अमेठी बिजली विभाग ने पार की जुगाड़ की हद, नेशनल हाईवे के बगल दो अलग-अलग पेड़ में इंसुलेटर फंसा कर दौड़ा दी ग्यारह हजार बोल्ट की लाइन
अमेठी।उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में विद्युत आपूर्ति के लिए मध्यांचल विद्युत निगम ने जुगाड़ का हद पार कर लिया है।
ग्यारह हजार हाई टेंशन लाइन को दो अलग-अलग पेड़ में इंसुलेटर फंसा कर विद्युत सप्लाई शुरू कर दिया है।कुछ दिनों पूर्व शार्ट सर्किट होने से एक पेड़ में आग लग गई पेड़ सूख गया।इसके बाद भी विभाग के कर्मचारी बड़ी अनहोनी का इंतजार कर रहे है।
ग्रामीणों द्वारा लगातार शिकायत के बावजूद भी समस्याओं के समाधान की कोई पहल नहीं हुई है।अधीक्षण अभियंता ललित कृष्णा बोले निश्चित तौर पर ये ग़लत है हम अभिलंब इसका निस्तारण करने के साथ जिम्मेदारों पर कठोर कार्यवाही की जाएगी
दरअसल पूरा मामला दखिनवारा विद्युत उपकेंद्र से चंद कदम दूर से गुजर रहे नेशनल हाईवे के पास का है जहां विद्युत विभाग सड़क के किनारे खड़े दो पेड़ में इंसुलेटर लगाकर 11000 की हाई-वोल्टेज विद्युत लाइन दौड़ा रहे है। ग्रामीणों का आरोप है कि बार बार शिकायत के बावजूद भी विभाग के कर्मचारी अधिकारी इस तरफ ध्यान नही देते है।इसी रास्ते से हो कर आस पास के सड़क से आने जाने वाले लोगों का आवागमन होता है।
जिससे बड़ा खतरा बना हुआ है।यदि समय रहते ठीक नही हुआ तो बड़ा हादसा हो सकता है।
बाइट दुर्गेश कुमार मिश्रा स्थानीय
स्थानीय निवासी दुर्गेश कुमार मिश्रा ने बताया की 11 हजार की हाई वोल्टेज की लाइन से बहुत बड़ी समस्या है हम लोग हमेशा आते-जाते रहते हैं बच्चे भी आते जाते रहते हैं गांव के सभी लोग आते जाते रहते हैं हम लोग की खेती यहीं पर है हम लोग यही खेती करते हैं कभी करंट उतर जाए तो बहुत बड़ी दुर्घटना हो सकती है यहां पर ट्रैक्टर जाता है खेत जोतने के लिए अभी एक महीना पहले पेड़ में आग लग गई थी हाई टेंशन तार की वजह से आधा से ऊपर पेड़ भी जल गया है ।
आग की वजह से राष्ट्रीय राजमार्ग है कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है फिर की वजह से आप विद्युत विभाग की प्रवाही यह है कि हरे पेड़ और सूखे पेड़ पर इंसुलेटर लगाकर 11 हजार की हाई वोल्टेज लाइन चलाई जा रही है जब यह लाइन बन रही थी तो हम लोगों ने कर्मचारियों और अधिकारियों से शिकायत भी की यह लाइन सही कर दी जाए।
लेकिन कोई सुनता नहीं है यहां बगल में ही 100 मीटर पर पावर हाउस है और इतनी बड़ी लापरवाही सामने दिखाई दे रही है हम लोग चाहते हैं कि यह लाइन खंभा और तार लगाकर सही तरीके से बना दी जाए जिसे बड़ी लापरवाही ना हो सके और बड़ी दुर्घटना से बचा जा सके।
बाइट गयाप्रसाद पटेल राहगीर
गया प्रसाद ने बताया कि विद्युत विभाग के लापरवाही के द्वारा हरे और सूखे पेड़ में 11000 की हाई टेंशन विद्युत लाइन बनी हुई है जिससे राहगीर और किसान पर बड़ा हादसा हो सकता है हम लोग चाहते हैं कि इस जर्जर लाइन को बनवाया जाए और जो भी लापरवाह कर्मचारियों है उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए।
बाइट ललित कृष्णा अधीक्षण अभियंता अमेठी
निश्चित तौर पर ये ग़लत है और ये अभी संज्ञान में आया है इसपर अभिलंब कार्यवाही हेतु निर्देशित भी कर दिया है इस तरह के मामलों के लिए एक अलग से भी निर्देश जारी करेंगे कि कोई इस तरह के मामले अलग पब्लिक या किसी भी माध्यम से आती है तो तुरंत उसका निस्तारण किया जाए जिससे किसी भी तरह की दुर्घटना बिजली की वजह से न हो।
Dec 10 2023, 17:08