सुलहके बाद राजनीतिक दबाव में थाने पर दर्ज हो गया मुकदमा,पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल
सहजनवां,गोरखपुर।हरपुर-बुदहट थाना अंतर्गत सोनबरसा बाबू चौकी के सिसवा गांव में बीते 30 नवंम्बर गुरुवार को मकान निर्माण करवा रहे वशिष्ठ मिश्रा और उसी के गांव के राजमिस्त्री दयानन्द के बीच पैसे के लेनदेन के विवाद में दोनों आपस में भीड़ गए।
जिसमे मिस्त्री को चोट लगने पर वह सोनबरसा बाबू चौकी पहुंचा, और चौकी इंचार्ज को तहरीर दिया, जिसके बाद देर शाम तक राजमिस्री दयानन्द ने दवा इलाज का खर्चा मिलने की बात पर वसिष्ठ मिश्रा से चौकी पर आपस मे सुलह कर लिया। तय हुआ कि राजमिस्री को दो दिन बाद इलाज का पैसा मिल जाएगा। लेकिन अगले दिन शुक्रवार को थाने पर पुलिस ने तहरीर के आधार पर वसिष्ठ मिश्रा पुत्र महातम मिश्रा पर मारपीट धमकी देने का मुकदमा दर्ज कर रात भर थाने में बिठाए रखा और शनिवार को बसिष्ठ मिश्रा का चालान कर दिया।
मुख्यमंत्री से करूंगा शिकायत
मुकदमा दर्ज होने के बाद वसिष्ठ मिश्रा जो देवरिया बाईपास के पास स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर के पुजारी है और सिसवा गांव के मूल निवासी है उन्होंने बताया कि वह सोनबरसा पुलिस चौकी की कार्यप्रणाली से हैरान है। उनके और राजमिस्री के बीच पैसे के लेनदेन की विवाद चौकी पर सुलझ गया था, गवाहों की उपस्थिति में सुलहनामा बना और एक सिपाही ने राजमिस्री का वीडियो बनाया की वह मुकदमा नही चाहता लेकिन उसके बाद भी सत्ता पक्ष के कुछ स्थानीय लोगो के दबाब में आकर पुलिस ने उनके ऊपर मुकदमा दर्ज कर दिया।
आने वाले जनता दरबार मे जब मुख्यमंत्री आएंगे तो चौकी पुलिस की शिकायत मुख्यमंत्री से करूंगा।
Dec 02 2023, 16:49