*मिर्जापुर : इफको बिक्री केंद्र पर अधिक दाम पर यूरिया खाद बेचने की शिकायत सीएम पोर्टल पर*
मिर्जापुर: हलिया क्षेत्र के खुदाईपुर कला गांव निवासी प्रदीप दूबे ने रतेह चौराहा स्थित संचालित ईफको बिक्री केंद्र पर शासन द्वारा निर्धारित मुल्य से अधिक दामों पर यूरिया खाद किसानों से बिक्री करने की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर किया है।
शिकायत में आरोप लगाया है कि ईफको बिक्री केंद्र पर घोर लापरवाही एवं जालसाजी करके किसानों से अधिक मुल्य लेकर ईफको एजेंसी मालिक द्वारा खाद विक्रय किया जा रहा है जो शासन के द्वारा निर्धारित किये गये मुल्य के विरुद्ध है एजेंसी मालिक द्वारा यूरिया खाद 320,330 रुपए प्रति बोरी के हिसाब खाद की बिक्री साधन सहकारी समिति बबुरा कला के सचिव की मिलीभगत से कराया जा रहा है।
इतना ही नहीं ईफको एजेंसी मालिक द्वारा दुकान के कागजात में जालसाजी करके दुकान का लोकेशन कहीं और है और खाद बिक्री कंही और किया जा रहा है ।
इफको बिक्री दुकान देवरी दक्षिण और देवरी उत्तर है एजेंसी किसी के नाम पर है और संचालन कोई और कर रहा है। मामले की जांच कराते हुए कार्रवाई की मांग किया है। शिकायत कर्ता ने बताया कि अधिक दामों पर यूरिया खाद बेचने की शिकायत के संबंध में जिला कृषि अधिकारी को भी अवगत कराया है।
Dec 12 2023, 17:15