वृद्धा विकलांग समिति ने दिव्यांगों के लिए सामूहिक विवाह का किया आयोजन, पूरे रिति रिवाज के साथ हुई शादी

कटिहार : जिले में पिछले 13 सालों से शिव शंकर रमानी अपनी संस्था वृद्धा विकलांग समिति के बैनर तले दिव्यांगों का सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं। पिछले कई सालों से इस सफल आयोजन में कई और सामाजिक संस्था और बुद्धिजीवी लोग भी बढ़-चर कर उनके सहयोग करते हैं। 

इस बार भी इस संस्था के माध्यम से धूमधाम से तमाम रीति रिवाज को पूरा करते हुए दिव्यांगों के लिए सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसमें बारात निकालने के साथ-साथ सभी नियमों को भी पूरा किया गया। 

मुख्य आयोजक शिव शंकर रमानी ने कहा कि पिछले कई सालों से उनके संस्था के बैनर तले और सभी लोगों के सहयोग से दिव्यांगों के सफल दांपत्य जीवन पूरा करने के लिए यह आयोजन हो रहा है। इस बार भी इस सफल आयोजन में समाज के लोगों ने बर चर कर सहयोग किया।

कटिहार से श्याम

एक साल पहले लूट कांड का पुलिस ने किया उद्भेदन, तीन गिरफ्तार


कानून के घर में देर है पर अंधेर नहीं है, कटिहार पुलिस ने लगभग एक साल पहले हुए इस लूट कांड को सुलझाते हुए इसी बात को साबित कर दिया है, 

कुरसेला थाना क्षेत्र के टिका पट्टी पुल के पास 8 अक्टूबर 2022 को एक मोटरसाइकिल में सवार तीन अपराधियों ने मिलकर मधुमक्खी प्लांट के व्यवसाई को भय देख कर उनके मोटरसाइकिल और दस हज़ार नगद छीन लिया था, पुलिस ने उस मामले पर लगातार मॉनिटरिंग करते हुए घटना में शामिल तीनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। 

रवि पंडित, कुंदन कुमार और नीरज कुमार के गिरफ्तारी के बारे में पुष्टि करते हुए डीएसपी सद्दाम हुसैन ने कहा कि तीनों अपराधी में से रवि पंडित के नाम पर पहले से भी कई संगीन आरोप है और वह जेल भी जा चुका है 

फिलहाल लगभग एक साल हुए अपराध के इस मामले की उद्वेदन को पुलिस बड़ी उपलब्धि मान रही है।

कटिहार: राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद जी की 139 वा जयंती धूमधाम से मनाई गई

कटिहार: देशरत्न व देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद जी की  139 वा जयंती धूमधाम से कटिहार रेलवे स्टेशन के परिसर में स्थित उनकी प्रतिमा पर फूल माला अर्पित कर मनाया गया।

 आयोजन लायंस क्लब कटिहार सेंटेनियल के अमित वर्मा , मंथन मंच के रमेश कुमार शर्मा और सी एस कटिहार उर्फ रमेश राज रत्न के द्वारा की गई।

 सभा में कटिहार शहर के मेयर श्रीमती उषा अग्रवाल तथा एम एल सी श्री अशोक अग्रवाल ने प्रतिमा पर फूल माला अर्पित किए। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में लायंस क्लब के सचिव अब्दुल रशीद, सर्वोदय समाज के अशोक जी, कायस्थ परिवार से राजेश वर्मा व विकाश सिन्हा जी ने बहुत साथ दिया।

घरेलू विवाद एसिड अटैक, चार लोग गंभीर रुप से घायल

कटिहार : जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां घरेलू विवाद की वजह से एसिड अटैक में चार लोग घायल हुए है। 

सहायक थाना क्षेत्र के हवाई अड्डा मोहल्ले से जुड़े इस मामले के बारे में बताया जा रहा है रवि साह के भाई की मौत हाल के दिनों में लाल पुल में डूबने से हुआ था, जिस पर प्रशासन द्वारा चार लाख के मुआवजा दिया गया था। मुआवजा के इस राशि को लेने के लिए सभी भाइयों में विवाद था,जिसे लेकर यह घटना हुआ है। 

रवि साह अपने भाई नीतीश साह पर एसिड फेंकने का आरोप लगा रहे हैं। जबकि नीतीश का कहना है कि उनके दोनों भाई और दोनों भाभी उनके माँ से मुआवजे की राशि के रुपए की मांग कर रहा था। माँ के द्वारा मना कर दिए जाने बाद भाई लोग के द्वारा मां पर एसिड फेकने की कोशिस किया गया जिसे रोकने के दौरान यह घटना हुई है। 

नीतीश का कहना है एसिड उनके हाथ पर भी गिरा है साथ ही अपने भाई लोगों को रोकने के दौरान उनके पत्नी और बच्चे पर भी एसिड गिरा है। उधर अस्पताल में इलाज के बाद अब पूरा मामला सहायक थाना तक पहुंचा है आगे जाँच जारी है।

कटिहार से श्याम

कटिहार में अन्य प्रदेशों से आई पांच महिला को संदेहस्पत स्थिति में रोककर लोगो ने किया पुलिस के हवाले

कटिहार में अन्य प्रदेशों से आई पांच महिला को सन्देहस्पत स्थिति में रोककर लोगो ने किया पुलिस के हवाले, सहायक थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 12 बरमसिया मोहल्ले की इस घटना के बारे में स्थानीय सौरभ कुमार यादव ने बताया कि मध्य प्रदेश के संगठन के नाम पर महिलाएं घर-घर घूम कर एनजीओ कार्यकर्ता के रूप में रुपया उगाई कर रही थी,

पहली नजर में मामला महिलाओं को पूछताछ करने के बाद भी वे लोग कुछ ठोस बोलने की स्थिति में नहीं है, इसलिए थाना को इसकी सूचना देते हुए पांचो महिला को पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है आगे पुलिस जांच के बाद ही मामला साफ हो पाएगा।

बाइट__सौरभ यादव।(स्थानीय)

सेवा समायोजन के मांग को लेकर कंप्यूटर डाटा ऑपरेटर ने किया धरना प्रदर्शन

सेवा समायोजन के मांग को लेकर कटिहार समहारणालय सामने कंप्यूटर डाटा ऑपरेटर ने किया प्रदर्शन, बिहार राज्य डाटा एंट्री संघ के आह्वान पर किए गए प्रदर्शन के माध्यम से डाटा ऑपरेटर ने उन लोगों का सेवा समायोजन का मांग किया,

डाटा ऑपरेटर के माने तो अलग-अलग सरकारी कार्यालय में कंप्यूटर से जुड़े तमाम काम उन लोगों के द्वारा निष्पादित किया जाता है

लेकिन उन लोगों का जो मान सम्मान मिलना चाहिए वह भी नहीं मिलता है, इसलिए विभागों की जरूरत देखते हुए उन लोगों का सेवा समायोजन किया जाए।

कटिहार रेल मंडल की तरफ से डिवीजन स्तर पर नित्य,संगीत एवं नाटक प्रतियोगिता का हो रहा आयोजन

कटिहार : कटिहार रेल मंडल की तरफ से डिवीजन स्तर पर नित्य,संगीत एवं नाटक प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है। रेल मंडल स्थित इस प्रतियोगिता में सफल अभ्यर्थियों को जोनल स्तर पर कंपटीशन में भाग लेने के लिए भेजा जाएगा, जिसका आयोजन आने वाले दिनों में गुवाहाटी में होगा। 

 कटिहार डीआरएम सुरेंद्र प्रसाद ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि रेलवे ट्रेनों के परिचालन के साथ-साथ तमाम एक्टिविटीज में भी खास ध्यान रखते हैं। इसी को लेकर आज कटिहार में ये आयोजन किया जा रहा है। 

कहा कि सफल अभ्यर्थियों को पहले जोन स्तर पर और फिर बेहतर परफॉर्म करने पर आगे और भी ऊँचे स्तर पर परफॉर्मेंस करने का मौका दिया जाएगा।

कटिहार से श्याम

बलियापारा गांव के ग्रामीणों ने राजद जिला अध्यक्ष इशरत परवीन के नेतृत्व में डीआरएम को सौपा ज्ञापन

कटिहार के प्राणपुर केवल पंचायत के बलियापारा गांव के ग्रामीणों ने राजद जिला अध्यक्ष इशरत परवीन के नेतृत्व में डीआरएम को सौपा ज्ञापन,

 ग्रामीणों को माने तो टापू नुमा इस गांव में आवागमन का कोई और सड़क नहीं है ऐसे में लोगों को रेल पटरी पर होकर ही आवागमन करना पड़ता है, लोगों के मांग है कि इस इलाके में रेलवे फाटक निर्माण करवाया जाए ताकि आवागमन का व्यस्ता सुगम हो सके, ग्रामीण कहते हैं 

कोई भी बीमार पड़ने पर या शादी विवाह की स्थिति में बेहद परेशानी होता है, इसी को दूर करने के लिए राजद जिला अध्यक्ष इशरत प्रवीण के नेतृत्व में ग्रामीणों ने डीआरएम को ज्ञापन सौपते हुए अपना आवाज बुलंद किया।

कटिहार शहर का होगा कायाकल्प, 12 करोड़ रुपये से किया जा रहा निर्माण कार्य : तारकिशोर प्रसाद

कटिहार : शहर के विकास के लिए 12 करोड़ की राशि खर्च कर किया जा रहा है। जिससे शहरी इलाके का कायाकल्प होगा। शहर के महत्वपूर्ण राजेंद्र प्रसाद रोड के सिटी बुकिंग से लेकर मोहमुद चौक तक लगभग 2 किलोमीटर सड़क को चौड़ीकरण के साथ हाईटेक तरीके से निर्माण करवाया जा रहा है। 

निर्माण कार्य पूरा होने के बाद गौरव पथ के नए नाम से पहचान जाने वाले यह सड़क शहरी क्षेत्र के लिए अति महत्वपूर्ण है। स्टेशन से शुरू होकर कई मुख्य कार्यालय और धार्मिक स्थल भी इसी सड़क पर है। इसलिए अक्सर इस सड़क पर जाम की समस्या होता है। 

उक्त बात की जानकारी देते हुए बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद सह कटिहार विधायक तार किशोर प्रसाद ने कहा कि यह शहर के लिए अति महत्वपूर्ण सड़क है और इसके निर्माण पूरा होने से शहर में जाम की समस्या निदान के साथ-साथ शहर के खूबसूरती में भी यह सड़क मिल का पत्थर साबित होगा। 

पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि निर्माण की गुणवत्ता को लेकर भी उनकी नजर लगातार बनी हुई है।

कटिहार से श्याम

कटिहार पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 50 हजारी के इनामी मोस्ट वांटेड राजेश यादव को किया गिरफ्तार

कटिहार : जिले की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने 50 हजार के इनामी मोस्ट वांटेड अपराधी राजेश यादव को गिरफ्तार किया है। 

इस मामले की जानकारी देते हुए कटिहार एसपी ने बताया कि गिरफ्तार राजेश यादव को बरारी थाना पुलिस ने भवानीपुर दियारा बकिया सुखाय से गिरफ्तार है। यह जिले के कुख्यात मोहन ठाकुर गिरोह का सक्रिय सदस्य है। 

पिछले साल 2 दिसंबर 2022 को इस गिरोह ने मिलकर पांच लोगों को मौत के घाट उतार दिया था। इस मामले में गिरोह के सरगना मोहन ठाकुर सहित कुल 18 लोग पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं और अब राजेश यादव की गिरफ्तारी के बाद इस मामले में पुलिस ने 19 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। 

बताते चले इन लोगों के गिरफ्तारी से इस बार दियारा क्षेत्र में पूरी तरह शांति व्यवस्था कायम है। 

कटिहार से श्याम