क्विज, किरात, नात, भाषण मुकाबले में दिखाई प्रतिभा, मिला पुरस्कार ,एमएसआई कॉलेज में वार्षिक जलसे का दूसरा दिन
गोरखपुर। मियां साहब इस्लामिया (एमएसआई) इंटर कॉलेज बक्शीपुर में वार्षिक जलसा-ए-सीरतुन्नबी के तहत शनिवार को मकतब व प्राइमरी ग्रुप (स्थानीय स्तर) और सानवी व जूनियर ग्रुप के छात्रों के बीच किरात (कुरआन पाठ), भाषण (तकरीर), इस्लामिक क्विज़ व नातिया मुकाबला हुआ।विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। पहला, दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को मेहमानों ने पुरस्कृत किया। दूसरी तरफ कॉलेज परिसर में लगी दीनी तालीमी नुमाइश देखने वालों का तांता लगा रहा।
कॉलेज के प्रबंधक महबूब सईद हारिस व प्रधानाचार्य जफर अहमद खां ने छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि शिक्षा हासिल करने से ही भविष्य उज्जवल बनता है। शिक्षा की इंसान के जीवन में उतनी ही अहमियत है जितना की जिंदगी जीने के लिए पानी की। शिक्षा इंसान को जीने का सलीका सिखाती है, रहने का ढंग बताती है, शिक्षा हासिल करोगे तो स्वावलंबी बनोगे। यही अवाम के लिए और इस वतन के लिए जरूरी है। हमारे और आपके लिए शिक्षा वरदान है।अच्छी तकरीर करने के लिए जलसे के जिम्मेदारों ने मोहम्मद हादी की सरहाना की। इस दौरान मुख्तार अहमद, अनीस अहमद, रिजवानुल हक, हसन जमाल बबुआ, शाहिद नबी सहित शिक्षक, छात्र व परिजन आदि मौजूद रहे।
इन्हें मिला पुरस्कार
किरात मुकाबले में मो. अफ्फान अमानी, उम्मे हबीबा, यूसुफ मोहम्मद, मो. जैद, मो. कामरान, सुहेल अंसारी, असदुल्लाह, मो. अर्श, मो. हारिस, मुहम्मदुल्लाह, आतिका सुन्दुस शमसुद्दीन, भाषण (तकरीर) मुकाबले में अब्दुल कादिर रुमी, मो. शान, नौफल उस्मान, रेहान, फहद शाहिद, आयरा, जुवैरिया खान, फैजान अहमद, तस्मिया, इस्लामिक क्विज प्रतियोगिता में मकसूद, मो. अमीन, मो. उमैर, तस्मिया, मरियम, अल्फिया खातून, अरशियान अहमद को मुख्य अतिथि डिप्टी कंट्रोलर सिविल डिफेंस एसपी सिंह व विशिष्ट अतिथि वसीउल्लाह अब्बासी ने पुरस्कारों से नवाजा।
आज का कार्यक्रम
रविवार को प्रदेश स्तर पर मदारिसे अरबिया ग्रुप का मुकाबला होगा। सुबह आठ व नौ बजे किरात ( कुरआन पाठ) का मुकाबला व दोपहर 1:30 बजे भाषण प्रतियोगिता होगी। शाम 6:30 व आठ बजे नातिया मुकाबला होगा। इसी दिन स्कूल और कॉलेज ग्रुप के प्रदेश स्तर के मुकाबले होंगे।
Dec 03 2023, 12:21