यूपी को मिले निवेश प्रस्ताव अर्थव्यवस्था को नंबर एक बनाने के प्रयासों का परिणाम : मुख्यमंत्री

गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि फरवरी में हुए ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (जीआईएस) से अब तक यूपी को मिले 40 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्रदेश की अर्थव्यवस्था को देश की नंबर एक अर्थव्यवस्था बनाने के लिए किए जा रहे प्रयासों का परिणाम हैं। इन निवेश प्रस्तावों को लाने के लिए यूपी की छवि सुधारनी पडी सुरक्षा का बेहतरीन माहौल बनाना पड़ा, नीतियां बनानी पड़ीं और कई तरह के रिफॉर्म करने पड़े।

सीएम योगी रविवार को गोरखपुर के राजेंद्र नगर में रिगालिया रिजॉर्ट एवं बैंक्वेट हाल का उद्घाटन करने के बाद उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पहले यूपी में निवेश की बात तो दूर, बाहर के लोग गोरखपुर और उत्तर प्रदेश के नाम पर यहां के लोगों को होटल, धर्मशाला में कमरा नहीं देते थे।

टैक्सी में नहीं बैठाया जाता था। छह वर्ष पूर्व चंद लोगों के गलत होने से पूरे प्रदेश की बदनामी थी। आज गोरखपुर और यूपी के लोगों को बाहर न केवल भरपूर सम्मान मिलता है बल्कि सिर-आंखों पर बैठाया जाता है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस धारणा परिवर्तन के लिए सरकार को संकल्पबद्ध होकर ईमानदारी से प्रयास करने पड़े।

अब बाहर के लोग आएंगे यूपी में नौकरी के लिए

सीएम योगी ने कहा की देश में पहले भी कई जगहों पर इन्वेस्टर्स समिट हो चुके हैं लेकिन तब 10 से 12 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिलते थे। जबकि यूपी को 40 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले हैं। इसके जरिये 1.10 करोड़ युवाओं को नौकरी मिलेगी।

यहां के युवाओं को रोजगार के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा बल्कि बाहर के लोग यहां नौकरी और रोजगार के लिए आएंगे।

विकास की प्रक्रिया में बने रहने को चलना होगा समय के अनुरूप

मुख्यमंत्री ने कहा कि विकास की प्रक्रिया में बने रहते हुए इसे और तेज करने के लिए समय के अनुरूप चलना होगा। यदि हम समयानुकूल अच्छी सुविधा देने में विफल हो गए तो क्षेत्र के विकास में लगकर रोजगार सृजन करने वाला पैसा बाहर चला जाता है।

क्षेत्र के विकास में पैसे का प्रवाह बाधित न हो इसके लिए ईमानदारी से प्रयास करने वालों का सहयोग करना चाहिए। जब हर व्यक्ति विकास में सहभागी बनकर अपनी भूमिका निभाता है तो उसका लाभ क्षेत्र से लेकर देश तक को मिलता है।

यूरोप के टूरिस्ट स्पॉट जैसा नजर आता है रामगढ़ताल

मुख्यमंत्री ने विकास के सकरात्मक पहल से हर व्यक्ति को जुड़ने का आह्वान करते हुए गोरखपुर में हुए विकास कार्यों का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि आज गोरखपुर में अच्छे होटल, रिजॉर्ट, हॉस्पिटल और शिक्षण संस्थान खुल रहे हैं। कभी यहां एक विश्वविद्यालय होता था, आज चार विश्वविद्यालय हैं।

हर तरफ फोरलेन सड़कों की कनेक्टिविटी है। रात में गोरखपुर के खाद कारखाने की चमक विदेश की फैक्ट्री जैसा महसूस कराती है। रामगढ़ताल यूरोप के टूरिस्ट स्पॉट जैसा नजर आता है।

लोगों को रोजगार देने के प्रयास स्वागतयोग्य

रिगालिया रिजॉर्ट एवं बैंक्वेट हाल बनाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसके संचालक एवं भरोहिया ब्लॉक के प्रमुख प्रतिनिधि संजय सिंह व उनकी टीम को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने इसे विकास के प्रयास की कड़ी बताते हुए कहा कि विकास सिर्फ वही नहीं होता जो सरकार कराती है।

निजी क्षेत्र में दुकान, होटल, माल व अन्य प्रतिष्ठान भी विकास एवं रोजगार सृजन में योगदान देते हैं। लोगों को रोजगार देने के प्रयास स्वागतयोग्य होते हैं। इस तरह के प्रयास पूरे प्रदेश में होंगे तो यूपी को आगे बढ़ने से कोई भी नहीं रोक पाएगा।

इस अवसर पर रिगालिया रिजॉर्ट के संचालक एवं भरोहिया ब्लॉक के प्रमुख प्रतिनिधि संजय सिंह ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया। कार्यक्रम में (डुमरियागंज) सिद्धार्थनगर के सांसद जगदम्बिका पाल, सहजनवा के विधायक प्रदीप शुक्ल, नगर निगम के उप सभापति धर्मदेव चौहान, भाजपा महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता, कमलेश सिंह, अखिलेश सिंह, अभिषेक तिवारी, सुरेंद्र सिंह, बैजनाथ तिवारी आदि उपस्थित रहे।

युवती को शादी का झांसा देकर बलात्कार का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

खजनी गोरखपुर।पुलिस को दुष्कर्म के वांछित चल रहे अभियुक्त को बांसगांव थाना क्षेत्र से गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली। जिले के कप्तान एसएसपी डाॅ.गौरव ग्रोवर के द्वारा अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एसपी साउथ अरूण कुमार सिंह तथा सीओ खजनी ओमकार दत्त तिवारी के मार्गदर्शन और थानाध्यक्ष गौरव कन्नौजिया के नेतृत्व में थाने के युवा तेज तर्रार दारोगा विवेक चतुर्वेदी ने शादी का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म करने के वांछित अभियुक्त सत्येन्द्र उर्फ सत्या (22 वर्ष) को बांसगांव थाने के जयंतीपुर गांव से आज 7.40 बजे गिरफ्तार किया गया।

थाने में अभियुक्त के खिलाफ दर्ज मुकदमा अपराध संख्या 378/23 की धारा 376,504,506,406 और 5/6 पाक्सो एक्ट मे वांछित चल रहा था।

लगातार पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहे अभियुक्त को दारोगा विवेक चतुर्वेदी ने तत्परता और कार्य कुशलता का परिचय देते हुए बांसगांव क्षेत्र के जयंतीपुर गांव से अपने सहयोगियों कांस्टेबल मुकेश मौर्या और विक्की गुप्ता ने गिरफ्तार कर लिया। विधिक कार्रवाई के बाद अभियुक्त को न्यायालय में पेश करते हुए जेल भेज दिया गया है।

टीबी उन्मूलन में मददगार बन रहा है एसीएफ अभियान, लक्षण हो तो कराएं जांच

गोरखपुर।गोरखपुर से शुरू हुआ सक्रिय क्षय रोगी खोजी अभियान (एसीएफ कैंपेन) टीबी उन्मूलन में मददगार साबित हुआ है। अब तक ग्यारह एसीएफ कैंपेन के जरिये 64.96 लाख लोगों की स्क्रीनिंग कर 2778 नये टीबी मरीज खोजे गये ।

 इन मरीजों को जांच, इलाज, दवा और पोषण समेत उपलब्ध सरकारी सुविधाओं के जरिये स्वास्थ्य लाभ मिल चुका है । अभियान के दौरान टीबी के लक्षणों वाले संभावित टीबी रोगियों की बलगम जांच कराई जाती है । बलगम में टीबी की पुष्टि न होने पर एक्स रे जांच के जरिये भी बीमारी का पता लगाया जाता है ।

 जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ गणेश यादव का कहना है कि अगर किसी को भी दो सप्ताह से अधिक की खांसी, भूख न लगना, वजन कम होना, सांस फूलना, बलगम में खून आना या पसीने के साथ रात में बुखार आने जैसे लक्षण हों तो वह टीबी जांच जरूर कराए ।

जिला क्षय रोग अधिकारी ने बताया कि अब तक के ग्यारह एसीएफ के दौरान 34400 लोगों के बलगम की जांच की गयी जिनमें से 2046 लोग टीबी के मरीज पाए गए। जिन लोगों में बलगम जांच से टीबी की पुष्टि नहीं हुई उनका एक्स रे कराया गया । एक्स रे जांच में 732 नये टीबी मरीज पाए गए । जो भी टीबी मरीज मिलते हैं उनकी ड्रग सेंस्टिविटी की जांच कराई जाती है । 

अगर मरीज को ड्रग सेंस्टिव टीबी है तो उपचार छह माह चलता है, जबकि ड्रग रेसिस्टेंट टीबी के मरीज का उपचार डेढ से दो साल तक चलता है । मरीज को उपचार चलने तक 500 रुपये प्रति माह पोषण के लिए उसके बैंक खाते में दिये जाते हैं । जरूरतमंद मरीज का एडॉप्शन भी करवाया जाता है । सभी मरीजों की एचआईवी और मधुमेह की भी जांच कराई जाती है ।

 टीबी मरीज के निकट संपर्कियों की भी स्क्रीनिंग कराई जाती है और उनमें टीबी न मिलने पर भी उन्हें बचाव की दवा दी जाती है ।

डॉ यादव ने बताया कि इस समय 10.42 लाख की आबादी के बीच स्वास्थ्यकर्मियों की 444 टीम नये टीबी मरीज खोज रही है । अगर किसी को भी संभावित टीबी मरीज दिखे तो उसे जांच के लिए प्रेरित कर टीम का सहयोग कर सकते हैं ।

 टीबी जांच के लिए बलगम का सैंपल किसी भी सरकारी स्वास्थ्य केंद्र पर दिया जा सकता है । अपने क्षेत्र की आशा कार्यकर्ता और एएनएम की मदद से टीबी जांच और इलाज की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं । जिले में इस समय चल रहे एसीएफ अभियान के दौरान अभी तक तक 5.96 लाख लोगों की स्क्रीनिंग की गयी है, जिनमें से 2258 संभावित टीबी रोगी मिले। जांच के बाद 167 टीबी मरीज मिले हैं । इन मरीजों का इलाज शुरू कर दिया गया है। अभियान अभी पांच दिसम्बर तक चलेगा ।

सगी बहनों के लिए वरदान बना अभियान

चरगांवा ब्लॉक के निवासी 48 वर्षीय रमेश (काल्पनिक नाम) पेशे से ऑटो चालक हैं । वह बताते हैं कि 27 फरवरी 2023 को अभियान के दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम उनके घर आई थी । इससे पहले एक महीने से उनकी दो बच्चियां खांसी से पीड़ित थीं। उनकी सांस भी फूलती थी । वह बच्चियों को मेडिकल स्टोर से लाकर दवा खिला रहे थे।

 घर पहुंची टीम ने जब टीबी का लक्षण बताया तो घर वालों ने बच्चियों के बारे में जानकारी दी । 18 वर्षीय छोटी बेटी को साथ लेकर गांव की आशा कार्यकर्ता शशिकला चरगांवा पीएचसी गई जहां बलगम जांच से टीबी का पता चला । दवा शुरू कर दी गयी । 

इसके बाद उन लोगों ने 21 वर्षीय बड़ी बेटी को भी आशा कार्यकर्ता के साथ जांच के लिए भेजा । उसे भी टीबी निकली । रमेश का कहना है कि दोनों बच्चियों को इलाज और दवा चरगांवा पीएचसी से ही मिला। दोनों के खाते में 3000-3000 रुपये आए। इलाज के दौरान बच्चियों ने खाने में मांस, मछली, दाल जैसे प्रोटीन युक्त आहार का सेवन किया ।

 पूरे परिवार की भी जांच हुई । अगस्त 2023 तक दोनों बच्चियां ठीक हो गईं और अब उन्हें कोई दिक्कत नहीं है। उपचार के दौरान सीनियर ट्रिटमेंट सुपरवाइजर मनीष तिवारी का पूरा सहयोग मिला और उनकी मदद से दोनों बच्चियों को समय से दवाएं और पोषण के लिए आर्थिक मदद मिल सकी । 

अधिक जानकारी के लिए करें सम्पर्क

जिला क्षय रोग अधिकारी ने बताया कि टीबी संबंधी अधिक जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 180011666 पर सम्पर्क किया जाना चाहिए । जिला स्तर पर मदद के लिए पीपीएम समन्वयक अभय नारायण मिश्र के मोबाइल नंबर 8299807923 पर सम्पर्क किया जा सकता है ।

 जिला क्षय रोग केंद्र पर कार्यक्रम समन्वयक धर्मवीर प्रताप सिंह और पीपीएम समन्वयक मिर्जा आफताब बेग से भी सम्पर्क कर मदद ली जा सकती है।

तीन राज्यों में भाजपा की सरकार बनने की खुशी में बांटी मिठाई,रानीडीहा स्थित क्षेत्रीय भाजपा कार्यालय पर मना जीत का जश्न

गोरखपुर। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ व राजस्थान में पूर्ण बहुमत की भाजपा सरकार बनने पर भाजपा जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने रानीडीहा स्थित क्षेत्रीय भाजपा कार्यालय पर जश्न मनाया, पटाखे फोड़े गये, ढोल नगाड़ों के बीच झूमे कार्यकर्ता। तीनों राज्यों में भाजपा सरकार बनने का परिणाम आते ही जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह ने कार्यकर्ताओं के बीच मिठाई बाँट कर एकदूसरे को बधाई दिया।

जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह ने कहा कि मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ व राजस्थान के विधानसभा चुनाव में भाजपा की यह जीत विकास की जीत है,नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व की जीत है। इस विधानसभा के परिणाम ने स्पष्ट कर दिया कि आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव में देश पहले से ही नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व को फिरसे स्वीकार कर चुकी है।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह के साथ जिला उपाध्यक्ष मनोज कुमार शुक्ल व हरिकेश राम त्रिपाठी, जिला महामन्त्री सबल सिंह पालीवाल,निरंकार त्रिपाठी, सन्तोष चन्द कौशिक, योगेश प्रताप सिंह, इंद्र कुमार निगम, सोमनाथ सिंह सोनू, सत्यजीत सिंह, वेद प्रकाश पाण्डेय, धर्मेन्द्र सिंह पालीवाल आदि लोग उपस्थित रहे।

बर्रोही गांव में मारपीट में घायल महिला की मौत, गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस तैनात

सिकरीगंज खजनी गोरखपुर।बीती शाम सिकरीगंज थाना क्षेत्र के बर्रोही गांव में मोबाइल फोन को लेकर पड़ोसियों के साथ हुए विवाद ने गंभीर मारपीट का रूप ले लिया। घटना में गंभीर रूप से घायल महिला हरिश्चंद्र की पत्नी कुसुम देवी (40 वर्ष) को आकस्मिक इलाज के लिए जिले पर सदर अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वही घटना में घायल उसके श्वसुर रामजी (65वर्ष) का इलाज चल रहा है। महिला के पति हरिश्चंद्र दिल्ली में रहकर मेहनत मजदूरी का काम करते हैं। महिला के शव को पंचनामे के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

घटना की सूचना पर पहुंची सिकरीगंज थाने की पुलिस तथा पीएसी गांव में शांति सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए कैंप कर रही है। घटना की जांच में जुटी पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस के द्वारा मौके पर पहुंचे ग्रामप्रधान प्रतिनिधि झिनकान बेलदार से भी घटना की जानकारी ली गई। मामले में अभी तक कोई तहरीर नहीं दी गई है। वहीं महिला की मौत के बाद आस-पड़ोस के घरों के लोग घर छोड़कर फरार हो गए हैं। बर्रोही गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है और स्थिति तनाव पूर्ण बनी हुई है।

क्विज, किरात, नात, भाषण मुकाबले में दिखाई प्रतिभा, मिला पुरस्कार ,एमएसआई कॉलेज में वार्षिक जलसे का दूसरा दिन

गोरखपुर। मियां साहब इस्लामिया (एमएसआई) इंटर कॉलेज बक्शीपुर में वार्षिक जलसा-ए-सीरतुन्नबी के तहत शनिवार को मकतब व प्राइमरी ग्रुप (स्थानीय स्तर) और सानवी व जूनियर ग्रुप के छात्रों के बीच किरात (कुरआन पाठ), भाषण (तकरीर), इस्लामिक क्विज़ व नातिया मुकाबला हुआ।विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। पहला, दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को मेहमानों ने पुरस्कृत किया। दूसरी तरफ कॉलेज परिसर में लगी दीनी तालीमी नुमाइश देखने वालों का तांता लगा रहा।

कॉलेज के प्रबंधक महबूब सईद हारिस व प्रधानाचार्य जफर अहमद खां ने छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि शिक्षा हासिल करने से ही भविष्य उज्जवल बनता है। शिक्षा की इंसान के जीवन में उतनी ही अहमियत है जितना की जिंदगी जीने के लिए पानी की। शिक्षा इंसान को जीने का सलीका सिखाती है, रहने का ढंग बताती है, शिक्षा हासिल करोगे तो स्वावलंबी बनोगे। यही अवाम के लिए और इस वतन के लिए जरूरी है। हमारे और आपके लिए शिक्षा वरदान है।अच्छी तकरीर करने के लिए जलसे के जिम्मेदारों ने मोहम्मद हादी की सरहाना की। इस दौरान मुख्तार अहमद, अनीस अहमद, रिजवानुल हक, हसन जमाल बबुआ, शाहिद नबी सहित शिक्षक, छात्र व परिजन आदि मौजूद रहे।

इन्हें मिला पुरस्कार

किरात मुकाबले में मो. अफ्फान अमानी, उम्मे हबीबा, यूसुफ मोहम्मद, मो. जैद, मो. कामरान, सुहेल अंसारी, असदुल्लाह, मो. अर्श, मो. हारिस, मुहम्मदुल्लाह, आतिका सुन्दुस शमसुद्दीन, भाषण (तकरीर) मुकाबले में अब्दुल कादिर रुमी, मो. शान, नौफल उस्मान, रेहान, फहद शाहिद, आयरा, जुवैरिया खान, फैजान अहमद, तस्मिया, इस्लामिक क्विज प्रतियोगिता में मकसूद, मो. अमीन, मो. उमैर, तस्मिया, मरियम, अल्फिया खातून, अरशियान अहमद को मुख्य अतिथि डिप्टी कंट्रोलर सिविल डिफेंस एसपी सिंह व विशिष्ट अतिथि वसीउल्लाह अब्बासी ने पुरस्कारों से नवाजा।

आज का कार्यक्रम

रविवार को प्रदेश स्तर पर मदारिसे अरबिया ग्रुप का मुकाबला होगा। सुबह आठ व नौ बजे किरात ( कुरआन पाठ) का मुकाबला व दोपहर 1:30 बजे भाषण प्रतियोगिता होगी। शाम 6:30 व आठ बजे नातिया मुकाबला होगा। इसी दिन स्कूल और कॉलेज ग्रुप के प्रदेश स्तर के मुकाबले होंगे।

समाधान दिवस में 96 फरियादी आए किंतु नहीं हुआ समाधान

खजनी गोरखपुर।तहसील में आयोजित समाधान दिवस में 96 फरियादियों ने अपनी समस्याएं अधिकारियों के समक्ष पेश की किंतु किसी भी मामले का मौके पर समाधान नहीं किया जा सका।

मुख्य राजस्व अधिकारी सुशील कुमार गौंड़ की अध्यक्षता में आयोजित समाधान दिवस में पहुंचे सभी फरियादियों की समस्याएं क्रमवार गंभीरता पूर्वक सुनीं गईं।

सीआरओ ने मौके पर मौजूद सभी स़बंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश देते हुए अगले तहसील दिवस तक सभी मामलों की पारदर्शिता के साथ जांच और हर हाल में निस्तारित करने की हिदायत दी।

इस दौरान दिवस अधिकारी एसडीएम राजू कुमार तहसीलदार नायब तहसीलदार राजस्व निरीक्षक लेखपाल एवं अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

गांवों की जांच में पहुंचे डीसी मनरेगा को निराधार मिली शिकायतें

खजनी गोरखपुर।ब्लॉक क्षेत्र के दो गांवों में मनरेगा से हो रहे कार्यों में धांधली,सरकारी धन के दुरूपयोग तथा प्रधान प्रतिनिधि रोजगार सेवक के खिलाफ की गई शिकायतों की जांच में पहुंचे अपर आयुक्त मनरेगा सौरभ श्रीवास्तव ने भेंऊंसा उर्फ बनकटां तथा घईसरा गांवों में पहुंच कर मनरेगा से कराए जा रहे कार्यों के जमीनीं हकीकत की जांच की तो उन्हें शिकायतकर्ताओं की शिकायतें निराधार मिलीं।

डेप्युटी कमिश्नर (डीसी) मनरेगा सौरभ श्रीवास्तव ने बताया कि निराधार गलत शिकायतों के लिए शिकायत करने वालों और अखबार में खबर प्रकाशित करने वालों को लीगल नोटिस भेजेंगे।

बता दें कि भेंऊंसा उर्फ बनकटां गांव में प्रधान प्रतिनिधि के रोजगार सेवक होने की शिकायत में हफ्तों पहले ही उसे गांव से हटाए जाने की पुष्टि हुई। दूसरी शिकायत में मनरेगा से कराए जा रहे संपर्क मार्ग में मजदूरों की गलत हाजिरी लगाने कार्यों की जीओ टैगिंग मस्टरोल फीडिंग और फोटो अपलोडिंग का काम ग्रामप्रधान के घर से किए जाने तथा घईसरा गांव में मिट्टी के कार्य में धांधली की शिकायतों की जांच में पहुंचे अपर आयुक्त मनरेगा सौरभ श्रीवास्तव ने दोनों गांवों में पहुंच कर घंटों तक जांच की उन्होंने मजदूरों का लिखित बयान भी लिया।

जांच के दौरान भेऊंसा उर्फ बनकटां गांव में मजदूर मौके पर काम करते पाए गए,जियो टैगिंग व मस्टरोल फीडिंग करने वाले मेठ ने बताया कि कार्यस्थल पर नेटवर्क नहीं था जिससे अपलोडिंग करते हुए वह अपने घर तक पहुंच गया और उनका घर ग्रामप्रधान के घर के करीब है इस प्रकार प्रधान के घर से फीडिंग का आरोप भी निराधार मिला। कार्य स्थल पर मजदूरों की संख्या भी सकारात्मक मिली।

इसी प्रकार घईसरा गांव में इंटरलाॅकिंग रोड की जांच में पहुंचे डीसी मनरेगा ने इंटरलाॅकिंग रोड की ईंट उखाड़ कर जांच कराई तथा खेत से मिट्टी निकाले जाने की संबंधित किसानों से बयान लिया। मामले में शिकायतकर्ता शंभू सिंह की शिकायत निराधार मिली।

डीसी मनरेगा ने बताया कि जांच के दौरान बड़ी संख्या में मौजूद रहे मजदूरों और गांव के लोगों के लिखित बयान लिए गए हैं दोनों गांवों में सिलसिलेवार मनरेगा कार्यों में धांधली से संबंधित सभी शिकायतों की जांच की गई तो शिकायतकर्ताओं की शिकायतें निराधार मिली हैं उन्होंने कहा कि शिकायतें रंजिशवश दुर्भावना से प्रेरित मिली है।

गलत शिकायत करने वाले और अखबार में खबर प्रकाशित करने वाले दोषियों के खिलाफ लीगल नोटिस भेजेंगे। जांच के दौरान बीडीओ रमेश शुक्ला,टीए नरेंद्र सिंह,अजय श्रीवास्तव सचिव रामपाल प्रसून मिश्रा, मु.ताहिर,एडीओ पंचायत तनवीर अशरफ अंसारी ग्रामप्रधान प्रियंका सिंह,झिनकान बेलदार,

लालजी पांडेय समेत बड़ी संख्या में दोनों गांवों के मनरेगा मजदूर किसान और ग्रामवासी मौजूद रहे।

रुद्र धीरज आईटीआई सहजनवां मे हुआ बच्चों का इंटरव्यू

सहजनवां,गोरखपुर। शनिवार को मदरसन सुमी इंटरनेशनल नोएडा व भारत सीट्स लिमिटेड मानेसर गुरुग्राम द्वारा रूद्र धीरज आईटीआई सहजनवा गोरखपुर में आईटीआई उत्तीर्ण 350 प्रशिक्षार्थियों का लिखित परीक्षा कराई गई लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण 275 प्रशिक्षार्थियों का मदरसन सुमी इंटरनेशनल नोएडा व भारत सीट्स लिमिटेड मानेसर गुरुग्राम द्वारा एचआर के द्वारा साक्षात्कार लिया गया ।

जिसमें 145 प्रशिक्षार्थियों को कंपनी के द्वारा चयन किया गया चयनित प्रशिक्षार्थियों को एच् आर मदरसन सुमी इंटरनेशनल ने बताया कि कंपनी विभिन्न आॅटोमोबाइल्स सेक्टर के कंपनियों के लिए इलेक्ट्रिक इक्विपमेंट व वायरिंग बनाने का काम करती है भारत सीट्स मारूति सुजुकी की गाडियों की सीट बनाती है तथा कंपनी के काम नियम एवं अनुशासन के बारे में जानकारी दी।

संस्थान के प्रबंधक आईपीएन सिंह ने चयनित अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कंपनी में मन लगा कर अच्छी तरह से काम करने की प्रेरणा दी संस्थान के प्रधानाचार्य श्री राजेश सिंह सोलंकी ने चयनित अभ्यर्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि हमें विश्वास है कि आप लोग अपने कार्यों से कंपनी के साथ-साथ संस्थान का भी नाम रोशन करेंगे।

अनियमित तरीके से कर दिया पोखरी का पट्टा,ग्रामीण ने उप जिलाधिकारी से कि शिकायत

सहजनवां,गोरखपुर- सहजनवां तहसील क्षेत्र ग्राम नारंगपट्टी निवासी व्यक्ति ने ग्राम सभा में स्थित पोखरी का तहसील के पट्टा बाबू पर पैसा लेकर तथाकथित तरीके से पट्टा कर देने का आरोप लगाया है।

मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी रामदरश साहनी पुत्र श्री भोला साहनी निवासी ग्राम-नारंगपट्टी ने उप जिलाधिकारी को दिए शिकायती-पत्र में बताया है। कि मेरे गांव में स्थित पोखरी जिसका आराजी न.317 है।का पट्टा दिनांक 06 अगस्त को होना था जिसमें हम प्रार्थी भी आवेदक थे लेकिन ग्राम प्रधान द्वारा इस आशय का प्रार्थना पत्र दिया गया कि उक्त पोखरी का सौन्दरीकरण कराना है इसलिए नीलामी स्थगित किया जाय जिसके बाद नीलामी स्थगित कर दिया गया।

परन्तु इसी दौरान तहसील के पट्टा बाबू पीयूष कुमार ने विपक्षी से धनउगाही करके एक व्यक्ति के पक्ष में पट्टा करवा दिया। जबकि उक्त पोखरी का अभी भी सुन्दरीकरण नहीं हो पाया। प्रार्थी ने उपजिलाधिकारी से मामले को गम्भीरता से लेकर जांच कराकर पोखरी का तथाकथित पट्टा निरस्त कर के नीलामी की नई तिथि घोषित करने तथा दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कि है।