*स्मार्ट सिटी मुरादाबाद के इस इलाके में सफाई व्यवस्था का है यह हाल,क्षेत्रवासियों में रोष*
प्रशान्त शर्मा
मुरादाबाद। महानगर में एक ओर जहां स्मार्ट सिटी के तहत काफी तेजी के साथ कार्य कराए जा रहे हैं, तो वहीं स्मार्ट सिटी मुरादाबाद के कई इलाकों में सफाई व्यवस्था का बुरा हाल है, ऐसा ही नजारा है शहर के वार्ड 41 लंगड़े की पुलिया क्षेत्र का, जहां पर नालिया चोक हैं, सड़कों पर कूड़े के ढेर है।
क्षेत्र वासियों का कहना है कि नालिया चोक होने के चलते नालियों का गंदा पानी भी सड़कों पर आ जाता है, ऐसे में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, वहीं सड़कों पर कूड़े के ढेर होने के चलते क्षेत्र वासियों को बीमारियों का खतरा सता रहा है। क्षेत्र वासियों का कहना है कि इस संबंध में उन्होंने क्षेत्रीय पार्षद से भी शिकायत की, मगर अभी तक समस्या का समाधान नहीं हुआ है।
वार्ड 41 के रहने वाले क्षेत्रवासी मोहम्मद शमीम ने जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र की नालियां कूड़े के अंबार से पटी हुई हैं, नालियां बंद हो जाती हैं जिसके चलते क्षेत्र वासियों को खुद ही नालियों की सफाई कर उन्हें खोलना पड़ता है, उन्होंने कहा कि इस संबंध में क्षेत्रीय पार्षद से भी शिकायत की मगर अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ है।
वहीं क्षेत्र वासियों का कहना है कि उनकी सिर्फ इतनी मांग है कि क्षेत्र की नालियों की सफाई व्यवस्था दुरुस्त रहे और क्षेत्र की जो पुलिया है उसे थोड़ा ऊंचा कराया जाए ताकि नालियां चोक ना हो सके।
Dec 12 2023, 13:14