गिरिडीह:नई चेतना 2.0' के तहत लिंग आधारित हिंसा से मुक्ति हेतु शिविर का आयोजन


गिरिडीह: जिला समाज कल्याण पदाधिकारी के निर्देशानुसार गिरिडीह प्रखंड के सभागार में शुक्रवार को श्रीमती श्यामा प्रसाद केंद्र प्रशासक सखी वन स्टॉप सेंटर की अध्यक्षता में 'नई चेतना 2.0' के अंतर्गत गिरिडीह प्रखंड के सभी सेविकाओं और सेल्फ हेल्प ग्रुप (जेएसएलपीएस) की महिलाओं के बीच लिंग आधारित हिंसा से मुक्ति हेतु शिविर का आयोजन किया गया। 

चर्चा के दौरान, शिविर की अध्यक्षता कर रही श्याम प्रसाद केंद्रीय प्रशासक ने सखी वन स्टॉप सेंटर गिरिडीह द्वारा प्रदान की जाने वाली विभिन्न सुविधाओं के बारे में विस्तार से चर्चा की, जिसमें उन्होंने बताया कि सखी वन स्टॉप सेंटर में महिलाओं से संबंधित घरेलू हिंसा,दहेज प्रथा, बाल हिंसा,यौन शोषण, आदि विभिन्न समस्याओं से पीड़ित महिलाओं को एक ही छत के अंदर सभी तरह की सुविधाएँ प्रदान की जा रही हैं।

इसमें आपसी सुलह-समझौते से लेकर कानूनी सहायता और स्वास्थ्य से संबंधित सहायता के साथ-साथ रहने की भी सुविधा उपलब्ध रहती है। गिरिडीह प्रखंड की सीडीपीओ ने सभी महिलाओं और गांव की सभी किशोरियों और युवतियों को इसका लाभ लेने के लिए सभी सेविकाओं को निर्देशित किया है। 

जिला योजना समन्वयक एसईएस यूनिसेफ के श्रीगणोरी विश्वकर्मा ने पोक्सो कानून की विस्तृत जानकारी दी और यह बताया कि इस कानून के तहत बहुत कठोर सजा का प्रावधान है, अतः इस प्रकार की कोई घटना नहीं होनी चाहिए। इन्होंने बताया कि सभी सेविकाओं और सग की महिलाओं को उनके सभी बैठकों में इस पर विस्तार से चर्चा करना चाहिए। सखी वन स्टॉप सेंटर की अन्य कर्मियों ने भी इस चर्चा में शामिल होते हुए कानूनी सहायता टोल फ्री नंबर 181 आदि के बारे में विस्तार से चर्चा की।

इस शिविर में जिला से श्रीमती श्यामा प्रसाद केंद्रीय प्रशासक सखी वन स्टॉप सेंटर गिरिडीह के अलावा सीडीपीओ सदर गिरिडीह सखी वन स्टॉप सेंटर की मीरा देवी, कंचन देवी पीएलवी सुनीता देवी, गनौरी विश्वकर्मा, जिला योजना समन्वयक एक्सआईएसएस - यूनिसेफ के साथ सेविका एवं एसएचजी की महिलाएं शामिल थी।

गिरीडीह में बंद कोयला खदान की गहरी खाई में गिरा बच्चा


गिरिडीह: कोयला खदान के आसपास बेर तोड़ने पहुंचा एक बच्चा बंद कोयला खदान की 100 फुट गहरी खाई में गिर गया।घटनास्थल पर स्थानीय मुफ्फसिल थाना पुलिस और आसपास के लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई है।

बताया जाता है कि सीसीएल गिरिडीह कोलियरी क्षेत्र में कोयला का अवैध खनन का काम वर्षों से चल रहा है। 7 नंबर के इलाके में भी कोयला का अवैध खदान संचालित हो चुका है। इस इलाके में इस तरह के खदान अभी भी हैं, जिसका मुहाना खुला हुआ है। इस हादसे को लेकर बताया जाता है कि शुक्रवार की सुबह इसी इलाके में बैर तोड़ने चार बालक आए थे। बैर की खोज में ये चारों इसी रास्ते से गुजर रहे थे।इसी दौरान एक बालक यहां एक अवैध खदान में गिर गया।

मिली जानकारी के मुताबिक सीसीएल की इस कोयला खदान को हालांकि बंद कर दिया गया था।लेकिन कोयला चोरों द्वारा अवैध कोयला खनन किए जाते हैं।जिसके पास से होकर गुजरने के दौरान बच्चा गिर गया।

गिरीडीह में बंद कोयला खदान की गहरी खाई में गिरा बच्चा


गिरिडीह: कोयला खदान के आसपास बेर तोड़ने पहुंचा एक बच्चा बंद कोयला खदान की 100 फुट गहरी खाई में गिर गया।घटनास्थल पर स्थानीय मुफ्फसिल थाना पुलिस और आसपास के लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई है।

बताया जाता है कि सीसीएल गिरिडीह कोलियरी क्षेत्र में कोयला का अवैध खनन का काम वर्षों से चल रहा है। 7 नंबर के इलाके में भी कोयला का अवैध खदान संचालित हो चुका है। इस इलाके में इस तरह के खदान अभी भी हैं, जिसका मुहाना खुला हुआ है। इस हादसे को लेकर बताया जाता है कि शुक्रवार की सुबह इसी इलाके में बैर तोड़ने चार बालक आए थे। बैर की खोज में ये चारों इसी रास्ते से गुजर रहे थे।इसी दौरान एक बालक यहां एक अवैध खदान में गिर गया।

मिली जानकारी के मुताबिक सीसीएल की इस कोयला खदान को हालांकि बंद कर दिया गया था।लेकिन कोयला चोरों द्वारा अवैध कोयला खनन किए जाते हैं।जिसके पास से होकर गुजरने के दौरान बच्चा गिर गया।

गिरिडीह:जागरूकता रथ द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत केंद्र सरकार की योजनाओं की दी गई विस्तृत जानकारी


गिरिडीह:उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी, नमन प्रियेश लकड़ा के निर्देशानुसार गिरिडीह जिला अंतर्गत विभिन्न प्रखंडों में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। 

इसी कड़ी में गुरुवार को गिरिडीह प्रखंड के चुंजका और जसपुर तथा जमुआ प्रखंड के बदडीहा और धुरगड़गी में जागरूकता रथ के माध्यम से सरकार की विभिन्न महत्वाकांक्षी योजनाओं की जानकारी आमजनों को दी गई। इसके अलावा कार्यक्रम के तहत आमजनों को सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं जैसे पीएम आवास योजना, पीएम उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत योजना, जन धन योजना, वन धन योजना, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, स्किल इंडिया, स्टार्ट अप इंडिया, स्टैंड अप इंडिया, पीएम जीवन ज्योति योजना, पीएम मुद्रा योजना, स्वच्छ भारत मिशन, फसल बीमा योजना, पीएम कृषि सम्मान निधि योजना, जल जीवन मिशन, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, गरीब कल्याण योजना, खेलो इंडिया, नैनो फर्टीलाईजर, डिजिटल पेमेंट इंफ्रास्ट्रक्चर, पोषण अभियान, किसान क्रेडिट कार्ड योजना, जन औषधि योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, स्वायल हैल्थ कार्ड योजना, पीएम स्वनिधि योजना, सौभाग्य योजना, दीनदयाल अंत्योदय अन्न योजना व अन्य योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई तथा इसके लाभ के बारे में बताया गया।

गिरिडीह:रॉल ऑबजर्वर-सह-आयुक्त, उतरी छोटानागपुर प्रमंडल,हजारीबाग की अध्यक्षता में सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी की बैठक


मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के सफल क्रियान्वयन को लेकर हुई चर्चा

गिरिडीह: आज नया परिसदन भवन में रॉल ऑबजर्वर-सह-आयुक्त, उतरी छोटानागपुर प्रमंडल, हजारीबाग की अध्यक्षता में गिरिडीह जिला अन्तर्गत सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी/सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों के साथ मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के दौरान विभिन्न गतिविधियों एवं उक्त कार्यक्रम के दौरान प्राप्त दावा/आपति प्रपत्रों यथा प्रपत्र-6, प्रपत्र-7 एवं प्रपत्र-8 की प्राप्ति एवं निष्पादन की संमीक्षा की गई। 

समीक्षा के क्रम में सभी निर्वाचक/सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों को अर्हता युक्त नागरिकों/व्यक्तियों एवं छुटें हुए मतदाता को दिनांक 09.12.2023 तक निश्चित रूप से दावा प्रपत्र 6 प्राप्त करने एवं 26.12.2023 तक इआरओ-नेट में शत-प्रतिशत प्रपत्रों को निष्पादित करने हेतु निर्देशित किया गया।

साथ ही 32-गिरिडीह विधानसभाफट निर्वाचन क्षेत्र के मतदान केन्द्र संख्या 38-सर जेसी बोस, गर्ल हाईस्कूल, बरगण्डा उत्तरी भाग एवं 39-सर जेसी बोस, गर्ल गर्ल हाई स्कूल, बरगण्डा द० भाग को भ्रमण के दौरान उक्त मतदान केन्द्र के बीएलओ एव बीएलओ सुपरवाईजर से प्राप्त दावा/आपति प्रपत्रों को ऑनलाईन किए जाने एवं अन्य बिन्दुओं की भी समीक्षा की गई।

करणी सेना अध्यक्ष की हत्या को ले गिरिडीह में भी उबाल;क्षत्रिय समाज ने निकाला कैंडल मार्च,घटना को बताया बड़ी साजिश


गिरिडीह:राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के विरोध में क्षत्रिय समाज ने गुरुवार को कैंडल मार्च निकाला। इस दौरान हत्यारों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की गई। 

स्थानीय कुंवर सिंह चौक पर क्षत्रिय समाज के लोग जुटे। यहां सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। वहीं कैंडल जलाकर व दो मिनट का मौन रखकर सुखदेव सिंह की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना भी की गई। 

मौके पर वक्ताओं ने कहा कि सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या निंदनीय है। इसका हर स्तर पर विरोध किया जाएगा। क्षत्रियों को निशाना बनाया जा रहा है। समाज के लोग इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे। हमारी मांग है कि हत्या में शामिल लोगों की गिरफ्तारी की जाए और फांसी की सजा दी जाए। 

वक्ताओं ने कहा कि गोगामेड़ी की हत्या बड़ी साजिश है। इसकी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए। मौके पर डॉ सीके सिंह, गुड्डू सिंह, गौतम सिंह, भोला सिंह, सतेंद्र सिंह, अरुण सिंह, राकेश सिंह, चंद्रकांत सिंह, श्रीकांत सिंह, नवनीत सिंह, राज कुमार सिंह मुखिया, अभय सिंह, मनोज सिंह, आनंद सिंह, विक्रम सिंह, झूना सिंह, सौरभ सिंह, मुन्ना सिंह, रणविजय सिंह, विजय सिंह, सन्नी सिंह, अभिनव सिंह, सुबोध सिंह, अमित सिंह, दीपक सिंह, युवराज सिंह समेत कई लोग शामिल थे।

गिरिडीह पुलिस ने 12 साइबर क्रिमिनल्स को दबोचा,2 लाख नकद बरामद


गिरिडीह:साइबर पुलिस ने 12 साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है। उनके पास से कई मोबाइल सहित 2 लाख रुपये नकद जब्‍त किए गए। पुलिस अधीक्षक को मिली सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई। 

पूछताछ के क्रम में अपराधियों ने ठगी के तरीकों का भी खुलासा किया है।बताया गया कि प्रतिबिंब पोर्टल के माध्यम से पुलिस अधीक्षक को सूचना मिली कि‍ बेंगाबाद थाना क्षेत्र के अहिल्यापुर गांडेय में कुछ साइबर अपराधी लोगों से ठगी कर रहे हैं। उपरोक्त सूचना के आधार पर पुलिस उपाधीक्षक (साइबर) संदीप सुमन के नेतृत्व में टीम गठित कर परि० पुउपा कैलाश प्रसाद महतो, परि० पुलिस उपाधीक्षक नीलम कुजूर, पुनि सह थाना प्रभारी साइबर अजय कुमार, पुअनि सुबल दे, पुअनि सरोज मंडल, पुअनि गौरव कुमार, सअनि संजय मुख्यिार,आरक्षी साकेत वर्मा,आरक्षी जितेन्द्र नाथ महतो, आरक्षी आशुतोष कुमार रंजन और हवलदार सुरेश यादव के सहयोग से छापामारी की गई।जिसके बाद टीम ने 12 साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया गया है। इस संर्दभ में साईबर थाना कांड (सं0-37/2023, दिनांक-6.12.23) दर्ज किया गया।

गिरफ्तार अपराधियों में अहिल्यापुर के कोलडीहा गांव निवासी पवन राणा, गांडेय के भुरकुंड गांव निवासी शमसाद अंसारी, सजाद अंसारी, कुलजोरी गांव निवासी सलामत अंसारी, बेंगाबाद के महदेइया गांव निवासी नितेश कुमार, पंकज मंडल, अहिल्यापुर के पिपरासिंघा गांव निवासी मुकेश मंडल, गांडेय के रकसकुटो निवासी निर्मल मंडल, रूपेश मंडल और ताराटांड़ के सोहन मंडल शामिल हैं।

इन अपराधियों के पास से पुलिस ने 19 मोबाइल फोन के साथ 33 सीम कार्ड, पांच बाइक और दो लाख 19 हजार नगद भी बरामद किया है। साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी के दूसरे दिन गुरुवार को एसपी दीपक कुमार शर्मा और डीएसपी संदीप सुमन ने प्रेसवार्ता कर पूरे मामले की जानकारी दी।

गिरिडीह:अपने विवाह के 2 दिन पूर्व दुल्हन ने फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या,शादी की खुशियां मातम में बदल गई


गिरिडीह:हाथों में मेहंदी लगी हो,घर में हल्दी की रस्म चल रही हो,और दुल्हन की लाश घर में फांसी के फंदे से लटकता मिले तो इसे आप क्या कहेंगे!जी हां,गिरिडीह में एक ऐसी ही घटना सामने आई है।परिजनों की चीत्कार से गांव मुहल्ला सदमें में आ गया है।

 घटना के संबंध में बताया जाता है कि जमुआ प्रखंड अंतर्गत नवडीहा ओपी क्षेत्र के बघेडीह गांव में महेंद्र मंडल के घर शादी की खुशियां मातम में बदल गयी।यहां महेंद्र मंडल की पुत्री काजल कुमारी ने शादी के दो दिन पहल अपने ही कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी।

घटना के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल है।घर में शादी की खुशियां मातम में बदल गयी।हालांकि आत्महत्या के कारणों की जानकारी नहीं मिल सकी है। लेकिन घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।

 

मृतका काजल की मां शांति देवी ने बताया कि हर दिन की तरह रात में खाना खाकर अपने कमरे में सोने गई थी।सुबह जब उसके कमरे में झाड़ू लगाने के लिए गए तो उन्होंने देखा कि उनकी पुत्री काजल फंदे से लटकी हुई थी।उन्होंने बताया कि काजल बीए सेमेस्टर वन की छात्रा थी और शनिवार को उसकी शादी होनी थी।पुलिस द्वारा मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

गिरिडीह:सांप्रदायिक सद्भाव की मिशाल-अपने हिंदू पड़ोसी के शव को कंधा देकर पहुंचाया शमशान;शव यात्रा के दौरान लगाए राम नाम सत्य है के नारे


गिरिडीह:गिरिडीह जिले से आज सांप्रदायिक सौहार्द का अनूठा मामला सामने आया है।इस वाक्ए ने धर्म के नाम पर जोड़ तोड़ कर राजनीति की रोटियां सेंकने वालों को आईना दिखाने का काम किया है।

बताया जाता है कि जिले के जमुआ प्रखण्ड अंतर्गत काजीमगहा गांव के मुस्लिमों ने अपने हिंदू पड़ोसी की मौत के बाद उसके शव को आज कंधा देकर शमशान घाट तक पहुंचाया। बल्कि शव यात्रा के दौरान प्रचलित राम नाम सत्य है,के नारे भी लगाए। 

गिरिडीह से पहले भी सांप्रदायिक सद्भाव की ऐसी कई घटनाएं सामने आती रही हैं।काजीमगहा गाँव के निवासी जागो रविदास जिनकी उम्र करीब 90 वर्ष थी और उनका कोई औलाद नही था। इनकी मृत्यु बुधवार को हो गई।जानकारी मिलते ही गाँव के तमाम मुस्लिम युवक अर्थी सजाने की तैयारियों में जुट गए।कोई बांस काट रहा था तो कोई अर्थी को फूलों से सजा रहा था। उसके बाद चार युवकों ने अर्थी को कंधे पर रखा और शमशान घाट की ओर रवाना हो गए और हिंदू रीति रिवाज की तरह दाह संस्कार किया। 

मौके पर मुख्य रूप से मोहम्मद इनामुल हक, जमीरउद्दीन खान, नजमुल हक, असगर अली,मुखिया अबूजर नोमानी, उप मुखिया शमशाद अंसारी, समाजसेवी महताब आलम माफीक अली,असफाक खान सहित कई लोग शामिल थे।

गिरिडीह:सांप्रदायिक सद्भाव की मिशाल-अपने हिंदू पड़ोसी के शव को कंधा देकर पहुंचाया शमशान;शव यात्रा के दौरान लगाए राम नाम सत्य है के नारे


गिरिडीह:गिरिडीह जिले से आज सांप्रदायिक सौहार्द का अनूठा मामला सामने आया है।इस वाक्ए ने धर्म के नाम पर जोड़ तोड़ कर राजनीति की रोटियां सेंकने वालों को आईना दिखाने का काम किया है।

बताया जाता है कि जिले के जमुआ प्रखण्ड अंतर्गत काजीमगहा गांव के मुस्लिमों ने अपने हिंदू पड़ोसी की मौत के बाद उसके शव को आज कंधा देकर शमशान घाट तक पहुंचाया। बल्कि शव यात्रा के दौरान प्रचलित राम नाम सत्य है,के नारे भी लगाए। 

गिरिडीह से पहले भी सांप्रदायिक सद्भाव की ऐसी कई घटनाएं सामने आती रही हैं।काजीमगहा गाँव के निवासी जागो रविदास जिनकी उम्र करीब 90 वर्ष थी और उनका कोई औलाद नही था। इनकी मृत्यु बुधवार को हो गई।जानकारी मिलते ही गाँव के तमाम मुस्लिम युवक अर्थी सजाने की तैयारियों में जुट गए।कोई बांस काट रहा था तो कोई अर्थी को फूलों से सजा रहा था। उसके बाद चार युवकों ने अर्थी को कंधे पर रखा और शमशान घाट की ओर रवाना हो गए और हिंदू रीति रिवाज की तरह दाह संस्कार किया। 

मौके पर मुख्य रूप से मोहम्मद इनामुल हक, जमीरउद्दीन खान, नजमुल हक, असगर अली,मुखिया अबूजर नोमानी, उप मुखिया शमशाद अंसारी, समाजसेवी महताब आलम माफीक अली,असफाक खान सहित कई लोग शामिल थे।