आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र के उद्यमियों ने आज इंडस्ट्रियल स्टेबिलिटी एंड रिफॉर्म ऑर्गेनाइजेशन (इसरो) का किया गठन


सरायकेला: जिला के आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र के उद्यमियों ने आज इंडस्ट्रियल स्टेबिलिटी एंड रिफॉर्म ऑर्गेनाइजेशन (इसरो) का गठन आदित्यपुर स्थित होटल द क्रूज में हुआ. 

कार्यक्रम का शुरुआत भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण से हुआ,आज संगठन का प्रारंभिक रूप से संचालन के लिए तीन सदस्यों को जिम्मेदारी सौंपी गई, अध्यक्ष रूपेश कतरियार, महासचिव संदीप,मिश्रा संदीप, कोषाध्यक्ष उत्तम कुमार चौधरी को चुना गया.

 जिसकी घोषणा वरिष्ठ उद्यमी अरुण तिवारी और नंद कुमार सिंह ने किया.

इस मौके पर हंसराज जैन, नंद कुमार सिंह, शम्भू जायसवाल, मनोज कुमार, समीर सिंह, लक्ष्मण राय, पंकज कुमार, राकेश कुमार, अभिनित मुटरेजा, इंद्रजीत सिंह सोखी, सौरभ चौधरी, अमृत पाल राही, अनूप रंजन, पंकज झा आदि मौजूद थे. मौके पर प्रेसवार्ता करते हुए अध्यक्ष रूपेश ने कहा कि इस संगठन को बनाने का उद्देश्य उद्योगों की समस्याओं को प्रमुखता से उठाना और औद्योगिक विकास को नए आयाम देना है. इसी माह पूरी कमेटी बन जाएगी, कोई भी उद्यमी 11 सौ रुपये देकर 5 साल तक के लिए सदस्य बन सकते हैं।

लोहा व्यवसाय के साथ हीं प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण है कोल्हान क्षेत्र

*

सरायकेला : भारत की सबसे शुरुआती व्यावसायिक लोहा और इस्पात कंपनियां झारखंड की राजधानी और सबसे बड़े महानगर जमशेदपुर शहर में स्थित है।

 कोल्हान के पूर्वी सिंहभूम जिला के जमशेदपुर जिसे एक अच्छे कारण के लिए "टाटा स्टील सिटी" के रूप में जाना जाता है, भारत के सबसे अच्छे नियोजित शहरी केंद्रों में से एक माना जाता है। जंगल और प्रकृतिवादियों को यह जानकर खुशी होगी कि यह क्षेत्र पूरी तरह से औद्योगिक नहीं है। इसमें प्राकृतिक सुंदरता की भरपूर देखने को मिलेगा ।

 इसलिए यह देखने के लिए यहां जाना संभव है कि कैसे संपन्न उद्यमों ने भूमि के संसाधनों को कम नहीं किया है, बल्कि इसके प्राकृतिक वैभव को बनाए रखने में मदद की है।

यदि आप शहर की हलचल से दूर जाना चाहते हैं और आपने लोगों के साथ शांतिपूर्ण दिन बिताना चाहते हैं जिनकी आप परवाह करते हैं, तो डिमना झील आपके लिए दिन बिताने के लिए एक आदर्श स्थान है। दलमा वन्यजीव अभयारण्य इस स्थान के करीब स्थित है क्योंकि यह जमशेदपुर के शहरी कोर से सिर्फ 13 किलोमीटर दूर है। 

यह कृत्रिम झील अपनी शांति और सुंदर वनस्पतियों के लिए जानी जाती है। साफ पानी और सुंदर दृश्य इसे पिकनिक के लिए एक आदर्श स्थान बनाते हैं, साथ ही जलीय खेल जैसे नौकायन, नौका विहार, या जेट-स्कीइंग, कई अन्य के बीच। 

पहाड़ियों के पीछे उगते सूरज के खूबसूरत नज़ारे, हरी-भरी वनस्पति और पक्षियों के गाने की मनमोहक आवाज़ें इस मानव निर्मित झील को इतना खास बनाती हैं। 

स्थानीय लोग और पर्यटक समान रूप से एक लंबी छुट्टी के दौरान आराम से सप्ताहांत के ब्रेक या एक मजेदार भ्रमण के लिए क्षेत्र में माने। जाते हैं। डिमना झील का झील तक का रास्ता अपने आप में देखने लायक खूबसूरत नजारा है। हालांकि, बड़े समूहों में यात्रा करने के लिए सबसे सुविधाजनक विकल्प का उल्लेख नहीं करने के लिए, एक टेम्पो या रिक्शा परिवहन का सबसे अधिक लागत प्रभावी तरीका हो सकता है। इस समय किसी भी प्रकार के सार्वजनिक परिवहन द्वारा झील तक नहीं पहुँचा जा सकता है।

अनुमण्डलीय विधिक सेवा समिति, चांडिल, द्वारा प्रभात फेरी निकाला गया


सरायकेला : अनुमण्डलीय व्यवहार न्यायालय चाण्डिल से पुर्नबास उपर टोला कालोनी मैदान तक NALSA, JHALSA एवम DLSA के निर्देश पर विगत 17/9/2023 से 25/12/2023 तक, 100 दिवसीय आउटरीच कार्यक्रम के अबसर पर अनुमण्डलीय विधिक सेवा समिति, चांडिल, द्वारा प्रभात फेरी निकाला गया।

 मौक़े पर मुख्य रूप से सचिव SDLSC-सह-एसडीजीएम- न्यायाधीश श्री अमित आकाश सिन्हा अनुमण्डलीय व्यवहार न्यायालय के कर्मचारी राजेश कुमार, हरिचरण राम, आनन्द कुमार , मनमोहन दास,अरुण महतो छक्कन लाल पटनायक नवल किशोर, एवं पीएलवी, कार्तिक गोप ,भुपेन चन्द्र महतो, रमजान अन्सारी सुवोद, लक्ष्मी एवं ग्रामीण मौजूद थे।

 कार्यक्रम का संचालन सचिव SDLSC द्वारा किया गया एवम आम जनता को पाक्सो (POCSO) Act,शिक्षा का अधिकार, प्रायोजन एवं पालन पोषण योजना एवं बाल विवाह, बाल श्रम,डायन प्रथा नशा उन्मूलन, महिलाऔं के अधिकार, कैदियों के अधिकार से सम्बन्धित जानकारी दी गयी।

सरायकेला : आगामी 12 दिसंबर 2023 को जिले के 05 प्रखंड तथा 01 नगर निकाय क्षेत्र के विभिन्न वार्ड मे पंचायत स्तरीय शिविर का होगा आयोजन

 सरायकेला : 'आपकी योजना,आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम के तहत आगामी दिनांक 12 दिसंबर 2023 दिन मंगलवार को जिले के 05 प्रखंड के पांच पंचायत तथा 01 नगर निकाय क्षेत्र के 03 वार्ड में पंचायत स्तरीय शिविर का आयोजन किया जाएगा।

 उक्त शिविर में विभिन्न विभागों के स्टाल लगा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में जानकारी तथा योग्य लाभुकों के आवेदन प्राप्त किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त कार्यक्रम के दौरान विभिन्न योजनाओं के तहत चयनित लाभकों के बीच परीसंपत्तियों का वितरण किया जायेगा।

पंचायत स्तरीय शिविर में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के लाभ हेतु आवेदन करें- उपायुक्त

 इस संबंध में उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला ने समस्त जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा है कि 'आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम के तहत जिले के सभी पंचायत में निर्धारित तिथि के तहत पंचायत स्तरीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है। अपने निकटतम आयोजित शिविर में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित हो सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त करें तथा योग्यतनुसार योजनाओं के लाभ हेतु आवेदन करें। 

साथ ही अपने आस-पास के लोगो को भी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के तहत लाभ लेने हेतु प्रेरित करें।

कल दिनांक 12 दिसंबर 2023 को विभिन्न पंचायत/वार्डों में आयोजित होने वाले पंचायत स्तरीय शिविरों की सूची निम्न प्रकार है

▪️ सरायकेला- छोटादावना

▪️ राजनगर-कटंगा

▪️ इचागढ़- गोरंगकोचा

▪️ चांडिल -खूंटी

▪️ नीमडीह -तिल्ला

▪️ नगर निगम आदित्यपुर-वार्ड संख्या - 21,22,23, अटल पार्क पार्क आदित्यपुर

झिमड़ी पंचायत में करोड़ों रुपये की लागत से बने कई परियोजनाएं वर्षो से है लंबित


 सराइकेला : जिला के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के नीमड़ीह प्रखंड अंतर्गत झिमड़ी पंचायत में करोड़ों रुपए की लागत से बनी कई परियोजनाएं वर्षो से लंबित पड़ा हुआ है। झारखंड सरकार के आपकी योजना- आपकी सरकार- आपकी द्वारा कार्यक्रम के तहत झिमड़ी पंचायत परिसर में इन मुद्दों को उठाया गया। 

झिमड़ी के समस्त छात्र युवाओं के द्वारा स्थानीय विधायक सविता महतो तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी के माध्यम से जिले के उपायुक्त महोदय को इन समस्याओं को अवगत कराने हेतु ज्ञापन पत्र सोपा गया। 

 ज्ञापन में वर्षों से लंबित पड़ी योजनाओं में से एकलव्य आवासीय विद्यालय है जिसमे करोड़ों रुपए की लागत से बने इस विद्यालय के भवनों का शिलान्यास 2018 में किया गया था। 

भवन निर्माण कार्य में भारी अनियमितता के कारण, शैक्षणिक सत्र शुरू होने से पहले ही भवनों की दीवारें दरारें पड़ने लगी है। 

 झिमड़ी स्टेडियम :- 

झारखंड के तत्कालीन खेल मंत्री के कार्यकाल में यह स्टेडियम का निर्माण कार्य शुरू हुआ था। लेकिन कई वर्ष बीत जाने के पश्चात भी स्टेडियम का निर्माण कार्य पूर्ण नहीं हो सका है।

 

 उप स्वास्थ्य केंद्र :

 - पंचायत के 10 से 12 किलोमीटर के रेडियस में कोई सरकारी स्वास्थ्य केंद्र नहीं है। भवन निर्माण के बाद अब तक इस स्वास्थ्य केंद्र मे डॉक्टर का पदार्पण कभी नही हुआ, और ना ही कभी इस स्वास्थ्य केंद्र को खोला गया।स्ट्रीटबज़्ज़

 तहसील कचहरी :- निर्माण कार्य पूरा होने के लगभग 8 से 10 वर्ष हो गया लेकिन अभी तक वीरान पड़ा हुआ है।मौके पर युवा छात्र चिरंजीत महतो, हेमंत महतो, साधन महतो, अंगद महतो, धनपति महतो, विकाश महतो, अजय महतो, सुशांत महतो, कर्ण महतो, लुलु महतो,समर महतो, चंदन कुमार महतो , आदित्य महतो सहित ग्रामीण उपस्थित थे।

सरायकेला : 'आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम के तहत आज विभिन्न स्थलों पर लगाई गई शिविर

 सरायकेला : 'आपकी योजना,आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम के तहत आज सरायकेला-खरसावां जिले के खरसावां, कुचाई , गम्हरिया, राजनगर, चांडिल तथा नीमडीह प्रखंड के विभिन्न पंचायत मे पंचायत स्तरीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विभिन्न विभागों के स्टाल लगाकर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित जानकारी तथा योग्य लाभुकों का आवेदन प्राप्त किया गया वहीं दर्जनों लाभुकों को ऑन-द-स्पॉट सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की लाभ प्रदान की गई।

 खरसावां प्रखंड के शिमला पंचायत में आयोजित शिविर में माननीय खरसावां विधायक श्री दशरथ गागराई उपस्थित हुए, इस दौरान माननीय विधायक के द्वारा शिविर में लगाए गए विभिन्न स्टॉल का निरिक्षण कर विभिन्न योजनाओं के तहत चयनित लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया गया।

खरसावां प्रखंड के शिमला पंचायत में आयोजित शिविर को संबोधित करते हुए माननीय विधायक श्री दशरथ गागराई नें कहा की "सरकार आपके द्वार" कार्यक्रम पंचायत स्तर पर लोगो की समस्याओं के निराकरण के लिए आयोजित किया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक लोगो तक योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा सकें। उन्होंने कहा की सरकार महिलाओं के उत्थान तथा किशोरियो के शिक्षा के लिए विभिन्न योजनाओं का संचालन कर रही है उसी प्रकार भूमिहीन लाभुकों को आवासन के लिए अबुआ आवास योजना के तहत आवेदन प्राप्त कर रही है। 

इस दौरान उन्होंने विभिन्न योजनाओं के सम्बन्ध में जानकारी साझा करते हुए शिविर में उपस्थित लोगो से विभिन्न स्टालो पर भ्रमण कर अपने योग्य योजनाओं के लाभ हेतू आवेदन करने की अपील कि।

जिले के विभिन्न पंचायत में आयोजित शिविर में प्राप्त आवेदन तथा निष्पादित मामलों की संख्या निम्न प्रकार है

 कुचाई (पोण्डाकाटा)- 1507 आवेदन / नष्पादन 598

खरसावां (शिमला)- 1666 आवेदन/ नष्पादन 520

▪️ राजनगर (जुमाल)- 1268 आवेदन/ निष्पादन 553

▪️ गम्हरिया (यशपुर)- 1429 आवेदन / निष्पादन 00

▪️ चांडिल (हेन्सकोचा)- 1592 आवेदन / निष्पादन 510

▪️ नीमडीह (झिमड़ी)- 1703 आवेदन/ निष्पादन 264

आदित्यपुर आर आई टी थाना क्षेत्र के एमआईजी क़वाटर नंबर 146 में बीते दिनों हुई चोरी के मामले में 4 चोरो को पुलिस ने किया गिरफ्तार

सरायकेला : कोल्हान के सरायकेला खरसावां जिला अंतर्गत आदित्यपुर आर आई टी थाना क्षेत्र के एमआईजी क़वाटर नंबर 146 में बीते दिनों हुई चोरी के मामले में 4 चोरो को आर आई टी पुलिस ने पकड़ लिया जिनके पास से कई चोरी की सामग्री भी पुलिस ने बरामदगी की है ।

इस दौरान इन चारों चोरो से पुलिस के द्वारा कड़ी पूछताछ में बताया कई सामानों की चोरी कर चोरो द्वारा एक से दूसरे स्थानों पर लेजाकर रख इसका रेकी किया जाता था उसके बाद इन चोरो द्वारा मौका देख बेचे लायक सामग्री को बेच दिया जाता था ।

उसके बाद उससे जो पैसा मिलता उससे इनका आयसी हुआ करता था हालकि जिस घर मे चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था उस दिन गृह मालिक अपने घर मे ताला बंद कर अपने रिश्तेदारों के यह गए हुए था जब पड़ोसियों को पता चला तो पता चला कि पड़ोस में चोरो द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया जिसमें एक औटो भी पुलिस ने बरामद किया है।

 फिलहाल गिरफ्तार चोरो को पुलिस ने जेल भेज दिया है।

झिमड़ी पंचायत में करोड़ों रुपये की लागत से बने कई परियोजनाएं वर्षो से है लंबित

 सराइकेला : जिला के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के नीमड़ीह प्रखंड अंतर्गत झिमड़ी पंचायत में करोड़ों रुपए की लागत से बनी कई परियोजनाएं वर्षो से लंबित पड़ा हुआ है। झारखंड सरकार के आपकी योजना- आपकी सरकार- आपकी द्वारा कार्यक्रम के तहत झिमड़ी पंचायत परिसर में इन मुद्दों को उठाया गया। 

झिमड़ी के समस्त छात्र युवाओं के द्वारा स्थानीय विधायक सविता महतो तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी के माध्यम से जिले के उपायुक्त महोदय को इन समस्याओं को अवगत कराने हेतु ज्ञापन पत्र सोपा गया। 

 ज्ञापन में वर्षों से लंबित पड़ी योजनाओं में से एकलव्य आवासीय विद्यालय है जिसमे करोड़ों रुपए की लागत से बने इस विद्यालय के भवनों का शिलान्यास 2018 में किया गया था। 

भवन निर्माण कार्य में भारी अनियमितता के कारण, शैक्षणिक सत्र शुरू होने से पहले ही भवनों की दीवारें दरारें पड़ने लगी है। 

 झिमड़ी स्टेडियम :- 

झारखंड के तत्कालीन खेल मंत्री के कार्यकाल में यह स्टेडियम का निर्माण कार्य शुरू हुआ था। लेकिन कई वर्ष बीत जाने के पश्चात भी स्टेडियम का निर्माण कार्य पूर्ण नहीं हो सका है।

 

 उप स्वास्थ्य केंद्र :

 - पंचायत के 10 से 12 किलोमीटर के रेडियस में कोई सरकारी स्वास्थ्य केंद्र नहीं है। भवन निर्माण के बाद अब तक इस स्वास्थ्य केंद्र मे डॉक्टर का पदार्पण कभी नही हुआ, और ना ही कभी इस स्वास्थ्य केंद्र को खोला गया।स्ट्रीटबज़्ज़

 तहसील कचहरी:- निर्माण कार्य पूरा होने के लगभग 8 से 10 वर्ष हो गया लेकिन अभी तक वीरान पड़ा हुआ है।मौके पर युवा छात्र चिरंजीत महतो, हेमंत महतो, साधन महतो, अंगद महतो, धनपति महतो, विकाश महतो, अजय महतो, सुशांत महतो, कर्ण महतो, लुलु महतो,समर महतो, चंदन कुमार महतो , आदित्य महतो सहित ग्रामीण उपस्थित थे।

डॉक्टर पीयूष रंजन दास को कोल बेड मिथेन बिषय पर गहन शोध के लिए उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने डॉक्टरेट की डिग्री से नवाज़ा

सरायकेला : IIT(ISM) धनबाद के 43 वें दीक्षांत समारोह में ओएनजीसी ऑफिसर तथा भारतीय मजदूर संघ (BMS) से संबद्ध ऑफिसर एसोसिएशन संयुक्त महामंत्री तथा ओएनजीसी परिसंपत्ति बोकारो के पदाधिकारी डॉक्टर पीयूष रंजन दास जी को कोल बेड मिथेन बिषय पर गहन शोध के लिए डॉक्टरेट की डिग्री से नवाज़ा गया l 

इस दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि भारत के उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ जी एवं माननीय झारखंड के राज्यपाल श्री सी पी राधाकृष्णन , मंत्री श्री बन्ना गुप्ता , आमंत्रित थेl पीयूष जी को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए ढेर सारी शुभकामनायें l

बुंडू नगर पंचायत में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया।


बुंडू :बुंडू नगर पंचायत में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सरकार की ओर से कड़कती ठंड में बचने के लिए सैकड़ों कंबल लोगों के बीच वितरण किया गया। इसके साथ हीं कई योजनाओं का स्टॉल भी लगाया गया। सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण पहुंच कर इन् योजनाओं का लाभ लिए । 

बुंडू नगर पंचायत के वार्ड नं 8 में हर विभाग के पदाधिकारी मौजूद थे और अपने अपने विभाग के स्टॉल लगाकर लोगो का समस्या सुनकर समाधान भी कर रहे थे।

वही बुंडू नगर पंचायत के वार्डो में नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष वार्ड के पार्षद नगर पंचायत के पदाधिकारियो ने धोती साड़ी कंबल का वितरण किया और लोगों का समस्या सुने । समस्याओं का समाधान भी इस। शिवीर में किया गया.