योग हमारे चिन्तन को बदल सकता है: प्रो. सिन्हा

अमेठी। आज रणवीर रणञ्जय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अमेठी में सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद के सौजन्य से योग और फिटनेस के माध्यम से तनाव प्रबंधन और संतुलित जीवन के लिए आन्तरिक हार्मोन विकसित करना विषय पर शारीरिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी के दूसरे दिन समापन सत्र का शुभारंभ राजर्षि आडिटोरियम में दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती तथा राजर्षि के चित्र पर माल्यार्पण से हुआ।

संगोष्ठी को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि राजीव गांधी पेट्रोलियम इंस्टीट्यूट जायस अमेठी के निदेशक प्रो ए के एस सिन्हा ने कहा कि हम सदैव तनाव मुक्त रहना चाहते हैं। लेकिन हमें प्रगति करना है तो तनाव लेना होगा। प्रो सिन्हा ने कहा कि योग हमारे चिन्तन को बदल सकता है। उच्च शिक्षा विभाग के सहायक निदेशक डॉ बी एल शर्मा ने कहा कि तनाव से चिन्तित होने की जरूरत नहीं है। प्रो संगीता श्रीवास्तव ने कहा कि जीवन है तो तनाव है। योग को आज पुरी दुनिया अपना रही है।योग आत्मा एवं शरीर को एक साथ लेकर चलने की विधि बताता है।

संगोष्ठी को हाईकोर्ट के अधिवक्ता आलोक मिश्रा, प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ विनोद सिंह, साकेत महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो अभय कुमार सिंह, इलाहाबाद विश्वविद्यालय के डॉ डी एस लाल , डॉ प्रशांत कुमार राय, डॉ संदीप कुमार राय ने भी सम्बोधित किया। सभी का स्वागत एवं आभार महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो पी के श्रीवास्तव ने किया। संगोष्ठी के दूसरे दिन प्रातः प्रथम सत्र में डॉ सुनील कुमार यादव ने छात्र छात्राओं एवं प्रतिभागियों को योगाभ्यास किया। द्वितीय तकनीकी सत्र में डॉ सुनील कुमार यादव,अनादि कुमार मिश्र,प्रो पवन कुमार पचौरी, अमित पाल, गोपाल कृष्ण शुक्ला,पवन कुमार पांडेय सहित अनेक लोगों ने शोध पत्र प्रस्तुत किया।

सत्र के चेयरपर्सन प्रो ओ एस पांडेय एवं को-चेयर्पसन डॉ धनन्जय सिंह रहे।संगोष्ठी के दूसरे दिन प्रातः प्रथम सत्र में डॉ सुनील कुमार यादव ने छात्र छात्राओं एवं प्रतिभागियों को योगाभ्यास कराया। संगोष्ठी के संयोजक डॉ दुष्यन्त प्रताप सिंह ने रिपोर्ट प्रस्तुत किया। संगोष्ठी में डॉ त्रिवेणी सिंह,प्रो राधेश्याम प्रसाद,प्रो सुरेंद्र प्रताप यादव, डॉ उमेश सिंह, डॉ सन्तोष कुमार सिंह, डॉ नीतू सिंह, डॉ मनीषा सिंह, डॉ ओमप्रकाश त्रिपाठी, दिलीप कुमार सिंह, राजेन्द्र मौर्य, डॉ देवेन्द्र मिश्र सहित अनेक लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ अनूप कुमार सिंह ने किया।

साइबर अपराध से बचाव के लिए दिवसीय कार्यशाला का किया गया आयोजन

अमेठी। वर्तमान समय में हो रहे विभिन्न प्रकार के साइबर अपराध से बचने व पुलिस द्वारा आमजनमानस को साइबर अपराध के बारे में जागरूक करने हेतु फायर स्टेशन गौरीगंज में आज एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया था, जिसमें साइबर विशेषज्ञ द्वारा साइबर जागरूकता अभियान के तहत वर्तमान समय में हो रहे।

विभिन्न प्रकार के साइबर अपराध के बारे में व अपराध होने पर विभिन्न धाराओं के प्रयोग के बारे में विस्तार से जानकारी देकर प्रशिक्षित किया गया । इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी गौरीगंज श्री मयंक द्विवेदी, थानों से आये निरीक्षक/उ0नि0/कम्प्यूटर ऑपरेटर व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे ।

रिश्ते हुए शर्मसारः चचेरे मामा ने नाबालिक भांजी के साथ किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

अमेठी- जिले में रिश्तों को शर्मासार करने वाली घटना सामने आई है। जहाँ बारात दिखाने के बहाने ले जाकर मामा ने ही अपनी नाबालिक भांजी के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। घटना के बाद आरोपी मामा बच्ची को उसके घर पर छोड़कर फरार हो गया। बच्ची की हालत बिगड़ने पर परिजन उसे लेकर सीएचसी पहुँचे जहाँ से डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रिफर कर दिया, जहाँ उसका इलाज चल रहा है। फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है।

पूरा मामला संग्रामपुर थाना क्षेत्र के एक गांव का है। जहाँ शुक्रवार की शाम मामा दिनेश पाल बच्ची के घर पहुँचा और बच्ची को अपने एक रिश्तेदार के यहां निमंत्रण में लेकर चला गया। शाम करीब सात बजे दिनेश बच्ची को लेकर उसके घर पहुँचा और घर के बाहर छोड़ फरार हो गया। कुछ देर बाद परिजनों ने देखा कि बच्ची के काफी खून लगा था जिसके बाद परिजनों ने बच्ची से पूछताछ की तो बच्ची ने पूरी घटना बताई। बच्ची द्वारा घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और आरोपी को हिरासत में ले लिया। परिजन बच्ची को लेकर सीएचसी पहुँचे जहाँ से उसे जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया जहाँ उसका इलाज चल रहा है।

सीओ ने कहा

इस मामले पर सीओ लल्लन सिंह ने कहा कि संग्रामपुर थाना क्षेत्र में एक 9 वर्षीय बच्ची से उसके रिश्तेदार ने ही दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। पुलिस द्वारा अभियुक्त को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। बच्ची को इलाज के लिए अस्प्ताल में भर्ती करवाया गया है।

अमेठी में आवारा जानवर से टकराई बाइक, हादसे में दो युवकों की मौत

अमेठी- जिले में आज सुबह दर्दनाक हादसा सामने आया, जहां तेज रफ्तार बाइक बीच सड़क आवारा जानवर से टकरा गई। हादसे के बाद पीछे से आ रही है कार ने भी बाइक को टक्कर मार दी। घटना में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से जिला अस्पताल पहुँचाया जहाँ डॉक्टरों ने दोनो को मृत घोषित कर दिया।

पूरा मामला गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र के टांडा बाँदा राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित काजी पट्टी गांव के पास का है। जहाँ आज सुबह करीब सात बजे तेज रफ्तार बाइक आवारा जानवर से टकरा गई। हादसे के दौरान पीछे से आ रही एक कार ने भी टक्कर मार दी। घटना में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई और तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही गौरीगंज पुलिस मौके पर पहुँची और दोनों घायलों को ग्रामीणों की मदद से इलाज के किये जिला अस्पताल पहुँचाया। जहाँ दोनो युवकों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

युवकों की पहचान में जुटी पुलिस

पुलिस ने दोनों युवकों की पहचान करने की कोशिश की लेकिन उनकी पहचान नहीं हो सकी। बाइक नंबर के आधार पर दोनों युवक बाराबंकी जिले के बताए जा रहे है। फिलहाल पुलिस दोनों युवकों की पहचान कराने के प्रयास में जुटी हुई है।

बबूल के पेड़ पर युवक का लटका शव मिलने से मचा हड़कंप

अमेठी ।में आज सुबह एक युवक का

पास के गांव के बाहर स्थित बाग में पेड़ से युवक का शव लटका मिलने से हड़कंप मच गया।शव मिलने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी है।युवक कल देर शाम अपने घर से किसी काम से निकला था।

दरअसल ये पूरा मामला मोहनगंज थाना क्षेत्र के खुदाबक्श का पुरवा फूला गांव का रहने वाला 33 वर्षीय युवक मो अंसार पास में लगी एक बेकरी की फैक्ट्री में काम करता था।अंसार कल शाम किसी काम से घर से निकला लेकिन घर नही पहुँचा।

देर रात तक परिजन उसकी तलाश करते रहे लेकिन उसका कहीं पता न चला।आज सुबह अंसार का शव पास के ही गाँव बधौना गांव के बाहर स्थित बाग में बबूल की पेड़ से रस्सी के सहारे लटका मिला।शव मिलते गई बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए और पुलिस को सूचना दी।

सूचना मिलते ही मोहनगंज कोतवाली पुलिस मौके पर पहुँची और शव को पेड़ से उतारकर कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी।

सीओ ने कहा

वही पूरे मामले पर सीओ अजय सिंह ने कहा कि आज सुबह बधौना गांव के बबूल के बाग में एक युवक का पेड़ से लटका शव मिला।शव की पहचान खुदाबक्श गांव के रहने वाले अंसार के रूप में हुई।

शव का पंचायतनामा भरते हुए कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।मामले की जाँच की जा रही है।

रवि की फसलों के लिए काल बने आवारा जानवर

अमेठी। किसान कड़ी मेहनत करके फसलों को अपने खेतों में लगाता है लेकिन आवारा जानवर किसानों की मेहनत को चौपट कर रहे है।सैकड़ो आवारा जानवर सरसों गेहूं,मटर की फसल को चट करने में जुट गए है लेकिन प्रसाशन सिर्फ कागजों पर ही कार्यवाही करने में जुटा है।

जिले में आवारा जानवरों से हो रहे नुकसान को लेकर सांसद स्मृति ईरानी ने भी 6 महीने पहले अमेठी प्रसाशन को पत्र लिखा था लेकिन वो भी ठंडे बस्ते मे चला गया।

दरअसल अमेठी में आवारा जानवरों से किसानों को छुटकारा नही मिल पा रहा है।सैकड़ो की संख्या में झुंड के झुंड आवारा जानवर किसानों की फसलों को नुकसान पहुचाने में जुट गए है।अभी गेहूं,मटर,सरसों के फसल की बुवाई चल रही है।

कई किसानों के खेतो में सरसों की फसल भी उग आई है लेकिन अब आवारा जानवर फसल को खाने में जुट गए है ।आलम ये है किसान रात दिन ठंड के मौसम में अपने फसलों की रखवाली कर रहा है।आवारा जानवरों से सबसे बड़ी मुसीबत जिला मुख्यालय गौरीगंज से सटे टिकरिया गांव के ग्रामीणों को है जहाँ बड़ी संख्या में आवारा जानवर उनकी फसलों को नुकसान पहुँचा रहे है।

वही अमेठी तहसील के अमेठी से सुल्तानपुर मार्ग पर आवास विकास कालोनी से लेकर बेनीपुर के बीच मे आवारा पशुओं का जमावड़ा लगा रहता है कई बार सम्बंधित विभाग को बताया भी गया है और इस रोड पर आवारा जानवरो से कई बार दुर्घटना भी हो चुकी है ।

लेकिन कोई भी इस पर नजर नहीं डालता और लोग दुर्घटना का शिकार भी हो रहे है यहाँ तक की इस रोड पर प्रतिदिन हजारों छात्र साईकिल से पढ़ने आते है और पशु से आये दिन लड़कर चोटिल भी हो जाते है सम्बंधित विभाग सिर्फ वीआईपी के आने के बाद आवारा पशुओं को सडको से दूर हटाने मे जूटा रहता है।

और जैसे ही वीआईपी अमेठी से चले जाते है तुरंत उन आवारा पशुओं को किसानों की फसल को नुकसान करने के लिए छोड़ दिया जाता है और फिर किसान रातदिन जानवर खेत से भागने मे लगा रहता है ।

सांसद के पत्र का भी नही दिखा असर

करीब 6 महीना पहले केंद्रीय मंत्री और अमेठी सांसद स्मृति ईरानी ने अमेठी प्रसाशन को पत्र लिखकर आवारा जानवरों को पकड़कर गौशालाओं में भेजने का आदेश दिया था लेकिन उनका आदेश भी जिले के अधिकारियों ने ठंडे बस्ते में डाल दिया।

पुलिस ने दो स्मैक तस्करों को किया गिरफ्तार,9 लाख रुपए कीमत का हेरोइन और स्मैक बरामद

अमेठी। में चलाए जा रहे नशा मुक्ति अमेठी अभियान में पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता मिली जहां पुलिस ने वाहन चेकिंग दौरान दो शातिर स्मैकतस्करों को गिरफ्तार किया तस्करों के पास से करीब 9 लाख रुपए कीमत का 90 ग्राम हेरोइन और स्मैक बरामद हुआ।पुलिस ने दोनों तस्करों पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।

दरअसल यह पूरा मामला बाजार शुकुल थाना क्षेत्र के डिढिया ऊंचगांव गांव के पास का है जहां आज दोपहर बाजार शुकुल पुलिस संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की तलाशी कर रहे थे इसी बीच पुलिस ने बिना नंबर की एक वेगनआर को रोका।पुलिस ने कार सवार जब दोनों अभियुक्तो की तलाशी ली तो एक अभियुक्त के पास से 45 ग्राम हीरोइन और दूसरे के पास से 45 ग्राम स्मैक बरामद हुआ।

पुलिस के हत्थे चढ़ा एक तस्कर संदीप कुमार पुत्र पंचम लाल मूरतगंज थाना संदीपन घाट जिला कौशांबी का रहने वाला है जबकि दूसरा तस्कर मोहम्मद सादिक पुत्र युसूफ थाना दौघट जिला बागपत का रहने वाला है। पुलिस ने जब गाड़ी के कागज मांगे तो तस्करों के पास गाड़ी के कागज भी नहीं थे जिसके पास पुलिस ने कार को भी सीज कर दिया है।

संग्रामपुर थाना क्षेत्र में भी पकड़ा गया एक अभियुक्त

वही संग्रामपुर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान इसी थाना क्षेत्र के पतापुर गांव के रहने वाले मो सलमान को 25 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

अमेठी बिजली विभाग ने पार की जुगाड़ की हद, नेशनल हाईवे के बगल दो अलग-अलग पेड़ में इंसुलेटर फंसा कर दौड़ा दी ग्यारह हजार बोल्ट की लाइन

अमेठी।उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में विद्युत आपूर्ति के लिए मध्यांचल विद्युत निगम ने जुगाड़ का हद पार कर लिया है।

ग्यारह हजार हाई टेंशन लाइन को दो अलग-अलग पेड़ में इंसुलेटर फंसा कर विद्युत सप्लाई शुरू कर दिया है।कुछ दिनों पूर्व शार्ट सर्किट होने से एक पेड़ में आग लग गई पेड़ सूख गया।इसके बाद भी विभाग के कर्मचारी बड़ी अनहोनी का इंतजार कर रहे है।

ग्रामीणों द्वारा लगातार शिकायत के बावजूद भी समस्याओं के समाधान की कोई पहल नहीं हुई है।अधीक्षण अभियंता ललित कृष्णा बोले निश्चित तौर पर ये ग़लत है हम अभिलंब इसका निस्तारण करने के साथ जिम्मेदारों पर कठोर कार्यवाही की जाएगी

दरअसल पूरा मामला दखिनवारा विद्युत उपकेंद्र से चंद कदम दूर से गुजर रहे नेशनल हाईवे के पास का है जहां विद्युत विभाग सड़क के किनारे खड़े दो पेड़ में इंसुलेटर लगाकर 11000 की हाई-वोल्टेज विद्युत लाइन दौड़ा रहे है। ग्रामीणों का आरोप है कि बार बार शिकायत के बावजूद भी विभाग के कर्मचारी अधिकारी इस तरफ ध्यान नही देते है।इसी रास्ते से हो कर आस पास के सड़क से आने जाने वाले लोगों का आवागमन होता है।

जिससे बड़ा खतरा बना हुआ है।यदि समय रहते ठीक नही हुआ तो बड़ा हादसा हो सकता है।

बाइट दुर्गेश कुमार मिश्रा स्थानीय

स्थानीय निवासी दुर्गेश कुमार मिश्रा ने बताया की 11 हजार की हाई वोल्टेज की लाइन से बहुत बड़ी समस्या है हम लोग हमेशा आते-जाते रहते हैं बच्चे भी आते जाते रहते हैं गांव के सभी लोग आते जाते रहते हैं हम लोग की खेती यहीं पर है हम लोग यही खेती करते हैं कभी करंट उतर जाए तो बहुत बड़ी दुर्घटना हो सकती है यहां पर ट्रैक्टर जाता है खेत जोतने के लिए अभी एक महीना पहले पेड़ में आग लग गई थी हाई टेंशन तार की वजह से आधा से ऊपर पेड़ भी जल गया है ।

आग की वजह से राष्ट्रीय राजमार्ग है कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है फिर की वजह से आप विद्युत विभाग की प्रवाही यह है कि हरे पेड़ और सूखे पेड़ पर इंसुलेटर लगाकर 11 हजार की हाई वोल्टेज लाइन चलाई जा रही है जब यह लाइन बन रही थी तो हम लोगों ने कर्मचारियों और अधिकारियों से शिकायत भी की यह लाइन सही कर दी जाए।

लेकिन कोई सुनता नहीं है यहां बगल में ही 100 मीटर पर पावर हाउस है और इतनी बड़ी लापरवाही सामने दिखाई दे रही है हम लोग चाहते हैं कि यह लाइन खंभा और तार लगाकर सही तरीके से बना दी जाए जिसे बड़ी लापरवाही ना हो सके और बड़ी दुर्घटना से बचा जा सके।

बाइट गयाप्रसाद पटेल राहगीर

गया प्रसाद ने बताया कि विद्युत विभाग के लापरवाही के द्वारा हरे और सूखे पेड़ में 11000 की हाई टेंशन विद्युत लाइन बनी हुई है जिससे राहगीर और किसान पर बड़ा हादसा हो सकता है हम लोग चाहते हैं कि इस जर्जर लाइन को बनवाया जाए और जो भी लापरवाह कर्मचारियों है उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए।

बाइट ललित कृष्णा अधीक्षण अभियंता अमेठी

निश्चित तौर पर ये ग़लत है और ये अभी संज्ञान में आया है इसपर अभिलंब कार्यवाही हेतु निर्देशित भी कर दिया है इस तरह के मामलों के लिए एक अलग से भी निर्देश जारी करेंगे कि कोई इस तरह के मामले अलग पब्लिक या किसी भी माध्यम से आती है तो तुरंत उसका निस्तारण किया जाए जिससे किसी भी तरह की दुर्घटना बिजली की वजह से न हो।

थाना जामो पुलिस द्वारा 01 अवैध तमंचा 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार

जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 दलजीत सिंह थाना जामो मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन के दौरान मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त दलबहादुर पुत्र शिव महेश निवासी उमरपुर मजरे जामो थाना जामो जनपद अमेठी उम्र करीब 25 वर्ष को नहर पटरी जियामऊ नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया ।

गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 01 अवैध तमंचा व 01 जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ । अभियुक्त एवं बरामदगी के संबंध में थाना जामो पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

जूनियर बालक वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता का 04 दिसम्बर को किया जायेगा जिला स्तरीय चयन

अमेठी। खेल निदेशालय, उ0प्र0 के निर्देशानुसार जिला क्रीड़ाधिकारी आनन्द बिहारी श्रीवास्तव ने बताया कि वर्ष 2023-24 में आयोजित होने वाली प्रदेश स्तरीय समन्वय जूनियर बालक वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता का जिला एवं मण्डल स्तरीय चयन/ट्रायल्स का आयोजन किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि बालक वर्ग हेतु कबड्डी खेल प्रतियोगिता का जिला स्तर ट्रायल्स अमेठी में 04 दिसम्बर 2023 एवं मण्डल स्तर ट्रायल्स अयोध्या में 05 दिसम्बर 2023 तथा जिला खेल कार्यालय, जौनपुर में 08 दिसम्बर 2023 से 10 दिसम्बर 2023 तक प्रदेशीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि उक्त बालक वर्ग की कबड्डी खेल प्रतियोगिता का जिला स्तरीय चयन/ट्रायल्स प्रातः 10 बजे से डॉ0 भीमराव अम्बेडकर स्टेडियम, अमेठी में किया जायेगा तथा प्रतिभागी को अपने साथ आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो एवं पात्रता प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य होगा।

इस सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि उक्त कबड्डी ख्ेाल प्रतियोगिता हेतु बालक वर्ग के खिलाड़ियों का जन्म 01 जनवरी 2004 या उसके बाद की होनी चाहिए, ऐसे खिलाड़ी उक्त प्रतियोगिता में भाग लेने हेेतु पात्र होंगे।