तहसील दिवस के मौके पर दर्जनों की संख्या में एकत्रित महिलाओं ने किया प्रदर्शन

सहजनवां,गोरखपुर। सहजनवा तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस के आयोजन के दौरान रास्ते व जल निकासी कि समस्या को लेकर दर्जनों की संख्या में एकत्रित महिलाओं ने किया प्रदर्शन उप जिलाधिकारी को दिया शिकायत पत्र।

मिली जानकारी के अनुसार नगर पंचायत सहजनवां के वार्ड नंबर 3 गहासाड़ निवासी अनुसूचित बस्ती के लोगों ने प्रदर्शन किया तथा तहसील दिवस प्रभारी को दिए शिकायत पत्र में आरोप लगाया है कि गांव के दक्षिण दिशा में कुछ लोगों द्वारा आने जाने वाले सार्वजनिक रास्ते को अवरुद्ध कर उस पर कब्जा कर लिया गया है जिसके कारण लगभग 200 घरों के लोगों के जल निकासी की भी समस्या हो रही है।

गंदा पानी रास्ते पर इधर-उधर बह रहा जिसके कारण बिमारी बढ़ने का खतरा बना हुआ है शिकायत-पत्र के माध्यम से ग्रामीणों ने जनहित में उप जिलाधिकारी से कब्जा मुक्त करा जल निकासी के लिए नाली निर्माण कराए जाने कि मांग कि है।

सुलहके बाद राजनीतिक दबाव में थाने पर दर्ज हो गया मुकदमा,पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल

सहजनवां,गोरखपुर।हरपुर-बुदहट थाना अंतर्गत सोनबरसा बाबू चौकी के सिसवा गांव में बीते 30 नवंम्बर गुरुवार को मकान निर्माण करवा रहे वशिष्ठ मिश्रा और उसी के गांव के राजमिस्त्री दयानन्द के बीच पैसे के लेनदेन के विवाद में दोनों आपस में भीड़ गए।

जिसमे मिस्त्री को चोट लगने पर वह सोनबरसा बाबू चौकी पहुंचा, और चौकी इंचार्ज को तहरीर दिया, जिसके बाद देर शाम तक राजमिस्री दयानन्द ने दवा इलाज का खर्चा मिलने की बात पर वसिष्ठ मिश्रा से चौकी पर आपस मे सुलह कर लिया। तय हुआ कि राजमिस्री को दो दिन बाद इलाज का पैसा मिल जाएगा। लेकिन अगले दिन शुक्रवार को थाने पर पुलिस ने तहरीर के आधार पर वसिष्ठ मिश्रा पुत्र महातम मिश्रा पर मारपीट धमकी देने का मुकदमा दर्ज कर रात भर थाने में बिठाए रखा और शनिवार को बसिष्ठ मिश्रा का चालान कर दिया।

मुख्यमंत्री से करूंगा शिकायत

मुकदमा दर्ज होने के बाद वसिष्ठ मिश्रा जो देवरिया बाईपास के पास स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर के पुजारी है और सिसवा गांव के मूल निवासी है उन्होंने बताया कि वह सोनबरसा पुलिस चौकी की कार्यप्रणाली से हैरान है। उनके और राजमिस्री के बीच पैसे के लेनदेन की विवाद चौकी पर सुलझ गया था, गवाहों की उपस्थिति में सुलहनामा बना और एक सिपाही ने राजमिस्री का वीडियो बनाया की वह मुकदमा नही चाहता लेकिन उसके बाद भी सत्ता पक्ष के कुछ स्थानीय लोगो के दबाब में आकर पुलिस ने उनके ऊपर मुकदमा दर्ज कर दिया।

आने वाले जनता दरबार मे जब मुख्यमंत्री आएंगे तो चौकी पुलिस की शिकायत मुख्यमंत्री से करूंगा।

खजनी में यूपी के एडवोकेट जनरल अशोक शुक्ला का भव्य स्वागत

खजनी गोरखपुर।उत्तर प्रदेश सरकार के एडवोकेट जनरल (महाधिवक्ता) अशोक शुक्ला का खजनी कस्बे में पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया।खजनी क्षेत्र के मूल निवासी भाजपा के जिला उपाध्यक्ष हरिकेश त्रिपाठी के पैतृक निवास पर यूपी सरकार के महाधिवक्ता अशोक शुक्ला के औपचारिक आगमन के दौरान खजनी कस्बे में पहुंचते ही व्यापार मंडल अध्यक्ष रामवृक्ष वर्मा संरक्षक अनिल कुमार पांडेय सांसद प्रतिनिधि एड.विनोद कुमार पांडेय तथा निवर्तमान भाजपा युवा मोर्चा जिला महामंत्री आदर्श राम त्रिपाठी के नेतृत्व में स्थानीय व्यापारियों,युवाओं भाजपा कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों के द्वारा फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया।

अपने अप्रत्याशित स्वागत से अभिभूत एडवोकेट जनरल अशोक शुक्ला ने सभी स्वागतकर्ताओं के प्रति आभार जताया। उन्होंने कहा की यूपी में कानून का राज है और सभी को सर्व सुलभ निष्पक्ष तथा त्वरित न्याय दिलाने के प्रति प्रदेश सरकार पूरी तरह कटिबद्ध है।

इस दौरान हरिकेश राम त्रिपाठी अतुल त्रिपाठी, शिवाकांत त्रिपाठी, जगरनाथ चौबे,श्रवण गुप्ता,मंगलम भरतिया,अखिलेश पांडेय,राहुल यादव,बाबे,अजित सिंह,अमन, अनिल वर्मा,रामजी मद्धेशिया, राजेश जायसवाल,विमलेश तिवारी,अजय कुमार सहित दर्जनों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।

सम्पूर्ण समाधान दिवस पर आये कुल 90 मामले, मात्र 3 का हुआ मौके पर निस्तारण

सहजनवां,गोरखपुर। सहजनवां तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता उपजिलाधिकारी कुंवर सचिन सिंह ने किया। इस दौरान कुल 90 मामले आए जिसमे 3 का निस्तारण मौके पर कर दिया गया। राजस्व 45, पुलिस,18, विकास 9, समाज कल्याण 2 अन्य 16 मामले आए थे।

राजस्व संबंधित मामले के निस्तारण के लिए राजस्व टीम गठित की गई है। जबकि पुलिस के मामले के निस्तारण के लिए जांच कर कारवाई करने का निर्देश दिया गया है।

इस दौरान तहसीलदार राकेश कन्नौजिया, नायब तहसीलदार भान प्रताप सिंह, नायब तहसीलदार दुर्गेश चौरसिया, एसडीओ पुष्पेंद्र सिंह सहित अनेक विभाग के अधिकारी मौजूद थे।

बेटी की अश्लील वीडियो बनाने वाले युवक पर कार्रवाई की मांग

खजनी/ गोरखपुर।थाना क्षेत्र के एक गांव की निवासी महिला ने थाने में पहुंच कर गांव के ही निवासी एक युवक के द्वारा अपनी 13 वर्षीय नाबालिग बेटी की नग्न एडिटिंग की हुई तस्वीरें और वीडियो बना कर वायरल करने की शिकायत दर्ज कराई है।

घटना को अंजाम देने वाला युवक मुंबई में रहता है और अपने ही गांव की 13 वर्षीय नाबालिग छात्रा की फोटो पर अश्लील संदेश गालियां नग्न एडिटेड तस्वीरें बना कर गांव के युवाओं और पट्टिदारों तथा सगे संबंधियों के बीच प्रसारित कर रहा है। मामले में पीड़िता की मां ने जब युवक को ऐसी हरकतें न करने के लिए रोका और उससे अनुनय-विनय की तो युवक ने धमकी देते हुए कहा कि मैं वहां से बहुत दूर हूं पुलिस भी मेरा कुछ नहीं बिगड़ पाएगी।

पिछड़े वर्ग की गरीब परिवार की छात्रा की मां ने बिलखते हुए बताया कि वायरल अश्लील फोटो और वीडियो के कारण छात्रा महीनों से स्कूल में पढ़ने नहीं जा रही है।

पीड़िता की तहरीर पर थानाध्यक्ष गौरव कन्नौजिया ने महिला को आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज करने और विधिक कार्रवाई का आश्वासन दिया।

फंदे में लटकता मिला भाजपा नेता का शव

सहजनवा / गोरखपुर। सहजनवा कस्बे के वार्ड नंबर सात लुचुई में शुक्रवार सुबह 28 वर्षीय भाजपा नेता अजय राज तिवारी का उनके घर में फंदे पर लटकता हुआ शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने भाजपा नेता की जेब से एक सुसाइड नोट बरामद किया। इसमें आत्महत्या के लिए एक महिला सहित तीन लोगों को भाजपा नेता ने जिम्मेदार बताया है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर तीनों के बारे में जांच शुरू कर दी है।

सहजनवा थाना क्षेत्र के नगर पंचायत स्थित वार्ड नंबर सात लुचुई निवासी 28 वर्षीय अजय राज तिवारी पुत्र स्व. सत्य प्रकाश तिवारी कस्बा में फास्ट फूड का ठेला लगाकर परिवार का पालन पोषण करते थे। वह भाजपा के स्थानीय स्तर पर सोशल मीडिया के सह संयोजक की जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहे थे। पत्नी सात माह की गर्भवती है इस लिए वह मायके गई है। घर पर अजय अकेला था।

गुरुवार की रात से फोन नहीं उठने और सुबह भी फोन न उठने पर आस-पास के लोगों को शक हुआ तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस जब घर के अंदर पहुंची तो अजय का शव कुंडी में गमछा के सहारे लटक रहा था और पास में एक स्टूल भी पड़ा हुआ था। पुलिस ने शव को नीचे उतारा तलाशी के दौरान जेब में एक सुसाइट नोट भी पुलिस ने बरामद किया है। उसके आधार पर मामले की छानबीन कर रही है।

सुसाइड नोट में अजय राज त्रिपाठी ने कुछ लोगों को मौत के लिए जिम्मेदार बताया है। ये लोग कौन हैं, उनका अजय राज से किस तरह का संबंध है, उन्हें क्यों जिम्मेदार बताया गया है, पुलिस इसकी जांच कर रही है। सीओ अंजनी कुमार पांडेय ने कहा कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। सुसाइड नोट की जांच की जा रही है।

शोध संस्थान गीता वाटिका के सौजन्य से निशुल्क प्राथमिक जांच एवं प्रशिक्षण शिविर का किया गया आयोजन

गोरखपुर। मुख्य चिकित्साधिकारी- गोरखपुर के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, गोला के प्रांगण में हनुमान प्रसाद पोद्दार कैंसर अस्पताल एवं शोध संस्थान, गीता वाटिका, गोरखपुर द्वारा नि:शुल्क कैंसर की प्राथमिक जांच एवं प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में दिखाने एवं परामर्श लेने आए 118 लोग शामिल थे, जिन्हें कैंसर अस्पताल के चिकित्सक डॉ. राकेश श्रीवास्तव ने बारी बारी से हर एक का मूल्यांकन, सलाह, कैंसर संबंधित लक्षण की जांच और उचित परामर्श एवं निशुल्क दवाई दी गई।

कैंसर के प्रकार एवं उनके लक्षण के विषय में मरीजों एवं उनके परिजनों को प्रशिक्षण तथा इलाज के बारे में जानकारी दी गई। कैंसर जागरूकता अभियान के तहत इस स्वास्थ्य केंद्र से संबंधित आशा कार्यकर्ता, संगिनी एवं अन्य स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को बुलाकर उनको कैंसर लक्षण का प्रशिक्षण तथा इलाज के बारे में जानकारी दी गई। इन्हें बताया गया कि वैसे तो कैंसर की बीमारी की कोई उम्र नहीं है लेकिन अगर डॉ. राकेश श्रीवास्तव ने बताया कि कैंसर के अंतिम चरण में पहुंचने के आठ लक्षण हैं : गैर-प्रतिक्रियाशील आंख की पुतली, मौखिक संवेदनाओं के लिए प्रतिक्रिया की कमी, दृश्य संवेदनाओं के लिए प्रतिक्रिया में कमी, पलकें बंद करने में असमर्थता, चेहरे के आकार में बदलाव, गर्दन के आकार में बदलाव, गले से हल्की गुर्राहट जैसी ध्वनि और ऊपरी जठरांत्र।

शिविर प्रशासक अजय श्रीवास्तव ने सही समय पर कैंसर की पहचान कर समय पर उसका उपचार शुरू करने पर जोर देते हुए कहा कि इससे कैंसर ठीक हो जाता है वर्ना यह लाइलाज हो जाता है। उचित टीकाकरण हो (जैसे एच० पी० वी० टीका आदि) तब भविष्य में कैंसर रोगियों की संख्या में काफी गिरावट आ जाएगी। इसलिए ऐसे टीकाकरण के लिए लड़कियों को आगे आना चाहिए। खाने में ब्रोकली के अलावा लहसुन, प्याज, अदरक, हल्दी, पपीता, कीनू, संतरे, गाजर, आम, कद्दू, अंगूर, टमाटर, तरबूज, फलियां और दाल के सेवन से भी कैंसर के जोखिम को काफी हद तक कम कर सकते हैं।

सभी लोगो को कैंसर से संबंधित पत्रक, विवरण पुस्तिका, फ्लिपबुक, पोस्टर, लीफलेट/चित्रों के साथ पैम्फलेट आदि वितरित किया गया ताकि वे अपने क्षेत्र में कार्यक्रम आयोजित कर और लोगो को कैंसर के बारे मे जागरुक कर सकें।शिविर में चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अमरेंद्र नाथ ठाकुर, अजय श्रीवास्तव, पूनम मौर्य, रानी त्रिपाठी, श्रीभगवान यादव, सोनी पासवान, नारद, संजय, अस्पताल के डॉक्टर एवं कर्मचारियों आदि का कार्य उल्लेखनीय रहा।

चार दिवसीय जलसा-ए-सीरतुन्नबी व दीनी तालीमी नुमाइश का शुभारंभ

गोरखपुर- मियां साहब इस्लामिया (एमएसआई) इंटर कॉलेज बक्शीपुर में चार दिवसीय जलसा-ए-सीरतुन्नबी व दीनी तालीमी नुमाइश का आगाज शुक्रवार से हुआ। मुख्य अतिथि कानपुर के असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस मो. अकमल खां ने जलसा-ए-सीरतुन्नबी व दीनी तालीमी नुमाइश का शुभारंभ करते हुए कहा कि दीनी तालीमी नुमाइश इस्लाम धर्म की शिक्षा का आइना है। इस तरह के आयोजन समाज को जागरूक करते हैं।

मो. अकमल ने कहा कि मोहम्मद साहब की मुबारक जिंदगी व शिक्षाओं से आमजन को रूबरू करवाना हम सभी कि जिम्मेदारी व समय की जरूरत है। पैगंबरे इस्लाम पूरी दुनिया के लिए रहमत हैं। इस्लाम की शिक्षा व पैगाम हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई, जैन, बौद्ध सभी के लिए है। हम सबकी जिम्मेदारी है कि हम सब लोग पैगंबरे इस्लाम की मुबारक जिंदगी का अध्ययन कर उनकी तालीमात पर अमल कर नेक बनें। उन्होंने कॉलेज में बिताए दिनों को याद कर अनुभव साझा किए।

मुख्य अतिथि ने कॉलेज के 21 होनहार छात्रों को गजाधर प्रसाद स्मृति पुरस्कार से सम्मानित किया। वहीं जार्ज इस्लामिया हाईस्कूल सोसाइटी के सौ साल पूरे होने पर सोसाइटी के सदस्यों को संयुक्त शिक्षा निदेशक गोरखपुर योगेन्द्र नाथ सिंह एवं जिला विद्यालय निरीक्षक अमरकांत सिंह ने सम्मानित किया।

नुमाइश देखने उमड़े खासो-आम

दीनी तालीमी नुमाइश में मोहम्मद साहब की सीरत, इस्लाम धर्म की तारीख, पवित्र स्थान, हस्तलिखित कुरआन की प्रतियां, इस्लाम के विशेषता तमाम धार्मिक किताबों के जरिए बताई जा रही है जो आकर्षण का केंद्र है। इसके अलावा तमाम बैनरों, पोस्टरों के जरिए इस्लामी शिक्षा, महिलाओं, पड़ोसियों के हुकूक बताए गए हैं। नुमाइश में पवित्र स्थानों की फोटो, भारत के मुस्लिम बादशाहों के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी गई है।

नुमाइश को लगाने में मुख्तार अहमद, अब्दुल तुराब, मो. दानिश इकबाल खान, मो. रेहान, तारिक अब्बासी, शफकत अली खान, मो. अलमाश खान, सैफ आजम खान की अहम भूमिका रही। इस मौके पर कॉलेज के प्रबंधक महबूब सईद हारिस, प्रधानाचार्य जफ़र अहमद खां, रिजवानुल हक, सैयद नौशाद अली सब्जपोश, हसन जमाल उर्फ बबुआ भाई आदि मौजूद रहे।⁠⁠⁠⁠

*आईजीएल ने महिला श्रमिकों के लिए निर्मित नई कैंटीन का हुआ लोकार्पण

गोरखपुर- इंडिया ग्लाईकॉल्स लिमिटेड के बिजनेस हेड एस के शुक्ल ने परिसर में कार्यरत महिला श्रमिको हेतु एक नई कैंटीन का निर्माण कराया और आज उसका लोकार्पण किया। आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एस के शुक्ल रहे विशिष्ट अतिथि सहायक आबकारी आयुक्त संजय सिंह रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने किया। अतिथियों के साथ प्लांट हेड शैलेंद्र पांडे ने रूप से फीता काटकर कैफेटेरिया का उद्घाटन किया।

कैंटीन बनने से सभी महिला श्रमिको ने बिजनेस हेड एस के शुक्ल को साधुवाद दिया और एक स्वर में कहा की आपने जो कहा था की स्थानीय महिलाओं को आत्मनिर्भर बनायेगे उसे आपने सच साबित करके दिखाया और आपके मार्गदर्शन में हम सब महिलाए आज आत्मनिर्भर के साथ साथ अपने बच्चो को भी अच्छी शिक्षा दे पाने में समर्थ हुए है। इसके लिए आपका बहुत बहुत आभार। वरिष्ठ प्रबंधक प्रशासन एवं जनसंपर्क डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने सभी के प्रति आभार जताया।

उद्घाटन के दौरान उपस्थित अधिकारियों के नाम, शैलेश चंद,आशीष गुप्ता,रामेश्वर सिंह, शैलेंद्र सिंह,राजीव त्रिपाठी,जगदीश धाकड़, रजनीकांत पांडे,अखिलेश शुक्ल, अतुल पांडे,अजीत त्रिपाठी और महिला कर्मचारियों में साक्षी,अविका, वैष्णवी,किरण,मीरा इत्यादि उपस्थित रहे

कस्बे में वर्षों से बंद है सार्वजनिक शौचालय, महिलाओं,यात्रियों और व्यापारियों के लिए भारी परेशानी

गोरखपुर- कस्बे में सिकरीगंज मार्ग पर खजनी थाने के दक्षिण पश्चिम छोर पर मौजूद सार्वजनिक शौचालय बीते दो वर्ष से बंद पड़ा हुआ है। कस्बे में खरीदारी के लिए आने वाले ग्राहकों महिलाएं बच्चों, यात्रियों तथा कस्बे के व्यापारियों को शौचालय न होने से नारकीय यातनाओं का सामना करना पड़ता है। कस्बे के प्रसिद्ध स्टेशनरी व्यावसाई शेषमणि पांडेय ने बताया कि पुरुषों और बच्चों के साथ ही महिलाओं को गंभीर यातना सहनी पड़ती है। कुछ लोग कस्बे में कहीं भी कोना किनारा देखकर फारिग हो लेते हैं। पिछले दो साल से सार्वजनिक शौचालय बंद पड़ा हुआ है।

लोगों ने बताया कि पहले शौचालय पर एक व्यक्ति को नियुक्त किया गया था,लेकिन उसके चले जाने के बाद शौचालय बंद पड़ा हुआ है। सुबह शाम या दिन में अचानक शौच या लघुशंका के लिए आवश्यकता पड़ने पर दूर तक कहीं कोई स्थान नहीं है।खुटभार गांव के ग्रामप्रधान अर्जुन जायसवाल ने बताया कि कस्बे के ऐसे व्यापारी जिनके आवास दूर हैं तथा ग्राहकों और यात्रियों के लिए गंभीर समस्या है।

बता दें कि कस्बे में सार्वजनिक शौचालय का निर्माण प्रदेश में बसपा सरकार के शासनकाल में पूर्व प्राविधिक शिक्षा राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार सदल प्रसाद के द्वारा कराया गया था। उसे संचालित करने के लिए एक व्यक्ति की नियुक्ति की गई थी उसके अचानक कहीं चले जाने के बाद शौचालय दो वर्षों से बंद पड़ा हुआ है।