*पुलिस ने गांवों में लगाई चौपाल, महिलाओं—बालिकाओं की सुनी समस्याएं*
*अयाज़ अहमद*
सीतापुर। प्रदेश सरकार द्वारा महिला सुरक्षा, सम्मान व स्वावलम्बन हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान ”मिशन शक्ति फेज 4.0" के अंतर्गत एसपी चक्रेश मिश्र के निर्देशन में जनपद के समस्त थाना क्षेत्रों के गाँवों/स्कूलों में ग्राम चौपाल के आयोजन करने की शुरुआत की गई है। अब महिलाओं/बालिकाओं को अपनी समस्या व शिकायत लेकर थाना, पुलिस चौकी व अन्य पुलिस कार्यालय बार-बार नहीं आना पड़ेगा।
सोमवार को थाना बिसवां अंतर्गत ग्राम टिकरा के नंद किशोर कैलाश चन्द्र महाविद्यालय , थाना महमूदाबाद अंतर्गत ग्राम शेरापुर, थाना रामपुर मथुरा अतंर्गत बाबा बालकराम इण्टर कॉलेज, व थाना संदना अतंर्गत ग्राम कोरोना तथा अन्य समस्त थानाक्षेत्रांतर्गत ग्रामो में महिलाओं/बालिकाओं व बच्चों ने प्रतिभाग किया। जिसमें संबंधित थानों की महिला आरक्षियों सहित पुलिस टीमो ने सीधा संवाद स्थापित कर महिलाओं /बालिकाओं से वार्ता कर उनकी समस्याओं व शिकायतों के विषय में जानकारी प्राप्त की गई तथा उनके निस्तारण हेतु तत्काल प्रयास किए गए ।
साथ ही शासन द्वारा जारी हेल्प लाइन नम्बर, जैसे- 1090,112,1076,1098,108, की विस्तृत जानकारी देते हुए संकट के समय इनके प्रयोग हेतु बताया गया। आज "बाल विवाह मुक्त भारत" के रूप में मनाये जा रहे अभियान के विषय में स्कूलों/कॉलेजों में बच्चों/बालिकाओं को अवगत कराया गया तथा बाल विवाह मुक्त भारत की सामूहिक शपथ भी दिलाई गई।
Dec 03 2023, 22:46