Patna

Dec 05 2023, 19:49

जिला स्तरीय समन्वय समिति (डीएलसीसी) की वर्ष 2023-24 की सितम्बर तिमाही की बैठक

पटना, मंगलवार, दिनांक 05.12.2023ः जिलाधिकारी, पटना डाॅ. चन्द्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समन्वय समिति (डीएलसीसी) की वर्ष 2023-24 की सितम्बर तिमाही की बैठक हिन्दी भवन, पटना समाहरणालय के सभागार कक्ष में आयोजित की गई।

बैठक में बैंक द्वारा प्रदत विभिन्न योजनाओं के उपलब्धियों की समीक्षा की गई। डीएलसीसी के संयोजक जिला अग्रणी प्रबंधक श्री अवधेश आनंद द्वारा बताया गया कि एनुअल क्रेडिट प्लान (एसीपी) का वार्षिक लक्ष्य 2023-24 का रुपया 44,812.19 करोड़ का था जिसके विरुद्ध बैंकों ने रुपया 37,937.96 करोड यानि 84.66 प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति की। पटना जिला लक्ष्य प्राप्ति में राज्य में पुनः प्रथम स्थान पर रहा। बिहार राज्य के एसीपी का 14.41 प्रतिशत उपलब्धि सिर्फ पटना जिले से हुई है। जिलाधिकारी द्वारा इस अच्छी उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए आगे भी बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।

सितम्बर, 2023 तिमाही में बिहार राज्य का जमा ऋण अनुपात 52.16 प्रतिशत हुआ जबकि पटना जिला का उपलब्धि 47.85 प्रतिशत रहा, जिसे जिलाधिकारी ने सभी बैंको को बढ़ाने का निर्देश दिया।

केसीसी के वित्तीय वर्ष 2023-24 में 43055 लक्ष्य के एवज में पटना जिले में 9182 लोगों को नया एवं नवीकरण कर ऋण दिया गया।

वर्ष 2023-24 में पीएमईजीपी के वार्षिक लक्ष्य 2095 के एवज में 494 लाभार्थियों को ऋण प्रदान किया गया, जबकि पीएमएफएमई के वार्षिक लक्ष्य 1539 के एवज में 298 लोगों को ऋण स्वीकृत किया गया। पीएमईजीपी एवं पीएमएफएमई के अपने लक्ष्य के शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति हेतु निर्देशित किया गया। अग्रणी बैंक प्रबंधक द्वारा जिलाधिकारी के संज्ञान में लाया गया कि नीलाम पत्र वादों के निष्पादन में काफी अच्छी प्रगति है। जिला प्रशासन द्वारा इसका तेजी से निष्पादन किया गया है। जिलाधिकारी ने इस पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए आगे भी इसे जारी रखने का निदेश दिया।

डीएम डाॅ. सिंह द्वारा सभी बैंकों के अधिकारियों को सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में मापदंडों का अक्षरशः अनुपालन करने का निदेश दिया गया। उन्होंने कहा कि बैंक सिटिजन-फ्रेन्डली वातावरण कायम रखे, उद्योगों एवं प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में विशेष अभिरूचि प्रदर्शित कर प्रगति लाएँ तथा जरूरतमद लोगों को सहायता प्रदान करे। उन्होंने कहा कि बैंकों की विजिबिलिटी सभी क्षेत्रों में होनी चाहिए।

वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना श्री राजीव मिश्रा ने कहा कि निर्धारित मापदंडों के अनुसार बैंकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पटना पुलिस तत्पर है। बैंक के अधिकारियों को मानकों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करना चाहिए तथा पुलिस पदाधिकारियों के साथ सुदृढ़ समन्वय स्थापित रखना चाहिए।

उक्त बैठक में उप विकास आयुक्त, पटना श्री तनय सुलतानिया, आरबीआई के प्रतिनिधि श्री चन्द्रेश यादव, विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा सभी बैंकों के वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

Patna

Dec 05 2023, 18:25

आयुक्त की अध्यक्षता में प्रमंडल-स्तरीय खनन कार्यबल की बैठक का आयोजन हुआ

-------------------------------------

अंतर्जिला एवं अंतर्प्रमंडलीय समन्वय की आवश्यकता पर आयुक्त ने दिया बल

-------------------------------

यातायात प्रबंधन तथा विधि-व्यवस्था संधारण में अवैध खनन बड़ी समस्या; इस पर सख्ती से रोक लगाने का आयुक्त ने दिया निदेश

---------------------------------------

पटना, मंगलवार, 05 दिसम्बर, 2023ः आयुक्त, पटना प्रमंडल, पटना श्री कुमार रवि की अध्यक्षता में आयुक्त कार्यालय स्थित कार्यालय प्रकोष्ठ में आज प्रमंडल-स्तरीय खनन कार्यबल की बैठक हुई। वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इसमें सीमावर्ती प्रमंडलों यथा सारण, तिरहुत, दरभंगा, मुंगेर तथा मगध प्रमंडल के प्रमंडलीय आयुक्त, संबंधित पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस उप महानिरीक्षक, पटना प्रमंडल अन्तर्गत सभी जिलों के समाहर्ता, वरीय पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक, वन प्रमंडल पदाधिकारी, जिला खनन पदाधिकारी एवं अन्य भी उपस्थित थे। आयुक्त श्री रवि ने कहा कि अवैध खनन पर रोक लगाना अनिवार्य है। यह यातायात प्रबंधन तथा विधि-व्यवस्था संधारण में एक बड़ी समस्या उभर कर आती है। आयुक्त श्री रवि ने कहा कि पटना प्रमंडल की भौगोलिक स्थिति को देखते हुए अवैध खनन एवं परिचालन पर नियंत्रण के लिए प्रमंडल अन्तर्गत जिलों के बीच समन्वय की आवश्यकता है। साथ ही अन्य प्रमंडल स्थित सीमावर्ती जिलों के साथ भी लगातार समन्वय आवश्यक है। उन्होंने अन्तर्जिला समन्वय सुनिश्चित करने के साथ ही विभिन्न हितधारकों (स्टेकहोल्डर्स) यथा प्रशासन, पुलिस, खनन, परिवहन, वन एवं राजस्व के पदाधिकारियों के बीच सुदृढ़ समन्वय स्थापित रखने का निदेश दिया। उन्होंने पटना प्रमंडल अंतर्गत सभी जिलों के समाहर्ता को सीमावर्ती जिलों के जिला पदाधिकारियों के साथ समन्वय कर अवैध खनन, बालू ओवरलोडिंग तथा वाहनों के अवैध परिचालन पर सख्ती से रोक लगाने का निदेश दिया। उन्होंने कहा कि इसके लिए जिला परिवहन पदाधिकारियों, अनुमंडल पदाधिकारियों, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों, जिला खनन पदाधिकारियों एवं अन्य अधिकारियों को सजग, तत्पर तथा प्रतिबद्ध रहना होगा। अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण के विरूद्ध नियमित तौर पर सघन छापामारी अभियान चलाएँ। समय-समय पर स्पेशल ड्राईव चलाएँ। उच्च तकनीकों का इस्तेमाल करें। अवैध माइनिंग और परिचालन पर रोक लगाने के लिए हाईटेक बोट का प्रयोग करें। ड्रोन के माध्यम से निगरानी करें। अवैध बालू उत्खनन करने वालों को चिन्हित कर विधिसम्मत कठोर कार्रवाई करें।

बैठक में सभी प्रमंडलीय आयुक्तों तथा पुलिस महानिरीक्षकों, पुलिस उप महानिरीक्षक द्वारा अपना-अपना सुझाव दिया गया। आयुक्त श्री रवि ने कहा कि इन सुझावों पर नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

आयुक्त श्री रवि द्वारा इस बैठक में बिहार खनिज (समानुदान, अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण) नियमावली, 2019 के प्रावधानों के आलोक में कृत कार्रवाई की समीक्षा की गई। प्रमंडल अंतर्गत सभी जिलों में अवैध खनन, परिवहन एवं भण्डारण के विरूद्ध अद्यतन प्रगति का जायजा लिया गया। जिला पदाधिकारियों द्वारा आयुक्त के संज्ञान में लाया गया कि अवैध खनन, परिवहन एवं भण्डारण के विरूद्ध नियमित तौर पर कार्रवाई की जाती है।

प्रमंडल के विभिन्न जिलों से प्राप्त प्रतिवेदन के अनुसार 01 अप्रैल, 2023 से नवम्बर, 2023 तक प्रमंडल के सभी जिलों में 3,915 छापेमारी, 820 प्राथमिकी दर्ज, 3,060 वाहन जप्त तथा 5459.81 लाख रुपये की राशि जुर्माना के रूप में वसूली गई।

आयुक्त श्री रवि ने कहा कि पटना जिला द्वारा अवैध खनन एवं छापेमारी के विरूद्ध अच्छा कार्य किया जा रहा है। भोजपुर द्वारा भी इनोवेटिव कार्य किया जा रहा है। रोहतास में अवैध खनन रोकने के लिए विशेष ढंग से कार्य किया जा रहा है। अन्य जिलों में भी बेहतर कार्य किया जा रहा है। उन्होंने सभी जिला पदाधिकारियों एवं पुलिस अधीक्षकों को निदेश दिया कि अवैध बालू खनन पर हर हाल में रोक लगे। सभी जिला संयुक्त कार्रवाई करें। अनुमंडल पदाधिकारियों तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों के नेतृत्व में विशेष छापेमारी कराएँ।

आयुक्त श्री रवि ने कहा कि अवैध खनन, परिवहन एवं भण्डारण के विरूद्ध प्रभावी कार्रवाई करने की आवश्यकता है। जिलों में संवेदनशील स्थलों/मार्गों पर बालू के अवैध परिवहन और ओवरलोडिंग पर नियंत्रण हेतु स्थायी चेकपोस्ट के अधिष्ठापन के लिए त्वरित कार्रवाई करें।

आयुक्त श्री रवि ने कहा कि बिहार खनिज (समानुदान, अवैध खनन, परिवहन एवं भण्डारण निवारण) नियमावली, 2019 के नियम 74 के तहत अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भण्डारण की रोकथाम हेतु समाहर्ता की अध्यक्षता में जिला स्तर पर टास्क फोर्स गठित है। इस टास्क फोर्स की बैठक नियमित रूप से किया जाना आवश्यक है। आयुक्त श्री रवि ने सभी जिला पदाधिकारियों को अपने-अपने जिला में जिला-स्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक नियमित रूप से आयोजित करने एवं अवैध खनन, परिचालन तथा भण्डारण के विरूद्ध कृत कार्रवाई (थानावार प्राप्त शिकायतों, दर्ज प्राथमिकियों, समर्पित आरोप पत्र तथा दैनिक छापामारी) की समीक्षा करने का निदेश दिया।

आयुक्त श्री रवि ने कहा कि सभी समाहर्ता/पुलिस अधीक्षक स्थानीय स्तर पर अवैध खनन, परिवहन एवं भण्डारण के इनपुट (आसूचना) तंत्र को सुदृढ़ रखें। साथ ही प्राप्त इनपुट पर त्वरित गति से कार्रवाई करें। अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण के विरूद्ध प्रमुख मार्गों/संवेदनशील स्थलों पर योजनाबद्ध तरीके से नियमानुसार कार्रवाई करें।

Patna

Dec 05 2023, 17:23

INDIA गठबंधन की बैठक टलने पर सम्राट चौधरी ने एक बार फिर साधा निशाना कहा ये लोग डर गए नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता से

INDIA गठबंधन की बैठक टलने पर सम्राट चौधरी ने एक बार फिर साधा निशाना कहा ये लोग डर गए नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता से 

मोदी गारंटी से सारे INDIA गठबंधन खंड-खंड में बंट जाएंगे ,

सारे लोग भागेंगे इधर से उधर,ये सब लोग मिलकर भी लड़ेंगे तो भी 400 पर करेंगे हम। वही कांग्रेस एमएलए नीतू कुमारी के बयान पर सम्राट चौधरी ने कहा 

पहले उनको ये जवाब देना चाहिए की बिहार के सीएम ने जितनी बड़ी बेइज्जती महिला समाज का किया है उसके लिए जवाब देना चाहिए।

Patna

Dec 05 2023, 14:56

बीमारी के बाद आज फ़िर से एक्टिव हुए सीएम नीतीश कुमार, कैबिनेट की बैठक मे पहुंचे

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर से एक्टिव हो गए हैं. पिछले पांच दिनों से वे अस्वस्थ रहने के कारण सार्वजनिक कार्यक्रमों से दूरी बनाए हुए थे. 

30 नम्वबर को अचानक से बताया गया था कि सीएम नीतीश की तबीयत खराब है. वे पिछले तीन दिनों से अस्वस्थ महसूस कर रहे हैं. 

उन्होंने 30 नवंबर को अपना राजगीर दौरा रद्द कर दिया था. बाद में 3 दिसम्बर को प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेन्द्र प्रसाद की जयंती समारोह में भी शामिल नहीं हुए थे. 

सीएम नीतीश के स्वास्थ्य को लेकर कोई विशेष बुलेटिन जारी नहीं होने से भाजपा, हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा सहित कई अन्य दलों ने अपनी चिंता जाहिर की थी. 

विपक्षी दलों ने मांग की थी नीतीश कुमार के स्वास्थ्य अपडेट को लेकर सबकुछ क्लियर किया जाये. यहां तक कि विपक्ष ने नीतीश की बीमारी के पीछे कुछ लोगों की साजिश होने का कथित अंदेशा लगाया था.हालाँकि अभी भी 6 दिसंबर को होने वाली विपक्ष की बैठक में नीतीश कुमार के जाने को लेकर संशय बरकरार है।

इस बीच, सीएम नीतीश मंगलवार फिर से सक्रिय हुए. वे मंत्रिमंडल की बैठक को लेकर मुख्य सचिवालय के लिए रवाना हुए हैं.

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Dec 05 2023, 13:34

INDIA गठबंधन की बैठक से कई नेताओं के किनारा करने पर बोले नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा,डूबते हुए नाव से भागने लगे लोग

पटना : INDIA गठबंधन की बैठक से कई नेताओं के किनारा करने को लेकर विजय सिन्हा ने कहा कि डूबते हुए नाव में जो बैठेंगे उनका भी डूबना तय है INDIA गठबंधन किनका गठबंधन था।

पहले से 7 दलों का गठबंधन तो बिहार में था सातों दल मिलकर जब बीजेपी सत्ता से बाहर आई 3 उपचुनाव हुआ बीजेपी जीत गई। 

महागठबंधन हार गया तो इनके गठबंधन का रिजल्ट जनता पहले ही आउट कर दी है।

विजय सिन्हा ने कहा जनता मुक्ति चाहता है और ये आभास इन लोगो को हो गया है।ये जान रहे है की कांग्रेस के साथ बची कूची शाख भी चली जाएगी तो ये लोग बहाना ढूंढ रहे है।कांग्रेस के नाम पर क्यों ठीकरा फोड़ रहे है।

सातों दल तो बिहार में चुनाव लड़े थे क्यों हार गए इसका समीक्षा करो।वही लखीसराय में एक बार फिर हुई हत्या को लेकर विजय सिन्हा ने कहा ये दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। अपराधियों का मनोबल लखीसराय में बढ़ गया है।

एसपी से बात करके हमने त्वरित कार्रवाई करने के लिए कहा है,

इससे पहले भी लखीसराय में नरसंहार हुआ लेकिन आज तक मुख्य अभियुक्त नहीं पकड़ा गया। 

विजय सिन्हा ने कहा हमारे पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रेम कुमार के नेतृत्व में विधायकों का एक टीम डीजीपी से जाकर मिलेंगे और पूरा प्रयास रहेगा की स्पेशल कमेटी गठित करके न्याय करे।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Dec 05 2023, 13:31

एचडीएफसी बैंक ने बिहार के सोनपुर पशु मेले में भाग लिया

पटना : ग्रामीण आउटरीच के जरिये राज्य में पशु वित्त, सामाजिक योजनाओं की पेशकश

भारत के निजी क्षेत्र के अग्रणी बैंक एचडीएफसी बैंक ने बिहार के प्रसिद्ध सोनपुर पशु मेले में भाग लेने की आज घोषणा की।

बैंक ने बिहार के किसानों और व्यापारियों को अपने पशु वित्त उत्पादों की पेशकश करने के लिए एशिया के सबसे बड़े पशु मेले में एक स्टाल लगाया है।

पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग, बिहार के सहयोग से संचालित इस पहल का मुख्य उद्देश्य स्थानीय किसानों को मवेशी खरीदने के लिए आसान वित्त तक पहुंचने में मदद करना है।

राहुल श्याम शुक्ला, समूह प्रमुख - वाणिज्यिक और ग्रामीण बैंकिंग, एचडीएफसी बैंक ने कहा, कि सोनपुर पशु मेले की एक समृद्ध विरासत है और यह स्थानीय आबादी से जुड़ा हुआ है।

मेले में हमारे पशु ऋण उत्पाद किसानों को उच्च गुणवत्ता वाले पशु खरीदने और उनके व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए वित्तीय संसाधन प्रदान करेंगे।

हम एचडीएफसी बैंक में, पशु मालिकों को बैंकिंग सुविधाएं प्रदान करने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं क्योंकि डेयरी क्षेत्र किसानों की कमाई में योगदान देता है, जिससे देश की कृषि जीडीपी को बढ़ावा मिलता है।

हम किसानों के जीवन पर महत्वपूर्ण प्रभाव डालने और बिहार के समग्र विकास में योगदान देने के लिए अपनी ग्रामीण पहुंच का विस्तार करने के लिए पशु और मत्स्य संसाधन विभाग, बिहार के साथ साझेदारी करने के लिए आभारी हैं।

बैंक का पशु वित्त स्टॉल डेयरी किसानों, छोटे और सीमांत किसानों, किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) और अन्य ग्रामीण उद्यमियों की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए डिज़ाइन किए गए ऋण उत्पादों की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करता है।

बैंक के उत्पादों की श्रंखला  में कई प्रकार के लाभ शामिल हैं जैसे सस्ती दरों पर ऋण, लचीले पुनर्भुगतान विकल्प, पात्र ग्राहकों के लिए त्वरित ऋण मंजूरी, स्वर्ण सुरक्षा पर ऋण, सरकार प्रायोजित योजनाएं और सामाजिक सुरक्षा योजनाएं, आदि।

बिहार में, बैंक का वितरण नेटवर्क 92 शहरों में फैली 146 शाखाओं में है, जो 1,162 इकाइयों के बिज़नेस कोरेस्पोंडेंट नेटवर्क द्वारा समर्थित है। 30 सितंबर, 2023 तक, इसकी 52% शाखाएँ अर्ध-शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में मौजूद होने के साथ, पूरे देश में बैंक का कुल वितरण नेटवर्क के अंतर्गत 3,836 शहरों/कस्बों में 7,945 शाखाएँ और 20,596 एटीएम हैं। इसके अलावा, बैंक के पास 15,352 व्यवसाय संवाददाता हैं, जो मुख्य रूप से सामान्य सेवा केंद्रों द्वारा संचालित होते हैं, जो इसकी पेशकशों को गहन क्षेत्रों तक ले जाते हैं।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Dec 04 2023, 17:20

पूर्व सांसद वैशाली रामा सिंह ने मिलर स्कूल मे संकल्प सम्मेलन का किया आयोजन

पटना: बिहार में चुनाव को लेकर जातीय सम्मेलन करने का जोर पकड़ चुका है।कुछ दिन पहले जहा बीजेपी ने कई जातीय सम्मेलन किये थे तो जदयू ने भी भीम संसद कर दलितों को अपने पक्ष मे होने के संकेत दिये।

वही सवर्णो को लेकर भी सरगर्मी तेज है आनेवाले दिनों मे सवर्णो को लेकर भी जातीय सम्मेलन होने की उम्मीद है इसकी शुरुआत सोमवार को हो गयी जब पूर्व सांसद वैशाली रामा सिंह ने मिलर स्कूल मे संकल्प सम्मेलन कर समाज के लोगो को एकत्र किया और सभी दलों को अस्पस्ट संदेश दिया की वो अभी चुके नही है और ताकत का भी अहसास कराया।

मिलर स्कूल मे सांसद रामा सिंह ने कहा की मैं समाज को नहीं बेचूँगा और मैं सभी लोगों को साथ लेकर चलूँगा।पूर्व सांसद ने कहा की हमारे कार्यकर्ता ही हमारे लिए सबकुछ हैं और आने वाले समय में बिहार कि राजनीति में हमारे सभी कार्यकर्ताओं की हिस्सेदारी होगी।पूर्व सांसद ने कहा हमनें बिहार को विकसित बनाने के उदेश्य से यह मंच बनाया हैं। 

वही रामा सिंह ने यह साफ किया की उनका सम्मेलन राजनितिक नही था और वैशाली सीट से चुनाव लड़ने की बात पर रामा सिंह ने सम्मेलन का वैशाली सीट पर चुनाव से कोई संबंध नही है।रामा सिंह ने कहा एक समरस समाज बनाना,समाज के सबसे निचले व्यक्ति को उसका अधिकार प्रदान करना है। 

संकल्प महासम्मेलन को सम्बोधित करते हुए पूर्व सांसद ने कहा कि शिक्षा स्वास्थ्य और रोजगार को मुहैया करवाना हमारा राजनितिक धर्म है। 

पूर्व सांसद ने कहा हमारा पहला प्रयास था और इसके बाद भी वो समाज को एकजुट करने का काम करते रहेंगे।दूसरे राजपूत नेताओं के द्वारा सम्मेलन करने पर कहा सभी को करना चाहिए समाज के लिए सबकी जिम्मेदारी है ।

पटना से मनीष

Patna

Dec 04 2023, 17:03

आगामी 7 दिसंबर को बीजेपी के द्वारा अंबेडकर समागम कार्यक्रम का होगा आयोजन

पटना: राजनीतिक पार्टियों के द्वारा दलित वोटरों को लुभाने के लिए लगातार जातीय सम्मेलन किया जा रहा है।

पहले जदयू ने राजधानी में भीम् संसद का आयोजन किया और हजारों दलितों को जुटाने का दावा किया अब राजनीतिक दल भाजपा के द्वारा भी अंबेडकर समागम का आयोजन राजधानी में किया जा रहा है आगामी 7 दिसंबर को राजधानी के मिलर् स्कूल में बीजेपी के द्वारा अंबेडकर समागम कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।

जिसमें हजारों की संख्या में भीड़ जुटाने की बातें भी कहीं है बीजेपी के नेताओं ने। आज बीजेपी कार्यालय में बीजेपी के तमाम दलित नेता इकट्ठे हुए और नीतीश सरकार पर दलित विरोधी होने का आरोप लगाया भाजपा के महामंत्री शिवेश राम ने जहां दलित से अंबेडकर समागम में आने की अपील की।

 वहीं विधायक लखींद्र पासवान ने जदयू पर निशाना चाहते हुए कहा कि जदयू में दलित विरोधी कार्य होते हैं और दलितों को सीधे अपमान ही मिलता है ।लखिन्द्र पासवान ने दलितों से अपील की की अंबेडकर समागम में शामिल होने के लिए मिलर् स्कूल 7 दिसंबर को पहुंचे।

पटना से मनीष

Patna

Dec 04 2023, 14:23

ब्रेकिंग: बमों और गोलियों की तरतराहट से सिहरा पटना यूनिवर्सिटी कैंपस, दो असामाजिक छात्र गुटों की झड़प

पटना: अभी अभी बमों और गोलियों की तरतराहट से सिहरा पटना यूनिवर्सिटी कैंपस। दो असामाजिक छात्र गुटों की झड़प में चली गोलियां ।

कैंपस में तैनात है पुलिस।

पीरबहोर थाना क्षेत्र के पटना यूनिवर्सिटी का मामला । पुलिस छावनी में तब्दील हुआ पीयू कैंपस । बीते दिनों दो गुटों में मारपीट की हुई थी घटना

पटना से मनीष

Patna

Dec 04 2023, 14:20

चार राज्यो के चुनाव परिणाम पर मंत्री विजय चौधरी का बड़ा बयान, कहा- इस चुनाव का सन्देश साफ, एकजुट नहीं रहने का यह परिणाम

पटना: चार राज्यो के चुनाव परिणाम पर मंत्री विजय चौधरी का बड़ा बयान कहा इंडिया गठबंधन के दलों को सहयोग से मिलकर चलना होगा ,इस चुनाव का सन्देश साफ है एक जुट नहीं रहने का परिणाम हमलोग देख चुके हैं।कांग्रेस को थोड़ा और लचीला रवैया अपनाना चाहिए ..... कांग्रेस को एक हद तक उदार होना पड़ेगा ..... आपसी समझदारी नहीं बनाने का नुकसान सबसे ज्यादा कांग्रेस को हुआ

कांग्रेस को रीजनल पार्टी के साथ उदारता बरतनी होगी .... रीजनल पार्टियों के लिए जगह भी बनानी होगी .....कांग्रेस को आगे बढ़कर रीजनल पार्टी को उचित सम्मान देना होगा।

मंत्री ने कहा इंडिया के सभी घटक दल एकजुट होकर नहीं लड़े इसलिए ऐसा परिणाम आया सबसे पहले आपस की समझदारी बननी चाहिए ।एकजुट नहीं होने से बीजेपी जीत जाति है।6 तारीख़ की बैठक में इंडिया गठबंधन को सामंजसय बनाना होगा।

वही इंडिया गठबंधन में नीतीश कुमार के नाम की घोषणा पर मंत्री विजय चौधरी ने कहा नीतीश कुमार के अथक प्रयास और पहल से ही इंडिया गठबंधन बना था किसी विश्वसनीय चेहरा को आगे बढ़ाने की जरूरत है इंडिया गठबंधन में कौन विश्वसानीय है कौन अविश्वासनीय ये देश जानता है।

पटना से मनीष