बदलते मौसम के साथ अस्पतालों में मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि
अमेठी । जिला अस्पताल में बड़ी संख्या में मरीज अलग-अलग बीमारियों को लेकर चिकित्सकों के पास पहुंच रहे हैं। जिले में ठंड के चलते ओपीडी में बढ़ी हृदय रोगियों की तादात।खांसी, जुखाम, बुखार और चेस्ट इन्फेक्शन के साथ सांस के मरीजों में हो रही वृद्धि। गौरीगंज जिला अस्पताल में पहुंच रहें है बड़ी संख्या में मरीज़।
अमेठी के जिला अस्पताल में खांसी, जुखाम, बुखार और चेस्ट इन्फेक्शन के साथ सांस के मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई है। ऐसे में मरीजों का बेहतर तरीके से इलाज हो सके इसके लिए ओपीडी और इमरजेंसी में सभी सुविधा मरीजों को मुहैया कराई जा रही हैं। वहीं जिला अस्पताल में जामों ब्लॉक के भोएं से आए मिश्रीलाल ने कहा कि हमें सांस की दिक्कत है हम यहां पर अपना इलाज कराने आए हैं।
हमने डॉक्टर को दिखाया तो डॉक्टर ने एक्स-रे और कुछ जांच की सलाह दी है अब हम वही करने जा रहे हैं हमें सांस की ज्यादा दिक्कत होती है।
- वही मरीज बुधराम ने बताया की हमें सांस लेने में दिक्कत होती है हमारा गला सूखता है इसके साथ ही हमें चक्कर आता है शरीर में दर्द रहता है इन्हीं सब बीमारियों को दिखाने के लिए हम यहां पर आए हैं हमें डॉक्टर ने दवाएं और जांच लिखी है
वहीं जिला अस्पताल के डॉक्टर शुभम पाण्डेय ने कहा की बदलते मौसम के बाद बुखार, खांसी और चेस्ट इन्फेक्शन के साथ सांस के मरीजों में वृद्धि हुई है। इनमें कुछ मरीज ऐसे हैं जिन्होंने पहले तो अपना इलाज कराया लेकिन कुछ आराम होने के बाद उन्होंने दवाएं बंद कर दी, जिसके बाद उनको फिर से वह समस्या हो गई मेरी सभी ऐसे मरीजों से अपील है कि यदि किसी भी बीमारी की दवा चल रही है तो उसे बंद ना करें उसे रेगुलर खाते रहे इसके साथ ही यदि किसी भी प्रकार की समस्या होती है तो अस्पताल में डॉक्टर हैं और सभी प्रकार के दवाएं और जांच उपलब्ध हैं यहां पर आप अपना इलाज करा सकते हैं।
Dec 02 2023, 17:34