राजधानी पटना में बेखौफ हुए अपराधी,बीती रात ठेला चालक की कर दी हत्या
पटना : बिहार सरकार यह दावा करती है कि बिहार में सुशासन का राज है,जनता का राज है, लेकिन जिस तरह से बिहार में आपराधिक घटनाएं घट रही है वो इन दावों को झूठा साबित कर रही है।
![]()
डीजीपी भट्टी दो दिन पहले बिहार पुलिस के तमाम बरिय पदाधिकारियों के साथ क्राइम को लेकर 10 घण्टे की मैराथन बैठक की थी लेकिन उसका क्या नतीजा निकल रहा है यह हमसभी के सामने है।
दिन का उजाला हो या फिर रात का अंधेरा लोग सुरक्षित नही है।अपराधियो में पुलिस का जरा सा भी डर नही है।
अब बीती रात की ही बात कर ले तो राजधानी पटना के पटनासिटी में एक ठेला चालक की चाकुओं से गला रेत कर हत्या कर दिया गया है जिसके बाद उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी।
मामला खाजेकलां थाना क्षेत्र के दिवान मुहल्ला नौजर कटरा स्कूल के पास की है जहां पर इस ठेला चालक की हत्या कर दी गयी है।
मामले में यह बताया जा रहा है कि संतोष राय ठेला चलाकर अपने परिवार का जीवन यापन करता है और हर रोज की तरह बीती रात मृतक संतोष राय अपना काम खत्म कर घर लौट अपने परिवार के साथ घर मे मौजूद था तभी चार लोग उसके घर पहुँच दरवाजे से ही संतोष राय को आवाज लगाकर एक साथ शराब पीने की बात कही।तभी ठेला चालक संतोष घर के बाहर निकला फिर कुछ देर बाद परिजनों को पता चला कि संतोष राय की हत्या कर दी गयी।
फिर क्या था परिजनों के विलाप से पूरा मुहल्ला सिहर उठा।इस हत्या की सूचना तत्काल पुलिस को दी गयी जिसके बाद मौके बारदात पर पुलिस पहुँच मामले की जांच में लग गयी।
मृतक के भाई अजय कुमार ने बताया कि संतोष को चार लोगों ने घर पर आकर उससे शराव पीने को कहकर बाहर बुलाया फिर उसकी चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी गयी।
वही खाजेकलां थानाध्यक्ष राहुल ठाकुर ने बताया कि संतोष के गले पर किसी हथियार से बार किया गया है जिससे उसकी हत्या हो गयी है।फिलहाल उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
आपको बताए कि पिछले एक सप्ताह के अंदर पटनासिटी अनुमंडल में 6 लोगो को अपराधियो ने गोली मारा जिसमे चार लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी। बाकी दो अन्य की जान बच गयी।इन सभी घटनाओं को चार थाना क्षेत्रो आलमगंज, मेहंदीगंज और खाजेकलां और फतुहा में अंजाम दिया गया है और अभी तक किसी भी मामले का अपराधी नही पकड़ में आया है।
फिलहाल इसी से समझा जा सकता है कि पुलिस कितनी सुस्त है और अपराधी कितने तेज।









पटना : राजधानी पटना में पुलिस का इकबाल पूरी तरह से खत्म हो चुका है।लगातार पटनासिटी में एक के बाद एक कई घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है।एक गुत्थी सुलझती नही तो दूसरा मामला सामने आ जाता है।


राजधानी के सडको पर रफ्तार का कहर जारी है ।




Dec 06 2023, 15:19
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
5.5k