राज्यसभा सांसद धीरज साहू के रांची समेत पांच ठिकानों पर आईटी की दबिश

Image 2Image 3

कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के रांची समेत लोहरदगा और ओडिशा स्थित ठिकानों पर आयकर विभाग की टीम दस्तक दी। बुधवार सुबह ओडिशा आयकर विभाग की टीम धीरज साहू के कुल पांच ठिकानों पर पहुंचकर कागजातों को खंगाल रही है।

बता दें कि इससे पहले भी 12 दिसंबर 2019 को रांची एयरपोर्ट से लगभग 38 लाख रुपये मिलने के बाद में आयकर विभाग की टीम ने सांसद धीरज प्रसाद साहू के घर छापेमारी की थी। आयकर विभाग के अधिकारियों ने लोहरदगा स्थित सांसद के पुस्तैनी मकान पर दबिश दिया था।

संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर जी की पुण्य तिथि पर उनके प्रतिमा पर फूलमाला अर्पित कर दी गयी श्रद्धांजलि


Image 2Image 3

धनबाद:भारतीय संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर जी की पुण्य तिथि पर नेशनल फाउंडेशन ऑफ अंबेडकर मिशन के लोगों ने बुधवार को धनबाद डीआरएम चौक के समीप स्थापित डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के प्रतिमा पर फूलमाला अर्पित कर श्रद्धा सुमन व्यक्त किया और डॉ भीमराव अंबेडकर जी अमर रहे किनारे लगाए।

नेशनल फाउंडेशन ऑफ अंबेडकर मिशन के अध्यक्ष शशि भूषण कुमार ने मीडिया को बताया कि भारत में हमारा संविधान ही हमें मौलिक अधिकार देता है यहां विविधता में समानता है साथ ही उन्होंने बताया कि संविधान और शिक्षा के बदौलत भारत में छुया छूत जैसे विकारल विमारी को को भारत जैसे देश से समाप्त किया।

 इसलिए शिक्षा ही सर्बो परी है आज भी दलित और पिछड़ा वर्ग अपने बच्चो को शिक्षित करने में असमर्थ है बाबा साहेब ने उस समय अपने संघर्ष से शिक्षा को ग्रहण किया और शिक्षा के बदौलत इतना बड़ा मुकाम पर पहुंचे, यह गर्भ की बात है , बाबा साहेब की जितनी भी बड़ाई करे काम है।

झारखंड के नए मुख्य सचिव का कमान आईएएस एल ख्यांग्ते के हाथो में, सुखदेव सिंह का तबादला

Image 2Image 3

रांची: झारखंड में अब मुख्य सचिव का पदभार आईएएस एल ख्यांग्ते के हाथो में दिया गया है। दरअसल इस बाबत अधिसूचना कार्मिक एवं प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग ने बुधवार को जारी कर दी है।

 विभाग द्वारा जारी आदेश के तहत अब 1988 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी एल ख्यांग्ते को झारखंड के मुख्य सचिव के पद पर पदस्थापित किया गया है। इससे पहले वो महानिदेशक श्री कृष्ण लोक प्रशासन संस्थान, रांची, झारखंड के पद पर थे साथ ही अपर मुख्य सचिव वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग में अतरिक्त प्रभार पर थे। 

वही, मुख्य सचिव के पद पर स्थापित आईएएस सुखदेव सिंह का तबादला कर दिया गया है। 1987 बैच के आईएएस सुखदेव सिंह को अगले आदेश तक लिए महानिदेशक श्री कृष्ण लोक प्रशासन संस्थान रांची झारखंड के पद पर पदस्थापित किया गया है। भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी सुखदेव सिंह ने झारखंड के 23वें मुख्य सचिव के रूप में झारखंड मंत्रालय में पदभार ग्रहण किया था।

रेलवे लाइन में कार्यरत सभी ठेका मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी,की मांग को लेकर मज़दूर यूनियन ने दिया धरना

Image 2Image 3

चाईबासा : रेलवे लाइन में कार्यरत सभी ठेका मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी, वेज स्लीप, पहचान पत्र की गारण्टी , मृतक को 20 लाख रुपया मुआवजा और नौकरी देने की मांग को लेकर झारखंड जेनरल कामगार यूनियन के बैनर तले पूर्ण निर्धारित कार्यक्रम अनुसार आज चक्रधरपुर डीआरएम कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया गया।

 डीआरएम चक्रधरपुर को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन की प्रतिलिपि प्रधानमंत्री ,श्रममंत्री भारत सरकार, श्रम आयुक्त केंद्रीय आदि को भी सौंपी गई है और कार्रवाई की मांग की गई है। 

इससे पूर्व यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष जॉन मीरन मुंडा, जिला अध्यक्ष सह जिप सदस्य मान सिंह तिरिया, माधव चंद्र कुंकल के नेतृत्व में जुलूस निकाला गया नारेबाजी की गई और डीआरएम कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया गया सभा का आयोजन किया गया। सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि 

 रेलवे लाईन में काम करने वाले सभी ठेका मजदूरों को केन्द्र सरकार द्वारा निर्धारित तय न्यूनतम मजदूरी दर 504 रूपया नहीं देकर सभी अलग-अलग जगहों में 220-250-300 रुपया दिया जा रहा है, जो मजदूरों का शोषण है। इसके अलावा मजदूरों को वेज स्लीप, हाजरी कार्ड, पहचान पत्र नहीं दिया जाता है।

सिंहपुखरिया रेलवे स्टेशन में 8 नवंबर को मजदूर मोहन खण्डाईत बिना सेफटी बेल्ट लगाए एवं सुरक्षा का ध्यान नहीं रखे जाने के कारण उपर से गिरकर मौत हो गई जो ठेकेदार एवं अभियंता का घोर लापरवाही के कारण है। 

रेल लाइन में कार्यरत मृतक मोहन खण्डाईत के परिजनों को 20 लाख रूपया की मुवावजा एवं सरकारी नौकरी दिया जाए और दोषी ठेकेदार का लाईसेंन्स रद्ध करते हुए उसके उपर कानूनी कारवाई किया जाए।

पिता ने KTM बाइक लेने से किया इनकार तो पुत्र ने बाइक की लूट को ही दिया अंजाम, रांची पुलिस ने किया गिरफ्तार

Image 2Image 3

रांचीः KTM बाइक की लूट में संलिप्त दो छात्रों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस संबंध मे रांची के सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने बताया कि छात्रों ने अपना महंगा शौक पूरा करने के लिए अपराध का रास्ता चुन लिया। 

दरअसल पिता ने महंगी बाइक दिलाने से इनकार कर दिया तो बेटा लुटेरा बन गया।पिछले दिनों धुर्वा डैम घूमने आए व्यक्ति से आरोपियों ने बाइक लूट घटना को अंजाम दिया। इस संबंध में पीड़ित शख्स ने धुर्वा थाना में रिपोर्ट दर्ज करायी थी। प्राथमिकी दर्ज के बाद पुलिस मामला छानबीन में जुट गई। जिसमें रांची पुलिस को सफलता हाथ लगी और दो आरोपियों की गिरफ्तारी धुर्वा थाना क्षेत्र से हुई है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से लूट की बाइक के साथ अपराध में प्रयुक्त स्कूटी को भी पुलिस ने बरामद किया है।

पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि धुर्वा डैम घूमने आए व्यक्ति से केटीएम बाइक इसलिए लूटी क्योंकि आरोपी के पिता ने उसे केटीएम बाइक दिलाने से इनकार कर दिया था। इसके बाद छात्र ने अपना शौक पूरा करने के लिए केटीएम बाइक लूटने का इरादा कर लिया और फिर अपने एक अन्य साथी के मिलकर केटीएम बाइक लूट की घटना को अंजाम दिया।

रांची के सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने कहा कि छात्र जीवन में इस तरह का शौक पालना गलत है। साथ ही अभिभावकों से अपील की कि वो अपने बच्चों पर कड़ी निगरानी रखे ताकि छात्र अपराध के दलदल में नहीं फंसे।

अगामी 30 दिसम्बर को सरना धर्म की मान्यता लेकर बंद के आह्वान को लेकर आज बैठक

Image 2Image 3

रांची. सर र्म कोड की मान्यता को लेकर 30 दिसंबर के भारत बंद की तैयारी पर पांच दिसंबर को गांधी वाटिका, मोरहाबादी मैदान में बैठक होगी. 

आदिवासी सेंगेल अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व सांसद सालखन मुर्मू ने जानकारी दी है कि इस बैठक में केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष फूलचंद तिर्की, आदिवासी छात्र संघ के अध्यक्ष सुशील उरांव, सोतो: समिति, खूंटी के मथुरा कंडीर, समन्वय समिति खूंटी के सोमा मुंडा, केंद्रीय सरना समिति के भुनेश्वर लोहरा, अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद के अध्यक्ष सत्यनारायण लकड़ा, सरायकेला हो समाज महासभा के अध्यक्ष गणेश गागराई, विष्णु बानरा, सुंदर बानरा, मानकी मुंडा संघ अध्यक्ष झारखंड बोदरा, सेंगेल दिशोम परगाना सोनाराम सोरेन, सेंगेल झारखंड अध्यक्ष देवनारायण मुर्मू, सेंगेल माझी परगाना प्रदेश अध्यक्ष चंद्रमोहन मार्डी व अन्य सभी सरना समर्थक इस बैठक में आमंत्रित हैं.

रांची विवि ने बीडीएस की परीक्षा किया परीक्षा की स्थगित

Image 2Image 3

रांची विवि प्रशासन ने पांच दिसंबर को बीडीएस प्रथम वर्ष की परीक्षा स्थगित कर दी है. नयी तिथि की घोषणा बाद में की जायेगी. रिम्स डेंटल कॉलेज के विद्यार्थियों व डीन के आग्रह के बाद ही विवि प्रशासन ने परीक्षा स्थगित की है. जबकि सात व नौ दिसंबर की परीक्षा निर्धारित समय व केंद्र पर होगी.

 रिम्स डेंटल कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए रांची विवि पीजी बॉटनी में परीक्षा केंद्र बनाया गया है. परीक्षा दिन के एक बजे से अपराह्न चार बजे तक होगी. बताया जाता है कि पांच दिसंबर से ही परीक्षा शुरू हो रही थी.

गढ़वा : भवनाथपुर थाना क्षेत्र के ब्लॉक मोड़ रहने वाले 35 वर्षीय कपड़ा व्यवसायी की सड़क दुर्घटना में मौत

Image 2Image 3

गढ़वा जिला के भवनाथपुर थाना क्षेत्र के ब्लॉक मोड़ रहने वाले 35 वर्षीय कपड़ा व्यवसायी राजकुमार साह की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. 

राजकुमार साह सोमवार की देर रात भवनाथपुर थाना क्षेत्र के बैगाडीह गांव में बाइक से एक कार्यक्रम में गया था. जहां से लौटते समय भवनाथपुर-नगर ऊंटारी मुख्य सड़क पर छमैलवा गांव के समीप वह दुर्घटना का शिकार हो गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. 

घटना की सूचना के बाद भवनाथपुर पुलिस के शव को पोस्टमार्टम के लिये गढ़वा भेज दिया गया है. इधर अचानक हुए सड़क दुर्घटना में कपड़ा व्यवसायी की मौत के बाद भुनाथपुर व्यवसायियों में शोक व्याप्त है. वहीं घर के अकेला कमाऊं सदस्य के खो जाने से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

मोदी लहर अब भी बकरार, तीन राज्यों में कांग्रेस का सफाया, रांची में जश्न का माहौल

रांची: चार राज्यों के चुनाव में मोदी की लहर ने तीन राज्यों में कांग्रेस का सफ़ाया कर दी है। MP और छत्तीसगढ़ दोनों में ही कांग्रेस को विश्वास था या यो कहें कि अतिआत्मविश्वासी हो गई थी, लेकिन जनता ने जहां MP में इनकंबेसी को नकार दिया, वहीं भूपेश बघेल के खिलाफ सत्ता विरोधी लहर साफ नज़र आई। झारखंड की राजधानी रांची में बीजेपी में इस जीत का जश्न भी मनना शुरू कर दिया है। 

Image 2Image 3

भाजपा प्रदेश कार्यालय में भी जश्न मनाते दिखे राजनेता संघ कार्यकर्त्ता। जम कर आतिशबाजी हुई, और सभी ने प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद दिया।

हर हर मोदी, घर घर मोदी के नारे से गुंजा रांची, कार्यकर्ताओं में उत्साह,तीन राज्यों में भाजपा के जीत पर मना जश्न

रांची: चार राज्यों के चुनाव में मोदी की लहर ने तीन राज्यों में कांग्रेस का सफ़ाया कर दी है। MP और छत्तीसगढ़ दोनों में ही कांग्रेस को विश्वास था या यो कहें कि अतिआत्मविश्वासी हो गई थी, लेकिन जनता ने जहां MP में इनकंबेसी को नकार दिया, वहीं भूपेश बघेल के खिलाफ सत्ता विरोधी लहर साफ नज़र आई। झारखंड की राजधानी रांची में बीजेपी में इस जीत का जश्न भी मनना शुरू कर दिया है। 

Image 2Image 3

भाजपा प्रदेश कार्यालय में भी जश्न मनाते दिखे राजनेता संघ कार्यकर्त्ता। जम कर आतिशबाजी हुई, और सभी ने प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद दिया।