राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर बैठक का हुआ आयोजन

ललितपुर। उ.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ से प्राप्त दिशा-निर्देशों एवं जिला जज/अध्यक्ष ललितपुर चन्द्रोदय कुमार की अध्यक्षता में 09 दिसम्बर 2023 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों के निस्तारण हेतु जनपद के समस्त न्यायिक अधिकारियों के साथ एक बैठक का आयोजन 08 दिसम्बर 2023 को किया गया।

बैठक में विगत राष्ट्रीय लोक अदालत में निर्णीत वादों पर चर्चा की गयी एवं 09 दिसम्बर 2023 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों के संबंध में विस्तार पूर्वक विचार-विमर्श किया गया। उपस्थित अधिकारियों से अपेक्षा की गयी कि गयी कि वह अपने-अपने स्तर से अधिक से अधिक वादों के निस्तारण हेतु प्रयास करें, जिससे राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाया जा सकें।

वादकारियों से आह्वान किया गया कि वह अपने लंबित वादों को आपसी सुलह समझौता के आधार पर निस्तारित कराना चाहते हों तो 09 दिसम्बर 2023 को समय सुबह 10 बजे जनपद न्यायालय परिसर ललितपुर में उपस्थित होकर अपने वादों का निस्तारण कराकर राष्ट्रीय लोक अदालत का लाभ उठायें।

बैठक मेें अपर जिला जज प्रथम/नोडल अधिकारी गुलाब सिंह, अपर जिला जज एस.सी./एस.टी. मो.बाबर खान, अपर जिला जज ई.सी.एक्ट लोकेश कुमार, अपर जिला जज पॉक्सो मेराज अहमद, अपर जिला जज/सचिव कुलदीप सिंह, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट विभान्शु सुधीर, सिविल जज (सी.डि.) नरेश कुमार दिवाकर, अपर सिविल जज (सी.डि.) अक्षयदीप यादव, सिविल जज (जू.डि.) अदिति जैन, विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट बहादुर सिंह आदि मौजूद रहे।

सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल के छात्र शौर्य ने बढ़ाया जिले का मान ,अंडर 17 में सी के नायडू ट्रॉफी नेशनल प्रतियोगिता में हुआ चयन

ललितपुर। 4 दिसंबर से लेकर 8 दिसंबर तक अंडर 17 एस जी एफ आई का टूर्नामेंट प्रयागराज में चल रहा था। जिसमें झांसी मंडल की टीम ने प्रतिभाग किया तथा इतिहास बनाया । 291 रन एक पारी में बनाएं जिसमें सेंट्रल पब्लिक स्कूल (सीनियर सेकंडरी) स्कूल, राजपूत कॉलोनी आजादपुरा ललितपुर, के छात्र शौर्य सिंह सबसे ज्यादा रन बनाए।

इस बल्लेबाज ने 65 गेंदों में 159 रिकार्ड रन बनाए । इस पारी में शौर्य ने 25 चौक एवं 06 छक्के लगाए । जिसके परिणाम स्वरूप शौर्य प्रताप सिंह पिता चन्द्र प्रकाश सिंह का चयन, "सी के नायडू ट्रॉफी नेशनल प्रतियोगिता" के लिए हुआ है । इस उपलब्धि के लिए ललितपुर के क्रिकेट एसोसिएशन एवं ललितपुर के सारी टीम और मैनेजर ने शौर्य को बधाई दी। इस कार्यक्रम में अहम भूमिका, कोच सुख साहब (राजकीय इंटर कॉलेज ललितपुर) तथा सेंट्रल पब्लिक स्कूल के कोच ब्रगभान सिंह ने अहम भूमिका निभाई ।

इस अवसर पर सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल के प्रबंधक/डायरेक्टर श्री डी. एस. विवेक एडवोकेट ने शौर्य सिंह के उज्वल भविष्य की कामना करते हुए उसको ढेर सारी शुभकामनाएं दीं।तथा विद्यालय से वो सारी सुविधाएं उपलब्ध कराने की घोषणा की,जो उसके उज्ज्वल भविष्य के लिए आवश्यक हो।इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टॉफ उसके स्वागत में मिठाईयां बांटकर खुशी मनाते हुए,उत्साह पूर्वक अपने छात्र शौर्य सिंह का स्वागत तथा उत्साह वर्धन किया।

एंबुलेंस की टक्कर से व्यक्ति की मौत, दूसरा घायल

ललितपुर। थाना मदनपुर क्षेत्रांतर्गत ग्राम जलंधर निवासी वंशी पुत्र गोकल ने एक शिकायती पत्र पुलिस को देते हुये बताया कि वह अपनी मोटर साइकिल एक्सल से मड़ावरा के बाजार अपने समधी मध्य प्रदेश के जिला टीकमगढ़ अंतर्गत ग्राम कैमवर निवासी जुगल पुत्र मलू से मिला।

इसके बाद वह दोनों अपने गांव ग्राम जलंधर जा रहा था। बताया कि वह अब्बू की टाल के पास खड़े इमली के पेड़ के पास तक पहुंचा ही था कि तभी तेजी गति से भाग रहे एम्ब्यूलेंस संख्या यू.पी. 32 ई.जी. 1901 ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह उछल कर दूर जा गिरा।

बताया कि इस घटना में उसके समधी की मौके पर ही मौत हो गयी और उसकी गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गयी। बताया कि उसे काफी चोटें आयी हैं। वंशी ने मामला दर्ज कर कार्यवाही किये जाने की मांग उठायी है।

डा.आंबेडकर राष्ट्रीय अधिवक्ता संघ ने मनाया परिनिर्वाण दिवस

ललितपुर। डा.आंबेडकर राष्ट्रीय अधिवक्ता संघ एवं जिला बार एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में संविधान के निर्माता डा.अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस की अवसर पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।

जिसकी अध्यक्षता एसोशियेशन अध्यक्ष बृजेंद्र सिंह यादव ने की। कार्यक्रम का सफल संचालन रामकृष्ण कुशवाहा एड.ने किया। इस अवसर पर जिला संयोजक रामगोपाल अहिरवार एड. ने अपने विचार व्यक्त करते हुई सभी से बाबा साहब के सिद्धांत पर चलने का आह्वान किया।

उन्होंने आगे कहा कि दलितों की आवाज बन कर हम सभी पर उपकार किया है। इस मौके केहर सिंह एड., निधि सिंह, महेंद्र कुमार जैन एड., पर्वत लाल अहिरवार, चेतराम निरंकारी एड., मनसुख जाटव एड., कैलाश नारायण एड., दिनेश रजक, कृपाल सिंह, लोकेश कुमार निषाद, संजय कुमार, बहादुर अहिरवार, राहुल कुमार, पहलवान सिंह, हीरालाल अहिरवार, अनिल गौतम, विक्रम अहिरवार एड. आदि अधिवक्ता गण उपस्थित रहे।

उज्ज्वला योजना से माताओं-बहनों को चूल्हे के धुयें से दिलायी मुक्ति : प्रभारी मंत्री

ललितपुर। आमजन को जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रति जागरुक करते हुए प्रमुख योजनाओं के संतृप्तीकरण एवं योजनाओं के लाभ की कहानी लाभार्थियों की जुवानी जानने के उद्देश्य से जल शक्ति विभाग राज्यमंत्री रामकेश निषाद की अध्यक्षता में जखौरा ब्लॉक के ग्राम रोड़ा एवं बख्तर में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयेाजन किया गया।

जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक मो. मुश्ताक, जिला पंचायत अध्यक्ष कैलाश नारायण, जिलाध्यक्ष राजकुमार जैन, राज्यमंत्री, प्रदीप चौबे सहित अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति रही। प्रभारी/राज्यमंत्री ने कहा कि सरकार द्वारा अंतिम पायदान तक योजनाओं के आच्छादन हेतु यह संकल्प यात्रा चलायी जा रही है।

जिसके माध्यम से गांव-गांव, घर-घर तक योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा सके। उन्होंने कहा कि सरकार बनने के बाद से ही ललितपुर जैसे पिछड़े जिले का विकास होना शुरु हो गया था, इस जिले के लिए एयरपोर्ट, बल्क ड्रग पार्क जैसी बड़ी परियोजनाओं की सौगात मिली हैं, जिससे पूरे जनपद का सम्पूर्ण विकास हो सकेगा।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के द्वारा देश की माताओं-बहनों को उज्ज्वला योजना का उपहार देकर उन्हें चूल्हे के धुयें से मुक्ति दिलायी है, आज हर पात्र व्यक्ति के पास अपनी पक्की छत है, हर घर तक शुद्ध पेयजल पहुंच रहा है और पेंशन योजनाओं का लाभ मिल रहा है।

किसानों को किसान सम्मान निधि की धनराशि उनके स्वयं के बैंक खातों में पहुंच रही है। आयुष्मान योजनान्तर्गत 05 लाख तक का उपचार पाकर लोगों को इलाज के खर्च से मुक्ति मिली है, बच्चों एवं महिलाओं को नियमित रुप से पोषाहार दिया जा रहा है।

इन सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सीधे पात्र लाभार्थियों तक बिना किसी बिचौलियों के पहुंच रहा है। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा भेजी गई एलईडी वैन के माध्यम से उपस्थित लोगों को प्रधानमंत्री का उद्बोधन दिखाया गया तथा लाभार्थियों ने सरकार की योजनाओं के लाभ से अपने जीवन में आये बदलाव की कहानी सुनाई व अन्य लोगों को प्रेरित भी किया।

मौके पर ग्राम रोड़ा व बख्तर में केन्द्र/प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के आच्छादन की स्थिति और लक्ष्य के सापेक्ष लाभान्वित व्यक्तियों की जानकारी दी गई। इसके बाद जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों एवं जनमानस को विकसित भारत संकल्प यात्रा सम्बंधी शपथ दिलायी तथा प्रभारी मंत्री एवं जिलाधिकारी ने विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित ग्रामीणों को प्रमाण पत्र वितरित किए।

बताया गया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का मुख्य उद्देश्य केन्द्र/प्रदेश सरकार द्वारा चलायी जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार, नए लाभार्थियों का चयन एवं पुराने लाभार्थियों का फीडबैक लेना है।

कार्यक्रम में सम्पूर्ण स्वास्थ्य मेला, आयुष्मान कार्ड, क्षय रोग विजेता रैली, सुपोषित परिवार पोषण मेला, अन्नप्रासन, संतुलित आहार, स्वच्छता अभियान, कृषि महोत्सव/मेला, किसान बाजार, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, किसान क्रेडिट कार्ड, शिक्षा एक संकल्प, शिक्षक पुरस्कार, डिजिटल साक्षरता, जॉय ऑफ लर्निंग स्कूल, वाद-विवाद प्रतियोगिता, आजीविका मेला, उत्पाद प्रदर्शनी, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, वित्तीय साक्षरता, ई-कॉमर्स, प्रधानमंत्री आवास योजना, जनधन योजना, जीवन ज्योति योजना, सुरक्षा बीमा, अटल पेंशन, पीएम मुद्रा लोन, स्टैण्डअप, स्टार्टअप, स्वामित्व योजना, घरौनी, जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल योजना, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, उज्ज्वला योजना, विभिन्न छात्रवृत्ति योजनाओं का प्रचार, वनाधिकार अधिनियमि के तहत पट्टों का वितरण, उजाला एवं सौभाग्य योजना, सहकारी समितियां, पशु टीकाकरण आदि योजनाओं के बारे में ग्रामीणों से संवाद कर विस्तृत जानकारी दी गई।

कार्यक्रम के उपरान्त ग्राम में ड्रोन तकनीक से खेतों में नैनो उर्वरकों का छिड़काव करके दिखाया गया, जिसे देखने हेतु ग्रामीणों में जबरदस्त उत्साह दिखा। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कमलाकांत पाण्डेय, डीपीआरओ नवीन मिश्रा, खण्ड विकास अधिकारी दीपेन्द्र पाण्डेय, समाज कल्याण अधिकारी गीता सिंह, एआर कॉपरेटिव अशोक कुमार, एलडीएम रंजीत कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी, सीवीओ सहित प्रमुख विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण, ग्राम प्रधान एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

*देश का भविष्य बच्चों पर निर्भर है, बाबासाहब की शिक्षाओं का अनुसरण करें : डीएम*

ललितपुर। अम्बेडकर पार्क में भारतरत्न बोधिसत्व बाबासाहब डा.भीमराव अम्बेडकर का परिनिर्वाण दिवस आयोजित किया गया। इस अवसर सदर विधायक रामरतन कुशवाहा, जिलाध्यक्ष भाजपा राजकुमार जैन, प्रदीप चौबे एवं जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने बाबासाहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किये तथा मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र व मेडल पहनाकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि बाबासाहब देश के महानतम लोगों में से एक हैं। बाबासाहब ने अपना सम्पूर्ण जीवन समाज के निचले स्तर पर जीवन यापन कर रहे लोगों के लिए न्यौछावर कर दिया। उन्होंने तत्कालीन समय में लोगों को शिक्षित एवं अपने अधिकारों के प्रति जागरुक करने का कार्य किया है।

बाबासाहब ने प्रत्येक क्षेत्र में अपनी मेधा के बल पर ख्याति प्राप्त की। जिलाधिकारी ने बाबासाहब को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि भारत के प्रत्येक नागरिक को बाबासाहब की शिक्षाओं का अनुसरण करना चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि हम बाबासाहब के बताये हुए मार्ग पर चलना ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

जिलाधिकारी ने मेधावी बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि बच्चों पर देश का भविष्य निर्भर करता है, सभी बच्चे बाबासाहब की शिक्षाओं का अनुसरण करते हुए मन लगाकर पढ़ाई करें और आगे बढ़ें। उन्होंने बच्चों को उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी।

पुलिस अधीक्षक मो.मुश्ताक ने भी कार्यक्रम में पहुंचकर बाबासाहब को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि बाबासाहब को सिम्बल ऑफ नोलेज के नाम से भी जाना जाता है, उन्होंने प्रत्येक क्षेत्र के लोगों के उत्थान के लिए कार्य किया है, हम सभी को उनकी शिक्षाओं का अनुसरण करते हुए आगे बढऩा चाहिए। कार्यक्रम में दिनेशबाबू गौतम ने कहा कि बाबा साहब का पूरा जीवन देश सेवा को समर्पित रहा। उन्होंने अपना पूरा जीवन छोटे वर्गों को समाज में समानता दिलाने के लिए संघर्ष में लगा दिया। उनके विचारों ने लाखों लोगों को प्रेरित किया।

इस अवसर पर जनपद के समस्त सरकारी कार्यालयों में कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें बाबासाहब के चित्र पर अधिकारियों-कर्मचारियों के द्वारा पुष्प अर्पित किये गए व संक्षिप्त गोष्ठी के माध्यम से भारतीय संविधान में बाबासाहब की भूमिका पर प्रकाश डाला गया।

कार्यक्रम में सीओ मड़ावरा इमरान अहमद, जिला प्रोबेशन अधिकारी, ईओ नगर पालिका सहित अन्य अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। अम्बेडकर पार्क में जिला संयोजक, अम्बेडकर महासभा दीपक गौतम के संयोजन से कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में डा.खेमचन्द्र वर्मा, कन्हैयालाल यादव, डा.रामूकान्त, नेपाल सिंह यादव, जानकी अहिरवार पार्षद, अर्चना गौतम, हरगोविन्द अहिरवार, बृजेन्द्र सिंह यादव, चांदनी, हरिशंकर अहिरवार (बंटी), दीपक अहिरवार, आनन्दस्वरुप रजक, अमर सिंह बुन्देला मौजूद रहे। संचालन रामकृष्ण कुशवाहा एड. ने तथा आभार दीपक अहिरवार ने किया।  

*सीमंधर जिनालय में सिद्धचक्र मंडल विधान की धूम*

ललितपुर। पुराना नझाई बाजार में स्थित सीमंधर जिनालय में पिछले तीन दिन से श्रीसिद्धचक्र मंडल विधान की आराधना चल रही है। इसमें सिद्ध भगवानों के गुणों का वर्णन कर उन जैसा बनने के लिये अघ्र्य समर्पित किये जा रहे हैं।

बुधवार को सुबह से ही संगीतमय विधान शुरू हो गया जिसमें इन्द्र इन्द्राणियों के साथ श्रद्धालुओं ने पूजन अर्चन किया। विधान का आयोजन श्री सीमंधर जिनालय के महिला मुमुक्षु मंडल द्वारा किया जा रहा है। जिसमें जबलपुर से आये विद्वान पं.राजेन्द्र जैन तथा भोपाल से आये पं.सुनील कुमार धवल और पं.अनिल धवल द्वारा विधान का संगीतमय संचालन किया जा रहा है।

स्थानीय विद्वानों में पं.कैलाश चन्द्र जैन 'अचलÓ, पं.भानुकुमार जैन, विदुषी कमलश्री नायक आदि का सानिध्य है। ट्रस्ट अधक्ष दादा बाबूलाल दिवाकर के आशीर्वाद से यह आयोजन सामूहिक रूप से किया जा रहा है।

सौधर्म आदि पाँच इन्द्रों में डॉ.महेन्द्र जैन, अक्षय टडैया, अनुराग जैन बानौनी, संजय पटवारी, सुमेर चौधरी शामिल हैं। जाप की व्यवस्था आशीष पुजारी, समकित पुजारी, अंकित कठरया, प्रखर टडैया, सौरभ पुजारी, राकेश अनौरा आदि के द्वारा की जा रही है। विधान के दौरान दिन में तीन बार श्रद्धालुओं को प्रकाण्ड विद्वानों के प्रवचन का लाभ मिल रहा है।

इस दौरान मंत्री ऋषभ टडैया, लता टडैया, हेमलता जैन, सरोज दिवाकर, अंतिम जैन, श्रषभ पंडितजी, अभय टडैया आदि विधान में अघ्र्य समर्पण कर रहे हैं।विराधना से प्रभावना नाटिका ने किया भाव विभोर

बुधवार को श्रीवीतराग विज्ञान पाठशाला के बच्चों द्वारा एक सजीव नाटिका 'विराधना एवं प्रभावनाÓ का मंचन किया गया। इस नाटिका को देखकर श्रद्धालुजन भाव विभोर हो गये। उन्हें धर्म और अधर्म का अन्तर समझ आ गया।

विधान में आनंद

श्रद्धालुओं का दावा है कि उन्हें संगीतमय विधान करने में जो आनंद आ रहा है वैसा आनंद दुनियाँ में कहीं नहीं मिल सकता। विधान कर्ता विधान के दौरान ही आनंद मगन होकर उठकर तालियाँ बजाते हुये झूमने लगते हैं।

*प्रशिक्षणार्थियों को सामग्री वितरण*

ललितपुर। उ.प्र. कौशल विकास मिशन के अन्तर्गत जनपद ललितपुर में संचालित प्रशिक्षण प्रदाता वे लाइन मैनेजमेंट प्रा.लि.के प्रशिक्षण केंद्र पर प्रशिक्षणरत प्रशिक्षार्थियों को धर्मवीर कुशवाहा, रजनी रजक व एम.आई.एस.मैनेजर आरिफ खान के द्वारा ड्रेस व पाठ्य सामग्री का वितरण किया गया।

इसके अलावा प्रशिक्षार्थियों को नियमित उपस्थिति दर्ज करने के साथ साथ मार्गदर्शन भी किया गया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि सरकार की नीति के अनुसार प्रशिक्षण प्राप्त कर नये सिरे से अपना कार्य स्थापित करें। उक्त कार्यक्रम में सेंटर मैनेजर गौरव जैन के साथ प्रशिक्षार्थी उपस्थित रहे।

*बिना पुख्ता कारण के किसी शिक्षक पर न हो कार्यवाही : आरती सिंह कुशवाहा*

ललितपुर। महिला शिक्षक संघ के तत्वाधान में जिले के नवांगतुक बेसिक शिक्षा अधिकारी हरिकेश यादव स्वागत करते हुये शिष्टाचार भेंट की गयी। इस दौरान जिलाध्यक्ष आरती सिंह कुशवाहा द्वारा मांग की गई की किसी भी शिक्षक के खिलाफ बिना किसी पुख्ता कारण के कोई कार्यवाही न की जाए। शिक्षक को अपनी बात रखने का मौका दिया जाए।

विगत कुछ समय से बेसिक शिक्षा विभाग में निरीक्षण छापेमारी की तरह किए जा रहे है। निरीक्षण के लिए आए अधिकारीगण सकारात्मक दृष्टिकोण से निरीक्षण करेंगे तो शिक्षक भी पूर्ण मनोयोग और ऊर्जा से कार्य कर सकेंगे और अपने जिले को निपुण जिला बना सकेंगे। बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा कहा गया कि उन्हें अपने शिक्षकों पर विश्वास है।

केवल दस प्रतिशत शिक्षक है जो अपने दायित्वों का निर्वहन सही से नहीं कर रहे है। शिक्षक पूर्ण मनोयोग से अपने दायित्वों का निर्वहन करे। किसी के भी खिलाफ कोई अनैतिक कार्यवाही नही की जायेगी।

इस दौरान वरिष्ठ उपाध्यक्ष कमलेश राठौर, उपाध्यक्ष ऋतु रिछारिया, मीनाक्षी राजपूत, शशिलता, संगठन मंत्री बबीता रिछारिया, रजनी ओझा, सीता सूर्यवंशी, मीडिया प्रभारी सुखदा अग्निहोत्री, सदस्य नीतू, अंश, मीनाक्षी आदि उपस्थित रही।

*कारागार में बंदियों को स्वास्थ्य के प्रति किया सचेत*

ललितपुर। जिला कारागार में बंदियों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिये सीएमओ डा. इम्तियाज अहमद एवं जिला क्षयरोग अधिकारी डा.आर.एन. सोनी, चिकित्साधिकारी जिला कारागार डा.विजय द्धिवेदी, अधीक्षक जिला कारागार लाल रत्नाकर, डा.राजेश भारती ने दीप प्रज्जलित कर एकीकृत एस.टी.आई., एच.आई.वी., टी.बी. एवं हिपेटाइटिस के निदान हेतु 02 दिवसीय विशेष अभियान का शुभारंभ किया गया।

जिला क्षयरोग अधिकारी द्वारा इस अवसर पर बंदियों को यौन जनित रोगों एच.आई.वी., टी.बी. एवं हिपेटाइटिस से बचाव के उपाय तथा परीक्षण में संक्रमित पाये जाने की दशा में नियमित उपचार प्राप्त करने के सम्बंध में विस्तार से जानकारी प्रदान की।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा समस्त बंदियों को यौन जनित रोगों एच.आई.वी. से बचाव के उपाय एवं समय-समय पर जांच कराने के सम्बंध में बताया गया। एस.टी.आई. क्लीनिक द्वारा संक्रमित बंदी महिलाओं को औषधि उपलब्ध कराने की भी व्यवस्था की गयी। उक्त शिविर में स्वास्थ्य विभाग से टीबी-एच.आई.वी. कॉर्डिनेटर मनोज गुप्ता, काउंसल राजकुमारी, अतुल करौसिया, लैब टैक्नीशियन अरविन्द शर्मा, मनीष पटवारी, विकास सेन, महेन्द्र पटेल, टीबीएचवी विकाश कुमार श्रीवास्तव, एसटीएलएस अमित बाजोरिया, फार्मासिस्ट विनोद कुमार, दिशा यूनिट से रितु पांडे, शैलेन्द्र यादव, एनजीओ शुभेक्षा से राममोहन, बद्री एवं जिला कारागार का स्टॉफ उपस्थित रहा।