जूनियर बालक वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता का 04 दिसम्बर को किया जायेगा जिला स्तरीय चयन

अमेठी। खेल निदेशालय, उ0प्र0 के निर्देशानुसार जिला क्रीड़ाधिकारी आनन्द बिहारी श्रीवास्तव ने बताया कि वर्ष 2023-24 में आयोजित होने वाली प्रदेश स्तरीय समन्वय जूनियर बालक वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता का जिला एवं मण्डल स्तरीय चयन/ट्रायल्स का आयोजन किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि बालक वर्ग हेतु कबड्डी खेल प्रतियोगिता का जिला स्तर ट्रायल्स अमेठी में 04 दिसम्बर 2023 एवं मण्डल स्तर ट्रायल्स अयोध्या में 05 दिसम्बर 2023 तथा जिला खेल कार्यालय, जौनपुर में 08 दिसम्बर 2023 से 10 दिसम्बर 2023 तक प्रदेशीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि उक्त बालक वर्ग की कबड्डी खेल प्रतियोगिता का जिला स्तरीय चयन/ट्रायल्स प्रातः 10 बजे से डॉ0 भीमराव अम्बेडकर स्टेडियम, अमेठी में किया जायेगा तथा प्रतिभागी को अपने साथ आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो एवं पात्रता प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य होगा।

इस सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि उक्त कबड्डी ख्ेाल प्रतियोगिता हेतु बालक वर्ग के खिलाड़ियों का जन्म 01 जनवरी 2004 या उसके बाद की होनी चाहिए, ऐसे खिलाड़ी उक्त प्रतियोगिता में भाग लेने हेेतु पात्र होंगे।

आज 12वें दिन जनपद के 6 विकास खंडों की 12 ग्राम पंचायतों में विकसित भारत संकल्प यात्रा का किया गया आयोजन।

अमेठी। जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र के निर्देशन में भारत सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन आज 12वें दिन जनपद के 06 विकास खंडों की 12 ग्राम पंचायतों क्रमशः महाराजपुर, सैदपुर, इस्माइलपुर, गाजीपुर, गुजरटोला, पूरे फाजिल, भदमर, आशापुर गाड़ी, पालपुर, मरौचा तेतारपुर, महोना पूरब व सरैया पीरजादा में किया गया।

इस अवसर पर जनपद के विभिन्न विभागों द्वारा सम्बन्धित योजनाओं के स्टॉलों को लगाया गया एवं इन स्टॉलों पर विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से वंचित रह गये पात्र लाभार्थियों का नामांकन किया गया तथा इस अवसर पर विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान के दौरान डे नोडल अधिकारियों द्वारा उपस्थित अधिकारियों एवं जनसामान्य को पंचप्रण की शपथ दिलाई।

मेरी कहानी मेरी जुबानी के तहत सरकार के विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित व्यक्तियों द्वारा प्राप्त होने वाले लाभ के बारे में अपने-अपने अनुभवों को बताया गया एवं इस अवसर पर एल ई डी वीडियो वैन के माध्यम से प्रधानमंत्री जी का रिकॉर्ड किया गया संदेश जनसामान्य को दिखाया गया, जिसे 26 जनवरी, 2024 तक जनपद के सभी ग्राम पंचायतों में एल ई डी वीडियो वैन के माध्यम से संचालित किया जायेगा।

उक्त कार्यक्रम में विभिन्न विभागों क्रमशः राजस्व विभाग द्वारा भूमि विवाद से सम्बन्धित राजस्व चौपाल, पुलिस विभाग द्वारा मिशन शक्ति कार्यक्रम, कृषि विभाग, उद्यान विभाग, खादी ग्रामोेद्योग, जल जीवन मिशन, एन आर एल एम, बाल विकास, पेंशन, स्वास्थ्य विभाग सहित कई अन्य विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर अद्यतन योजनाओं व जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक करते हुए अब तक संचालित योजनाओं से वंचित जनसामान्य के आवेदन कराते हुए उन्हें सम्बन्धित योजनाओं के तहत लाभान्वित किया गया।

इस दौरान विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा गीत, नाटक आदि प्रस्तुत किया गया।

संजय गांधी अस्पताल के ब्लड सेंटर का नया एडवांस अवतार

अमेठी। सुप्रसिद्ध संजय गांधी अस्पताल अपनी आधुनिक सुविधाओं एवं सेवाओं के लिए स्थानीय लोगों के साथ-साथ आसपास के कई जनपदों के मरीजों के लिए वरदान है। संजय गांधी मेमोरियल ट्रस्ट के प्रशासक मनोज मुट्टू के कुशल निर्देशन में मुंशीगंज स्थित संजय गांधी अस्पताल निरंतर मेडिकल कॉलेज और एम्स जैसी सेवाएं लगातार मुहैया करा कर मरीजों को सुविधा देने का प्रयास कर रहा है। अब तक 2 लाख से अधिक मरीज को जीवनदान दे चुका है।

इस समय संजय गांधी अस्पताल में आधुनिक सुविधा एवं संसाधन से सुसज्जित सुविधाएं मुहैया करा रहा हैं। जो बड़े जिलों एवं शहरों के स्तर पर ही मिलनी संभव हैं। संजय गांधी अस्पताल में 300 यूनिट की क्षमता वाले ब्लड बैंक का संचालन हो रहा है। इस ब्लड बैंक से अस्पताल के अलावा प्रतिदिन 8 से 10 यूनिट अन्य क्षेत्र के अन्य अस्पतालों में जाता है। अस्पताल की ओर से ब्लड बैंक की क्षमता 500 यूनिट से अधिक करने की कवायद की जा रही है।

जिसमें सभी उपकरण भी आ गए हैं। इसे आधुनिक ब्लड बैंक के रूप में विकसित कर ब्लड के साथ ही प्लाज्मा व प्लेटलेट आदि यही निकाल कर मरीज को उपलब्ध कराया जा रहा है।अस्पताल के ब्लड बैंक में लखनऊ जैसे शहरों में मिलने वाली प्लेटलेट ब्लड कंपोनेंट लाइसेंस, एफरेसिस लाइंसेंस मिलने के बाद दोनों यूनिट का भी संचालन जल्द शुरू हो गया है जो डेंगू के मरीजों के लिए वरदान साबित होता है।जिसमें प्लाज्मा, प्लेटलेट्स, पीआरबीसी आदि की व्यवस्था है।

ज्ञात हो अस्पताल में चार वेंटीलेटर के साथ इमरजेंसी में 14 बेड, एमआईसीयू में 13 बेड, एनआईसीयू में 12 बेड, एसआईसीयू में सात बेड की सुविधा है। इसके अलावा अस्पताल में मेडिसिन, जनरल सर्जरी, आर्थोपेडिक, ईएनटी, प्रसूति व महिला रोग, बाल चिकित्सा, डेंटल की 24 घंटे उपलब्धता तो कार्डियोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, गैस्ट्रोएंटरोलॉजी, चर्म रोग विभाग की साप्ताहिक ओपीडी सेवाएं उपलब्ध हैं।

अस्पताल में इमरजेंसी, वेंटीलेटर युक्त आईसीयू, एनआईसीयू, एसआईसीयू, ब्लड बैंक, पैथोलॉजी, रेडियोलॉजी, लेबर रूम, फिजियोथैरेपी, डायलिसिस, सीटी स्कैन एवं एंबुलेंस सुविधा के साथ ही ऑक्सीजन के लिए ऑक्सीजन प्लांट व सिलेंडर की भी व्यवस्था है। प्रतिदिन 600 मरीजों की ओपीडी 200 मरीजों की इमरजेंसी 1000 मरीजों की जांच एवं 50 से अधिक नए मरीज भर्ती हो रहे हैं।

अस्पताल में हैं विशेषज्ञ चिकित्सक

अस्पताल में अल्ट्रासोनोलॉजिस्ट डॉ विकास कुमार शुक्ल, ऑर्थो सर्जन डॉ चेतन तिवारी व‌ , जनरल सर्जन डॉ मोहम्मद रजा, चेस्ट फिजिशियन डॉ सिद्धार्थ अजय, गाइनेकोलॉजिस्ट डॉ मीना शर्मा व डॉ नौशीन खान, पैथोलॉजिस्ट डॉ साहिल मुराद, ईएनटी सर्जन डॉ एना सिंह, डेंटिस्ट डॉ सुधीर कुमार विशेषज्ञ चिकित्सक हैं। ये सभी विशेषज्ञ चिकित्सक अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

अधर में लटक रही है सरकार की योजनाएं,चालू होने के चंद दिनों बाद ही बंद हुआ प्रेरणा कैंटीन

अमेठी। शासन के निर्देश पर समूह के लोगों को सीधे रोजगार से जोड़ने के लिए अलग अलग स्थानों पर प्रेरणा कैंटीन की स्थापना तो करवाई गई लेकिन चंद दिनों बाद ही सरकार की ये बंद होने की कगार पर पहुँच गई है।भेटुआ ब्लाक परिसर में स्थित प्रेरणा कैंटीन खुलने के महज चंद दिनों बाद ही बंद हो गया।

दरअसल सखी सहायता समूह से जुड़े लोगों को सीधे रोजगार से जोड़ने के लिए प्रदेश सरकार ने सरकारी संस्थाओं में प्रेरणा कैंटीन की स्थापना करवाई जिससे कि वहां आने वाले लोगों को खाने पीने की चीजें कम दामों में मिला सके लेकिन सरकार की ये योजना चंद दिनों में औंधे मुंह गिर गई।अमेठी के भेटुआ ब्लाक परिसर में करीब 6 महीने पहले प्रेरणा कैंटीन की स्थापना की गई लेकिन कैंटीन कुछ महीने चलने के बाद बंद हो गया।

कैंटीन संचालक ने कहा

वही कैंटीन संचालक अंबुज मिश्र ने कहा कि कैंटीन खुलने के बाद लगातार वो घाटे में चल रही है और कैंटीन पर तैनात लोगों को वेतन देने का भी पैसा नही निकल पाता था इसलिए कैंटीन को बंद करना पड़ा।क्योंकि विकासखंड मे कई विभाग के ऑफिस बने है जिसमे शिक्षा विभाग, बाल विकास परियोजना, पशु अस्पताल,कृषि भवन, बगल मे स्थिति पॉवर हॉउस और सबसे ज्यादा सीएचसी जँहा पर प्रतिदिन काफ़ी लोग आते जाते थे लेकिन विभाग से कोई सहयोग नहीं मिलता था और सभी विभाग के लोग बाहर दुकानों से खाने पिने की वस्तु मंगा लेते थे अब कितने दिन तक लोगों को अपने जेब से पैसा दिया जाएगा।

जिले की चारों तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन

अमेठी के चारों तहसीलों में आज सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया।डीएम की अद्यक्षता में जहां तिलोई तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ तो जिला मुख्यालय गौरीगंज में सीडीओ सान्या छाबड़ा और एएसपी हरेंद्र कुमार मौजूद रहे।

इस दौरान अलग-अलग विभाग की शिकायतों में समाधान दिवस के दौरान शिकायतों को सुनकर विभागीय अधिकारियों ने संबंधित विभाग को शिकायत निस्तारण के निर्देश दिए।

दरअसल प्रत्येक माह के प्रथम और तृतीय शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया जाता है।संपूर्ण समाधान दिवस का आज भी आयोजन किया गया।इस संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान जमीनी विवाद कब्जे खतौनी में गड़बड़ी सहित अन्य विवाद सामने आए जिसका अधिकारियों ने सभी शिकायतों को सुनकर उनके निस्तारण के निर्देश दिए हैं।कई छोटी छोटी शिकायतों का अधिकारियों ने मौके पर निस्तारण कराया तो अन्य शिकायतों के निस्तारण के राजस्व और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम बनाकर मौके पर भेजा गया।

 समाधान दिवस को लेकर मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि जनता की शिकायतों को सुनने के लिए समाधान दिवस आयोजित होता है। इस समाधान दिवस में जो भी शिकायत आ रही हैं उनका समयबद्ध तरीके से निस्तारण किया जाए इसके निर्देश दिए गए हैं।आपको बता दें कि गौरीगंज तहसील के अलावा अमेठी मुसाफिरखाना में उप जिला अधिकारी और तिलोई तहसील में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।

बदलते मौसम के साथ अस्पतालों में मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि

अमेठी । जिला अस्पताल में बड़ी संख्या में मरीज अलग-अलग बीमारियों को लेकर चिकित्सकों के पास पहुंच रहे हैं। जिले में ठंड के चलते ओपीडी में बढ़ी हृदय रोगियों की तादात।खांसी, जुखाम, बुखार और चेस्ट इन्फेक्शन के साथ सांस के मरीजों में हो रही वृद्धि। गौरीगंज जिला अस्पताल में पहुंच रहें है बड़ी संख्या में मरीज़।

अमेठी के जिला अस्पताल में खांसी, जुखाम, बुखार और चेस्ट इन्फेक्शन के साथ सांस के मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई है। ऐसे में मरीजों का बेहतर तरीके से इलाज हो सके इसके लिए ओपीडी और इमरजेंसी में सभी सुविधा मरीजों को मुहैया कराई जा रही हैं। वहीं जिला अस्पताल में जामों ब्लॉक के भोएं से आए मिश्रीलाल ने कहा कि हमें सांस की दिक्कत है हम यहां पर अपना इलाज कराने आए हैं।

हमने डॉक्टर को दिखाया तो डॉक्टर ने एक्स-रे और कुछ जांच की सलाह दी है अब हम वही करने जा रहे हैं हमें सांस की ज्यादा दिक्कत होती है।

- वही मरीज बुधराम ने बताया की हमें सांस लेने में दिक्कत होती है हमारा गला सूखता है इसके साथ ही हमें चक्कर आता है शरीर में दर्द रहता है इन्हीं सब बीमारियों को दिखाने के लिए हम यहां पर आए हैं हमें डॉक्टर ने दवाएं और जांच लिखी है

वहीं जिला अस्पताल के डॉक्टर शुभम पाण्डेय ने कहा की बदलते मौसम के बाद बुखार, खांसी और चेस्ट इन्फेक्शन के साथ सांस के मरीजों में वृद्धि हुई है। इनमें कुछ मरीज ऐसे हैं जिन्होंने पहले तो अपना इलाज कराया लेकिन कुछ आराम होने के बाद उन्होंने दवाएं बंद कर दी, जिसके बाद उनको फिर से वह समस्या हो गई मेरी सभी ऐसे मरीजों से अपील है कि यदि किसी भी बीमारी की दवा चल रही है तो उसे बंद ना करें उसे रेगुलर खाते रहे इसके साथ ही यदि किसी भी प्रकार की समस्या होती है तो अस्पताल में डॉक्टर हैं और सभी प्रकार के दवाएं और जांच उपलब्ध हैं यहां पर आप अपना इलाज करा सकते हैं।

अधर में लटक रही है सरकार की योजनाएं,चालू होने के चंद दिनों बाद ही बंद हुआ प्रेरणा कैंटीन

अमेठी।शासन के निर्देश पर समूह के लोगों को सीधे रोजगार से जोड़ने के लिए अलग अलग स्थानों पर प्रेरणा कैंटीन की स्थापना तो करवाई गई लेकिन चंद दिनों बाद ही सरकार की ये बंद होने की कगार पर पहुँच गई है।भेटुआ ब्लाक परिसर में स्थित प्रेरणा कैंटीन खुलने के महज चंद दिनों बाद ही बंद हो गया।

दरअसल सखी सहायता समूह से जुड़े लोगों को सीधे रोजगार से जोड़ने के लिए प्रदेश सरकार ने सरकारी संस्थाओं में प्रेरणा कैंटीन की स्थापना करवाई जिससे कि वहां आने वाले लोगों को खाने पीने की चीजें कम दामों में मिला सके लेकिन सरकार की ये योजना चंद दिनों में औंधे मुंह गिर गई।

अमेठी के भेटुआ ब्लाक परिसर में करीब 6 महीने पहले प्रेरणा कैंटीन की स्थापना की गई लेकिन कैंटीन कुछ महीने चलने के बाद बंद हो गया।

कैंटीन संचालक ने कहा

वही कैंटीन संचालक अंबुज मिश्र ने कहा कि कैंटीन खुलने के बाद लगातार वो घाटे में चल रही है और कैंटीन पर तैनात लोगों को वेतन देने का भी पैसा नही निकल पाता था इसलिए कैंटीन को बंद करना पड़ा।क्योंकि विकासखंड मे कई विभाग के ऑफिस बने है जिसमे शिक्षा विभाग, बाल विकास परियोजना, पशु अस्पताल,कृषि भवन, बगल मे स्थिति पॉवर हॉउस और सबसे ज्यादा सीएचसी जँहा पर प्रतिदिन काफ़ी लोग आते जाते थे लेकिन विभाग से कोई सहयोग नहीं मिलता था और सभी विभाग के लोग बाहर दुकानों से खाने पिने की वस्तु मंगा लेते थे अब कितने दिन तक लोगों को अपने जेब से पैसा दिया जाएगा।

पुलिस ने 1 अवैध तमंचा 1 जिन्दा कारतूस 12 बोर के साथ गैंगस्टर एक्ट में वांछित 1 अभियुक्त गिरफ्तार

अमेठी- अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में राकेश सिंह प्र0नि0 थाना जगदीशपुर मय हमराही द्वारा देखभाल क्षेत्र चेकिंग संदिग्ध, व्यक्ति, वस्तु वाहन के दौरान मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0 172/23 धारा 2(ख)(1)/3(1) यू0पी0 गैंगस्टर एक्ट थाना मुसाफिरखाना जनपद अमेठी में वांछित अभियुक्त चन्दन यादव पुत्र शिवकरन यादव निवासी जयसिंहपुर विद्याकुण्ड चौराहा थाना कोतवाली अयोध्या जनपद अयोध्या उम्र करीब 28 वर्ष को थौरी बॉर्डर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्त के कब्जे से 01 अवैध तमंचा व 01 जिंदा कारतूस 12 बोर बरामद हुआ । थाना जगदीशपुर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

“मिशन शक्ति” अभियान के तहत जनपद के विभिन्न थानों द्वारा महिलाओं/बालिकाओं को किया गया जागरूक

अमेठी- आज पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी के पर्यवेक्षण में “मिशन शक्ति” अभियान के तहत नारी सुरक्षा/नारी सम्मान/नारी स्वावलंबन हेतु महिलाओं एवं बालिकाओं में सशक्तिकरण व विश्वास का वातावरण बनाने के उद्देश्य से जनपद के विभिन्न थानों द्वारा अपने-अपने थानाक्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर चौपाल लगाकर महिलाओं/बालिकाओं को 1090-वीमेन पॅावर लाइन, 181-महिला हेल्प लाइन, 108-एम्बुलेंस सेवा, 1076–मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 112-पुलिस आपातकालीन सेवा, 1098-चाइल्ड लाइऩ, 102-स्वास्थ्य सेवा तथा थानों पर स्थापित महिला हेल्प डेस्क के बारे में विस्तार से जानकारी देकर तथा महिला सशक्तिकरण से संबंधित शासन की विभिन्न योजनाओं तथा थानों पर स्थापित महिला हेल्प डेस्क के बारे में विस्तार से जानकारी देकर व जागरूकता संबंधी पंपलेट वितरित कर जागरूक किया गया।

इसी क्रम में जनपद के विभिन्न थानों की एन्टी रोमियो टीम द्वारा विभिन्न स्थानों पर मनचलों द्वारा छेड़छाड़ व महिला उत्पीड़न की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने के दृष्टिगत सतत निगरानी करते हुए अभियान चलाया गया एवं संदिग्धों की चेकिंग की गयी।

“operation conviction” अभियान के अन्तर्गत अमेठी पुलिस द्वारा प्रभावी पैरवी करके छेड़खानी व पॉक्सो एक्ट के अभियुक्तों को मा0 न्यायालय द्वारा

अमेठी- पुलिस अधीक्षक अमेठी के निर्देशन में एवं अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी के पर्यवेक्षण में महिला सम्बन्धी अपराधों में अपराधियों के विरुद्ध माननीय न्यायालय में चल रहे अभियोगों में मॉनीटरिंग सेल द्वारा प्रभावी पैरवी कर “operation conviction” अभियान के अन्तर्गत अमेठी पुलिस द्वारा माननीय न्यायालय एएसजे-12 सुल्तानपुर में मु0अ0सं0 391/19 धारा 354/504/506 भादवि व 7/8 पॉक्सो एक्ट थाना जामो में अभियुक्त सोनू पुत्र केदारनाथ नि0 सरैया थाना गौरीगंज जनपद अमेठी को उक्त “मिशन शक्ति’ के अभियोग में आज 7/8 पॉक्सो एक्ट में 03 वर्ष का कठोर कारावास एवं 5,000 रु0 अर्थदण्ड व धारा-504 भादवि में 01 वर्ष का कारावास एवं 500 रू0 अर्थदण्ड व धारा-506 भादवि में 01 वर्ष का कारवास व 1000 रू0 अर्थदण्ड से दण्डित किया गया, एवं अभियुक्त मोनू पुत्र रामचन्द्र नि0 सरैया थाना गौरीगंज जनपद अमेठी को धारा-504 भादवि में 01 वर्ष का साधारण कारावास व 1000 रू0 अर्थदण्ड व धारा-506 भादवि में 01 वर्ष का साधारण कारावास व 1000 रू0 अर्थदण्ड की सजा सुनायी गयी ।

घटना का संक्षिप्त विवरणः-

प्रश्नगत अभियोग में वादिनी मुकदमा की दिनांक 31.12.2019 की तहरीरी सूचना के आधार पर वादिनी की नाबालिग पुत्री के साथ अभियुक्त सोनू पुत्र केदारनाथ व मोनू पुत्र रामचन्द्र नि0 सरैया थाना गौरीगंज जनपद अमेठी द्वारा गाली व धमकी देने एवं बेइज्जती करने का प्रयास करने की तहरीर पर मु0अ0सं0 391/19 धारा 354/504/506 भादवि व 7/8 पॉक्सो एक्ट थाना जामों पर पंजीकृत होकर विवेचक उ0निरी0 श्री शिवसरण वर्मा द्वारा विवेचना की गयी । विवेचना के दौरान पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने के उपरान्त, आरोप पत्र संख्याः ए-38 दिनांक 08.02.2020 को माननीय न्यायालय प्रेषित किया गया ।