दयावंतिपुंज मॉडल स्कूल में अजगर निकलने से मचा हड़कंप, बच्चों में दहशत, घंटे बाद पकड़ा गया अजगर
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। कोईरौना थाना क्षेत्र के सीतामढ़ी स्थित दयावंती पुंज मॉडल स्कूल में आज उस समय हड़कंप मच गया जब स्कूल परिसर में एक बड़ा सा अजगर दिखाई पड़ा । विद्यालय में मौजूद बच्चों में दहशत बढ़ गई और बच्चे शोर मचाने लगे। अजगर निकालने की जानकारी मिलते ही कुछ स्थानीय लोगों के घंटे प्रयास के बाद अजगर को पकड़ा गया तब जाकर बच्चें व विद्यालय परिवार ने राहत की सांस ली।
बता दें कि जिले के सीतामढ़ी स्थित दयावंती पुंज मॉडल स्कूल में अचानक एक अजगर निकल आया। जिसे देख विद्यालय में मौजूद बच्चों में हड़कंप मच गया । बच्चे इधर-उधर भागने के साथ ही शोर मचाने लगे। अजगर निकलने की जानकारी होते ही विद्यालय परिवार ने स्थानीय लोगों की मदद से घंटो प्रयास के बाद अजगर को पकड़ा गया तब जाकर बच्चों ने राहत की सांस ली । अचानक विद्यालय में अजगर का निकलना बच्चों में दहशत बढ़ा दिया है । कुछ बच्चे कहने में डर इस कदर छा गया है कि कभी फिर ना अजगर या अन्य जानवर निकल आए जिसको लेकर परेशान दिखाई दिए।
गंगा किनारा होने के कारण सीतामढ़ी में अक्सर निकल आते हैं अजगर
जिले के सीतामढ़ी पर्यटन स्थल का क्षेत्र गंगा का किनारा होने के कारण अक्सर अजगर निकल आते हैं। आज उसी क्रम में दयावंती पुंज मॉडल स्कूल में अचानक एक अजगर दिखाई पड़ा। जिसको लेकर विद्यालय परिसर में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों का मानना है कि अक्सर यहां पर अजगर या अन्य जंतु दिखाई पड़ते हैं। कुछ वर्षों पहले एक अजगर ने एक बछड़ा को निगल लिया था । सीतामढ़ी का क्षेत्र गंगा तटीय होने के कारण जीव जंतु एवं जानवर का दिखाई पड़ना लाजिमी हो जाता है। ऐसे में लोगों के अंदर डर तो बना रहता है लेकिन अक्सर दिखाई पढ़ने के कारण हम लोग अपने आप को इस माहौल में ढाल लिए हैं।
Dec 02 2023, 16:52