पुलिस ने दो स्मैक तस्करों को किया गिरफ्तार,9 लाख रुपए कीमत का हेरोइन और स्मैक बरामद
अमेठी। में चलाए जा रहे नशा मुक्ति अमेठी अभियान में पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता मिली जहां पुलिस ने वाहन चेकिंग दौरान दो शातिर स्मैकतस्करों को गिरफ्तार किया तस्करों के पास से करीब 9 लाख रुपए कीमत का 90 ग्राम हेरोइन और स्मैक बरामद हुआ।पुलिस ने दोनों तस्करों पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
दरअसल यह पूरा मामला बाजार शुकुल थाना क्षेत्र के डिढिया ऊंचगांव गांव के पास का है जहां आज दोपहर बाजार शुकुल पुलिस संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की तलाशी कर रहे थे इसी बीच पुलिस ने बिना नंबर की एक वेगनआर को रोका।पुलिस ने कार सवार जब दोनों अभियुक्तो की तलाशी ली तो एक अभियुक्त के पास से 45 ग्राम हीरोइन और दूसरे के पास से 45 ग्राम स्मैक बरामद हुआ।
पुलिस के हत्थे चढ़ा एक तस्कर संदीप कुमार पुत्र पंचम लाल मूरतगंज थाना संदीपन घाट जिला कौशांबी का रहने वाला है जबकि दूसरा तस्कर मोहम्मद सादिक पुत्र युसूफ थाना दौघट जिला बागपत का रहने वाला है। पुलिस ने जब गाड़ी के कागज मांगे तो तस्करों के पास गाड़ी के कागज भी नहीं थे जिसके पास पुलिस ने कार को भी सीज कर दिया है।
संग्रामपुर थाना क्षेत्र में भी पकड़ा गया एक अभियुक्त
वही संग्रामपुर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान इसी थाना क्षेत्र के पतापुर गांव के रहने वाले मो सलमान को 25 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
Dec 07 2023, 15:55