पूर्व पालिका अध्यक्ष पर गैंगस्टर एक्ट में की कार्रवाई

सम्भल । जनपद संभल की बहजोई कोतवाली पुलिस ने बसपा नेता एवं पूर्व पालिका अध्यक्ष पर गैंगस्टर एक्ट में की कार्रवाई।आपको बता दे पूरा मामला जनपद संभल की बहजोई कोतवाली क्षेत्र का है जहां पर पुलिस ने बहजोई नगर पालिका परिषद के पूर्व अध्यक्ष रमेश चंद्र बादशाह को सरकारी जमीन अवैध रूप से कब्जाने के मामले में गिरफ्तार किया है।

इस मामले में जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक संभल श्रीशचंद ने बताया कि बहजोई नगर पालिका परिषद के पूर्व अध्यक्ष रमेश चंद्र बादशाह को गैंगस्टर एक्ट में गिरफ्तार किया गया है उसके ऊपर विभिन्न मामले दर्ज है तथा उसके साथियों को भी गिरफ्तार करके उचित कार्रवाई की जाएगी।

होमगार्ड ने पेश की इंसानियत मिसाल,नाले में गिरे व्यक्ति को निकालकर बचाई जान

संभल के चंदौसी में यातायात पुलिस के होमगार्ड ने पेश की इंसानियत मिसाल,नाले में गिरे व्यक्ति को निकालकर बचाई जान।

जनपद संभल की चंदौसी में नाले के किनारे बैठा व्यक्ति राधेलाल अचानक से मुहँ के बल नाले में गिर गया यह सब देखकर वहां डयूटी पर तैनात यातायात पुलिस के होमगार्ड हरीश पाल सिंह भागकर मौके पर पहुंचे और नाले में गिरे राधेलाल को बाहर निकाला साथ ही पेट दवाकर पेट में गए गंदे पानी को भी बाहर निकाल दिया।

जिससे वह उसकी जान बच गई।जिसने भी यह देखा वह यातायात पुलिस के होमगार्ड हरीश पाल सिंह के इस कार्य की प्रशंसा किए बिना नहीं रह सका।

अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को रौंदा, तीन भाईयों की मौत

सम्भल । संभल स्थित कैलादेवी थाना क्षेत्र के संभल-गवां मार्ग पर रविवार की शाम छह बजे अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को रौंद दिया। इसमें कैलादेवी थाना क्षेत्र के गांव नारंगपुर निवासी सगे भाई भूरे (42), हरकेश (40) पुत्र भोले और मृतकों के तहेरे भाई कल्याण (48) पुत्र अनेगी की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई।

हादसे की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने संभल-गवां मार्ग पर जाम लगा दिया है। परिजनों की मांग है कि आरोपी वाहन चालक को मौके पर लाया जाए। साथ ही जिला स्तरीय अधिकारियों को बुलाया जाए। एहतियाती तौर पर चार थानों की पुलिस मौके पर आक्रोशित भीड़ को समझाने का प्रयास कर रही है।

मृतक हरकेश की पत्नी पूनम ने बताया कि उनके पति, देवर भूरा और तहेरे जेठ कल्याण बहजोई थाना क्षेत्र के गांव सादातबाड़ी खेत पर गए थे। घर लौटते समय किसी वाहन ने टक्कर मार दी। जिसमें मौत हो गई। महिला ने बताया कि उनके पति का परिवार गांव सादातबाड़ी का रहने वाला है।

पुश्तैनी जमीन सादातबाड़ी में ही है। अब गांव नारंगपुर में काफी वर्षों से रह रहे हैं। अपर पुलिस अधीक्षक श्रीशचंद्र ने बताया कि ग्रामीणों ने जाम लगा दिया है। समझाने का प्रयास किया जा रहा है। कार्रवाई का आश्वासन दिया है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं।

संभल की चंदौसी में तीन राज्यों में जीत का जश्न मनाते भाजपाई

सम्भल । रविवार को नगर भाजपा कार्यालय रतन मोहल्ला पर सभी भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता बंधुओ ने राजस्थान मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ तीनों राज्यों में भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड सरकार बनने की खुशी में जश्न मनाया सभी पदाधिकारी ने आतिशबाजी की एवं मिठाई वितरण कर एक दूसरे को बधाई दी।

भाजपा नगर अध्यक्ष गिरीश रतन ने कहा की पार्टी का लक्ष्य एक लोकतांत्रिक राज्य की स्थापना करना है जो जाति, पंथ या लिंग के बावजूद सभी नागरिकों को राजनीतिक, सामाजिक और आर्थिक न्याय, अवसर की समानता और विश्वास और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की गारंटी देता है। यह प्रचंड जीत सभी आम नागरिकों की व कार्यकर्ताओं की जीत है।सभी विपक्षी इस जीत से धराशायी हो गए हैं।

इस जीत से बिल्कुल साफ संदेश है कि भारत की जनता यशस्वी प्रधानमंत्री श्री मोदी जी के नेतृत्व को पसंद करती है वह चाहती है कि भारत देश उन्हीं के नेतृत्व में लगातार विकास की धारा में बहते हुए तरक्की करे व पूरे विश्व में भारत देश का डंका इसी प्रकार बजता रहे।

इस अवसर पर पूर्व एमएलसी चन्द्रपाल सिंह, नगर अध्यक्ष गिरीश रतन, महामंत्री मनोज दिवाकर, शरद शर्मा, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष राखी सिरोही, युवा मोर्चा अध्यक्ष आकाश आहूजा, अरविन्द गुप्ता, गिरीश बन्धु, हरेन्द्र कोहली, कौशल किशोर वंदेमातरम, डॉ टीएस पाल, अभिनव शर्मा, शुभम अग्रवाल, आमोद वार्ष्णेय, राजकुमार ठाकरे, कुमुद अग्रवाल, प्रेमपाल सिंह, मुकेश सैनी, देवेन्द्र गुप्ता, उमेश सैनी, दिग्विजय सिंह गोल्डी, मोक्षिका शर्मा, आशा गोस्वामी, नीलम अरोरा, रेखा सैनी, चिन्टू ठाकुर, नरेन्द्र आचार्य, सार्थक अग्रवाल, सचिंद्र यादव, आकाश वार्ष्णेय, अर्पित वार्ष्णेय, संजय पारिख, आनन्द पाल सिंह, जगभान सिंह, तुषार अग्रवाल, अनुभव श्रीवास्तव, प्रवीण शर्मा, जयप्रकाश दुबे, भारत अग्रवाल आदि रहे।

पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव को लेकर संभल से सपा सांसद डॉ बर्क का बयान, बोले- भाजपा का होगा सफाया

संभल- पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव को लेकर जहां सभी राजनीतिक दल अपनी अपनी जीत का दावा कर रहे हैं, तो वही संभल के सपा सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क ने बड़ा दावा करते हुए नतीजे गठबंधन के पक्ष में आने की बात कही है। उन्होंने कहा कि परिणाम चौंकाने वाले होंगे और भाजपा को स्पष्ट पता चल जाएगा कि जनता किसके साथ खड़ी है उन्होंने दावा किया कि पांचो राज्यों में बीजेपी का सफाया हो जाएगा।

संभल लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क ने गुरुवार को अपने आवास पर पत्रकारों से कहा कि पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव में संगठन की जीत होगी इन चुनावों में भाजपा को सब पता चल जाएगा जनता किसके साथ खड़ी है। उन्होंने दावा किया कि पांचो राज्यों में संगठन की जीत होगी, क्योंकि जनता अब पूरी तरह से बदलाव चाहती है। जनता महंगाई से त्रस्त है। आज देश के हालात बेहद खराब हैं उन्होंने कहा कि देश का निजाम ठीक नहीं है, लोग नफरत की जिंदगी जी रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब देश में नफरत फैली हुई है तो आपस में दिल कैसे मिलेंगे?

सपा सांसद ने कहा कि मोहब्बत दिलों को जोड़ती है और नफरत दिलों को तोड़ती है सपा सांसद ने कहा कि ऐसे हालात में बीजेपी अगर सोच रही है कि वह पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव जीत जाएगी तो भाजपा की यह सोच पूरी तरह से गलत है।सपा सांसद ने कहा कि जनता का साफ कहना है कि बीजेपी ने उनकी जिंदगी खराब कर दी है और वह बदलाव चाहते हैं। सपा सांसद ने कहा कि देशभर में जगह-जगह हिंसा भड़की हुई है कत्ल हो रहे हैं, लेकिन इन पर कोई रोक नहीं लगाई जा रही उन्होंने कहा कि जनता किसी की मोहताज नहीं है। जनता खुद की मालिक है और इस बार चुनाव में जनता बीजेपी के खिलाफ वोट करेगी।

आपको बता दें कि इस समय देश के पांच राज्यों में राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव चल रहे हैं इन सभी पांचों राज्यों में 7 नवंबर से शुरू हुए विधानसभा चुनाव 30 नवंबर को समाप्त हो गए हैं अब चुनाव की गणना 3 दिसंबर को होनी है। ऐसे में सभी राजनीतिक दल अपनी अपनी जीत का दावा कर रहे हैं।वही पांचों राज्यों में सकुशल विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद संभल के सपा सांसद डॉ बर्क ने दावा किया है कि पांचों राज्यों में गठबंधन की जीत होगी बहरहाल सपा सांसद के दावे में कितनी सच्चाई है यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।

इनर व्हील क्लब चंदौसी सिटी स्टार द्वारा इको फ्रेंडली बैंच का निर्माण कराया गया

संभल।जनपद संभल की चंदौसी के गांधी पार्क में इनर व्हील क्लब चंदौसी सिटी स्टार द्वारा इको फ्रेंडली बैंच का निर्माण कराया गया।

जनपद संभल की चंदौसी में आज इनर व्हील क्लब चंदौसी सिटी स्टार के द्वारा गांधी पार्क में प्लास्टिक के वेस्ट से बनी इको ब्रिक्स के द्वारा एक बेंच का निर्माण कराया गया जिसका अनावरण नगर पालिकाअध्यक्षा लता वार्ष्णेय के कर कमल द्वारा किया गया ।

यह बेंच स्वच्छ भारत अभियान के तहत एक बड़ा कदम है जिसे क्लब मेंबर्स ने अपने घर के वेस्ट प्लास्टिक पैकेट को काटकर बोतल में भरा और उनसे इको ब्रिक्स बनाई जो ईट की भांति काम करती है और देखने मे बहुत सुंदर लगती है इस अवसर पर स्वाति अग्रवाल ,मनीला अग्रवाल ,रूपाली, शालिनी ,श्वेता ,उपमा, प्रियंका ,वंदना , चारु ,ममता आदि उपस्थित रहे।

*संभल की चंदौसी में युवा व्यापारियों ने श्रमिकों की सलामती के लिए प्रार्थना की*


संभल। आज अखिल भारतीय युवा उधोग व्यापार मंडल चन्दौसी के तत्वाधान में नगर अध्यक्ष अनुज वार्ष्णेय अन्नू के नेतृत्व में एक प्रार्थना सभा सीता रोड स्थित हनुमान मंदिर में आयोजित की गई।

जिसमें उत्तराखंड के सिलक्यारा सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों की सलामती के लिये ईश्वर से प्रार्थना की गई।नगर अध्यक्ष अनुज वार्ष्णेय अन्नू ने कहा कि आज पूरा देश सभी श्रमिकों की सलामती की प्रार्थना कर रहा है, सरकार को जल्द ही युद्ध स्तर पर बचाव कार्य करके उनके परिजन को राहत देनी चाहिए।

साथ ही सरकार को ऐसी दुर्घटना से बचने के लिये सख्त कदम भी उठाने चाहिए जिससे ऐसी घटना की पूर्णवर्ती कभी भी भविष्य में न होने पाए।

प्रार्थना के दौरान नगर महामंत्री शुभम अग्रवाल, डॉ० टीएस पाल, सभासद अमन कोरी,

तुषार क्रिस्टल, मयंक चिंकल, ग्रीश गुप्ता, लकी वार्ष्णेय, ऋतुपूर्ण आचार्य आदि मौजूद रहे।

लिटिल चैप्स प्रतियोगिता में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों को पुरस्कार देखकर Z.F.M मॉडर्न पब्लिक स्कूल में सम्मानित किया गया

संभल।टैलेंट सर्च प्रतियोगिता में चयनित किए गए एक दर्जन से अधिक छात्र-छात्रा को रविवार को पुरस्कृत किया गया। पुरस्कार पाकर छात्र-छात्रा के चेहरे खिल उठे, आप को बता दें जनपद संभल-में जीशान फातिमा मॉडर्न पब्लिक स्कूल में टीएमटी ट्रस्ट लखनऊ की ओर से सम्मान समारोह किया गया ।

जिसमें संस्था की ओर से पूर्व में हुई टैलेंट सर्च प्रतियोगिता के चयनितों को पुरस्कृत किया गया। इस दौरान संस्था के सचिव नजमुल हसन रिजवी ने कहा कि तालीमी शिक्षा से बड़ी कोई दौलत नहीं है। हमें इसे देने में कोई कमी नहीं करनी चाहिए। कार्यक्रम में निहाल रिजवी,(Rtd.Pcs.Officer) रिजवान रिजवी, मीसम हुसैन जैदी, मौलाना सरकार मेहंदी,आदि ने छात्र-छात्रा को आगे भी पूरी लगन के साथ पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया इस दौरान निहाल रिजवी(Rtd .Pcs.Officer) रिजवान रिजवी, मीसम हुसैन जैदी,नय्यर नाजीर, सविता यादव प्रिंसिपल ZFM मॉडर्न पब्लिक स्कूल,कासीर बाकरी, कृष्ण कुमार गुप्ता, गाज़ी अब्बास, जीशान हैदर, मौलाना मोहम्मद हैदर,अबू तालिब,मौलाना सरकार मेहंदी,मोहम्मद हैदर,अली हैदर, सिमीना ग्रेफी, प्रिंसिपल St. anthony school दुगवार,नईम हैदर,एवं छात्र-छात्राएं आदि उपस्थित रहे।

विश्व का महानतम ग्रंथ है हमारा संविधान:राखी शर्मा

संभल। चंदौसी-हमारा संविधान देश की शासन व्यवस्था का आधार और पथ प्रदर्शक होने के साथ ही दुनिया की सर्वाधिक आबादी की अभिलाषाओं और आकाक्षाओं का प्रतिनिधित्व करने के साथ ही देश की अनूठी सांस्कृतिक विविधिताओं को भी प्रतिबिम्बित करता है। अधिवक्ता परिषद ब्रज जिला इकाई संभल द्वारा आयोजित संविधान दिवस के अवसर पर अधिवक्ता ब्रज की प्रदेश महामंत्री राखी शर्मा ने भारतीय संविधान सर्वोत्तम बताया।

अधिवक्ता परिषद की जिला इकाई संभल द्वारा संविधान दिवस के अवसर पर चंदौसी बार एसोसिएशन के सभागार मे आयोजित कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि सिविल जज मयंक त्रिपाठी द्वारा कहा गया कि भारत गणराज्य को यह अद्वितीय दस्तावेज देने का मुख्य श्रेय डा. भीमराव अम्बेडकर को तो जाता ही है, जिसके लिए देश उनका ऋणी रहेगा। लेकिन इस महान उपलब्धि के पीछे कई हस्तियों का योगदान है। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्री सर्वेश शर्मा ने संविधान कि विशेषता हमारा संविधान देशवासियों की अभिलाषाओं को पूरा करने एवं समय के साथ कदमताल करने के लिए सबसे लचीला भी है।

कार्यक्रम मे समान नागरिक सहिंता नामक विषय पर वाद विवाद प्रीतियोगिता भी रखी गयी जिसमें कई महाविद्यालय के छात्रों ने हिस्सा लिया तथाउन्हें सम्मानित किया गया सभा मे पवन रस्तोगी,बार एसोसिएशन अध्यक्ष राजेश यादव सचिन गोयल, विष्णु शर्मा,श्री गोपाल शर्मा,प्रवीण गुप्ता,नागेंद्र सिंह राघव,सोनू कुमार गुप्ता,अखिलेश यादव,लवमोहनवार्ष्णेय,नीलम वार्ष्णेय, रजनी शर्मा,अमरीश अग्रवाल,योगेश शर्मा, व्यापारी नेता अरविन्द कुमार गुप्ता,शीनू गुप्ता,आदि उपस्थित रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता देवेंद्र वार्ष्णेय व संचालन सचिन गोयल ने किया।

संभल की चंदौसी के एसएम कॉलेज में टेबलेट व स्मार्टफोन का वितरण हुआ

संभल - जिले की चंदौसी में स्थित एसएम कॉलेज में आज सरकार की महत्वाकांक्षी स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत छात्र-छात्राओं को टेबलेट व स्मार्टफोन वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बदायूं सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता पहुंचे।छात्र-छात्राओं को टेबलेट व स्मार्टफोन वितरित करने के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों की स्किल्स बढ़ाने के लिए सरकार ने इस योजना का शुरुआत की है जिसका प्रयोग करके विद्यार्थी अपनी पढ़ाई में मदद ले सकते है और इसका लाभ उठा सकते हैं।