सहायक अभियोजन पदाधिकारी बिहार में हुआ चयन

अयोध्या।डॉ. राममनोहर अवध विश्वविद्यालय अयोध्या के आवासीय परिसर में स्थित विधि विभाग के एलएल. एम. पाठ्‌यक्रम (2021) के दो पूर्व छात्र शिवानी सिंह एवं अमित पाण्डेय का बिहार सहायक अभियोजन पदाधिकारी पद पर अंतिम रूप से चयन हुआ है। दोनों छात्र विधि संकायाध्यक्ष प्रो० अशोक कुमार राय के निर्देशन में लघुशोध प्रबन्ध पूर्ण कर चुके हैं। इनकी सफलता पर विधि विभाग गौरवान्वित महसूस कर रहा है ।

कुलपति प्रो०प्रतिभा गोयल के युक्तियुक्त मार्गदर्शन एवं विधि संकायाध्यक्ष प्रो० अशोक कुमार राय के कुशल नेतृत्व में विधि विभाग, निरन्तर सफलता के नूतन एवं आदर्श प्रतिमान गढ़ रहा है ।हाल ही में एलएल. एम. पाठ्यक्रम (2023) की छात्रा आश्री शाह ने उत्तर प्रदेश न्यायिक सेवा में बारहवाँ स्थान प्राप्त कर विश्वविद्यालय की यशगाथा में एक नया अध्याय जोड़ा था।

विधि संकायाध्यक्ष प्रो0 अशोक कुमार राय, एसोसिएट प्रोफेसर डॉ०अजय कुमार सिंह, डॉ0 सन्तोष पाण्डेय, डॉ0 विवेक ,डॉ वंदना गुप्ता सहित विश्वविद्यालय के अन्य शिक्षकों एवं अधिकारियों ने दोनों छात्रों को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई प्रेषित की है।

अयोध्या कमिश्नर गौरव दयाल ने दिया निर्देश

अयोध्या ।शासन के निर्देश के क्रम में मण्डलायुक्त गौरव दयाल ने मण्डल के समस्त जिलाधिकारियों से अपेक्षा कि है कि 06 दिसम्बर 2023 को भारत रत्न बाबा साहब डा0 भीमराव अम्बेडकर का 67वाँ परिनिर्वाण दिवस है। यह दिवस हम सबको उनके द्वारा प्रतिपादित सिद्वांतों एवं मूल्यों पर चलने के लिए पुर्नसंकल्पित होने की प्रेरणा देता है। उन्होंने समस्त जिलाधिकारियों को परिनिर्माण दिवस पर सभी सरकारी कार्यालय पुष्पांजलि सभा, कार्यालयों में बाबा साहब का चित्र लगाया जाना व भाषण/व्याख्यान कार्यक्रम एवं प्रतियोगिताएं का आयोजन करने की अपेक्षा की है।

रामलला के प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान में शामिल होंगें बलिदानी कारसेवकों का परिवार

अयोध्या।श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट द्वारा बलिदानी कारसेवकों को भेजा गया आमंत्रण पत्र ।1990 की गोली कांड घटना में बलिदान हुए राम और शरद कोठारी की बहन पूर्णिमा कोठारी पहुंची अयोध्या । अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय से मुलाकात किया ।

प्राण प्रतिष्ठा के दौरान बलिदान भाइयों की याद में राम भक्तों की सेवा करेगा कोठारी परिवार । बताया जाता है कि ठंडक में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा के दौरान आने वाले राम भक्तों वितरित करेंगी चाय । पूर्णिमा कोठारी के निवेदन पर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट में जताई सहमति ।पूर्णिमा कोठारी का बयान भाइयों का संकल्प आज हो रहा पूरा । प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान में शामिल होने की थी इच्छा ट्रस्ट ने आमंत्रण पत्र भेजा।

चंपत राय ने की देशवासियों से अपील

अयोध्या।अयोध्या में चंपत राय ने देश वासियों से अपील किया कि आप लोग अपने अपने घरों में 22 जनवरी को भजन कीर्तन करके दीपक जलाए । उन्होंने कहा कि हम नही जानते अयोध्या में 22 जनवरी को 25 हज़ार लोग आयेंगे या 25 लाख। लेकिन हमारा निवेदन यहीं है कि 22 जनवरी के बाद अयोध्या आयें। उन्होंने कहा कि आप अपने स्थान पर आनंद मनाइये, भजन कीर्तन कीजिए, त्यौहार मनाइये और अपने घरों के दरवाजे दीपक से प्रकाशित कीजिए।

अयोध्या महापौर गिरीश पति त्रिपाठी ने किया कंबल वितरित

सोहावल अयोध्या ।सोहावल के कोटडीह सरैयाँ ( भैरव पंडित का पुरवा ) निवासी भाजपा नेता सुनील तिवारी शास्त्री द्वारा आयोजित विशाल कंबल वितरण समारोह में कंबल वितरण किया गया। इस अवसर पर उच्च कोटि के सैकड़ो कंबलों को अयोध्या महापौर वशिष्ठ पीठाधीश्वर तिवारी मंदिर के महंत"गिरीशपति त्रिपाठी ने गरीबों के बीच वितरित किये ।

 इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव सिंह , जिला पंचायत सदस्य चंद्र भान सिंह विवेक सिंह पिंकू हरिकरण सिंह समेत सैकड़ो की संख्या में लोगो की मौजूदगी रही ।

दिनकरपुर गांव में विकसित भारत संकल्प यात्रा का बीकापुर विधायक डॉ अमित सिंह चौहान ने किया भव्य शुभारंभ

सोहावल अयोध्या ।ग्राम पंचायत दिनकरपुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन पंचायत भवन पर किया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि बीकापुर विधायक सदस्य पंचायती राज्य समिति उत्तर प्रदेश सरकार डॉक्टर अमित सिंह चौहान और विशिष्ट अतिथि और विधायक प्रतिनिधि सूर्य प्रसाद श्रीवास्तव , भाजपा जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार पांडेय उर्फ खुन्नु पांडेय उपस्थित रहे ।

इस दौरान प्रधान दुर्गेश शर्मा और समाजसेवी अनिल कुमार यादव ओम प्रकाश वर्मा गिरजेश पाण्डेय सुशील वर्मा मनोज कुमार पाण्डेय दूधनाथ वर्मा महेश पाण्डेय राजेंद्र वर्मा उर्फ गुड्डू वर्मा राम कृपाल वर्मा अशोक यादव स्वामी नाथ यादव आदि ग्रामवासी भी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में संबंधित योजनाओं से संबंधित अधिकारी भी मौजूद थे । इस अवसर पर सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनो को उपस्थित लोगों को बताया गया तथा उनकी समस्या को सुना गया ।कार्यक्रम में समूह द्वारा , स्वास्थ विभाग द्वारा ,आंगनबाड़ी कार्यकत्री द्वारा और जल जीवन मिशन द्वारा स्टाल भी लगाया गया ।

इस अवसर पर बीकापुर विधायक डा अमित सिंह चौहान द्वारा उपस्थित आवास प्राप्त लोगो को आवास की चाभी तथा किसान सम्मान निधि के लोगो को प्रमाण पत्र का वितरण किया गया । इस अवसर पर सोहावल ब्लॉक से सहायक विकास अधिकारी आईएसबी मनोज तिवारी सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण शशांक द्विवेदी सहायक विकास अधिकारी रंजीत त्रिपाठी जी और ग्राम विकास अधिकारी कुलदीप मिश्रा समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे ।

चाणक्य परिषद का 30 वां स्थापना दिवस पर भरतकुंड नंदीग्राम में 15 जनवरी को आयोजित होगा विशाल ब्राह्मण कुंभ

अयोध्या।भारतीय चाणक्य परिषद एवं श्री श्री परशुराम सेवा ट्रस्ट की 15 जनवरी को तीसवां स्थापना दिवस भव्य ब्राह्मण कुम्भ मनाने पर पर विस्तार से विचार सिविल लाइन प्रेस क्लब अयोध्या में संपन्न बैठक में निर्णय लिया गया। जिसमें सर्वसम्मत से स्थापना दिवस भगवान भरत की तपोस्थली भरतकुंड पर मनाने का निर्णय लिया गया।

काफी दिनों से सवर्ण आयोग आर्थिक आधार पर आरक्षण अयोध्या धाम में भगवान परशुराम के भव्य मंदिर निर्माण की मांग को लेकर सडक से दिल्ली के जंतर मंतर तक आन्दोलनरत है अखिल भारतीय चाणक्य परिषद परिषद। इस अवसर पर जिले के वरिष्ठ पत्रकार फैजाबाद की आवाज के संपादक अध्यक्ष प्रेस क्लब सिविल लाइन अयोध्या के सुरेश पाठक को उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए भगवान परशुराम का चित्र देकर राष्ट्रीय संरक्षक पंडित कृपा निधान तिवारी ने सम्मानित किया ।

इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से परिषद की एक प्रतिनिधिमंडल के प्रदेश के ब्राह्मणों की प्रमुख समस्या ब्राह्मणों के सिरमौर भगवान परशुराम की जयंती अक्षय तृतीया पर एक दिन का सार्वजनिक अवकाश पर विचार के लिए पत्र भेजा है । स्थापना दिवस एवं अखिल भारतीय संयुक्त ब्राह्मण संघर्ष समिति की 16 जनवरी को होने वाली बैठक पर विचार किया गया । इस अवसर पर परिषद की बैठक का संचालन जिला महामंत्री लखनदार त्रिपाठी ने किया।

इस अवसर पर पंडित कृपा निधान तिवारी दुर्गा प्रसाद तिवारी आफत लषणधर त्रिपाठी श्री नारायण झा वैदिक डॉक्टर राम तेज पांडे, सुरेंद्र दुबे परमानंद पाठक, प्रयागराज तिवारी, राजेंद्र प्रसाद मिश्रा, सत्यनारायण दुबे, कौशल किशोर मिश्रा ,सदानंद पांडे, नंदकिशोर पांडे, उमाशंकर तिवारी, अशोक कुमार शुक्ला, पंडित राज किशोर शर्मा ,बृजेश तिवारी, लक्ष्मी नारायण तिवारी, रामचरित्र पांडे राधेश्याम पांडे, सुरेंद्र कुमार मिश्रा ,कैप्टन जगदीश प्रसाद द्विवेदी, कैप्टन के के तिवारी, मनीष चंद्र पांडे, राजेश प्रसाद तिवारी ,यज्ञ नारायण चतुर्वेदी, देवी प्रसाद दुबे,देवेंद्र पांडे, वाटिका बसु मीनाक्षी त्रिपाठी विनीता पांडे, पिंकी तिवारी ,रामचंद्र मिश्रा, दीपक मिश्रा, राजकुमार पांडे, करुणा निधान तिवारी, विक्रमजीत तिवारी, जयप्रकाश तिवारी , सुरेंद्र देव दुबे , युवा जिला अध्यक्ष द्वारिका प्रसाद पाण्डेय, शेर बहादुर तिवारी राज नारायण तिवारी, इंजीनियर रामसूरत तिवारी ,सत्येंद्र शुक्ला ,सुरेश पाठक, भोला शंकर शुक्ला ,सुमित तिवारी, भोलानाथ मिश्र ,प्रदीप मिश्रा, ओमप्रकाश पांडे ,राजेश कुमार दुबे,प्रिय व्रत चतुर्वेदी पूर्व जिलाध्यक्ष अध्यक्ष, अवधूतनी हेमा भारती गिरी आदि उपस्थित रही।

महान भारत को गढ़ने में महत्ती भूमिका रखने वाले अधिवक्ता राजेंद्र प्रसाद को नमन: पारस नाथ पांडेय

अयोध्या । देश के प्रथम राष्ट्रपति भारत रत्न, संविधान सभा के अध्यक्ष,एवं प्रसिद्ध स्वतंत्रता संग्राम सेनानी डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद जी की जन्म जयंती जो कि अधिवक्ता दिवस के रूप में मनाई जाती है, इस अवसर पर बार एसोसिएशन जनपद अयोध्या के अध्यक्ष पारस पांडेय के नेतृत्व में आचार्य नरेंद्र देव सभागार में बाबू राजेंद्र प्रसाद के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया, बार एसोसिएशन अध्यक्ष पारस पांडेय ने कहा कि वकालत विश्व भर में अत्यंत सम्मानीय और गरिमामय पेशा है।

भारत में भी वकालत गरिमामय और सत्कार के पेशे के तौर पर हर दौर में बना रहा है। स्वतंत्रता संग्राम में वकीलों से अधिक योगदान किसी और पेशे का नहीं रहा। स्वतंत्रता संग्राम में वकीलों ने जमकर लोहा लिया है। अधिवक्ता मनीष कुमार पांडेय ने कहा कि डॉ राजेंद्र प्रसाद भारत के प्रथम राष्ट्रपति थे। उनके कई रूप देखने को मिलते हैं। वे एक बुद्धिमान छात्र, आदर्श शिक्षक, सफल वकील, प्रभावशाली लेखक, और देश प्रेमी व्यक्ति थे। वह सादा जीवन उच्च विचार की नीति में विश्वास रखते थे। उन्होंने सारा जीवन देश की सेवा की।

स्वतंत्रता आंदोलन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया ! स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के पौत्र, अधिवक्ता राजीव कुमार शुक्ला ने कहा कि डॉ राजेंद्र प्रसाद अद्वितीय प्रतिभा के धनी थे, उन्होंने देश की स्वतंत्रता में अपना विशिष्ट योगदान दिया राष्ट्र के प्रति समर्पित ऐसी पूर्ण आत्मा को सादर नमन डॉ राजेंद्र प्रसाद के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन करने वाले प्रमुख लोगों में पूर्व अध्यक्ष संदीप दूबे, अखंड यादव, राकेश वैघ, प्रदीप गुप्ता, प्रदीप पाठक रामनरेश दीपक पांडेय ,इत्यादि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ।

अयोध्या में आयोजित क्रिकेट मैच में वरिष्ठ भाजपा नेता शक्ति सिंह का हुआ स्वागत

अयोध्या। डॉ0 भीमराव अम्बेडकर स्पोर्टस स्टेडियम मकबरा में चल रहे स्व0 राकेश चन्द्र कपूर (पल्लू भइया) मेमोरियल अयोध्या प्रीमियर लीग-9 के तीसरे दिन आज दो मैच खेले गये। आज के मैच में मुुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ भाजपा नेता शक्ति सिंह का स्वागत आयोजन सचिव सुप्रीत कपूर व निदेशक सैय्यद सुबहानी ने माला पहनाकर, अंगवस्त्र भेटकर व स्मृति चिन्ह भेट कर किया। और विशिष्ट अतिथि के रूप में आये गिरीश पाण्डेय डिपुल का स्वागत देवेन्द्र मिश्रा दीपु व दीपेन्द्र श्रीवास्तव ने माला पहनाकर, अंगवस्त्र भेटकर व स्मृति चिन्ह भेट कर किया।

आज के दिन का पहला मैच बेसिक इलेबन और साउथन सुपर स्टार कानपुर के बीच खेला गया। साउथन सुपरस्टार की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुये 16 ओवर में ही 92 रन पर आॅल आउट हो गई सुपरस्टार के बल्लेबाज कुन्दन ने 2 चौके की मदद से 20 रन व हर्ष ने 1 चौके की मदद से 16 रन बनाया। बेसिक इलेबन के गेदबाज आसु ने 3 विकट व पियुष, के0पी0, अंकित, सौरभ ने 1-1 विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बेसिक इलेबन की टीम ने 7 ओवर 3 गेंद में 7 विकेट शेष रहते ही लक्ष्य हासिल कर लिया। बेसिक इलेबन के बल्लेबाज पीयुष ने 4 चौके 1 छक्के की मदद से 38 रन बनाया व प्रदुम ने 5 चौके की मदद से 23 रन बनाये वहीं साउथन सुपरस्टार के गेंदबाज कुुंदन व भुवन ने 1-1 विकेट हासिल की। दिन का दुसरा मैच एकता राइडर्स और कानपुर लायन के बीच खेला गया कानपुर लायेन ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुये निर्धारित 20 ओवर में 97 रन ही बना पायी।

कानपुर लायेन के बल्लेबाज ताबिस ने 2 चौके और 2 छक्के की मदद से 54 रन बनाये वहीं एकता राइडर्स के गेंदबाज नबी ने 3 विकेट, संदीप और रजनीश ने 2-2 विकेट हासिल की लक्ष्य का पीछा करने उतरी एकता राइडर्स की टीम 16 ओवर में 3 विकट शेष रहते ही लक्ष्य हासिल कर लिया एकता राइडर्स के बल्लेबाज सुमित ने 4 चौके 1 छक्के की मदद से 41 रन बनाये और अभय ने 3 चौके की मदद से 26 रन तथा रीतेश ने 2 चौके और 2 छक्के की मदद से 26 रन बनाये वहीं कानपुर लायन के गेंदबाज बिकास, नाबेद, ताबिश, ने 1-1 विकट हासिल की। मीडिया प्रभारी मनोज तिवारी ने बताया की इस मौके पर , पंकज तिवारी,, उमाशंकर जायसवाल, योगेश्वर सिंह, मुजम्मिल फिदा अखिलेश पाठक, मो0 हमजा, मो0 बिलाल, सुमित सिंह, रहमानी खान, राजू जायसवाल आदि लोग मौजूद रहें ।

अयोध्या में आयोजित क्रिकेट मैच में वरिष्ठ भाजपा नेता शक्ति सिंह का हुआ स्वागत

अयोध्या। डॉ0 भीमराव अम्बेडकर स्पोर्टस स्टेडियम मकबरा में चल रहे स्व0 राकेश चन्द्र कपूर (पल्लू भइया) मेमोरियल अयोध्या प्रीमियर लीग-9 के तीसरे दिन आज दो मैच खेले गये। आज के मैच में मुुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ भाजपा नेता शक्ति सिंह का स्वागत आयोजन सचिव सुप्रीत कपूर व निदेशक सैय्यद सुबहानी ने माला पहनाकर, अंगवस्त्र भेटकर व स्मृति चिन्ह भेट कर किया। और विशिष्ट अतिथि के रूप में आये गिरीश पाण्डेय डिपुल का स्वागत देवेन्द्र मिश्रा दीपु व दीपेन्द्र श्रीवास्तव ने माला पहनाकर, अंगवस्त्र भेटकर व स्मृति चिन्ह भेट कर किया।

आज के दिन का पहला मैच बेसिक इलेबन और साउथन सुपर स्टार कानपुर के बीच खेला गया। साउथन सुपरस्टार की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुये 16 ओवर में ही 92 रन पर आॅल आउट हो गई सुपरस्टार के बल्लेबाज कुन्दन ने 2 चौके की मदद से 20 रन व हर्ष ने 1 चौके की मदद से 16 रन बनाया। बेसिक इलेबन के गेदबाज आसु ने 3 विकट व पियुष, के0पी0, अंकित, सौरभ ने 1-1 विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बेसिक इलेबन की टीम ने 7 ओवर 3 गेंद में 7 विकेट शेष रहते ही लक्ष्य हासिल कर लिया। बेसिक इलेबन के बल्लेबाज पीयुष ने 4 चौके 1 छक्के की मदद से 38 रन बनाया व प्रदुम ने 5 चौके की मदद से 23 रन बनाये वहीं साउथन सुपरस्टार के गेंदबाज कुुंदन व भुवन ने 1-1 विकेट हासिल की। दिन का दुसरा मैच एकता राइडर्स और कानपुर लायन के बीच खेला गया कानपुर लायेन ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुये निर्धारित 20 ओवर में 97 रन ही बना पायी।

कानपुर लायेन के बल्लेबाज ताबिस ने 2 चौके और 2 छक्के की मदद से 54 रन बनाये वहीं एकता राइडर्स के गेंदबाज नबी ने 3 विकेट, संदीप और रजनीश ने 2-2 विकेट हासिल की लक्ष्य का पीछा करने उतरी एकता राइडर्स की टीम 16 ओवर में 3 विकट शेष रहते ही लक्ष्य हासिल कर लिया एकता राइडर्स के बल्लेबाज सुमित ने 4 चौके 1 छक्के की मदद से 41 रन बनाये और अभय ने 3 चौके की मदद से 26 रन तथा रीतेश ने 2 चौके और 2 छक्के की मदद से 26 रन बनाये वहीं कानपुर लायन के गेंदबाज बिकास, नाबेद, ताबिश, ने 1-1 विकट हासिल की। मीडिया प्रभारी मनोज तिवारी ने बताया की इस मौके पर , पंकज तिवारी,, उमाशंकर जायसवाल, योगेश्वर सिंह, मुजम्मिल फिदा अखिलेश पाठक, मो0 हमजा, मो0 बिलाल, सुमित सिंह, रहमानी खान, राजू जायसवाल आदि लोग मौजूद रहें ।