जिला पंचायत सदस्य ने कराया अधूरा निर्माण कार्य,रास्ते व खेत हो रहे जलमग्न
फर्रुखाबाद l कस्बा अमृतपुर में जिला पंचायत सदस्य अजय कुमार सिंह चौहान उर्फ लल्ला भैया के द्वारा नाले का अधूरा निर्माण कार्य कराया गया।जिसके कारण पानी काश्तकारों के खेत व वाल्मीकि बस्ती में घरों व मार्ग पर भर रहा है।जिसके चलते काश्तकारों की फसल नष्ट हो रही है।
नाले का निर्माण सोतानाले तक होना था लेकिन नाले का निर्माण केवल अधूरा हो सका।जिसके चलते काश्तकारों की फसल नष्ट हो रही है। काश्तकारों के खेत तक जाने वाला मार्ग भी जलमग्न हो गया है।जिस कारण निकलने वाले राहगीरों को भी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
काश्तकारों द्वारा अपनी फसल को नष्ट देखकर पानी के निकास पर विराम लगा दिया गया।सियाराम मिस्त्री पुत्र पूरनलाल ,पुत्तू लाल उर्फ ढोला पुत्र पीतमलाल आदि ने एससी एसटी एक्ट की धमकियां दी। उक्त निम्न जाति के लोग तालाब पर अवैध कब्जा किए हुए हैं।
गांव में लोग निम्न जाति के होने के कारण काश्तकारों को एससी एसटी एक्ट की धमकी दे रहे हैं।उच्च अधिकारी चुप्पी साधे बैठे हुए हैं।यदि उच्च अधिकारियों ने कोई संज्ञान नहीं लिया तो कोई बड़ी घटना हो सकती है।वहां पर जिन काश्तकारों के खेत हैं वह सवर्ण जाति के हैं।
मार्ग में हरे भरे वृक्ष भी पानी भरा होने के कारण सूख गए है।भगवान श्री व अन्य लोगों ने बताया है कि नाले का अधूरा निर्माण कार्य होने के कारण पानी उनके घरों में भर जाता है। जिसके कारण उन्होंने जल निकासी पर विराम लगा दिया।
उसके बाद सियाराम मिस्त्री पुत्र पूरनलाल ,पुत्तू लाल उर्फ ढोला पुत्र पीतमलाल व पिंटू अपने अन्य साथियों के साथ आए और पानी के निकास को रोकने के लिए डाली गई मिट्टी को हटाने लगे। भगवान श्री ने रोका तो उक्त लोग गाली गलौज करने लगे और उक्त लोगों को धमकी देकर चले गए।
भगवान श्री ने बताया है कि जिला पंचायत सदस्य के द्वारा आधा अधूरा निर्माण कार्य कराया गया।जिसके कारण पानी उनके घरों में भर जाता है। नाले के आगे कोई भी जल निकासी की उचित व्यवस्था नहीं की गई है।जिस कारण पानी रास्ते में भर रहा है।काश्तकारों ने बताया है कि उच्च अधिकारी एक बार इसका निरीक्षण कर लें,उसके बाद जो उचित कार्रवाई हो वह निष्पक्षता पूर्वक की जाए।
जब इस संबंध में जिला पंचायत सदस्य से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उनके पास जितना बजट था उन्होंने उतना नाले का निर्माण करा दिया गया।उन्होंने बताया है कि आगे उनके पास बजट नहीं है जो नाले का पूर्ण कार्य हो सके।
Dec 06 2023, 20:00
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.8k