उत्तर प्रदेश में भाजपा पूरी तरह से घर-घर पहुंच चुकी,आगामी लोकसभा चुनाव में 80 की 80 सीट जीतेगी भाजपा: डॉ. प्रमोद

प्रशान्त शर्मा

मुरादाबाद। आगामी लोकसभा चुनाव 2024 नजदीक है, ऐसे में सभी पार्टियों जोरों शोरों से तैयारी में जुटी हुई है,वहीं उत्तर प्रदेश में 80 की 80 सीट जीतने का दावा भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और नेता कर रहे हैं, साथ ही 2024 लोकसभा चुनाव में भाजपाई नरेंद्र मोदी को पुनः प्रधानमंत्री बनाने की बात कह रहे हैं।

लोकसभा चुनाव में यूपी की 80 सीटों में इस बार भाजपा को कितनी सीट मिलने की उम्मीद है, लोकसभा चुनाव 2024 में कौन बनेगा प्रधानमंत्री और विपक्षी पार्टियों चुनाव जीतने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रही है, इस बात से भारतीय जनता पार्टी के नेता और कार्यकर्ता कितने सहमत हैं, इन सब सवालों को लेकर मुरादाबाद से भारतीय जनता पार्टी के सेक्टर संयोजक डॉ. प्रमोद कुमार शर्मा ने कहा की देखिए उत्तर प्रदेश में भाजपा पूरी तरह से घर-घर पहुंच चुकी है।

हर कार्यकर्ता भाजपा से जुड़ चुका है, जो विपक्ष के लोग थे वह भी भारतीय जनता पार्टी से जुड़ चुके हैं, तो मेरा मानना है कि यूपी में 80 की 80 सीट हम जीतेंगे, हमारे पास एक ही लक्ष्य है 80 सीट जीतना, मोदी जी का आशीर्वाद योगी जी के पूरा ऊपर है, और जनता खुश है, मोदी जी के नेतृत्व में योगी जी जो उत्तर प्रदेश में शासन चला रहे हैं।

वह बहुत अच्छी तरह से शासन चला रहे हैं, पब्लिक खुश है और हम 80 सीटें जीतेंगे। वहीं उन्होंने आगे कहा कि पूरे विश्व में हमारे मोदी जी की वाह-वाह हो रही है, हमारे पास नेता तो बहुत है, मगर सबसे बढ़िया इस समय काम कर रहे हैं वह मोदी जी कर रहे हैं और मोदी जी ही एक बार फिर प्रधानमंत्री बनेंगे।

भाजपा नेता डॉ. प्रमोद कुमार शर्मा ने आगे कहा कि देखिए विपक्षीय पार्टियां जोर लगा रही थी, पर जोर उनका खत्म हो गया, जब से हम मध्य प्रदेश,राजस्थान,छत्तीसगढ़ का चुनाव हम जीते हैं, जो उनके गठबंधन से जुड़ने वाले लोग थे वह भी अब इधर-उधर हो गए, वह भी भारतीय जनता पार्टी से तालमेल बनाने के चक्कर में है कि भारतीय जनता पार्टी हमें अपने साथ में ले ले, पर भारतीय जनता पार्टी बहुत मजबूत हो चुकी है, जो ठग बंधन वाले थे उनको साथ में नहीं लेगी, और जो सही हैं उनको साथ में लेकर चलेगी और इस प्रकार मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र की सरकार बनेगी।

बंदूक धारी व्यक्ति का सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो, सार्वजनिक स्थान पर कर रहा था यह काम

प्रशान्त शर्मा

मुरादाबाद। सोशल मीडिया पर एक व्यक्ति द्वारा बंदूक से फायर करने का प्रयास किए जाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी के साथ वायरल हो रहा है।

यह व्यक्ति सार्वजनिक स्थान पर दो नाली बंदूक से फायर करने की कोशिश कर रहा है, इस दौरान एक बाइक सवार व्यक्ति द्वारा फायरिंग करने वाले व्यक्ति को रोका गया तो बंदूकधारी व्यक्ति बाइक सवार से भी भिड़ता नजर आ रहा है।

यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी के साथ वायरल हो रहा है, यह वायरल वीडियो मुरादाबाद जनपद के पाकबड़ा इलाके का बताया जा रहा है। वही वायरल वीडियो में यह भी साफ नजर आ रहा है कि बंदूकधारी व्यक्ति शराब के नशे में है और वह सार्वजनिक स्थान पर अपनी दो नाली बंदूक में कारतूस डालकर फायरिंग का प्रयास कर रहा था कि इस दौरान बाइक सवार व्यक्ति द्वारा उसे रोका गया तो वह बाइक सवार व्यक्ति से भी भिड़ने लगा।

जिसका वीडियो क्षेत्र के लोगों द्वारा सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया, वीडियो वायरल होने के बाद मुरादाबाद पुलिस ने भी इस वीडियो का संज्ञान लेते हुए मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

बता दे की मुरादाबाद जनपद में सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी के साथ वायरल हो रहा है, यह वायरल वीडियो बंदूकधारी व्यक्ति का है, जो सार्वजनिक स्थान पर अपनी दो नाली बंदूक में कारतूस डालकर फायरिंग करने की कोशिश कर रहा है, इस दौरान एक बाइक सवार व्यक्ति वहां आकर रूकता है और बंदूकधारी व्यक्ति से सार्वजनिक स्थान पर फायर न करने की बात कहता है तो बंदूकधारी व्यक्ति बाइक सवार से भी भिड़ता नजर आ रहा है‌।

वही वीडियो को देखकर यह भी अंदाजा लगाया जा सकता है कि बंदूकधारी व्यक्ति शराब के नशे में है, जो सार्वजनिक स्थान पर अपनी दो नाली बंदूक में कारतूस डालकर फायरिंग करने की कोशिश कर रहा था कि इस दौरान बाइक सवार व्यक्ति द्वारा उसे रोका गया। अब देखना यह है कि इस वायरल वीडियो के सामने आने के बाद मुरादाबाद पुलिस द्वारा क्या करवाई इस व्यक्ति के विरुद्ध की जाती है।

इस बदलते मौसम में अपने नौनिहालों की सेहत का कैसे रखें ख्याल,जानिए वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ की राय

प्रशान्त शर्मा

मुरादाबाद। सर्दी का मौसम शुरू हो चुका है, सर्दी का मौसम बच्चों के लिए बीमारियां भी लेकर आता है माता-पिता की जरा सी लापरवाही उनके बच्चों के लिए भारी पड़ सकती है, ऐसे में इस बदलते मौसम में अपने बच्चों की सेहत का विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता होती है। इस बदलते मौसम में बच्चे निमोनिया, सर्दी जुकाम के शिकार हो रहे हैं, इस बदलते मौसम में अपने नौनिहालों की सेहत का कैसे रखें ख्याल।

क्या बरतें सावधानियां और कैसे करें बचाव,इन सब बातों को लेकर जिला अस्पताल के वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अवनीश कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि अब सुबह और शाम को ठंड बढ़ने लगी है, ऐसे में जो छोटे बच्चे हैं 6 महीने तक के बच्चे हैं,उनको टोपा और मोजे पहना कर रखें और पूरी आस्तीन के कपड़े पहनाएं, ज्यादा ठंड हो तो ऊनी कपड़े पहना सकते हैं बच्चों को और बच्चों को गुनगुना पानी बीच-बीच में पिलाते रहें।

बच्चों को पौष्टिक आहार देते रहे जंक फूड बिल्कुल अवॉइड करें उनको, हरी सब्जियां और फल खिलाए उनको और ध्यान रखें कि सुबह शाम को पूरे आस्तीन के कपड़े में हो वह, और यदि हवा चल रही है तो उनको टोपी अवश्य पहनाएं, और बच्चों को नहलाने के लिए गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें और खासकर खुले में ना नहलाएं ताकि हवा ना लगे उनको, इस तरह से हम बच्चों को सर्दी के मौसम में बीमारियों से बचाव कर सकते हैं।

यूट्यूब पर अपलोड फिल्म को लेकर अधिवक्ताओ ने एसएसपी से की शिकायत, जानिए क्या है मामला

प्रशान्त शर्मा

मुरादाबाद। कुछ लोगों द्वारा यूट्यूब पर एक फिल्म बनाकर डाली गई है, जिसको लेकर मुरादाबाद के अधिवक्ताओं ने आपत्ति जताई है और इस फिल्म के द्वारा अधिवक्ताओं की छवि धूमिल करने का आरोप लगाते हुए अधिवक्ता त्रिलोक चंद्र दिवाकर ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एक प्रार्थना पत्र देते हुए इस मामले में कार्रवाई की मांग की है।

अधिवक्ता के द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र में कहा गया है कि वह 2 दिसम्बर को अपने चैम्बर पर बैठकर मोबाइल देख रहे थे कि तभी उन्होंने "TOP REAL TEAM" द्वारा प्रस्तुत एवं शौऐब शकील द्वारा प्रड्यूस एवं आमिर आर्ट द्वारा डायरेक्ट की गयी एक फिल्म RAJENDRA TRIPATHI यूटूब पर देखी।उन्होंने इस फिल्म में देखा कि फिल्म में रोल अदा कर रहे व्यक्तियों द्वारा न्यायालय, न्यायिक अधिकारी एवं अधिवक्ताओं का रोल इस प्रकार अदा किया गया है जिससे न्यायालय, न्यायिक अधिकारी एवं अधिवक्ताओं की छवि सामाज में धूमिल हो और सामाज न्यायालय, न्यायिक अधिकारी एवं अधिवक्ताओं को घृणा की दृष्टि से देखे।

उक्त फिल्म में अधिवक्ता का रोल अदा कर रहा व्यक्ति गन्दी एवं भद्दी भाषा एवं शब्दों का भी प्रयोग करता नजर आ रहा है एवं फिल्म में उसके द्वारा किये जा रहे कृत्यों से भी अधिवक्ताओं के प्रति समाज में गलत सन्देश जा रहा है और समाज में अधिवक्ताओं की छवि धूमिल हो रही है, जिससे अधिवक्ता समाज में रोष है।

उन्होंने प्रार्थना पत्र के माध्यम से मांग की है कि थाना सिविल लाइन्स को उक्त फिल्म को तत्काल प्रभाव से यूटुब से हटवाने और इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर उचित कानूनी कार्यवाही की जाए।

*रेलवे स्टेडियम में अब रात्रि में भी हो सकेगा क्रिकेट मैच का आयोजन, अधिकारियों द्वारा की जा रहीं यह खास तैयारियां*

मुरादाबाद। रेलवे मंडल मुख्यालय में बने रेलवे स्टेडियम मे अब नाइट क्रिकेट मैच का आयोजन भी हो सकेगा, प्रदेश स्तरीय और राष्ट्रीय स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट और अन्य गेम के आयोजन भी रेलवे स्टेडियम में कराए जा सकें, रात्रि में किसी भी तरह के खेल के दौरान कोई समस्या मैदान में उत्पन्न ना हो इसके लिए मैदान में पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था के लिए कार्य किया जा रहा है।

जल्द ही रेलवे स्टेडियम हाई मास्क लाइटों से जगमग होगा, रेलवे स्टेडियम में रात्रि में क्रिकेट मैच का आयोजन कराया जा सके, इसको लेकर रेलवे स्टेडियम में रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था के लिए मुरादाबाद के रेलवे अधिकारियों द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं, जल्द ही रेलवे स्टेडियम रोशनी से जगमग होगा और डे नाइट मैच भी आयोजित हो सकेंगे, रेलवे स्टेडियम की कवायद बदलने का कार्य काफी तेजी के साथ किया जा रहा है।

रेलवे की टीम के साथ ही और लोग भी रेलवे स्टेडियम के मैदान को खेल के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं, इसके लिए उन्हें रेलवे स्टेडियम को बुक करने के लिए शुल्क जमा करना पड़ेगा और जो नियम शर्ते हैं उनका पालन करना पड़ेगा उसके बाद वह रेलवे स्टेडियम के मैदान को खेल के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

रेलवे स्टेडियम में पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था के लिए रेल अधिकारियों द्वारा कवायद तेज कर दी गई है और जल्द ही रेलवे स्टेडियम में पर्याप्त रोशनी होगी, जिससे रात्रि में भी रेलवे स्टेडियम के मैदान पर मैच हो सकेंगे।

इस विषय में विस्तार से जानकारी देते हुए सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह ने बताया कि मुरादाबाद मंडल में रेलवे डिवीजन में जो क्लब है, उसमें रेलवे के लोगों के अलावा जो भी लोग खेलना चाहते हैं, जो भी वॉक करना चाहते हैं, खेलकूद सबके लिए होना चाहिए ऐसा मानना है, इसके लिए सारे लोगों से एक मिनिमम फीस लेकर सारी सुविधाएं प्रोवाइड की जाती हैं, अभी वहां डिपार्टमेंटल मैच चल रहे हैं, इसी के माध्यम से लोग एक दूसरे से जुड़ते हैं, डिपार्टमेंटल में मैच से आपसी सद्भाव कायम रहता है।

साथ ही हमारे जो स्पोर्ट्स ऑफिसर है वह प्रयास कर रहे हैं कि वहां पर नाइट मैच भी खेले जा सके, क्योंकि ग्राउंड काफी बड़ा है, तो यहां पर मैदान में रोशनी की व्यवस्था पर्याप्त बनाने का कार्य चल रहा है, स्टेडियम में रात्रि मैच के लिए पर्याप्त रोशनी के लिए लाइटों की व्यवस्था का कार्य कराया जा रहा है, इससे मुरादाबाद वासियों को भी राहत मिलेगी, यदि वह भी चाहेंगे तो शुल्क देकर वह मैदान का इस्तेमाल कर सकते हैं।

उन्होंने आगे कहा कि एक स्पोर्ट्स का फंड होता है उसके तहत पैसे रिलीज हो चुके हैं और एक टेंडर किया गया है, जल्द ही स्टेडियम में रात्रि में पर्याप्त लाइट की व्यवस्था होगी, 2 महीने मान सकते हैं यह कार्य पूर्ण होने में।

*एसएसपी, एसपी ग्रामीण और एसपी सिटी सहित पुलिस अधिकारियों ने बाबा साहब को अर्पित की श्रद्धांजलि*

प्रशान्त शर्मा

मुरादाबाद। भारत रत्न बाबा साहब डॉ. बी आर अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर मुरादाबाद महानगर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए,तो वहीं रिजर्व पुलिस लाइंस में भी बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना सहित पुलिस अधिकारियों ने बाबा साहब को श्रद्धांजलि अर्पित की,एसएसपी हेमराज मीना ने बाबा साहब के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किए।एसएसपी के साथ ही अन्य पुलिस अधिकारियों और पुलिस कर्मचारियों ने भी बाबा साहब को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

बुधवार को "भारत रत्न बाबा साहब डॉ0 भीम राव अम्बेडकर" के "67वां परिनिर्माण दिवस" के अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा रिजर्व पुलिस लाईन्स, मुरादाबाद में अधिकारी,कर्मचारीगणों के साथ बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई।वहीं "भारत रत्न बाबा साहब डॉ0 भीम राव अम्बेडकर जी" के "67वां परिनिर्माण दिवस" के अवसर पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संदीप कुमार मीणा के द्वारा पुलिस आफिस पर अधिकारी,कर्मचारीगणों के साथ बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई।

वहीं दूसरी और बाबा साहब डॉ0 भीम राव अम्बेडकर जी" के परिनिर्माण दिवस" के अवसर पर पुलिस अधीक्षक नगर अखिलेश भदौरिया के द्वारा पुलिस अधीक्षक नगर कार्यालय पर अधिकारी,कर्मचारीगणों के साथ बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई। पुलिस अधिकारियों के कार्यों के साथ ही जनपद के सभी थानों में बाबा साहब के परिवार दिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

*संविधान रचयिता भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर बसपाइयों ने अर्पित की श्रद्धांजलि*

प्रशान्त शर्मा

मुरादाबाद। संविधान रचयिता भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर मुरादाबाद महानगर में बसपा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए, बाबा साहब के परिनिर्वाण दिवस पर बहुजन समाज पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता सिविल लाइन क्षेत्र स्थित अंबेडकर पार्क पर एकत्रित हुए और बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए। बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर बसपाइयों ने उनके जीवनकाल पर प्रकाश डाला।

इस मौके पर बहुजन समाज पार्टी के मुख्य सेक्टर प्रभारी डॉ. रणविजय सिंह ने कार्यक्रम के विषय में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि आज परम पूज्य भारत रत्न बाबा साहब डॉ बी आर अंबेडकर जी के परिनिर्वाण दिवस के मौके पर हम सभी लोग उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करने के लिए यहां अंबेडकर पार्क पहुंचे हैं।

उन्होंने आगे कहा कि बाबा साहब ने पूरे जीवन भर संघर्ष करके और बहुत यातनाओं का संघर्ष करते हुए, बहुत भेदभाव असमानताओं का सामना करते हुए, जो हम सबको संविधान के तहत अधिकार दिए,जिसके तहत हमें मौलिक अधिकारों में खाने का, रहने का, आगे बढ़ने का अधिकार, बाबा साहब ने हमें दिया। तो मैं आज के इस मौके पर सभी से निवेदन करूंगा कि बाबा साहब के बताए रास्ते पर सभी साथी चलने का काम करें।

इस मौके पर बसपा के मुख्य सेक्टर प्रभारी डॉ. रणविजय सिंह,जिला अध्यक्ष डॉ सुनील आजाद एडवोकेट, रामकुमार सिंह, सुरेश दिवाकर अखिल चौधरी, समरपाल सिंह, शिव शंकर सिंह पिंटू भारती चंद्रपाल सैनी बलवीर सिंह मनजीत सिंह निर्मल सिंह सागर आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

मतदाता जागरूकता कार्यक्रम (स्वीप) के तहत नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाताओं को किया जागरूक

प्रशान्त शर्मा

मुरादाबाद। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत मण्डी समिति लाइनपार में पुलिस चौकी के सामने मतदाता जागरूकता सम्बंधी नुक्कड़ नाटक का आयोजन स्वीप कॉर्डिनेटर प्रीतम सिंह एवं नवनीत गोस्वामी के अतिरिक्त स्वीप एंबेसडर (दिव्यांग) चिम्मन सिंह की उपस्थिति में आयोजित किया गया।

राजकीय स्वच्छकार आश्रम पद्धति विद्यालय , लाईन पार मुरादाबाद के छात्रों द्वारा मतदाता जागरूकता सम्बंधी नुक्कड़ नाटक किया गया, नाटक के माध्यम से छात्रों ने 18 वर्ष आयु पूर्ण कर चुके या 01 जनवरी 2024 को 18 वर्ष आयु पूर्ण करने वाले सभी युवाओं को आपने नाम मतदाता सूची में शामिल कराने, सूची में संशोधन कराने या नाम कटवाने सम्बंधी जानकारी नागरिकों को दी।

छात्र अपने हाथों में मतदाता जागरूकता सम्बंधी स्लोगन की तख्तियां लिए थे।इस अवसर पर स्वीप एंबेसडर (दिव्यांग) चिम्मन सिंह ने भी नागरिकों से मतदाता जागरूकता का गाना गा कर अधिक संख्या में मतदाता सूची में नाम शामिल कराने की अपील की।

विद्यालय प्रधानाचार्या संगीता ने सभी नागरिकों से अपील की, कि कोई भी पात्र मतदाता मतदाता सूची में नाम शामिल होने से वंचित न रहे, क्योंकि अंतिम तिथि 9 दिसंबर है।नुक्कड़ नाटक का निर्देशन कादम्बिनी वर्मा के निर्देशन तथा साउंड व अन्य व्यवस्था ज्ञानेंद्र सिंह के द्वारा की गई।

इस अवसर पर विद्यालय के स्टाफ संतोष, जितेन्द्र सिंह ,डॉ अमन सिंह चाहल, डॉ सतीश कुमार का विशेष योगदान रहा।नुक्कड़ नाटक के अवसर पर मण्डी समिति कर्मचारी रेखा रानी,महादेवी,सत्यवीर सिंह,मुकेश पाल सिंह,राधेश्याम मौर्य भी मौजूद रहे।

स्वीप कॉर्डिनेटर प्रीतम सिंह एवं नवनीत गोस्वामी, हिमांशु यादव भी उपस्थित रहे।

पाठशाला में पढ़ने वाले मलिन बस्तियों के बच्चों के लिए किया गया स्पोर्ट्स मीट का आयोजन

प्रशान्त शर्मा

मुरादाबाद। शिक्षा के साथ ही समाज की सेवा में हमेशा ही अग्रसर रहने वाली परिवर्तन दी चेंज संस्था ने मलिन बस्तियों में रहने वाले बच्चों के चेहरों पर मुस्कान लाने का प्रयास किया, संस्था के द्वारा इन मलिन बस्तियों के रहने वाले बच्चों के लिए निशुल्क पाठशाला भी आयोजित की जाती है।

परिवर्तन "दी चेंज" संस्था ने परियोजना पाठशाला के तहत डे बोर्डिंग पाठशाला में निःशुल्क पढ़ने वाले बच्चों के लिए गली क्रिकेट, रामगंगा विहार, में स्पोर्ट्स मीट का आयोजन किया।

इस स्पोर्ट्स मीट का मकसद पाठशाला में पढ़ने वाले मलिन बस्तियों के बच्चों को खेलों के प्रति जागरूक करना व खेलों के माध्यम से हम कैसे एक मुकाम हासिल कर सकते है, उस पर प्रकाश डालना था।

जिसके अंतर्गत इन बच्चों की दौड़ प्रतियोगिता,बॉलिंग प्रतियोगिता, क्रिकेट प्रतियोगिता, बॉल को पकड़ने की प्रतियोगिता जैसी कई प्रतियोगिताएं कराई गई, व प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पाने वाले बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया।

प्रतियोगिता शुरू होने से पहले बच्चों को दूध व केला और प्रतियोगिता के पश्चात बच्चों को दोपहर का भोजन ग्राउंड पर ही कराया गया इस खेल स्पर्धा में संस्थाध्यक्ष कपिल कुमार, हर्षवर्धन शर्मा सहित,स्वयंसेवक व पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।

परीक्षा परिणाम घोषित न होने से गुस्साएं छात्र- छात्राओं ने कॉलेज में किया जमकर प्रदर्शन

प्रशान्त शर्मा

मुरादाबाद। महाराजा हरिश्चंद्र डिग्री कॉलेज के विद्यार्थियों ने परीक्षा परिणाम घोषित न होने पर अपना रोष व्यक्त करते हुए कॉलेज में जमकर हंगामा करते हुए अपनी मांगों से संबंधित एक ज्ञापन महाराजा हरिश्चंद्र डिग्री कॉलेज के प्राचार्य को सौपा है, और शीघ्र से शीघ्र परीक्षा परिणाम घोषित कराए जाने की मांग को उठाया है।

बीए और एमए के छात्र-छात्राओं का आरोप है कि अभी तक उनके द्वितीय और चतुर्थ सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम घोषित नहीं हुए हैं, ऐसे में छात्रा- छात्राओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, वही कॉलेज के प्राचार्य का कहना है कि इस संबंध में विश्वविद्यालय को विद्यार्थियों द्वारा दिया गया ज्ञापन दिया जाएगा और विद्यार्थियों की समस्या से कुलपति को अवगत कराया जाएगा, वहीं प्राचार्य ने यह भी कहा कि विश्वविद्यालय में कर्मचारियों को भेजा भी जाए तब भी कोई काम वहां नहीं होता है।

महाराजा हरिश्चंद्र डिग्री कॉलेज की छात्रा मुस्कान ने जानकारी देते हुए बताया कि वह महाराजा पीजी कॉलेज की छात्रा हैं, डेढ़ महीना हो चुका है द्वितीय सेमेस्टर और फोर्थ सेमेस्टर का और एमए वालों का अभी तक रिजल्ट जारी नहीं हुआ है, हम लोगों को काफी परेशानियां हो रही है, हम लोग दूर दराज गांवों से आते हैं।

उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी की लापरवाही के चलते परेशानियां हम छात्र-छात्राओं को उठानी पड़ रही है,हमने आज फिर प्राचार्य के माध्यम से कुलपति को ज्ञापन भेज कर अपना रिजल्ट शीघ्र घोषित करने की मांग को उठाया है।

वही महाराजा हरिश्चंद्र डिग्री कॉलेज के प्राचार्य ने जानकारी देते हुए बताया कि यह बीए द्वितीय और चतुर्थ सेमेस्टर वालों का रिजल्ट नहीं आया है, इसके लिए बच्चों ने उन्हें कुलपति के नाम ज्ञापन दिया है, यह ज्ञापन विश्वविद्यालय में भेज कर बच्चों की समस्याओं को रखा जाएगा।