*डॉ अंबेडकर, पंडित दीनदयाल व डॉ मुखर्जी का संकल्प समान: सहजानन्द राय*
गोरखपुर। भारत रत्न, संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीम राव राम जी अम्बेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर भाजपा जिला इकाई द्वारा रानीडीहा स्थित क्षेत्रीय कार्यालय पर जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह की अध्यक्षता में संगोष्ठी आयोजित की गयी, जहाँ पर मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानन्द राय ने डॉ भीम राव अंबेडकर बेडकर की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए बाबा साहब को महामानव बताया।
कहा कि समाज के पिछड़े, दलित उपेक्षित लोगों के अधिकार और सम्मान दिलाने को लेकर डा अंबेडकर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय और डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी की दृष्टि और संकल्प समान है। इन तीनों महापुरुषों के संकल्प और सपने को लेकर भाजपा चल रही है।
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डॉ भीम राव आंबेडकर के सपनों को साकार करने में लगे हुए। आजादी के बाद अगर किसी ने बाबा साहेब को सर्वाधिक सम्मान दिया है तो वह भाजपा और उसके नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं।
जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह ने कहा कि बाबा साहब ने सदैव देश व देशवासियों के हितों की रक्षा लिये जीवन समर्पित किया।उनका पूरा जीवन शोषितों वंचितों,कमजोर वर्ग के लोगों के उत्थान के लिये रहा है। उन्होंने कहा कि बाबा साहब के जीवन संघर्ष से हम सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए।
एससी मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष अनुराग मझवार ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बाबा साहब हम अनुसूचित समाज के मसीहा हैं भवगान हैं,उनके बताये मार्ग पर चलना ही उन्हें हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी।संचालन भाजपा जिला उपाध्यक्ष हरिकेश राम त्रिपाठी ने किया।
कार्यक्रम में एससी मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष अनुराग मझवार, भाजपा क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी बच्चा पाण्डेय नवीन,जिला उपाध्यक्ष मनोज कुमार शुक्ल, संजय सिंह, जगदीश चौरसिया, स्वतंत्र सिंह, राम उजागिर शुक्ल, ओम प्रकास द्विवेदी,सुचिता पासवान, जिला मीडिया प्रभारी के एम मझवार, इंद्रकुमार निगम, दीपक कुमार,अमृत लाल भारती, सन्तोष कुमार गौतम, हरिकेश पासवान, उपेंद्र गौड़, नीरज दुबे, चंचला शुक्ला, राहुल जायसवाल, धर्मेन्द्र सिंह पालीवाल, अमित पाण्डेय, चन्दन पाण्डेय, गुड्डू हिन्दू आदि उपस्थित थे।
Dec 06 2023, 19:40