Bhadohi

Dec 02 2023, 16:52

कालीन नगरी में डेंगू संग मलेरिया बीमारी का खतरा बढ़ा,22 न‌ए मिले से पीड़ित लोग

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। कालीन नगरी में डेंगू संग मलेरिया बीमारी का खतरा बढ़ गया है। नवंबर माह में भी मलेरिया केस में वृद्धि हुई है। स्वास्थ्य विभाग की मानें तो मलेरिया के कुल 22 केस हुए हैं। जबकि प्राइवेट अस्पतालों में संख्या क‌ई गुना ज्यादा हो गई है।

 कुछ मरीजों में चिकनगुनिया के भी लक्षण मिले हैं। ठंड के दिनों में भी पैथोलॉजी पर रक्त की जांच कराने वाले मरीजों की भीड़ उमड़ रही है। जिला मलेरिया अधिकारी राम आसरे पाल ने बताया कि वर्ष 2023 में कुल मलेरिया के 22 केस मिले हैं।

 जबकि डेंगू मरीजों की संख्या 270 हो गई है। डेंगू संग मलेरिया केस में भी वृद्धि है।

Bhadohi

Dec 02 2023, 15:37

दयावंतिपुंज मॉडल स्कूल में अजगर निकलने से मचा हड़कंप, बच्चों में दहशत, घंटे बाद पकड़ा गया अजगर

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। कोईरौना थाना क्षेत्र के सीतामढ़ी स्थित दयावंती पुंज मॉडल स्कूल में आज उस समय हड़कंप मच गया जब स्कूल परिसर में एक बड़ा सा अजगर दिखाई पड़ा । विद्यालय में मौजूद बच्चों में दहशत बढ़ गई और बच्चे शोर मचाने लगे। अजगर निकालने की जानकारी मिलते ही कुछ स्थानीय लोगों के घंटे प्रयास के बाद अजगर को पकड़ा गया तब जाकर बच्चें व विद्यालय परिवार ने राहत की सांस ली।

बता दें कि जिले के सीतामढ़ी स्थित दयावंती पुंज मॉडल स्कूल में अचानक एक अजगर निकल आया। जिसे देख विद्यालय में मौजूद बच्चों में हड़कंप मच गया । बच्चे इधर-उधर भागने के साथ ही शोर मचाने लगे। अजगर निकलने की जानकारी होते ही विद्यालय परिवार ने स्थानीय लोगों की मदद से घंटो प्रयास के बाद अजगर को पकड़ा गया तब जाकर बच्चों ने राहत की सांस ली । अचानक विद्यालय में अजगर का निकलना बच्चों में दहशत बढ़ा दिया है । कुछ बच्चे कहने में डर इस कदर छा गया है कि कभी फिर ना अजगर या अन्य जानवर निकल आए जिसको लेकर परेशान दिखाई दिए।

गंगा किनारा होने के कारण सीतामढ़ी में अक्सर निकल आते हैं अजगर

जिले के सीतामढ़ी पर्यटन स्थल का क्षेत्र गंगा का किनारा होने के कारण अक्सर अजगर निकल आते हैं। आज उसी क्रम में दयावंती पुंज मॉडल स्कूल में अचानक एक अजगर दिखाई पड़ा। जिसको लेकर विद्यालय परिसर में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों का मानना है कि अक्सर यहां पर अजगर या अन्य जंतु दिखाई पड़ते हैं। कुछ वर्षों पहले एक अजगर ने एक बछड़ा को निगल लिया था । सीतामढ़ी का क्षेत्र गंगा तटीय होने के कारण जीव जंतु एवं जानवर का दिखाई पड़ना लाजिमी हो जाता है। ऐसे में लोगों के अंदर डर तो बना रहता है लेकिन अक्सर दिखाई पढ़ने के कारण हम लोग अपने आप को इस माहौल में ढाल लिए हैं।

Bhadohi

Dec 02 2023, 12:23

घने कोहरे ने रोका वाहनों की रफ्तार,कई ट्रेन निरस्त ,विलंब से शुरू हुई लोगों की दिनचर्या

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। जनपद में घने कोहरे ने वाहनों की रफ्तार धीमी कर दी और लोगों की दिनचर्या विलंब से शुरू हुई । घने कोहरे का प्रकोप इतना रहा की ज्ञानपुर रोड रेलवे से गुजरने वाली कई ट्रेनें निरस्त हो गई । पूरा जनपद कोहरे से ढाका रहा । आज सुबह से ही कोहरा छाया रहा जो दोपहर बाद तक पूरे जनपद को अपने आगोश में लिया रहा।

बता दें कि जनपद में शुक्रवार से कोहरे का प्रकोप शुरू हुआ जो शनिवार तक पूरी तरह जनपद को ढाका रखा। कोहरे के कारण सड़क पर चलने वाले वाहनों की रफ्तार धीमी हो गई और दिन में ही वह लाइट जलाकर धीरे-धीरे अपने गंतव्य की ओर जाते दिखाई पड़े । कोहरे के कारण कई ट्रेनें निरस्त हो गई और लोगों की दिनचर्या विलंब से शुरू हुई । जो लोग सुबह ही उठकर स्नान ध्यान कर दिनचर्या शुरू कर देते थे । आज कोहरे के कारण लगभग 10 बजे के बाद से दिनचर्या शुरू किया।

आज से 29 फरवरी तक नही चलेगी लिच्छवी एक्सप्रेस

रेलवे प्रशासन घने कोहरे एवं खराब मौसम से होने वाली परिचालनिक कठिनाइयों के चलते एक दिसंबर से 29 फरवरी तक लिच्छवी सहित एक दर्जन से अधिक प्रमुख ट्रेनो को निरस्त कर दिया है। पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि आने वाले समय में खराब मौसम के चलते पूर्वोत्तर रेलवे की ओर से संचालित कई ट्रेनो को निरस्त करने का निर्णय लिया गया हैl जिसके तहत माधोंसिंह ज्ञानपुर रोड होकर चलने वाली 14006/5आनंद विहार ट्रमिनस सीतामढ़ी लिच्छवीं एक्स प्रेस, मुजफ्फरपुर प्रयागराज रामबाग बापूधाम व अन्य ट्रेन शामिल है।

घने कोहरे की चादर में ढका जनपद

भदोही जनपद लगातार शनिवार को भी घने कोहरे की चादर से पूरी तरह से ढका नजर आया। इस दौरान राजमार्ग समेत प्रमुख मार्गों पर आवाजाही कम रही। सड़कों पर अन्य दिनों की अपेक्षा वाहन रेंगते नजर आए। दरअसल गुरुवार और शुक्रवार को हवा और हल्की बूंदाबांदी से लुढ़क गया परं लुढ़कने के साथ ही सर्द हवाएं चलने से ठंड में बेतहाशा वृद्धि हो गई। पारा लुढ़कने और ठंड बढ़ने के साथ ही जनजीवन अस्त-व्यस्त नजर आया। सड़कों पर लोग कम निकले। अन्य दिनों में रफ्तार भरते वाहन भी पिछले दो दिनों से इन सड़कों पर रेंगते नजर आ रहे हैं।

Bhadohi

Dec 02 2023, 12:22

बाजार में कंबल की बढ़ गई मांग

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। कोहरा की दस्तक व हल्की बारिश से ठंड में वृद्धि हो गई है। शाम ढलते ही बाजार में भीड़ खत्म हो जा रही। शनिवार को सुबह कोहरा संग मेघ का कब्जा बना रहा। ऐसे में चल रही सर्द हवा लोगों को ठंड का एहसास गर्म कपड़ों में नजर आए।

वहीं चट्टी - चौराहों पर कंबल की बिक्री बढ़ गई है। पुलिस लाइन के पास ट्रक से व्यापारी कंबल लेकर आ रहे हैं और देर शाम तक बिक्री कर रहे हैं। जरुरत के हिसाब से लोगों कंबल की खरीदारी कर ठंड से राहत पाने का प्रयास कर रहे हैं।

Bhadohi

Dec 02 2023, 12:21

दो दिन में हुए एम‌एम बारिश,पानी भरा,धान को सर्वाधिक नुकसान,आलू समेत सब्जियों को नुकसान

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही। दो दिनों में कुल नौ एम‌एम , बारिश रिकार्ड की गई। उधर, मौसम में बदलाव से सर्वाधिक नुकसान किसानों को किया है‌। धान की फसल भीग गई जबकि गेहूं की बोआई बाधित हुई है। सब्जियों को भी चपत लगी है। इसके कारण किसानों के माथे पर बल आ गया है। बता दें कि समुद्र में बने हवा के दबाव के कारण आसपास के प्रांतों में बारिश का क्रम कुछ दिनों से बना हुआ था। जिसका असर जिले में भी देखने को मिला।

इस दौरान सटकने के लिए काट कर खलिहान में रखी गई धान की फसल को सर्वाधिक नुकसान हुआ। बहुत से किसानों ने धान को काटकर सूखने के लिए खेतों में ही छोड़ा है। इसके अलावा सब्जियों में आलू, करेला समेत सभी को नुकसान पहुंचा है।

गेहूं की बोआई भी बाधित हुई है। किसानों ने कहा कि पहले मानसून की बेरुखी ने कमर तोड़ी और अब बेमौसम बारिश चपेट लग रही है। मौसम विभाग ने बताया कि आज भी इसी तरह मौसम बना रहेगा। दो दिनों में कुल नौ एम‌एम बारिश रिकार्ड की गई। धान की फसलों को आगामी दिनों में सूखाने की बात कही। साथ ही कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों को गेहूं की बोआई के लिए आगामी दिनों में करने की सलाह भी दी।

Bhadohi

Dec 01 2023, 13:10

भदोही में कम नहीं हो रहे डेंगू के मामले, सामने आए पांच न‌ए केस

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही- डेंगू केस में वृद्धि होता जा रहा है। बुखार होते ही लोग डेंगू की आशंका से बैचेन हो जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में पांच न‌ए केस मिले हैं। अब तक कुल 547 मरीजों की जांच हो चुकी है और कुल मरीजों की संख्या 270 हो गई है।

जिला मलेरिया अधिकारी राम आसरे ने बताया कि अब तक कुल 547 संभावित मरीजों की जांच हो गई है। डेंगू बीमारी से बचाव को खास एहतियात बरतने की जरूरत है। शाम को घर में है तो भी पूरी बांही का कपड़ा पहनें। रात्रि में मच्छरदानी का प्रयोग ही तत्काल डॉक्टर से परामर्श लेकर इलाज कराएं।

Bhadohi

Dec 01 2023, 13:08

सेल्टर हाउस में बनेगा रैना बसरा, ठंड से यात्रियों को मिलेगी राहत

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही- ठंड व गलन से सकंट बढ़ने के आसार हैं। नगरीय क्षेत्रों में पहुंचने वाली के ठहरने के लिए रैन बसेरा की व्यवस्था की गई है। जिला मुख्यालय नगर ज्ञानपुर में सेल्टर होम में रैन बसेरा तैयार होगा। अधिशासी अधिकारी राजेंद्र कुमार दूबे ने सेल्टर होम में पहुंचकर निरीक्षण किया। संचालक को पेयजल, साफ - सफाई से लेकर गद्दे - बिस्तर आदि की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिए गए।

उन्होंने कहा कि रात गुजारने के लिए ठहरने वाले मुसाफिरों को किसी तरह की दिक्कत नहीं होनी चाहिए। सेल्टर होम में 20 लोगों के ठहरने की व्यवस्था सुनिश्चित है। इसी तरह नगर में ठंड बढ़ने पर अलाव की व्यवस्था लेकर भी टेंडर आदि की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। सार्वजनिक आधा दर्जन स्थानों पर प्राथमिक तौर पर अलाव जलता है। ठंड पर जरुरत के आसार संख्या बढ़ा दी जाती है।

Bhadohi

Nov 30 2023, 16:18

11 हजार खून के सैंपल की जांच

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। महाराजा चेतसिंह जिला अस्पताल के पैथोलॉजी में रक्त जांच कराने वाले मरीजों की भीड़ उमड़ रही है। ओपीडी व पैथालॉजी कक्ष के बाहर मरीजों की भीड़ देख डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मी हलकान रह जा रहे हैं। पैथोलॉजी में प्रत्येक दिन दो से ढाई हजार मरीजों का रक्त जांच हो रहा है।

टाइफाइड, डेंगू व सर्दी - बुखार के मरीज बढ़ने से रक्त जांच का ज्यादा परामर्श चिकित्सकों द्वारा मिल रहा है। जिले का सरकारी पैथोलॉजी हो या प्राइवेट हर तरफ मरीज उमड़ रही है। जिला अस्पताल के पैथालॉजी में कार्यरत स्वास्थ्य कर्मियों की मानें तो पांच दिन में 11364 मरीजों का ब्लड जांच हो चुका है।

हालांकि दो दिन से डेंगू मरीजों की संख्या थमी हुई है। जबकि टाइफाइड, मलेरिया, बुखार व खांसी के मरीज मिल रहे हैं।

Bhadohi

Nov 30 2023, 16:00

सर्द-गर्म मौसम में 200 बच्चे पहुंचे जिला अस्पताल, रखें ख्याल

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। जिले की हवाएं सर्द होती जा रही हैं। इसके चलते तापमान में निरंतर गिरावट हो रही है। इसका असर बच्चों की सेहत पर पड़ रहा है। जिले के अस्पतालों में मौसमी बीमारी ग्रस्त बच्चों की संख्या बढ़ गई है। इनमें ज्यादातर बच्चे खांसी, जुखाम, बुखार से पीड़ित है।

महाराजा चेतसिंह जिला अस्पताल की ओपीडी में 700 मरीज पहुंचे। इनमें 200 से अधिक बच्चे शामिल रहे। डॉक्टरों के मुताबिक सर्दी की दस्तक से वातारण में मौजूद वायरस सक्रिय हो गए हैं। जो लोगों को बीमारी के कारण बन रहे हैं।

डॉक्टरों ने बच्चों को विशेष ध्यान रखने को कहा है।देश के कुछ हिस्सों में बर्फबारी एवं बारिश के चलते जिले का मौसम करवट ले लिया। न्यूनतम तापमान लगातार लुढ़क रहा है। करीब 10 दिन पूर्व जहां जिले का तापमान 19 से 20 डिग्री था वहीं अब 14 तक पहुंच गया है।

प्रतिदिन बदलते मौसम से बड़े से लेकर बच्चे और बुुजुर्ग की सेहत प्रभावित हो रही है। महाराजा चेतसिंह जिला चिकित्सालय में काफी संख्या में सर्दी-खांसी के मरीज पहुंचे। इसमें बच्चों की संख्या भी अच्छी खासी रही।

अस्पताल प्रशासन के मुताबिक 614 ऑफलाइन और करीब 80 मरीजों की ऑनलाइन ओपीडी की गई। इसमें 200 बच्चों की ओपीडी की गई। आमतौर पर जिला अस्पताल में सौ बच्चे पहुंचते थे। मौसम बदलने से बच्चों की संख्या में इजाफा हुआ है। डॉक्टरों ने बच्चों का ध्यान रखने की सलाह दी है।

चार माह से नहीं आ रहे बाल रोग विशेषज्ञ मौसम बदलने के कारण सर्दी-जुकाम और निमोनिया से पीड़ित सैकड़ों बच्चे महाराजा चेतसिंह अस्पताल पहुंच रहे हैं। यहां तैनात बाल रोग विशेषज्ञ चार महीने से छुट्टी पर है।

फिजिशयन ही बच्चों को दवाएं दे रहे हैं। महीनों से अस्पताल न आने वाले विशेषज्ञ को लेकर विभागीय स्तर से भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।

बच्चों को गुनगुना पानी ही पिलाएं

जिला अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. पदीप यादव ने कहा कि मौसम बदलाव के समय बच्चों के सेहत की चिता अभिभावकों को सताने लगती है। ऐसे समय विशेष सतर्कता की जरूरत है।

सर्दी-जुकाम व अन्य संक्रामक बीमारियों से छोटे बच्चे अक्सर पीड़ित हो जाते हैं। उन्होंने बच्चों को सर्द-गर्म मौसम बचाने की सलाह दी है। कहा कि बचाव के लिए गुनगुना पानी का सेवन सबसे अचूक उपचार है। इसके साथ ही बच्चों को गर्म कपड़े पहनाएं और शरीर को ढंककर रखें।

Bhadohi

Nov 30 2023, 15:59

यात्रीगण ध्यान दें,,, पांच ट्रेनें निरस्त, आठ जोड़ी का बदला रूट

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। उत्तर-मध्य रेलवे के प्रयागराज जंक्शन पर अपग्रेडेशन कार्य होने से पूर्वाेत्तर रेलवे के ज्ञानपुर, माधोसिंह रूट से गुजरने वाली पांच जोड़ी ट्रेनों को रेलवे प्रशासन ने निरस्त कर दिया है। वहीं, आठ जोड़ी ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित कर दिया है।

इससे यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। इन ट्रेनों का संचालन आठ जनवरी तक प्रभावित रहेगा।रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि प्रयागराज जंक्शन पर काम चल रहा है। इस वजह से जक्शन प्लेटफार्म नंबर नौ और 10 को बंद कर दिया गया है।

इसके कारण लंबी दूरी की कई ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। इसमें दादर-बलिया साप्ताहिक अप-डाउन,दादर-गोरखपुर सप्ताह में चार दिन चलने वाली ट्रेन निरस्त रहेगी। बलिया से 30 नवंबर से चार जनवरी तक चलने वाली बलिया-आनन्द विहार टर्मिनस साप्ताहिक क्लोन विशेष गाड़ी अप-डाउन, जालना से 29 नवंबर से तीन जनवरी तक चलने वाली 07651 जालना-छपरा साप्ताहिक क्लोन विशेष गाड़ी अप डाउन, ओखा से 28 नवम्बर से दो जनवरी तक चलने वाली ओखा-नाहरलागुन साप्ताहिक विशेष गाड़ी अप-डाउन निरस्त रहेगी।

इसी तरह दरभंगा-अहमदाबाद साप्ताहिक एक्सप्रेस अप-डाउन निर्धारित मार्ग वाराणसी-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाराणसी-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते चलेगी। गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस अप-डाउन निर्धारित मार्ग वाराणसी-प्रयाग-प्रयागराज जक्शन-मानिकपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाराणसी-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते, रक्सौल-लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक एक्सप्रेस अप-डाउन निर्धारित मार्ग वाराणसी-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज-मानिकपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाराणसी-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते जाएगी।

इसी तरह अप-डाउन पुणे-गोरखपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस, पुणे-दरभंगा साप्ताहिक एक्सप्रेस अप-डाउन, रांची-लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक एक्सप्रेस अप-डाउन निर्धारित मार्ग पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन-वाराणसी-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जंक्शन मानिकपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन मिर्जापुर-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते चलाई जाएगी।

पुणे-बनारस साप्ताहिक एक्सप्रेस अप-डाउन, सिकंदराबाद-दानापुर एक्सप्रेस भी छिवकी से होकर जाएगी।

यात्रीगण ध्यान दें

ये ट्रेनें रहेगी निरस्त

दादर-बलिया सप्ताहिक

दादर-गोरखपुर सप्ताह में चार दिन

बलिया-आनन्द विहार टर्मिनस साप्ताहिक

जालना-छपरा साप्ताहिक

ओखा-नाहरलागुन साप्ताहिक

गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस

इन ट्रेनों का बदला रूट

दरभंगा-अहमदाबाद साप्ताहिक

रक्सौल-लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक एक्सप्रेस

पुणे-गोरखपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस,

पुणे-दरभंगा साप्ताहिक एक्सप्रेस,

रांची-लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक एक्सप्रेस