दबंग पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष की समाधि की जमीन पर कर रहे हैं कब्जा
फर्रुखाबाद l पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष की समाधि धीरपुर गांव में बनी हुई है l उस पर कब्जा करने को लेकर दबगों ने तांडव मचाया lकोतवाली मोहम्मदाबाद क्षेत्र के ग्राम धीरपुर में पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अखंड प्रताप सिंह की ग्राम धीरपुर में समाधि बनी हुई है l
समाधि के पास बैठे भतीजे कीर्तिवर्धन राठौर के उपर दबंगों ने जानलेवा हमला किया है l पीड़ित का आरोप है कि दबंगों ने चेतावनी दी है कि अगर कानूनी कार्यवाही तो चाचा की तरह तुम्हारी भी समाधि बना देंगे l
दबंगो ने पीड़ित कीर्तवर्धन सिंह राठौर को पीछेसे घेरकर लाठी डंडों से पिटाई कर दी l जिसके बाद दबंगो ने समाधि की जमीन कब्जा करने के लिए बांस बल्ली लगा दिए हैं l शुक्रवार को पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मेडिकल परीक्षण कराया लेकिन तीन दिन बाद भी पुलिस ने मुकदमा नहीं लिखा है l
दबंग गांव में लगातार गाली गलौज कर असलहे तैयार रखने व जान से मारने की धमकी दे रहे हैं lअगर समय रहते पुलिस ने कार्यवाही नहीं की तो बड़ी घटना हो सकती है lचौकी इंचार्ज मदनपुर लगातार पीड़ित पर तहरीर वापस लेने का दबाव बना रहे हैं l









Dec 03 2023, 18:43
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.9k