*हफ्तों से परेशान श्रमिकों ने बैंक के सामने किया प्रदर्शन*
हलिया (मिर्जापुर)।स्थानीय विकास खंड के इंडियन बैंक शाखा पवारी कलां के सामने सोमवार को पचासों की संख्या में श्रमिकों ने बैंक के सामने खड़े होकर विरोध व्यक्त किया। आरोप लगाया कि एक सप्ताह से बैंक कर्मियों द्वारा बुलाया जा रहा है लेकिन हमारे खाते में एनपीसीआई नहीं किया जा रहा है।
बैंक कर्मियों पर लापरवाही करने का आरोप लगाते हुए बैंक के सामने महिला पुरुष श्रमिकों ने खड़े होकर विरोध किया। ग्राम पंचायत सिकटा के श्रमिक राधा, गुलाब कली, पंचू ,श्याम नारायण, जगन्नाथ, रंगीले मंधारी आदि लगभग दर्जनों की संख्या में श्रमिको ने अपने खाते में आधार लिंक एनपीसीआई हेतु इंडियन बैंक पवारी कलां पर एक सप्ताह से सुबह 9 बजे से लाइन में लगने के बाद बैंक कर्मचारियों द्वारा सर्वर फेल होने का बहाना कर दे रहे हैं।
सिर्फ दलालों के माध्यम से काम किया जा रहा है आम जनमानस को परेशान हो गई है जिसके कारण श्रमिकों द्वारा बैंक के सामने खड़ा होकर विरोध ब्यक्त किया है। रोजगार सेवक विंन्देश्वरी प्रसाद ने बताया कि सिकटा गाँव के लगभग अस्सी श्रमिकों के खाते में एनपीसीआई नहीं होने से श्रमिकों के खातों में पैसा नहीं आ रहा है जिससे काम बाधित है एक सप्ताह से लोग बैंक का चक्कर लगा रहे है बैंक कर्मियों द्वारा सर्वर फेल होने का बहाना किया जा रहा है।
इस संबंध में शाखा प्रबंधक सुभाष तिवारी का कहना है कि बैंक पर प्रतिदिन एनपीसीआई हो रही है एनपीसीआई के लिए खाता धारकों की लंबी भीड़ है।
Dec 11 2023, 22:49