जिले की चारों तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन
अमेठी के चारों तहसीलों में आज सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया।डीएम की अद्यक्षता में जहां तिलोई तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ तो जिला मुख्यालय गौरीगंज में सीडीओ सान्या छाबड़ा और एएसपी हरेंद्र कुमार मौजूद रहे।
इस दौरान अलग-अलग विभाग की शिकायतों में समाधान दिवस के दौरान शिकायतों को सुनकर विभागीय अधिकारियों ने संबंधित विभाग को शिकायत निस्तारण के निर्देश दिए।
दरअसल प्रत्येक माह के प्रथम और तृतीय शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया जाता है।संपूर्ण समाधान दिवस का आज भी आयोजन किया गया।इस संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान जमीनी विवाद कब्जे खतौनी में गड़बड़ी सहित अन्य विवाद सामने आए जिसका अधिकारियों ने सभी शिकायतों को सुनकर उनके निस्तारण के निर्देश दिए हैं।कई छोटी छोटी शिकायतों का अधिकारियों ने मौके पर निस्तारण कराया तो अन्य शिकायतों के निस्तारण के राजस्व और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम बनाकर मौके पर भेजा गया।
समाधान दिवस को लेकर मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि जनता की शिकायतों को सुनने के लिए समाधान दिवस आयोजित होता है। इस समाधान दिवस में जो भी शिकायत आ रही हैं उनका समयबद्ध तरीके से निस्तारण किया जाए इसके निर्देश दिए गए हैं।आपको बता दें कि गौरीगंज तहसील के अलावा अमेठी मुसाफिरखाना में उप जिला अधिकारी और तिलोई तहसील में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।
Dec 03 2023, 15:49