तीन राज्यों में भाजपा की जीत पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने इसे मोदी की गारंटी पर जनता के विश्वास की गारंटी का परिणाम बताया

लखनऊ । राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में भाजपा की जीत से उत्साहित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसे मोदी की गारंटी पर जनता के विश्वास की गारंटी का परिणाम बताया है और कार्यकर्ताओं को जीत की बधाई दी है। उन्होंने एक्स पर बधाई देते हुए लिखा कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में चार राज्यों के चुनाव परिणामों में तीन राज्यों में बीजेपी की भारी बहुमत से हैट्रिक लगना 'मोदी की गारंटी' पर 'जनता के विश्वास की गारंटी' है। भारतीय जनता पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताओं एवं सम्मानित मतदाताओं को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं।

यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि इन नतीजों से साफ है कि भारत के मन में मोदी है। मोदी के मन में भारत है। उन्होंने कहा कि कमल खिलने का मतलब सुशासन और विकास की गारंटी है। उन्होंने कहा कि भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व का पूरे देश की राजनीति में डंका बज रहा है...आज पूरे आत्मविश्वास से हम कह सकते हैं कि भारत के मन में मोदी जी हैं और मोदी जी के मन में भारत है...मध्य प्रदेश में हमारी सरकार प्रचंड बहुमत के साथ फिर वापस आ रही है। राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कमल खिल गया है... कमल खिलने का मतलब है सुशासन और विकास की गांरटी।

तीन राज्यों में बंपर जीत पर लखनऊ में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय पर मनाई दिवाली, जमकर फोड़े पटाखे और बांटी मिठाई

लखनऊ । मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव में भाजपा की बंपर जीत से उत्साहित पार्टी कार्यकर्ता जश्न में डूब गए हैं। लखनऊ में पार्टी मुख्यालय में कार्यकर्ताओं ने दिवाली मनाई। जीत से उत्साहित कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़े और मिठाइयां बांटी।

भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि तीन राज्यों में भाजपा की बड़ी जीत ने साबित कर दिया गया है कि 2024 में एक बार फिर नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। 2024 में भाजपा की जीत तय हो गई है।

हालांकि, तेलंगाना में कांग्रेस को रुझानों में बहुमत प्राप्त हो रहा है लेकिन मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भाजपा की जीत को बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है।इन राज्यों के चुनाव को आम चुनाव का सेमीफाइनल माना जा रहा था। इन चुनाव में परिणाम 3-1 से भाजपा के पक्ष में रहा है।

राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में भाजपा की जीत से उत्साहित डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, बोले- कमल खिलने का मतलब सुशासन और विकास की गारंट

लखनऊ । विधानसभा चुनाव में राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में भाजपा की जीत से उत्साहित यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि इन नतीजों से साफ है कि भारत के मन में मोदी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन में भारत है। उन्होंने कहा कि कमल खिलने का मतलब सुशासन और विकास की गारंटी है।

उन्होंने कहा कि भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व का पूरे देश की राजनीति में डंका बज रहा है...आज पूरे आत्मविश्वास से हम कह सकते हैं कि भारत के मन में मोदी जी हैं और मोदी जी के मन में भारत है...मध्य प्रदेश में हमारी सरकार प्रचंड बहुमत के साथ फिर वापस आ रही है। राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कमल खिल गया है... कमल खिलने का मतलब है सुशासन और विकास की गांरटी। अभी तक आए रुझानों में कांग्रेस को सिर्फ तेलंगाना में ही जीत मिली है। मध्य प्रदेश और राजस्थान में हार के साथ ही छत्तीसगढ़ उसके हाथों से निकल गया है।

कूचरचित जन्म,मृत्य एवं कोविड वैक्सीन प्रमाण-पत्र बनाने वाले गिराेह के तीन सदस्य लखनऊ से गिरफ्तार

लखनऊ । यूपी एसटीएफ यूपी को फर्जी वेबसाइट एवं साफ्टवेयर के माध्यम से कूटरचित जन्म, मृत्यु एवं कोविड वैक्सीन प्रमाण-पत्र बनाने की फ्रेंचाइजी लेकर कूटरचित दस्तावेज बनाने वाले संगठित गिरोह के तीन अभियुक्तों को लखनऊ से गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम मोहम्मद अरमान पुत्र मो. इस्माल निवासी ग्राम- कुन्डासर थाना फकरपुर बहराइच, सहीम अंसारी पुत्र कलीमुद्वीन अंसारी निवासी ग्राम नकटहा बसटेला थाना तुरपट्टी कुशीनगर,मोहम्मद अफजल पुत्र मैनुद्वीन अहमद निवासी ग्राम संदहा थाना सरांय ख्वाजा जौनपुर है। इनके कब्जे से तीन लैपटॉप, पांच मोबाइल फोन, एक आधार कार्ड, एक पैनकार्ड, 15 कूचरचित दस्तावेज और एक लाख 25 हजार पांच सौ साठ रुपये बरामद किया है।

एसटीएफ को काफी दिनों से थे इनकी तलाश

एसटीएफ विगत काफी समय से फर्जी वेबसाइट एवं साफ्टवेयर के माध्यम से कूटरचित जन्म, मृत्यु एवं कोविड वैक्सीन प्रमाण-पत्र बनाने (इन्ही प्रमाण पत्रों के माध्यम से कूटरचित आधार कार्ड, विभिन्न सरकारी योजनाओं का अनाधिकृत तरीके से लाभ लेने व विभिन्न बीमा कम्पनियों से क्लेम लेने में प्रयोग करने हेतु) की सम्पूर्ण भारत में सैकड़ों की संख्या में फ्रेंचाइजी देने वाले संगठित गिरोह के सक्रिय होने की सूचनाएं प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में एसटीएफ की विभिन्न टीमाें व इकाईयों को आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया था। जिसके क्रम में विशाल विक्रम सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक एसटीएफ के पर्यवेक्षण मे निरीक्षक संजय सिंह के नेतृत्व में एसटीएफ मुख्यालय स्थित साइबर टीम द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्यवाही प्रारम्भ की गयी तथा अभिसचूना तन्त्र को सक्रिय किया गया।

गिरोह के मास्टरमाइंड सहित को तीन को पहले कर चुकी है गिरफ्तार

30 नवंबर को एसटीएफ उत्तर प्रदेश द्वारा फर्जी वेबसाइट एवं साफ्टवेयर के माध्यम से कूटरचित जन्म, मृत्यु एवं कोविड वैक्सीन प्रमाण-पत्र बनाने (इन्ही प्रमाण पत्रों के माध्यम से सम्भावित कूटरचित आधार कार्ड, विभिन्न सरकारी योजनाओं का अनाधिकृत तरीके से लाभ लेने व विभिन्न बीमा कम्पनियों से क्लेम लेने में प्रयोग) की पूरे भारत में 436 फ्रेंचाइजी देने वाले संगठित गिरोह के मास्टरमाइंड सहित तीन अभियुक्ताें को गाजियाबाद से गिरफ्तार कर भारी मात्रा में कूटरचित जन्म प्रमाण-पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र व इस कार्य में प्रयुक्त इलेक्ट्रानिक उपकरण बरामद किया गया था। गिरफ्तार गिरोह के मास्टर माइंड साहिल की निशानदेही पर शनिवार को एसटीएफ टीम द्वारा निरीक्षक संजय सिंह के नेतृत्व में इस गिरोह के तीन सदस्यों को नहरिया चैराहा लखनऊ से गिरफ्तार किया गया है।

व्हाटसएप ग्रुप, टेलीग्राम के माध्यम से लोगों से सम्पर्क करते थे

पूछताछ में गिरोह के उपरोक्त सदस्यों नें संयुक्त रूप से बताया कि हम लोगों मोहम्मद साहिल निवासी गाजियाबाद से फर्जी वेबसाइट एवं साफ्टवेयर के माध्यम से कूटरचित जन्म, मृत्यु एवं कोविड वैक्सीन प्रमाण-पत्र बनाने की फ्रेंचाइजी ले रखी है। जिसका प्रयोग कर लोगों का कूटरचित व फर्जी जन्म प्रमाण पत्र एवं मृत्यु प्रमाण पत्र बनाये जाते है। इसी दस्तावेजों के आधार पर लोग निवास प्रमाण पत्र प्राप्त कर लेते है इस निवास प्रमाण पत्र के से भारत का आधार कार्ड बनवा लेते है। यह प्रमाणपत्र हम लोगों द्वारा लैपटाप एवं डेस्कटाप के माध्यम से बनाये जाते है। इस कार्य के लिए हम लोग व्हाटसएप ग्रुप, टेलीग्राम के माध्यम से जनता के व्यक्तियों से सम्पर्क करते है। मोहम्मद अरमान ने यह भी बताया कि मेरे चाचा जाबिर अंसारी जो ग्रामीण डाक सेवा में संविदा कर्मी है, उनको डाक विभाग द्वारा आधार कार्ड बनाने की आईडी दी गयी है। उस आइडी का प्रयोग कर हम लोगों द्वारा बनाये गये कूटचरचित जन्म प्रमाणपत्रों के माध्यम से मेरे चाचा द्वारा लोगों के फर्जी आधार कार्ड तैयार किये जाते है व उसमें करेक्षन किये जाते है।

कूटरचित दस्तावेजों का फारेंसिक परीक्षण कराया जाएगा

गिरोह के अन्य सदस्यों की गतिविधियों व उनके द्वारा फर्जी तरीके से बनाये गये जन्म प्रमाण पत्र के आधार पर सम्भावित बनाये गये आधार कार्ड के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की जा रही है व विभिन्न सरकारी योजनाओं का अनाधिकृत तरीके से लाभ लेने व विभिन्न बीमा कम्पनियों से क्लेम लेने में प्रयोग कूटरचित मृत्यु प्रमाणपत्र के सम्बन्ध में सम्बन्धित विभाग से जानकारी प्राप्त कर बरामद कूटरचित दस्तावेजों का फारेंसिक परीक्षण कराया जायेगा एवं गैंग के अन्य सदस्यों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। उपरोक्त गिरफ्तार अभियुक्त को थाना ट्रोनिका सिटी पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद में मुकदमा दर्ज कराया गया।

व्यापारी को लूटने वाले दो पुलिसकर्मी समेत सात पर एफआईआर ,आजमगढ़ से अपहरण कर लखनऊ में बनाया बंधक फिर मांगी फिरौती

लखनऊ । बिजनौर के व्यापारी का आजमगढ़ से अपहरण कर लखनऊ में बंधक बना लूटपाट करने और फिरौती मांगने के मामले में दो पुलिसकर्मियों और दो हिस्ट्रीशीटरों समेत सात के खिलाफ शनिवार को हसनगंज थाने में एफआईआर दर्ज की गई। एफआईआर खुद हसनगंज इंस्पेक्टर ने दर्ज कराई है।डीसीपी सेंट्रल की जांच के बाद ये कार्रवाई की गई। कुछ लोगों को पुलिस ने हिरासत में भी लिया है।

बिजनौर निवासी इश्तियाक कपड़े का व्यापार करते हैं। 29 नवंबर को वह आजमगढ़ में कपड़ा बेचने गए थे। बसअड्डे के पास से बोलेरो सवार लोगों ने खुद को पुलिसकर्मी बताकर उनको उठा लिया था। इश्तियाक से कहा था कि चोरी के केस में उनको उठाया गया है। अगवा करने के बाद निराला नगर स्थित चरन गेस्ट के एक कमरे में बंधक इश्तियाक को बंधक बना लिया था। उसकी पिटाई कर 20 हजार रुपये, 50 हजार के कपड़े लूट लिए थे।

इश्तियाक के घरवालों को फोन कर 1.20 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी। किसी तरह से इश्तियाक उनके चंगुल से निकलकर एक परिचित से मदद मांगी थी। शनिवार को मामले में हसनगंज थाने में तैनात दरोगा अनुराग द्विवेदी, हेड कांस्टेबल युसुफ हुसैन, बर्खास्त सिपाही धीरेंद्र यादव, हिस्ट्रीशीटर दिनेश गुप्ता और नसीम, शेखर उर्फ चुन्नु कुमार सिंह व एक अन्य अज्ञात पर रंगदारी, अपहरण, लूट, बलवा, मारपीट आदि गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है।

अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले गिरोह का एक सदस्य गिरफ्तार,एसटीएफ ने अभियुक्त के कब्जे से 6.482 किलोग्राम चरस बरामद

लखनऊ । यूपी एसटीएफ को अवैध मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 06.482 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ चरस (अन्तर्राष्ट्रीय मूल्य लगभग 30 लाख रुपये) बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई। गिरफ्तार युवक का नाम परवेज आलम पुत्र अल्ताज मिया निवासी वार्ड नंबर नौ, हरैया थाना रक्सौल पूर्वी चम्पारण बिहार है।

आपको बता दें कि एसटीएफ को विगत काफी दिनों से अवैध मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले अन्तर्राष्ट्रीय तस्करों के सक्र्रिय होने की सूचनाएं प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में एसटीएफ की विभिन्न इकाईयों व टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया था, जिसके अनुपालन में विशाल विक्रम सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ लखनऊ के पर्यवेक्षण में एसटीएफ फील्ड इकाई कानपुर द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्रवाई की जा रही थी। अभिसूचना संकलन के क्रम में शनिवार को उ.नि. राहुल परमार के नेतृत्व में एसटीएफ फील्ड इकाई कानपुर की एक टीम जनपद कानपुर देहात में मौजूद थी।

इस दौरान विश्वसनीय सूत्रों से ज्ञात हुआ कि एक व्यक्ति जनपद मोतीहारी बिहार के रास्ते कानपुर देहात के थाना क्षेत्र सिकन्दरा अन्तर्गत एनएच-2 कुरैया पुल के पास अवैध मादक पदार्थ (चरस) की खेप लेकर आने वाला है, इस सूचना पर एसटीएफ टीम द्वारा स्थानीय पुलिस को साथ लेकर ज्ञात स्थान पर पहुॅचकर घेराबन्दी करते हुये तस्कर परवेज आलम को गिरफ्तार कर लिया गया, जिसके कब्जे से उपरोक्त बरामदगी हुई।गिरफ्तार अभियुक्त परवेज आलम ने बताया वह अवैध मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले गिरोह का सक्रिय सदस्य है। इस गिरोह का सरगना फिरोज निवासी नेपाल है।

जनपद मोतिहारी में इसकी मुलाकात फिरोज से हुई, जो अपने को नेपाल निवासी बताया था। फिरोज ने इससे कहा था कि उसका एक गिरोह है, जो अवैध मादक पदार्थो की तस्करी करता है। यदि उस गिरोह में काम करोगे तो काफी पैसा मिलेगा। इस बात पर पैसो की लालच में आकर यह काम करने लगा। इसके पूर्व में भी कई बार कानपुर देहात में चरस की सप्लाई कर चुका है।नेपाल राष्ट्र से फिरोज चरस लेकर आता है और कानपुर देहात में पहुंचाने के लिए इसको दे देता है।

जिसके बाद यह कानपुर देहात आकर बस स्टैण्ड आदि पूर्व से निर्धारित स्थानों पर खड़ा रहता है। जिस व्यक्ति को चरस रिसीव करना होता है उस व्यक्ति को फिरोज द्वारा परवेज की फोटो पूर्व में भेज दिया गया रहता है। जिससे चरस लेने वाला व्यक्ति पूर्व से निर्धारित स्थान पर पहुंचकर चरस ले लेता है। इस काम के लिए इसे प्रति चक्कर 10,000/- रूपये मिलता है।गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना सिकन्दरा, जनपद कानपुर देहात में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

चालक महासंघ प्रतिनिधिमण्डल को एसीएस का आश्वासन

लखनऊ। राजकीय वाहन चालक महासंघ के प्रतिनिधि मण्डल ने अपर मुख्य सचिव कार्मिक देेवेश चतुर्वेदी से मुलाकात कर उन्हें राजकीय चालकों की पॉच सूत्रीय मांगों से अवगत कराते हुए उनके निस्तारण की मांग रखी।

अपर मुख्य सचिव ने चालक महासंघ ेके पदाधिकारियों की मांगों विस्तार से सुनने के उपरान्त मांगों पर सहमति जताते हुए जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। बैठक में शाहिद अली प्रदेश सलाहकार राजकीय वाहन चालक महासंघ, रिजवान अहमद सिद्दीकी प्रदेश अध्यक्ष, जयप्रकाश त्रिपाठी प्रदेश महामंत्री, वीरेंद्र पांडे प्रदेश मंत्री, रमेश कुमार प्रदेश प्रचार मंत्री सम्मिलित थे।

प्रदेश अध्यक्ष रिजवान अहमद ने बताया कि बैठक में अपर मुख्य सचिव के समक्ष मुख्य रूप से ग्रेड वेतन 2000 रूपये, समस्त राजकीय वाहन चालको पर लागू प्रतिशत व्यवस्था समाप्त करते हुए प्रथम नियुक्ति पर वेतनमान 5200-20200 ग्रेड पे 2400, नौ वर्ष की सेवा में प्रथम प्रोन्नत वेतनमान 5200-20200 ग्रेड पे 2800, प्रोन्नति वर्ष 15 पर वेतनमान 9300-34800 ग्रेड पे 4200 और प्रोन्नति वर्ष 18 में वेतनमान 9300-34800 ग्रेड पे 4800 रूपये दिया जाए।आउटसोर्सिग व्यवस्था खत्म कर रिक्त पदों पर भर्ती तथा पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल की जाए। ग्रीष्म कालीन वर्दी भत्ता 1500 रूपये और शीतकालीन वर्दी भत्ता 2600 तथा सिलाई मूल्य महंगाई के अनुरूप दिया जाए।

जूता बाजार मूल्य 800 रूपये, कम्बल 600, छत्ता 200 रूपये, वर्दी धुलाई भत्ता 100 रूपये तथा छाते के स्थान पर प्रति दो की सेवा में रेनकोट दिया जाए। शासन एवं सरकार द्वारा जारी शासनादेश, आदेश निर्देश सभी विभागों, निदेशालय, निगमों, स्थानीय निकायों कृषि विश्वाविद्यालय, प्राविधिक,तकनीकि विश्वविद्यालयों में भी लागू किए जाए।

धर्मवीर प्रजापति एस आर इंस्टिट्यूट में एकेटीयू दो दिवसीय स्पोर्ट फेस्ट के भव्य समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि हुए सम्मिलित

लखनऊ। माता-पिता एवं परिवार द्वारा प्राप्त दिशा-निर्देशों एवं सुझाव का पालन करते हुए अपना लक्ष्य निर्धारित करें। लक्ष्य की प्राप्ति हेतु कड़ी मेहनत करें और सफलता प्राप्त कर माँ-बाप के सपनों को साकार करें। ऐसी कोई गलती न करें, जिससे कि आपके परिवार का और भविष्य पर किसी भी प्रकार का नकारात्मक प्रभाव न पड़े।

आपकी एक गलती पूरे परिवार को संकट में डाल देती है। परिवार आपकी एक गलती के कारण समाज में अलग-थलग पड़ जाता है। बेटी की शादी से लेकर आर्थिक संकट तक का सामना पूरे परिवार को करना पड़ता है।

यह बातें उत्तर प्रदेश के कारागार एवं होमगाडर््स राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री धर्मवीर प्रजापति ने आज लखनऊ के बीकेटी स्थित एसआर ग्रुप ऑफ इन्टीट्यूशन्स में बच्चों के साथ संवाद के दौरान कही। उन्होंने कहा कि जेलों के निरीक्षण एवं बन्दियों के साथ संवाद करने के पश्चात वहाँ की स्थिति देखकर कालेजों/स्कूलों के बच्चों के साथ संवाद करने का विचार आया।

डॉ० अब्दुल कलाम इण्टर टेक्निकल स्पोर्ट्स फेस्ट-2023 में बतौर मुख्य अतिथि श्री प्रजापति सम्मिलित हुए। उन्होंने छात्रों से कहा कि माँ-बाप बहुत-सी परिस्थितियों का सामना करते हुए एवं अपने दैनिक जीवन के खर्चों में कटौती करते हुए आपकी पढ़ाई-लिखाई की व्यवस्था करते हैं। साथ ही आपसे उम्मीद करते हैं कि आप एक दिन सफल होकर उनका नाम समाज एवं देश में रोशन करें।

आपकी सफलता माता-पिता को संतुष्टि प्रदान करता है। इसके अलावा एक माँ-बाप को अपनी संतान से और कोई इच्छा नहीं रहती।कारागार मंत्री ने बच्चों को पर्यावरण एवं जल संरक्षण के विषय पर जागरूक किया। उन्होंने कहा कि आज भूमिगत जल का दोहन अत्यधिक बढ़ जाने के कारण भू-जलस्तर दिन-प्रतिदिन नीचे गिरता जा रहा है।

इसी प्रकार पेड़-पौधों की कमी के कारण पर्यावरण भी न केवल प्रदूषित हो रहा है, बल्कि प्रकृति पर भी इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। प्रकृति का संरक्षण एवं संवर्द्धन जरूरी है। यह बातें आप सभी इसलिए करना जरूरी है, क्योंकि आने वाला कल आपका ही है। आप देश के भविष्य हो।

उन्होंने संवाद के दौरान कहा कि यह जानकर बहुत कष्ट होता है कि 40 वर्ष से कम आयु का 80 प्रतिशत युवा जेलों में है। बच्चे देश-प्रदेश का भविष्य यदि न बन पाये तो कम-से-कम अपने परिवार का तो भविष्य होता ही है। जिस परिवार का भविष्य जेलों में हो उस परिवार पर क्या बीतती होगी, इसका अंदाजा लगाना भी बहुत कठिन है।

उन्होंने कहा कि युवा वर्तमान समय में समाज की मुख्यधारा है। इसलिए समाज की मुख्यधारा अपने अनुभव शेयर करना बहुत ही जरूरी हो जाता है। पहले बुजुर्गों से पूछा जाता था कि क्या करना है और कैसे कराना है, परन्तु अब समय के साथ बदलाव आया है। अब बच्चों से पूछा जाता है कि क्या करना है।

कारागार मंत्री संवाद कार्यक्रम के पश्चात विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के विजेताओं को मेडल एवं प्रमाण-पत्र प्रदान किया एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

एमएलसी पवन सिंह चौहान ने कहा की खेल के अनुशासन से शिक्षा में सफल बनने में मद्दत मिलती है। कार्यक्रम में डॉव आरडी शर्मा वाइस प्रेसिडेंट रोइंग, फेडरेशन ऑफ़ इंडिया श्री आईडी शर्मा यूनिवर्सिटी कोलैबोरेशन, एआरए विनर, श्री बीएस रावत इंटरनेशनल जूरी मेंबर रोइंग, श्री देवेंद्र स्वरूप शुक्ला असिस्टेंट डायरेक्टर सेंट्रल एक्ससाइज, श्री अखिलेश सिंह जूनियर इंटरनेशनल गोल्ड मेडल डाइविंग रोइंग, श्री निशांत जयसवाल नेशनल प्लेयर (ऑफिशियल) रोइंग, संदीप अरोड़ा (स्पेशल ऑफिसर आरएनएएलओ इंडिया रोइंग) मोहम्मद आजाद कोच इंडियन रोइंग टीम (चीन), मिस पल्लवी चौबे फर्स्ट पैरा रोइंग प्लेयर यूपी विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रोफ़ेसर ओपी सिंह,सुधीर शर्मा (वाइस प्रेसिडेंट यूपी रोइंग), डा0 मनोज कुमार एसोसिएट डीन (एसडब्ल्यू), खिलाड़ी इत्यादि उपस्थित रहे।

बक्शी का तालाब स्थित एस आर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन में आज डॉ अब्दुल कलाम टेक्निकल इंटर यूनिवर्सिटी स्पोर्ट फेस्ट 2023 के फाइनल प्रतियोगिता में 1000 प्रतिस्पर्धी छात्रों ने लगभग प्रदेश के 8 जोन व दो विश्वविद्यालय क्रमश मदनमोहन मालवीय टेक्निकल विश्व विद्यालय गोरखपुर, एचबीटीयू यूनिवर्सिटी कानपुर से, 75 संस्थाओं से विभिन्न खेलकूद में प्रतिभाग किया, जिसमें वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, कबड्डी, खो-खो, टेबल टेनिस, शतरंज, एथलेटिक्स 100, 200, 400, 800मी, 400मीटर रिले, आदि खेलों का आयोजन एस आर इंस्टीट्यूट स्टेडियम में किया गया ।

पुरस्कार पाने वाले विजेताओं में निम्न शामिल रहेः-फाइनल बास्केट बॉल (महिला) प्रतियोगिता में गाज़ियाबाद (ऐकेजी) 28 अंक और गोरखपुर (आईटीएम) 13 अंक हासिल किए, गाजियबाद को विजयी घोषित किया गया।

फाइनल खो खो (पुरुष) प्रतियोगिता में जी एल बजाज गौतमबुद्ध नगर ने आरबीएसईटीसी, आगरा 01 से जीत हासिल किए, आगरा को विजयी घोषित किया गया। फाइनल खो-खो (महिला) प्रतियोगिता में जीएल बजाज गौतमबुद्ध नगर ने (आईपीईसी), गाजियाबाद 11 से जीत हासिल किए, को विजयी घोषित किया गया।

आरबीएसइटीसी-आगरा गोल्ड पुरुष 1, सिल्वर पुरुष 5 ,ब्रोंज पुरुष 2, महिला 1, एसआरएमसीइएम , 122 सिल्वर पुरुष 1, केआईईटी स्वर्ण पुरुष 1, महिला 1, रजत पुरुष 1, महिला 1, कांस्य पुरुष 1, महिला 1, इंद्रप्रस्थ इंजीनियरिंग, गाज़ियाबाद स्वर्ण महिला ३, रजत महिला 1, कांस्य महिला 1, एनआईईटी, ग्रेटर नोएडा कांस्य पुरुष 1, महिला १, एबीईसी, इंजीनियरिंग स्वर्ण पुरुष 1, महिला 1, रजत पुरुष 1, केआईटी वाराणसी, स्वर्ण पुरुष 2, स्वर्ण महिला 2, जीएनआईओटी ग्रेटर नोएडा, गोल्ड महिला 2, सिल्वर महिला 3, केआईटीपीएस मुरादाबाद स्वर्ण पुरुष 1, रजत पुरुष 1, महिला 1, एसआरआईएमटी 485, रजत महिला १, जीएल-बजाज ग्रेटर नॉएडा गोल्ड पुरुष 3, महिला गोल्ड 1, सिल्वर पुरुष 1 महिला सिल्वर 2, बीबीडीआईटीएम रजत पुरुष 1, कांस्य महिला 1, एफजीआईईटी 187 गोल्ड पुरुष 1, सिल्वर पुरुष 1, सीएसएम प्रयागराज कांस्य पुरुष 1, अजय कुमार गर्ग इंजीनियरिंग गोल्ड पुरुष 1, गोल्ड महिला 1, सिल्वर महिला 1, जीसीईटी ग्रेटर नोएडा सिल्वर पुरुष 1, एफईटी आगरा गोल्ड महिला 1, आरएएम-ऐसिट ग्रेटर नोएडा गोल्ड पुरुष 1, जेएसएसएटीई नोएडा गोल्ड महिला 1, अशोक वाराणसी सिल्वर महिला 1, राजकुमार गोयल इन्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी सिल्वर पुरुष 1, एमएमएमयूटी गोरखपुर गोल्ड महिला 1, सिल्वर महिला 1, कांस्य पुरुष 1, आईईटी गोल्ड पुरुष 1, आईटीएमजीआईटीए सिल्वर महिला 1, कांस्य पुरुष 1, आरईसी मैनपुरी दीपशिखा कांस्य महिला 1।

सीएम योगी ने 50 बस, 38 इंटरसेप्टर वाहन व 12 पब्लिसिटी वैन को दिखाई हरी झंडी

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों को रोकना बड़ा चैलेंज है। अधिकांश दुर्घटनाएं ओवरस्पीडिंग के कारण होती हैं। ड्राइवर दक्ष या कुशल न हो, तब भी यह दुर्घटना होती हैं। सीएम ने चिंता जताते हुए एक-एक व्यक्ति की जान बचाने का आह्वान किया। उन्होंने सड़क सुरक्षा व जनजागरूकता पर जोर देते हुए कहा कि कोरोना में दो वर्ष में 24 हजार से कम लोगों की मृत्यु हुई, जबकि सड़क दुर्घटना में प्रतिवर्ष यूपी में 20-22 हजार लोगों की मौत होती है। थोड़े प्रयास से अमूल्य जान बचाई जा सकती है।

सीएम योगी ने शनिवार को अपने सरकारी आवास पर 50 बस, 38 इंटरसेप्टर वाहन व 12 पब्लिसिटी वैन को हरी झंडी दिखाई। उन्होंने 4100 इलेक्ट्रिक वाहन स्वामियों के खाते में अनुदान राशि का ऑनलाइन हस्तांतरण किया।

यहां पर परिवहन विभाग व मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के साथ पांच ड्राइविंग ट्रेनिंग एंड टेस्टिंग इंस्टिट्यूट के ऑटोमेशन व संचालन के लिए एमओयू किया गया। वहीं सीएम के समक्ष महिला चालकों के प्रशिक्षण के लिए उप्र कौशल विकास मिशन व उप्र राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के साथ भी समझौता ज्ञापन हुआ। सीएम ने यूपी की बेहतरीन ईवी पॉलिसी के बारे में भी बताया।

कोरोना के समय अवर्णनीय है परिवहन विभाग की सेवा

सीएम ने कहा कि परिवहन विभाग ट्रांसपोर्ट का प्रमुख माध्यम है। विभाग ने प्रयागराज कुंभ में बेहतरीन सेवा दी थी।

पहली बार देश-दुनिया के श्रद्धालुओं को कुंभ का वास्तविक अर्थ पता लगा, जब संगम से एक किमी. से कम दूरी तक परिवहन विभाग उन्हें पहुंचा रहा था। कोरोना में भी उप्र के 40 लाख कामगार व 60 लाख अन्य प्रदेशों के कामगारों को गंतव्य तक पहुंचाने में परिवहन विभाग की सेवा अवर्णनीय है। सीएम ने कहा कि आज जिन बसों का शुभारंभ किया गया है। इसका उपयोग एनसीआर रीजन में किया जाएगा।

अब हर क्षेत्र में महिलाएं कर रहीं काम

सीएम ने महिला चालकों के प्रशिक्षण के लिए उप्र कौशल विकास मिशन व उप्र राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के साथ हुए एमओयू की चर्चा करते हुए कहा कि यह ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं को प्रशिक्षण देने का माध्यम बनेगा। स्वयंसेवी समूह की महिलाओं को इससे जुड़ने का अवसर मिलेगा।

महिलाएं अब हर क्षेत्र में काम कर रही हैं। परिवहन निगम ने पिछले दिनों अयोध्या में कार्यक्रम का आगाज किया था। यहां चालक व परिचालक की जिम्मेदारी महिलाओं ने संभाली थी। महिलाओं के लिए प्रशिक्षण के जरिए रोजगार के सृजन की संभावनाएं भी बनेंगी।

यूपी में दो लाख बसों की आवश्यकता

सीएम ने ट्रांसपोर्ट के क्षेत्र में रोजगार के अवसर तलाश रहे प्रदेश के युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि आज के समय में एक लाख ईवी बसों की आवश्यकता है। इसे गांव-गांव से जोड़ दें तो एक लाख अतिरिक्त बसों यानी की यूपी में कुल दो लाख से अधिक ईवी बसों की आवश्यकता होगी।

इससे रोजगार सृजन के साथ पब्लिक ट्रांसपोर्ट की भी बेहतरीन सुविधा प्राप्त होगी। उन्होंने बताया कि एक करोड़ की बस खऱीदने पर 20 लाख रुपये सरकार दे रही है। इससे डीजल समेत अन्य खर्चों पर अंकुश लग जाएगा। सीएम ने आह्वान किया कि हर पेट्रोल पंप पर इलेक्ट्रिक चार्जिंग मशीन स्थापित की जानी चाहिए।

कार्यक्रम में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र, औद्योगिक व अवस्थापना आयुक्त मनोज कुमार सिंह, प्रमुख सचिव (परिवहन) वेंकटेश्वर लू, परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक मासूम अली सरवर, परिवहन आयुक्त चंद्रभूषण सिंह, मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (कॉरपोरेट अफेयर्स) राहुल भारती व वाइस प्रेसिडेंट (सीएसआर) तरुण अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

10 लाभार्थियों को दिया चेक

सीएम ने कार्यक्रम में 10 इलेक्ट्रिक वाहन स्वामियों यश त्रिपाठी, शक्ति स्वरूप सिन्हा, सौम्या शुक्ला, अनिल चौधरी, अनुराग सिंह, राजवंश प्रधान, अनिल गुप्ता, पूनम मेहरोत्रा, अनूप सिंह व स्मिता को चेक प्रदान किया।

पांच जनपदों में डीटीआई का ऑटोमेशन व संचालन करेगी मारुति सुजुकी

परिवहन विभाग व मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के साथ पांच ड्राइविंग ट्रेनिंग एंड टेस्टिंग इंस्टिट्यूट के ऑटोमेशन व संचालन के लिए एमओयू किया गया। मारुति सुजुकी के साथ पांच जनपद गोरखपुर, अयोध्या, वाराणसी, मथुरा व प्रयागराज में सात वर्ष के संचालन के लिए यह एमओयू हुआ है। दो करोड़ रुपये प्रति सेंटर मारुति सुजुकी की तरफ से लगाया जाएगा। तीन वर्ष तक पांचों इंस्टीट्यूट का मेंटिनेंस भी कंपनी करेगी। इस दौरान सीएम ने कहा कि हमें कुशल ड्राइवर और तकनीकी का बेहतर लाभ मिलेगा।

अधिवक्ताओं ने अपनी ग्यारह सूत्रीय मांगों का एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा

लखनऊ। सरोजनीनगर तहसील बार एसोसिएशन केबी अध्यक्ष कमलेश प्रताप सिंह एवम उपाध्यक्ष राजेश कुमार शर्मा ने सरोजनीनगर तहसील में आयोजित तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस में पहुंचे जिलाधिकारी को अधिवक्ताओं ने अपनी ग्यारह सूत्रीय मांगों का एक ज्ञापन सौंपा।

सौंपे गए ज्ञापन में लिखा गया है कि तहसील में उपजिलाधिकारी न्यायालय में तीन सौ मुकदमे प्रतिदिन नियत किए जा रहे है ।जिनकी सुनवाई होना संभव नहीं है।

उपजिलाधिकारी द्वारा अधिवक्ता एवम वाद कारियो को बिना समुचित सुनवाई का अवसर दिए ही खारिज कर दिए जा रहे है ।खारिज किए गए मुकदमों की सूची एवम आदेश की पत्रवालियो की जानकारी अधिवक्ताओं को नहीं उपलब्ध कराई जा रही है ।

उपजिलाधिकारी द्वारा शासन के आदेशों के अनुसार निकाले गए कर्मचारीओ के स्थगन पर नए कर्मचारियों की न्यायालय में नियुक्त किया जाय ।जिससे न्यायायिक एवम प्रशासनिक कार्य सुचारू रूप से चल सके ।उपजिलाधिकारी न्यायालय में अनेक वादों की प्रतिलियां गायब है । जिससे अधिवक्ता एवम वादी आए दिन परेशान हो रहे है ।

परिसर में समुचित सुरक्षा व्यवस्था न होने के कारण आए दिन वादकारियों की साइकिल चोरी हो रही है ।परिसर में कैंटीन न होने से जलपान की व्यवस्था नहीं है। यही नहीं इसके अलावा शासन द्वारा निर्धारित दिशा निर्देशो के अनुसार पुराने विवादित वादों को गुण दोष के आधार पर पत्रावली में प्रथम दिवस अधिवक्ता की उपस्थिति को नजर अंदाज कर पत्रावलियो में सुनवाई का अवसर न देकर पत्रावली आदेश में सुरक्षित कर निस्तारित करके अदम पैरवी एवम साक्ष्य के अभाव में खारिज किए जा रहे है सहित करीब ग्यारह सूत्रीय मांग पत्र सौंपा।

इस पर जिलाधिकारी ने अधिवक्ताओं की इस मांग को अतिशीघ्र पूर्ण किए जाने का आश्वासन दिया।