अधर में लटक रही है सरकार की योजनाएं,चालू होने के चंद दिनों बाद ही बंद हुआ प्रेरणा कैंटीन
अमेठी। शासन के निर्देश पर समूह के लोगों को सीधे रोजगार से जोड़ने के लिए अलग अलग स्थानों पर प्रेरणा कैंटीन की स्थापना तो करवाई गई लेकिन चंद दिनों बाद ही सरकार की ये बंद होने की कगार पर पहुँच गई है।भेटुआ ब्लाक परिसर में स्थित प्रेरणा कैंटीन खुलने के महज चंद दिनों बाद ही बंद हो गया।
दरअसल सखी सहायता समूह से जुड़े लोगों को सीधे रोजगार से जोड़ने के लिए प्रदेश सरकार ने सरकारी संस्थाओं में प्रेरणा कैंटीन की स्थापना करवाई जिससे कि वहां आने वाले लोगों को खाने पीने की चीजें कम दामों में मिला सके लेकिन सरकार की ये योजना चंद दिनों में औंधे मुंह गिर गई।अमेठी के भेटुआ ब्लाक परिसर में करीब 6 महीने पहले प्रेरणा कैंटीन की स्थापना की गई लेकिन कैंटीन कुछ महीने चलने के बाद बंद हो गया।
कैंटीन संचालक ने कहा
वही कैंटीन संचालक अंबुज मिश्र ने कहा कि कैंटीन खुलने के बाद लगातार वो घाटे में चल रही है और कैंटीन पर तैनात लोगों को वेतन देने का भी पैसा नही निकल पाता था इसलिए कैंटीन को बंद करना पड़ा।क्योंकि विकासखंड मे कई विभाग के ऑफिस बने है जिसमे शिक्षा विभाग, बाल विकास परियोजना, पशु अस्पताल,कृषि भवन, बगल मे स्थिति पॉवर हॉउस और सबसे ज्यादा सीएचसी जँहा पर प्रतिदिन काफ़ी लोग आते जाते थे लेकिन विभाग से कोई सहयोग नहीं मिलता था और सभी विभाग के लोग बाहर दुकानों से खाने पिने की वस्तु मंगा लेते थे अब कितने दिन तक लोगों को अपने जेब से पैसा दिया जाएगा।
Dec 03 2023, 15:50