*कानपुर में जनपद के मास्टर्स एथलीटों ने रचा इतिहास*
ललितपुर। पंचायत राज विभाग ललितपुर के नदीपुरा निवासी,अंतरराष्ट्रीय मास्टर्स एथलीट अरविन्द कुमार प्रजापति के द्वारा चयनित एथलीटों ने उत्तर प्रदेश मास्टर्स एथलेटिक्स असोशिएशन के तत्वावधान में 09 व 10 दिसम्बर को कानपुर के आरमरीना स्टेडियम अरमापुर एस्टेट में सम्पन्न हुई 32 वीं यूपी मास्टर्स एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2023 में शानदार प्रदर्शन कर इस 7 गोल्ड, 4 सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज समेत 13 मेडल जीते।
जो क्रमशः राहुल झां 30 प्लस एज ग्रुप में 100 मीटर दौड़ में सिल्वर मेडल और लॉन्ग जंप में गोल्ड मेडल, प्रियंका नामदेव 30 प्लस एज ग्रुप में लॉन्ग जंप में सिल्वर मेडल, ट्रिपल जंप में सिल्वर मेडल और 200 मीटर दौड़ में ब्रॉन्ज मेडल , प्रीतम अहिरवार 45 प्लस एज ग्रुप में 10 कि.मी. दौड़ में सिल्वर मेडल और 4×100 मीटर रिले रेस में ब्रॉन्ज मेडल जीता , देवेन्द्र पाल सिंह 70 प्लस एज ग्रुप में 1500 मीटर में गोल्ड, 5 कि.मी. में गोल्ड और 10 कि.मी. दौड़ में भी गोल्ड मेडल जीत बने प्रदेश चैम्पियन और वहीं 75 प्लस एज ग्रुप में निहाल सिंह ने भी 5 कि.मी. पैदल चाल में गोल्ड , लॉन्ग जंप में गोल्ड और 100 मीटर बाधा दौड़ में गोल्ड मेडल जीत प्रदेश चैम्पियनशिप बनाई,।
अरविन्द अपनी प्रैक्टिस के साथ साथ जनपद के युवाओं को निः शुल्क फिजिकल ट्रेनिंग देते हैं और साथ ही 30 वर्ष से अधिक आयु कर चुके मास्टर्स एथलीटों के अंदर उत्साह जगाकर उन्हें भी तैयार कर रहे हैं।
उक्त स्टेट चैम्पियनशिप में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने पर जिला पंचायत राज अधिकारी नवीन मिश्रा, रंजीत सिंह, अजय प्रताप सिंह, डॉ. अनुपम मिश्रा, राम तिवारी , हरीश कपूर(टीटू) चंदू भैया (राज्य मंत्री प्रतिनिधि), डॉ.अरविन्द दिवाकर, डॉ. राजीव जैन (निर्मल), संजीव बावरा, रविन्द्र राठौर, शिया देवी, राजेन्द्र सिंह, अंकुर यादव , राकेश रैकवार , रजनीश चतुर्वेदी, रामेश्वर प्रसाद पाल, प्रतिभा गुप्ता, श्याम पटैरया, अभय सिंह, कृष्ण कुमार, रामसेवक प्रजापति, सीताराम कुशवाहा, दशरथ प्रजापति, बेनीबाई, उषा प्रजापति ,यशिका प्रजापति व सभी खेल प्रेमियों ने हौसला आफजाई की।
Dec 11 2023, 22:11