lucknow

Dec 04 2023, 18:05

खाद्य एवं रसद राज्य मंत्री ने विभागीय कार्याें की समीक्षा की

लखनऊ। प्रदेश के खाद्य एवं रसद राज्य मंत्री सतीश चन्द्र शर्मा ने निर्देश दिये सभी क्रय केन्द्र संचालित कराते हुये नियमानुसार किसानों से धान व मोटे अनाजों की खरीद की जाये तथा किसानों को समय से भुगतान कराते हुए लक्ष्य पूर्ति की जायेे। उन्होंने कहा कि क्रय केन्द्रों से राइस मिलों को प्रेषित किये जाने वाले धान व खाद्यान्न प्रेषण वाले वाहनों की जीपीएस की मॉनिटरिंग की जाये। विपणन शाखा के पीडीएस गोदामों को किरायेदारी से मुक्त किये जाने के सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही करायी जाये।

यह निर्देश खाद्य एवं रसद राज्यमंत्री, सतीश चन्द्र शर्मा ने आज बापू भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष में खाद्य एवं रसद विभाग के कार्यों की समीक्षा के दौरान दिए।

राज्यमंत्री ने कहा कि उचित दर विक्रेताओं को उन्हें अनुमन्य लाभांश का भुगतान शीघ्र कराया जाय। उन्होंने कहा कि माह जनवरी, 2024 तक एक समान तौर पर जनपदों में समस्त उचित दर दुकानों पर इलेक्ट्रॉनिक कांटे युक्त ई-पॉस मशीनें स्थापित की जाए। उन्होंने निर्देशित किया कि मॉडल उचित दर दुकानों का निर्माण तत्परता से पूर्ण कराया जाये। इसके अलावा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के अन्तर्गत आच्छादित लाभार्थियों को आवश्यक वस्तुओं का पारदर्शी वितरण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने उज्ज्वला योजना के तहत शेष लाभार्थियों को सिलेण्डर की डिलीवरी शीघ्र सुनिश्चित कराते हुए उनके खातों में सब्सिडी की धनराशि का अंतरण कराए जाने के निर्देश दिए गए।

अपर खाद्य आयुक्त ने बताया कि खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में धान का समर्थन मूल्य कॉमन-रू-2183 प्रति कुं0 तथा ग्रेड-ए- रू-2203 प्रति कुं0 निर्धारित दर से खरीद करते हुए 165625 कृषकों से 11.05 लाख मी0टन धान की खरीद हुई है, जो लक्ष्य का लगभग 16.00 प्रतिशत है। इसके एवज में किसानों को 2025.60 करोड़ रूपये का भुगतान सीधे उनके बैंक खाते में करा दिया गया है। गतवर्ष इसी अवधि में 13.96 लाख मी0टन खरीद की गयी थी। इस वर्ष अब तक 7.86 लाख किसानों द्वारा धान बिक्री हेतु ऑनलाइन पंजीकरण कराया गया है।

अपर खाद्य आयुक्त ने बताया कि इस वर्ष मोटे अनाजों/श्री अन्न की खरीद हेतु लक्ष्य बढ़ाकर 5.80 मी0टन किया गया है, जिसमें बाजरा-5.00 लाख मी0टन, मक्का-0.50 लाख मी0टन, ज्वार-0.30 लाख मी0टन एवं जनपद सोनभद्र में 200 मी0टन कोदो खरीद का क्रय लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि अब तक प्रदेश के 40 बाजरा खरीद वाले जनपदों में अब तक 35,050 किसानों से 1.85 लाख मी0टन बाजरा खरीद की गयी है तथा कृषकों को रू-403.90 करोड़ का भुगतान सीधे उनके बैंक खाते में करा दिया गया है।

अपर खाद्य आयुक्त ने बताया कि प्रदेश के 24 मक्का खरीद वाले जनपदों में अब तक 865 किसानों से 4298 मी0टन मक्का खरीद की गयी है तथा कृषकों को रू-8.80 करोड़ का भुगतान सीधे उनके बैंक खाते में करा दिया गया है। इसके अतिरिक्त 1466 किसानों से 7125 मी0टन ज्वार की खरीद की गयी है तथा कृषकों को रू-18.16 करोड़ का भुगतान सीधे उनके बैंक खाते में करा दिया गया है। अपर खाद्य आयुक्त द्वारा अवगत कराया गया कि विक्रेताओं को माह सितम्बर, 2023 तक लाभांश का भुगतान ऑनलाइन व्यवस्था के माध्यम से पूर्ण कराया जा चुका है तथा माह अक्टूबर, 2023 का भुगतान कराए जाने की कार्यवाही प्रगतिमान है। उन्होंने बताया कि प्रदेश की समस्त उचित दर दुकानों में सिस्टम इन्टीग्रेटर संस्थाओं के माध्यम से इलेक्ट्रॉनिक कॉटें से लिंक ई-पॉस मशीनों की आपूर्ति एवं संचालन हेतु प्रस्ताव पर शासन स्तर से अनुमोदन प्राप्त किया जा चुका है। अपर खाद्य आयुक्त ने बताया प्रधानमंत्री उज्जवला योजनान्तर्गत अब तक कुल 21.95 लाख निःशुल्क सिलेण्डर का वितरण कराया जा चुका है, जिसके सापेक्ष 16.20 लाख लाभार्थियों के खाते में रु0 99.59 करोड़ सब्सिडी की धनराशि का अंतरण किया जा चुका है।

बैठक में अनिल कुमार, अपर आयुक्त, अटल राय अपर आयुक्त, राजीव कुमार मिश्र अपर आयुक्त (वि0), जीपी राय अपर आयुक्त (आ0), धीरज प्रताप सिंह उप वित्त एवं लेखाधिकारी उपस्थित रहे।

lucknow

Dec 04 2023, 16:42

बजट की नहीं होगी कमी, धूमधाम से हो रहे सामूहिक विवाह समारोह:राज्य मंत्री

लखनऊ। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना हर वर्ग की बेटियों का सहारा बन रही है। इस योजना के तहत समाज कल्याण विभाग की ओर से प्रदेश भर में स्थित जनपदों में सामूहिक शादी समारोह का आयोजन किया जा रहा है।

 इसके अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2023-2024 के लिए प्रदेश के लिए 109883 लक्ष्य निर्धारित किए गए हैं। 

इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए विभाग लगातार अग्रसर है। इसी क्रम में नवंबर में हुए समारोह में शुभ मुहूर्त में प्रदेश भर में 11, 489 सामूहिक विवाह संपन्न करवाए गए हैं, जबकि दिसंबर और जनवरी में 50,000 शादियां करवाया जाना प्रस्तावित है।

 इसके लिए सभी जनपदों को बजट भी आवंटित कर दिया गया है। अभी तक लगभग 68,825 आवेदन आ चुके हैं। वहीं ऑनलाइन पोर्टल पर हर दिन करीब 1000 आवेदन आ रहे हैं।

 'बजट की नहीं होगी कमी' 

समाज कल्याण विभाग के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)असीम अरुण जरूरतमंद परिवार के उत्थान एवं विकास के प्रति कटिबद्ध हैं। उनका प्रयास है कि समस्त निराश्रित, निर्धन और जरूरतमंद बेटियों को इस योजना का लाभ मिल सके।  

 पारदर्शिता का रखा गया ध्यान 

राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)असीम अरुण ने योजना की पारदर्शिता के लिए ऑफलाइन को खत्म कर ऑनलाइन आवेदन की व्यवस्था प्रभावी की है। 

इससे जहां पात्रों को सहूलियत हो रही है, वहीं बिचौलियों की मनमानी भी रुक रही है। वहीं विवाह के लिए लाभार्थी के मोबाइल पर ही विवाह की तारीख और सूचना एसएमएस से भेजी जा रही है। यही वजह है कि पोर्टल बनने के बाद अगस्त से अभी तक 68,825 आवेदन ऑनलाइन आ चुके हैं। इस योजना के तहत कन्या का बैंक खाता होना अनिवार्य है। इन खातों को आधार कार्ड से लिंक करवाया जा रहा है।

 जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ विवाह 

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत जरूरतमन्द निराश्रित/निर्धन परिवारों की विवाह योग्य कन्या/विधवा/परिव्यक्ता/तलाकशुदा महिलाओं का विवाह करवाया गया है। कार्यक्रम में अनुसूचित जाति/जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग के, अल्पसंख्यक वर्ग और सामान्य वर्ग के जोड़ों को लाभान्वित कराया गया है। 

 असीम अरुण, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), समाज कल्याण विभाग की उपस्थिति में कन्नौज में, सांसद मेनका गांधी की उपस्थिति में सुल्तानपुर में, सांसद घनश्याम सिंह लोधी व कृषि राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख की उपस्थिति में रामपुर में, सुरेश राणा पूर्व कैबिनेट मंत्री द्वारा शामली में, केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी की उपस्थित में महराजगंज में, गाजीपुर, पीलीभीत, मुरादाबाद, चंदौली, मऊ समेत कई जनपदों में वर-वधु का विवाह संपन्न हुआ।

 जनप्रतिनिधियों ने नव विवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। प्रत्येक वर-वधू को उपहार सामग्री एवं प्रमाण-पत्र वितरित किया।  

 ये दी गई सहायता 

सामूहिक विवाह समारोह में दाम्पत्य जीवन में खुशहाली एवं गृहस्थी की स्थापना के लिए कन्या के खाते में 35000 रुपये सहायता राशि अंतरित की गई।

 वहीं विवाह संस्कार के लिए आवश्यक सामग्री जैसे कपड़े, बिछिया, पायल, बर्तन आदि पर 10 हजार रुपये खर्च किए गए। विधवा, परित्यक्ता/ तलाकशुदा के मामले में 5000 रुपये तक की वैवाहिक सामग्री दी गई और अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए 6000-/ प्रति जोड़ा व्यय किया गया।

 ऐसे कर सकते हैं आवेदन 

योजना के तहत ऑनलाइन वेबसाइट https://cmsvy.upsdc.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। योजना के अंतर्गत लाभ पाने के लिए लाभार्थी आधार डेमोग्राफिक प्रमाणीकरण कर आवेदन कर सकते हैं। 

आवेदक अपना आवेदन पत्र जन सुविधा केंद्र (कॉमन सर्विस सेंटर), जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय, साइबर कैफे, निजी इंटरनेट केंद्र अथवा विभाग वेबसाइट से भरा सकते हैं। आवेदक द्वारा आवेदन विवाह की निर्धारित तिथि के न्यूनतम एक सप्ताह पहले ही करना होगा। आवेदन पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर स्वीकार होगा।

lucknow

Dec 04 2023, 14:18

डीजीपी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से अपराध नियंत्रण की समीक्षा, माफियाओं व पेशेवर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने का दिया निर्देश

लखनऊ । पुलिस महानिदेशक विजय कुमार द्वारा रविवार को पुलिस मुख्यालय पर समस्त जोनल अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस आयुक्त, परिक्षेत्रिय पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक , पुलिस अधीक्षक जनपद प्रभारी यूपी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अपराध नियंत्रण के सम्बन्ध में समीक्षा की गयी। जिसमें मुख्य रूप से माफियाओं के विरूद्ध वैधानिक कार्रवाई, गोतस्करी, धर्म परिवर्तन, लूट, चैन स्नैचिंग आदि अपराधों की समीक्षा करते हुए कई आवश्यक निर्देश दिये।

डीजीपी ने कहा कि माफियाओं तथा पेशेवर अपराधियों का चिन्हांकन कर उनके विरूद्ध योजनाबद्ध तरीके से प्रभावी वैधानिक कार्रवाई की जाये। माफियाओं एवं संगठित अपराधियों तथा उनके गिरोह के सदस्यों द्वारा अवैध रूप से अर्जित सम्पत्ति को गैंगेस्टर अधिनियम की धारा 14(1) के अन्तर्गत जब्तीकरण की कार्रवाई सुनिश्चित की जाये। गोतस्करी व गोकसी की रोकथाम के लिए कार्य योजना बनाकर कार्रवाई सुनिश्चित की जाये तथा उक्त घटना में सम्मलित अभियुक्तों के विरुद्ध प्रभावी विधिक व निरोधात्मक कार्रवाई की जाये।

अवैध धर्म परिवर्तन आदि से सम्बन्धित घटित घटनाओं में तत्काल समुचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर तत्परता पूर्वक कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। लूट व चैन स्नैचिंग व अन्य गम्भीर प्रवृत्ति के अपराधों की समीक्षा कर अनावरित प्रकरणों का शीघ्र अनावरण कराते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाये। उक्त दिये गये निर्देशों के क्रम में प्रभावी एवं समयबद्ध क्रियान्वयन हेतु मुख्यालय स्तर से समीक्षा किये जाने के निर्देश दिये गये। इस अवसर पर विशेष पुलिस महानिदेशक, कानून-व्यवस्था, अपर पुलिस महानिदेशक व पुलिस महानिदेशक के जीएसओ, अपर पुलिस महानिदेशक अपराध, सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहें।

lucknow

Dec 04 2023, 14:00

महिला गई मायके तो चोरों ने साफ कर दिया घर

लखनऊ। राजधानी में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। इसी का परिणाम है कि इंदिरा नगर में एक महिला अपने घर का ताला बंद करके मायके चली गई तो चोरों ने घर में घुसकर नकदी व जेवरात समेत लिया। महिला जब रिश्तेदारी से वापस घर लौटी तब इसकी जानकारी उसे हुई।

ज्योति मौर्या पत्नी श्री मयंक सिंह रावत निवासी वरदानी विहार, फेस-3 ने थाना इन्दिरानगर पर सूचना दिया कि एक दिसंबर को वादिनी अपने आॅफिस हाईकोर्ट लखनऊ के लिए गयी थी, जहां से वादिनी अपने मायके चली गयी। दो दिसंबर को समय करीब 19.30 बजे वादिनी अपने उक्त आवास पर वापस आयी तो देखा कि वादिनी के उक्त घर का ताला टूटा हुआ है और घर के अन्दर बेडरूम के पास रखे लॉकर से सोने चांदी व हीरे के कीमती जेवरात को अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया है। पीड़ित परिवार की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

lucknow

Dec 04 2023, 13:58

डम्पर ने टैक्सी को रौंदा, एक की मौत

लखनऊ । राजधानी के थाना आशियाना में डम्पर चालक ने टैक्सी को रौंद दिया। जिसमें टैक्सी चालक की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।

सुभाष बहेलिया पुत्र राम स्वरूप निवासी गढ़ी मोहल्ला, थाना बिजनौर ने थाना आशियाना पर सूचना दिया कि वादी का भाई सुमेर बहेलिया उम्र करीब 38 वर्ष जो कि रविवार को समय करीब 5.30 बजे प्रात: चारबाग टैक्सी से जा रहा था कि रास्ते में जागीर शहीद पथ अंडरपास के नीचे सामने से आ रहे एक डम्पर चालक द्वारा डम्पर को तेजी व लापरवाही पूर्वक चलाकर उक्त टैक्सी में जोरदार टक्कर मार दिया।

जिससे वादी के भाई सुमेर बहेलिया उपरोक्त की मौके पर ही मृत्यु हो गयी और टैक्सी में बैठे तीन अन्य लोग व टैक्सी का ड्राइवर गम्भीर रूप से घायल हो गये। जिन्हे इलाज के लिये मौके से हॉस्पिटल ले जाया गया। इस सूचना पर थाना आशियाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। इसके बाद तहरीर मिलने पर अज्ञात डम्पर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

lucknow

Dec 04 2023, 13:55

केवाईसी के नाम पर ठग लिए एक लाख चालीस हजार ,साइबर क्राइम सेल ने पूरा पैसा कराया वापस

लखनऊ । साइबर क्राइम सेल द्वारा शिकायतकर्ता के एसबीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड से फ्रॉडस्टर द्वारा केवाईसी के नाम पर एनीडेस्क एप डाउनलोड कराकर ठगे गये 140000.00 रुपये, शिकायतकर्ता के क्रेडिट कार्ड में वापस कराये गये। शिकायतकर्ता उमाशंकर के द्वारा साइबर क्राइम सेल में दी गयी शिकायत के माध्यम से अवगत कराया गया कि फ्रॉडस्टरों के द्वारा क्रेडिटकार्ड की केवाईसी कराने के नाम पर एनीडेस्क एप डाउनलोड कराकर कार्ड गोपनीय जानकारी लेकर 140000.00 रुपए की ठगी कर ली गयी थी।

मामले को गंभीरता पूर्वक से लेते हुए सम्बन्धित बैंक व कम्पनियों से सम्पर्क कर संदिग्ध खातों को फ्रीज करा करा प्रकरण में नियमानुसार कार्रवाई कराते हुये उमाशंकर से साइबर ठगों के द्वारा ठगी गयी कुल धनराशि 140000.00 पीड़ित के क्रेडिट कार्ड में वापस कराये गये है। साइबर क्राइम सेल के द्वारा की गयी कार्रवाई के कारण शिकायतकर्ता अपने रुपये को वापस पाकर अत्यन्त प्रसन्न है, तथा पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए धन्यवाद प्रकट किया गया है।

साथ ही अपील किया कि किसी भी बैंक व क्रेडिट कार्ड कम्पनी के कस्टमर अधिकारी के नाम से आये हये फोन कॉल पर अपने बैंक/क्रेडिट कार्ड की निजी जानकारी साझा न करें, साथ ही किसी भी अज्ञात कॉलर के कहने पर रिमोट एक्सिस एप डाउनलोड कर पॉसकोड शेयर न करें।

lucknow

Dec 04 2023, 13:54

महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत ,मायके वालों ने दहेज न मिलने पर हत्या करने का लगाया आरोप

लखनऊ । राजधानी के थाना गोमतीनगर क्षेत्र में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। इसकी जानकारी मिलते ही मायके वाले मौके पर पहुंच गये और ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी। मायके वालों का कहना था कि दहेज नहीं मिला तो उनकी बेटी की हत्या कर दी।

महरजहां पत्नी मोहम्मद अहमद निवासी भीमनगर ने थाना गोमतीनगर पर सूचना दिया कि वादिनी की पुत्री मरियम उम्र करीब 21 वर्ष का विवाह करीब डेढ़ वर्ष पूर्व फरहान पुत्र अयाज अहमद निवासी उजरियांव गोमतीनगर के साथ हुआ था। विवाह के कुछ समय बाद ही वादिनी की पुत्री ने बताया कि उसके पति फरहान, ससुर अयाज अहमद व अहाज अहमद की पत्नी, वादिनी की पुत्री की ननद फिजा, चचिया ससुर मुन्ने आये दिन दहेज व घर के हिस्से के लिए गाली गलौज व मारपीट करने लगे व प्रताड़ित करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे।

दो दिसंबर को समय करीब 9.30 रात्रि को किसी अनजान व्यक्ति द्वारा वादिनी को सूचना मिली कि वादिनी की पुत्री मरियम उपरोक्त को चोट लगी है और वह लोहिया हॉस्पिटल में भर्ती है। इस सूचना पर जब वादिनी अपने परिवार के साथ लोहिया हॉस्पिटल पहुंची तो वहां पर वादिनी की पुत्री मरियम उपरोक्त मृत अवस्था में मिली। वादिनी को पूरा विश्वास है कि वादिनी की पुत्री के ससुरालीजन अयाज अहमद व उसकी पत्नी, फरहान, रेशम, फिजा व चाचा मुन्ने इन सभी लोगों ने मिलकर दहेज व हिस्से के लालच में वादिनी की पुत्री की हत्या कर दिया है। इस सूचना पर थाना गोमतीनगर ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। इसके बाद मायके वालों की तहरीर पर ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

lucknow

Dec 04 2023, 13:52

लखनऊ समेत कई जिलो में सुबह से लगातार रिमझिम बारिश से बढ़ी ठंड, अभी चार दिन ऐसा ही रहेगा मौसम

लखनऊ । उत्तर प्रदेश में बेमौसम बारिश का सिलसिला जारी है। जिसकी वजह से ठंड बढ़ गई है। लखनऊ में सुबह पांच बजे से बारिश हो रही है। वहीं, कानपुर में भी सुबह तेज बरसात हुई। इसके अलावा, झांसी और आगरा में भी रिमझिम हुई। बारिश के बाद ठंडी हवाएं चल रही हैं। हालांकि, अधिकतम तापमान में ज्यादा वृद्धि नहीं हुई। मौसम विभाग ने प्रदेश के 21 जिलों में सोमवार को बारिश का अलर्ट जारी किया है। सुबह से लगातार बारिश के चलते सड़कों पर जगह-जगह जल जमाव होने के साथ-साथ ठंडक में इजाफा हो गया।

लखनऊ समेत मध्य यूपी में सोमवार की सुबह से बारिश शुरू हो गई। इसका असर पूर्वी उत्तर प्रदेश पर भी पड़ेगा। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, अलग-अलग स्थानों पर बारिश व गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क रहेगा। ऐसे हालात सात दिसंबर तक बने रह सकते हैं।जानकारी के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के कारण चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र मध्य पाकिस्तान और आसपास बना हुआ है।

इसका क्षेत्र पश्चिमी यूपी और आसपास है। इसके कारण मौसम में बदलाव शुरू हो गया है। मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, छह और सात दिसंबर के करीब मिचौंग तूफान की वापसी होगी। इसके कारण दक्षिण पूर्वी यूपी, खासकर छत्तीसगढ़ व झारखंड से लगे इलाके में इसका असर देखने को मिलेगा। मौसम विभाग के मुताबिक, छह और सात दिसंबर के करीब मिचौंग की वापसी होगी, इसके कारण दक्षिण पूर्वी यूपी, खासकर छत्तीसगढ़ व झारखंड से लगे इलाक में इसका असर देखने को मिलेगा।

lucknow

Dec 04 2023, 12:18

कपड़ा व्यापारी के अगवा करने के मामले में दरोगा व सिपाही गए जेल, हसनगंज प्रभारी निरीक्षक निलंबित

लखनऊ । राजधानी के बिजनौर के कपड़ा व्यापारी को आजमगढ़ से अगवा करने वाले दरोगा, सिपाही समेत सात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। रविवार को पुलिस ने आरोपी दोनों पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। सिपाही समेत अन्य आरोपियों की तलाश जारी। इंस्पेक्टर की भूमिका की जांच शुरू कर पुलिस की एक टीम पीड़ित व्यापारी के बयान लेने के लिए बिजनौर रवाना हो गई है।पुलिस के अनुसार इश्तियाक कपड़े का व्यापार करते हैं।

29 नवंबर को वह आजमगढ़ में कपड़ा बेचने गए थे। बसअड्डे के पास से बोलेरो सवार लोगों ने खुद को पुलिसकर्मी बताकर उनको उठा लिया था। इश्तियाक से कहा था कि चोरी के केस में उनको उठाया गया है। अगवा करने के बाद निराला नगर स्थित चरन गेस्ट के एक कमरे में बंधक इश्तियाक को बंधक बना लिया था। उसकी पिटाई कर 20 हजार रुपये, 50 हजार के कपड़े लूट लिए थे।इश्तियाक के घरवालों को फोन कर 1.20 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी। किसी तरह से इश्तियाक उनके चंगुल से निकलकर एक परिचित से मदद मांगी थी।

शनिवार को मामले में हसनगंज थाने में तैनात दरोगा अनुराग द्विवेदी, हेड कांस्टेबल युसुफ हुसैन, बर्खास्त सिपाही धीरेंद्र यादव, हिस्ट्रीशीटर दिनेश गुप्ता और नसीम, शेखर उर्फ चुन्नु कुमार सिंह व एक अन्य अज्ञात पर रंगदारी, अपहरण, लूट, बलवा, मारपीट आदि गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है। जिसके बाद रविवार को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दरोगा, सिपाही को गिरफ्तार करने के बाद बाद जेल भेज दिया। वहीं दूसरी तरफ इस मामले में प्रभारी निरीक्षक हसनगंज राजकुमार सिंह तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

वारदात के बाद इश्तियाक अपने घर बिजनौर चले गए थे। तहरीर पर मोबाइल नंबर तक नहीं लिखा था। बिजनौर पुलिस की मदद से उनके बारे में जानकारी जुटाई गई। जिसके बाद लखनऊ पुलिस की एक टीम बिजनौर जाकर उनके बयान दर्ज किए। जिसमें उन्होंने पूरी घटना बताई। दरअसल इश्तियाक को आरोपियों ने धमकाया था। इस वजह से वह डरकर चले गए थे। सामने नहीं आ रहे थे।

प्रकरण को उच्चाधिकारियों ने बेहद गंभीरता से लिया है। थाने स्तर पर लापरवाही बरती गई लेकिन जब अफसरों को जानकारी हुई तो जांच कर केस दर्ज किया गया। आरोपी पुलिसकर्मी निलंबित किए जा चुके हैं। अफसरों का कहना है कि विभागीय कार्रवाई कर इन पुलिसकर्मियों की बर्खास्तगी भी की जाएगी। पुलिस ने मामले में गहनता से जांच कर अहम साक्ष्य जुटाए हैं। सूत्रों के मुताबिक कई सीसीटीवी फुटेज में आरोपी कैद हुए हैं। ये भी साफ हो गया है कि आरोपी पुलिसकर्मी अपराधियों के साथ खुद आजमगढ़ गए थे। तब वह दोनों वर्दी में थे। साक्ष्यों को विवेचना में शामिल किया गया है। मोबाइल नंबर की लोकेशन आदि बेहद अहम है।

lucknow

Dec 03 2023, 19:49

सील बिल्डिंग में निर्माण होता मिला, इंजीनियरों से जवाब-तलब

लखनऊ। लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ इन्द्रमणि त्रिपाठी द्वारा कानपुर रोड योजना का निरीक्षण किया गया था। इस दौरान अवध चौराहे के पास मास्टर प्लान रोड पर एक बहुमंजिला भवन में फिनिशिंग का कार्य होता पाया गया। जबकि, पूर्व में उक्त निर्माण के सम्बंध में प्रारम्भिक स्टेज पर ही अनाधित निर्माण को रोकने के निर्देश दिये गये थे।

 जिस पर निर्माण कार्य को सील किया गया था, साथ ही ध्वस्तीकरण के आदेश भी पारित किये गये थे। इसके बाद भी स्थल पर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही नहीं हुई और निर्माण कार्य लगभग पूर्ण भी हो गया। इस पर उपाध्यक्ष ने सम्बंधित अधिकारियों को फटकार लगाते हुए जांच के आदेश दिये हैं। इसी के साथ उपाध्यक्ष ने प्रवर्तन जोन-2 में तैनात सहायक अभियंता वाईपी सिंह व अवर अभियंता उस्मान अली से प्रकरण में लिखित स्पष्टीकरण भी मांगा है।