ग्रामीण सम्पर्क मार्ग की हालत खराब,वाहन चलने मे परेशानी
अमेठी। लोक निर्माण विभाग प्रान्तीय खण्ड इकाई अमेठी के परिक्षेत्र मे ग्रामीण सम्पर्क मार्ग खस्ताहाल हो चली है। सड़क मार्ग पर जगह जगह गडढे उभर आए है। कही कही जलभराव भी हो चला है। मरम्मत कार्य की गैग महज शो पीस बनकर रह गई है। पटरी पर झाडी उगी है। कही कही पटरी क्षतिग्रस्त हो चली है ।लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे है।
कई ग्रामीण सम्पर्क मार्गो का कोड नंबर लोक निर्माण विभाग प्रान्तीय खण्ड इकाई अमेठी के अभियन्ताओ अब तक नही कर पाये है। जिस कारण उत्तर प्रदेश सरकार की गड्ढा मुक्त और पुर्ननिर्माण की योजनाओ मे शामिल नही हो पा रही है।
सालिकराम पाल,श्याम नारायण पाल,राम करन कश्यप, वीरेंद्र कुमार बरनवाल,पुरुषोत्तम प्रकाश पाण्डेय,विद्या सागर तिवारी,अमर सिंह वनवासी,हरीलाल वनवासी,राम बली यादव,आदि बताते है कि इलाके की ग्रामीण सडके जर्जर हो चली है। जिन पर चलना मुश्किल हो चला है।
शिकायत भी हुई लेकिन कार्यवाही भी कागज पर सिमट जा रही है। ऐसी जर्जर सड़क जिसमे भरेथा लिंक मार्ग,गुगवाछ-पूरे काशी दत्त सम्पर्क मार्ग , गनेश लाल-पूरे मोतीराम सम्पर्कमार्ग,राजापुर-
सरायपान-ठेगहा सम्पर्क मार्ग,ठेगहा-शुकुलपुर सम्पर्क मार्ग, कडेरगाव-अलीपुर सम्पर्क मार्ग,बहोरापुर सम्पर्क मार्ग,परसोली सम्पर्क मार्ग की हाल बेहाल है। ग्रामीणो का कहना है कि सांसद और विधायक अपने निजी कामो मे व्यस्त है।
अखिर जनता कहा जाए।
अधिशासी अभियन्ता का कहना है कि सरकार के पास भरपूर बजट है। ग्रामीण सड़को का कोडिंग नम्बर डालवाने की कार्यवाही की जा रही है। इसके लिए मेट और बेलदार को लगया गया है। कोडिंग नम्बर आते ही सड़क मार्ग की मरम्मत कार्य के लिए बजट की डिमांड भेजी जायेगी।
खबर है कि भरेथा लिंक मार्ग का कोडिंग नम्बर ऐलाट हो गया। बजट के डिमांड भेजा गया है। जर्जर सड़क को गड्ढा मुक्त अभियान मे शामिल किया जायेगा ।जल्द शिकायत का निस्तारण सुनिश्चित किया जायेगा।
Dec 01 2023, 20:17