गांवों की जांच में पहुंचे डीसी मनरेगा को निराधार मिली शिकायतें
खजनी गोरखपुर।ब्लॉक क्षेत्र के दो गांवों में मनरेगा से हो रहे कार्यों में धांधली,सरकारी धन के दुरूपयोग तथा प्रधान प्रतिनिधि रोजगार सेवक के खिलाफ की गई शिकायतों की जांच में पहुंचे अपर आयुक्त मनरेगा सौरभ श्रीवास्तव ने भेंऊंसा उर्फ बनकटां तथा घईसरा गांवों में पहुंच कर मनरेगा से कराए जा रहे कार्यों के जमीनीं हकीकत की जांच की तो उन्हें शिकायतकर्ताओं की शिकायतें निराधार मिलीं।
डेप्युटी कमिश्नर (डीसी) मनरेगा सौरभ श्रीवास्तव ने बताया कि निराधार गलत शिकायतों के लिए शिकायत करने वालों और अखबार में खबर प्रकाशित करने वालों को लीगल नोटिस भेजेंगे।
बता दें कि भेंऊंसा उर्फ बनकटां गांव में प्रधान प्रतिनिधि के रोजगार सेवक होने की शिकायत में हफ्तों पहले ही उसे गांव से हटाए जाने की पुष्टि हुई। दूसरी शिकायत में मनरेगा से कराए जा रहे संपर्क मार्ग में मजदूरों की गलत हाजिरी लगाने कार्यों की जीओ टैगिंग मस्टरोल फीडिंग और फोटो अपलोडिंग का काम ग्रामप्रधान के घर से किए जाने तथा घईसरा गांव में मिट्टी के कार्य में धांधली की शिकायतों की जांच में पहुंचे अपर आयुक्त मनरेगा सौरभ श्रीवास्तव ने दोनों गांवों में पहुंच कर घंटों तक जांच की उन्होंने मजदूरों का लिखित बयान भी लिया।
जांच के दौरान भेऊंसा उर्फ बनकटां गांव में मजदूर मौके पर काम करते पाए गए,जियो टैगिंग व मस्टरोल फीडिंग करने वाले मेठ ने बताया कि कार्यस्थल पर नेटवर्क नहीं था जिससे अपलोडिंग करते हुए वह अपने घर तक पहुंच गया और उनका घर ग्रामप्रधान के घर के करीब है इस प्रकार प्रधान के घर से फीडिंग का आरोप भी निराधार मिला। कार्य स्थल पर मजदूरों की संख्या भी सकारात्मक मिली।
इसी प्रकार घईसरा गांव में इंटरलाॅकिंग रोड की जांच में पहुंचे डीसी मनरेगा ने इंटरलाॅकिंग रोड की ईंट उखाड़ कर जांच कराई तथा खेत से मिट्टी निकाले जाने की संबंधित किसानों से बयान लिया। मामले में शिकायतकर्ता शंभू सिंह की शिकायत निराधार मिली।
डीसी मनरेगा ने बताया कि जांच के दौरान बड़ी संख्या में मौजूद रहे मजदूरों और गांव के लोगों के लिखित बयान लिए गए हैं दोनों गांवों में सिलसिलेवार मनरेगा कार्यों में धांधली से संबंधित सभी शिकायतों की जांच की गई तो शिकायतकर्ताओं की शिकायतें निराधार मिली हैं उन्होंने कहा कि शिकायतें रंजिशवश दुर्भावना से प्रेरित मिली है।
गलत शिकायत करने वाले और अखबार में खबर प्रकाशित करने वाले दोषियों के खिलाफ लीगल नोटिस भेजेंगे। जांच के दौरान बीडीओ रमेश शुक्ला,टीए नरेंद्र सिंह,अजय श्रीवास्तव सचिव रामपाल प्रसून मिश्रा, मु.ताहिर,एडीओ पंचायत तनवीर अशरफ अंसारी ग्रामप्रधान प्रियंका सिंह,झिनकान बेलदार,
लालजी पांडेय समेत बड़ी संख्या में दोनों गांवों के मनरेगा मजदूर किसान और ग्रामवासी मौजूद रहे।
Dec 02 2023, 20:02