मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से विश्व एड्स दिवस पर निकाली गयी जनजागरूकता रैली

गोरखपुर- ह्यूमन इम्युनो डिफिशियंसी वायरस (एचआईवी) शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को धीरे धीरे कम करता है और समय से पहचान कर उपचार न शुरू करने से इस क्षमता को नष्ट भी कर देता है। सिर्फ मनुष्य में पाए जाने वाले इस वायरस का एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में संक्रमण संक्रमित रक्त या असुरक्षित यौन सम्पर्क के जरिये ही हो सकता है। ऐसे मरीज के साथ रहने, खाने, सोने, हाथ मिलाने, चुम्बन करने या उसके इस्तेमाल किये गये बिस्तर व शौचालय का इस्तेमाल करने से संक्रमण नहीं होता है। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशुतोष कुमार दूबे ने दी। 

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव राम कृपाल और सीएमओ ने विश्व एड्स दिवस पर सीएमओ कार्यालय परिसर से शुक्रवार को जनजागरूकता रैली को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। रैली के जरिये लोगों को एचआईवी और एड्स के प्रति व्याप्त भ्रांतियों के बारे में जागरूक किया गया। यह रैली शास्त्री चौक, कलक्ट्रेट चौक, टाऊनहाल और घोस कंपनी होते हुए जिला क्षय रोग केंद्र पर आकर समाप्त हुई। जनजागरूकता के संदेशों वाली तख्तियों और नारों के जरिये राहगीरों को एचआईवी और एड्स के बारे में संदेश दिये गये। प्रदेश के विधिक सेवा प्राधिकरण और जनपद न्यायधीश के दिशा निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने भी रैली के आयोजन में सक्रिय सहयोग किया।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि एचआईवी संक्रमण की आखिरी अवस्था को एक्वायर्ड इम्युनो डिफिशियंसी सिंड्रोम (एड्स) कहते हैं। यह ऐसी अवस्था है जिसमें एचआईवी के साथ साथ कई बीमारियों के लक्षण दिखने लगते हैं। इस अवस्था में मनुष्य बीमारियों से लड़ने की ताकत पूरी तरह से खो देता है। एड्स एक लाइलाज बीमारी है। पूर्ण और सही जानकारी ही इसका एक मात्र उपचार है। एचआईवी की समय से पहचान कर एंट्री रेट्रो वायरल ट्रीटमेंट (एआरटी) औषधियों का सेवन किया जाए तो मरीज अच्छा, लम्बा और स्वस्थ जीवन जी सकता है। यह औषधियां मेडिकल कॉलेज स्थित एआरटी सेंटर से सरकारी प्रावधानों के अनुसार उपलब्ध हैं। इस बीमारी से संबंधी अधिक जानकारी के लिए नाको के टोल फ्री नंबर 1097 से भी मदद ली जा सकती है। बीमारी की जांच की सुविधा मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल, ब्लड बैंक और ब्लॉक स्तरीय अस्पतालों में उपलब्ध है। ब्लॉक स्तरीय 11 अस्पतालों पर एचआईवी जांच के अलावा परामर्श की भी सेवा दी जा रही है।

एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ गणेश यादव ने बताया कि एचआईवी जांच रिपोर्ट गोपनीय रखी जाती है। कोई भी व्यक्ति स्वेच्छा से यह जांच करवा सकता है। जांच के पहले और बाद में अनिवार्य तौर पर परामर्श दिया जाता है। इस वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए यौन संबंधों में संयम, जीवन साथी के प्रति वफादारी, कंडोम का इस्तेमाल, लक्षण दिखने पर जांच, सरकारी व अधिकृत ब्लड बैंक के एचआईवी मुक्त रक्त का इस्तेमाल, हमेशा नई सीरिंज का इस्तेमाल और प्रत्येक गर्भवती की एचआईवी जांच करवा करवाना जरूरी है।

रैली में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एके चौधरी, डॉ नंदलाल कुशवाहा, डिप्टी सीएमओ डॉ अनिल कुमार सिंह, उप जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ विराट स्वरूप श्रीवास्तव, एआरओ एसएन शुक्ला, डीपीसी धर्मवीर प्रताप सिंह, पीपीएम समन्वयक अभय नारायण मिश्र, मिर्जा आफताब बेग समेत कई स्कूलों के विद्यार्थी, नर्सिंग स्टूडेंट और स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधिगण भी शामिल हुए।

5461 मरीजों की हो रही है देखभाल

नोडल अधिकारी ने बताया कि जिले में वर्तमान समय में 5461 एचआईवी मरीजों की सरकारी व्यवस्था के अन्तर्गत देखभाल की जा रही है। एचआईवी मरीज के टीबी होने की आशंका ज्यादा होती है, क्योकि उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता काफी कम हो जाती है। अक्टूबर में 64 एचआईवी मरीजों की टीबी जांच की गयी जिनमें से पांच टीबी रोगी मिले। जिले में 61 एचआईवी मरीज ऐसे हैं जिन्हें टीबी का भी संक्रमण है । ऐसे लोगों में जटिलताओं की आशंका ज्यादा होती है। इसलिए प्रत्येक टीबी मरीज की एचआईवी और प्रत्येक एचआईवी मरीज की टीबी जांच जरूर कराई जाती है।

एड्स के लक्षण

• वजन घटना

• एक महीने से अधिक बुखार आना

• एक महीने से अधिक दस्त

यह भी हैं सामान्य लक्षण

डॉ यादव ने बताया कि लगातार खांसी, चर्म रोग, मुंह एवं गले में छाले होना, लगातार सर्दी एवं जुकाम, लसिका ग्रंथियों में सूजन व गिल्टी होना, याददाश्त खोना, मानसिक क्षमता कम होना और शारीरिक शक्ति का कम होना एड्स के सामान्य लक्षणों में शामिल है ।

भेदभाव से डरते हैं मरीज

रैली में आई एचआईवी काउंसलर मनीषा का कहना है कि भेदभाव से एड्स के मरीज समाज में डर कर रहते हैं। रैली से ऐसे मरीजों के प्रति समानता के व्यवहार का भी संदेश दिया गया।

उग्र भीड़ ने एसडीएम कोर्ट की खिड़कियों के शीशे तोड़े, छेड़खानी के आरोपितों को जेल भेजने की मांग

गोरखपुर- छेड़खानी के आरोपियों को शांति भंग की जमानत के लिए तहसील मुख्यालय पर भेजे जाने पर आक्रोशित भीड़ ने जमकर तोड़फोड़ की और बवाल काटा।गुस्साई भीड़ ने एसडीएम कोर्ट की खिड़कियों के शीशे तक तोड़ दिए।

थाना क्षेत्र के खुटहना गांव में स्कूल की छात्रा के साथ छेड़खानी के आरोपियों के खिलाफ थाने में केस दर्ज करने के बाद उन्हें शांति भंग में तहसील मुख्यालय में जमानत के लिए भेजा गया। आरोपितों की जमानत निरस्त करने और उन्हें जेल भेजने की मांग कर रही आक्रोशित भीड़ ने तहसील पहुंच कर तोड़फोड़ और उपद्रव कर दिया तथा एसडीएम कोर्ट की खिड़कियों के शीशे तोड़ दिए।

बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ के सहजनवां गीडा क्षेत्र में आगमन पर एसडीएम राजू कुमार की वीआईपी सुरक्षा व्यवस्था में ड्यूटी लगी थी। उनके खजनी थाने से सहजनवां की ओर रवाना होने से पहले ग्रामप्रधान संघ के जिला अध्यक्ष रूद्रप्रताप सिंह ने उनसे आरोपितों की जमानत निरस्त कर उन्हें जेल भेजने की मांग करते हुए बताया था कि ग्रामवासियों में घटना को लेकर आक्रोश है। किंतु एसडीएम ने उन्हें वीआईपी ड्यूटी से लौट कर आने तक इंतजार करने के लिए कहा था। किंतु इस बीच खजनी पुलिस आरोपितों को शांतिभंग में पाबंद करने के लिए तहसील लेकर पहुंची। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामप्रधान उनके समर्थक और ग्रामवासी तहसील मुख्यालय पहुंच गए।

आरोप है कि पुलिस अभिरक्षा में जमानत के लिए भेजे गए आरोपितों के खिलाफ भीड़ उग्र हो गई। भीड़ के हमले से डर कर आरोपी भाग निकले गुस्साए लोगों ने नारेबाजी करते हुए छेड़खानी और ग्रामप्रधान से मारपीट करने के आरोपितों को जेल भेजने की मांग करते हुए हमलावर तथा उग्र हो गई और एसडीएम कोर्ट की खिड़कियों के शीशे तोड़ दिए।

मामले में देर शाम रोहन विश्वकर्मा पुत्र स्व. अशोक कुमार को छेड़खानी के आरोप में जेल भेजा गया। साथ ही प्रधान प्रतिनिधि के साथ मारपीट के दो आरोपी आनंद दीप सिंह उर्फ अंकुर चौधरी पुत्र ज्ञान सिंह तथा अंकित चौधरी पुत्र उदय चौधरी को शांति भंग में जेल भेजा गया है।

ग्रामप्रधान संघ के जिला अध्यक्ष रूद्रप्रताप सिंह ने बताया कि तोड़फोड़ की घटना के दौरान मैं मौके पर नहीं था। यदि किसी ने तोड़फोड़ की है तो उसे मैं ठीक करा दूंगा। इस संदर्भ में एसडीएम राजू कुमार ने बताया कि शीशे तोड़ने वाले उपद्रवियों के खिलाफ जांच और कार्रवाई का आदेश दिया जाएगा। किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जा सकती है।

नरेंद मोदी सरकार ने देश के विकास को दी तेज गति - रवि किशन

गोरखपुर के सांसद रवि किशन शुक्ला ने गुरुवार को नौकाविहार पर वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यस विकसित भारत संकल्प यात्रा के बारे में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विचार सुने। इस दौरान सांसद सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे। सांसद ने इस संकल्प यात्रा को भारत के विकास में महत्वपूर्ण माना है। इससे विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से सीधा संवाद किया जा रहा है।

सांसद रवि किशन ने कहा कि भारत संकल्प यात्रा एक नये भारत की पहचान है। यह यात्रा भारत की विकास की गति को और तेज करेगी। इससे समाज के हर वर्ग तक पहुंचना आसान हो गया है।

केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं को जन-जन तक आसानी से पहुंचाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा वर्तमान समय में कई योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है।जिससे करोड़ों लोग लाभान्वित हो रहे हैं।

सांसद ने कहा कि यात्रा का ध्यान लोगों तक पहुंचने और जागरूकता पैदा करने और स्वच्छता सुविधाएं, आवश्यक वित्तीय सेवाएं, बिजली कनेक्शन, एलपीजी सिलेंडर तक पहुंच, गरीबों के लिए आवास, खाद्य सुरक्षा, उचित पोषण, विश्वसनीय स्वास्थ्य देखभाल जैसी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करने पर है।

इन योजनाओं में आयुष्मान भारत; PMJAY पीएम बालिका कल्याण अन्न योजना; दीनदयाल अंत्योदय योजना - राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन; पीएम आवास योजना (ग्रामीण); पीएम उज्ज्वला योजना ;पीएम विश्वकर्मा; पीएम किसान सम्मान; किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी); पीएम पोषण अभियान; हर घर जल - जल जीवन मिशन; गांवों का सर्वेक्षण और ग्रामीण क्षेत्रों में तात्कालिक प्रौद्योगिकी के साथ मानचित्रण (स्वामित्व); जन धन योजना; जीवन ज्योति बीमा योजना; सुरक्षा बीमा योजना; अटल पेंशन योजना; पीएम प्रणाम; नैनो उर्वरक आदि सम्मिलित हैं।

इस अवसर पर क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता महानगर उपाध्यक्ष सत्येंद्र सिन्हा वरिष्ठ नेता जयप्रकाश निषाद सहित भाजपा के सैकड़ो वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

गोरखपुर में पहली बार चार दिनी ट्रेड शो, सीएम ने किया उद्घाटन

गोरखपुर, 30 नवंबर। साढ़े छह साल पहले तक बीमारू का दंश झेलने वाले गोरखपुर के लिए प्रगति मैदान में लगने वाले ट्रेड फेयर जैसा आयोजन सिर्फ कल्पना की बात लगती थी। पर, योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद माहौल ऐसा बदला है कि यह कल्पना हकीकत में बदल गई।

गीडा के संस्थागत क्षेत्र में पहली बार आयोजित चार दिवसीय गोरखपुर ट्रेड शो में आप मिनी प्रगति मैदान जैसे स्वरूप को निहार सकते हैं, स्थानीय से लेकर देश के बड़े उद्योगों में तैयार उत्पाद का अवलोकन कर औद्योगिक और व्यावसायिक प्रगति के साक्षी बन सकते हैं।

यह आयोजन 'ब्रांड यूपी' और 'ब्रांड गोरखपुर' कोऔर मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप गोरखपुर ट्रेड शो का आयोजन गीडा के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में किया गया है।

3 दिसंबर तक चलने वाले इस ट्रेड शो का शुभारंभ गुरुवार को सीएम योगी ने किया। इस अवसर पर उन्होंने ट्रेड शो में लगे स्टालों पर प्रदर्शित उत्पादों का अवलोकन किया और वहां मौजूद प्रतिनिधियों से विविध जानकारी ली।

मुख्यमंत्री ने सभी स्टालों की सराहना की और सबकी उन्नति के लिए शुभकामनाएं दीं। गोरखपुर ट्रेड शो में ढाई सौ स्टाल लगाए गए हैं। हर स्टाल अपनी कंपनी या संस्था के उत्पाद या सेवा का 'कंप्लीट शो केस' नजर आता है।

यहां रसोई में प्रयोग होने वाले उत्पाद हैं तो नाश्ते के लिए कई तरह के स्नैक्स। कपड़ों, जूतों और अन्य तरह के अपैरल हैं तो स्पोर्ट्स आइटम्स भी। पेंट्स, प्लाई, पैकेजिंग आइटम्स के अलावा कई बड़े औद्योगिक समूहों के उत्पाद भी श्रृंखलाबद्ध तरीके से प्रदर्शित किए गए हैं।

इन सबके बीच तमाम बैंकों और वित्तीय संस्थानों के स्टाल ऋण देने की जानकारी देने को तत्पर हैं। सूचना विभाग की तरफ से लगाई गई विकास प्रदर्शनी प्रदेश की प्रगति गाथा को खुबसूरती से संजोए हुए है।

बॉक्स

ट्रेड शो जरूर देखिए, यह गोरखपुर के लिए अवसर : सीएम योगी

गोरखपुर ट्रेड शो का उद्घाटन और अवलोकन करने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर और इस अंचल के सभी लोगों से इस चार दिवसीय आयोजन में आने की अपील की। उन्होंने कहा, 'यह गोरखपुर के लिए अवसर है। प्रदर्शनी (ट्रेड शो) जरूर देखिए। यहां आपको प्रदेश के उद्यम क्षेत्र का पोटेंशियल देखने को मिलेगा।'

गीडा के स्थापना दिवस समारोह के मुख्य मंच पर अपने संबोधन में सीएम योगी ने कहा कि सितंबर में ग्रेटर नोएडा में एक ट्रेड प्रदर्शनी का आयोजन किया गया था। इसमें 70 हजार बायर्स आए थे जिनमें से 500 विदेश के थे।

गोरखपुर ट्रेड शो भी उसी पैटर्न का है। मुख्यमंत्री ने कहा कि गोरखपुर में पहले इस तरह का ट्रेड शो सपना था। बदलते गोरखपुर में यह सपना अब साकार हुआ है।

एसएसपी ने चीनी मिल चौकी प्रभारी सहित गोला तहसील के अंतर्गत आने वाले विभिन्न थानो से 9 उपनिरिक्षको के कार्यक्षेत्र मे किया बदलाव

गोला, गोरखपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर ने कानून व्यवस्था को चुस्त व दुरुस्त बनाए रखने के लिए गोला तहसील के गोला थाना क्षेत्र अंतर्गत आनेवाले चीनी मिल के चौकी प्रभारी रवि प्रकाश कुवर सहित कुल 9 उपनिरिक्षको के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया है।

जहां चीनी मिल के चौकी प्रभारी रवि प्रकाश कुवर को डाँगीपार का चौकी प्रभारी बनाया गया तो वही तो वही बोला थाने पर तैनात उपनिरीक्षक अमित कुमार को पीपीगंज व उपनिरीक्षक अविनाश कुमार को चौरी चौरा थाने पर तैनात किया गया जहां बड़हलगंज थाने पर तैनात।

उपनिरीक्षक कृष्णकांत व उपनिरिक्षक निलेश राय को चौरीरी चौरा और उपनिरीक्षक ज्ञान प्रकाश जी को कैंपियरगंज तथा उपनिरीक्षक सौरव यादव को झगहाँ थाने पर तैनात किया गया, तो वही उरुवा थाने पर तैनात उपनिरीक्षक प्रमोद यादव को चौरी चौरा तथा उपनिरीक्षक रवि कुमार को झगहाँ थाने पर तैनात किया गया।

रामनगर करजहां के चौकी प्रभारी अरविंद यादव को गोला थाने के अंतर्गत आने वाले चीनी मिल का नया चौकी प्रभारी बनाया गया।

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर में तीन दिवसीय एथलेटिक मीट 2023-24 का उद्घाटन

खेलकूद को नियमित दिनचर्या का हिस्सा बनाएं: कुलपति

गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर में आयोजित हो रहे तीन दिवसीय एथलेटिक मीट 2023-24 का उद्घाटन कुलपति प्रो. पूनम टण्डन द्वारा किया गाया।

कुलपति प्रो. पूनम टण्डन ने कार्यक्रम में संबोधन देते हुए कहा कि खेलकूद को नियमित दिनचर्या का हिस्सा बनाएँ। स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है। खेलकूद सामूहिक भावना को प्रोत्साहित करता है। खेल भावना के विकास से बेहतर समाज का निर्माण किया जा सकता है।

विश्वविद्यालय की एथलेटिक टीम का यह प्रयास सराहनीय है कि कि चार वर्षों बाद एथलेटिक मीट का आयोजन हुआ जिससे हमारे छात्र छात्राओं की खेल में सक्रियता बढ़ी। हमारे महाविद्यालयों को भी अपने यहाँ खेल आयोजनों पर विशेष ध्यान देना होगा, जिससे हम बेहतर खिलाड़ी तैयार कर सकें।

पूर्वी उत्तर प्रदेश के विद्यार्थियों में अपार संभावनायें हैं। विश्वविद्यालय द्वारा खेल के लिए प्रत्येक तरह की सुविधा प्रदान की जाएगी। हम अपने छात्राओं के लिए खेल की विशेष सुविधाएँ प्रदान करेंगे।खेल में छात्राओं को अवसर मिले तो उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगी।

कार्यक्रम में स्वागत भाषण देते हुए क्रीड़ा परिषद के अध्यक्ष प्रो. विमलेश मिश्रा ने कहा कि सफलता प्राप्त करना जीवन का एक सर्वमान्य स्वीकृत लक्ष्य है। इसमें कोई संदेह नहीं कि प्रत्येक व्यक्ति समूह समुदाय समाज या देश अपने उद्देश्य और प्रयासों में सफलता की आकांक्षा रखता है।

खेल की भूमिका इसमें महत्वपूर्ण हो सकती है। तीन दिनों तक चलने वाली इस वार्षिक एथलेटिक मीट में भाग लेने वाले खिलाड़ी अपने कौशल, संयम, एवं खेल भावना के साथ मैत्रीपूर्ण प्रतिद्वंद्विता करेंगे और निष्ठापूर्वक प्रदर्शन करेंगेकार्यक्रम का संचालन कोषाध्यक्ष प्रो. प्रत्यूष दूबे ने किया।

खेल के सत्र का ओजपूर्ण संयोजन प्रो. सुषमा पाण्डेय ने किया, जिसकी चर्चा होती रही। सचिव डॉ. राजवीर सिंह ने विभिन्न प्रतियोगिताओं का संयोजन किया।

इस दौरान कुलसचिव शांतनु रस्तोगी, वित्त अधिकारी संत प्रकाश सिंह,कला संकाय अधिष्ठाता प्रो. कीर्ति पाण्डेय, विज्ञान संकाय अधिष्ठाता प्रो. अजय सिंह, प्रो. शरद मिश्र, प्रो. राजवंत राव , उपाध्यक्ष प्रो. आलोक गोयल, उपाध्यक्ष प्रो. विजय चहल, प्रो. हर्ष सिन्हा, प्रो. प्रदीप यादव, प्रो. अनिल यादव, सचिव डॉ राजवीर सिंह, कोषाध्यक्ष प्रो. प्रत्यूष दूबे,संयुक्त सचिव डॉ मनीष पाण्डेय समेत अनेक आचार्य उपस्थित रहे।

झंडारोहण और ग़ुब्बारे छोड़ने के साथ हुई कार्यक्रम की घोषणा

कार्यक्रम में सर्वप्रथम कुलपति प्रो पूनम टण्डन द्वारा झंडारोहण किया गया, जिसके पश्चात ग़ुब्बारे हवा में छोड़े गए। इस दौरान क्रीड़ा परिषद अध्यक्ष प्रो. विमलेश मिश्रा, कुलसचिव प्रो. शान्तनु रस्तोगी, वित्त अधिकारी संत प्रकाश एवं मुख्य नियंता प्रो. सतीश पांडेय समेत सभी क्रीड़ा परिषद पदाधिकारी उपस्थित रहे।

मार्च पास्ट एवं सलामी के साथ हुआ कार्यक्रम का आगाज़

खेल प्रतियोगिताओं के शुभारम्भ से पहले एथलेटिक्स मीट में भाग ले रही विभिन्न महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालय की टीमों ने मार्च पास्ट किया और सलामी दी गई।

कुलपति ने विभिन्न टीमों के मैनेजर के साथ की मुलाक़ात और किया उत्साहवर्धन

5000 मीटर दौड़ में टूटा पिछला रिकॉर्ड

5000 मीटर रेस में महिला,पुरुष दोनों में पिछला रिकॉर्ड टूटा है और नए कीर्तिमान बने हैं।

बिट्टू (पुरुष)बहादुर यादव मेमोरियल पी०जी० कॉलेज भाटपार रानी,देवरिया (14:31.35) सेकेंड (नया रिकार्ड) पिछला रिकार्ड -14:47.91 सेकेंड

रूबी कश्यप (महिला)बहादुर यादव मेमोरियल प०जी० कॉलेज भाटपार रानी, देवरिया ,नया रिकॉर्ड (16 मिनट 50. 33 सेकंड) पिछला रिकॉर्ड (18 मिनट 07.84 सेकंड

आज कुल 10 प्रतिस्पर्धाओं का फाइनल हुआ

800 मीटर दौड़ (पुरुष)

प्रथम स्थान - दिनेश कुमार (बहादुर यादव मेमोरियल पी०जी० कॉलेज भटनी,देवरिया

द्वितीय स्थान -अक्षय(बहादुर यादव मेमोरियल पी०जी० कालेज भटनी, देवरिया

तृतीय स्थान- रवि (दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर)

800 मीटर दौड़ (महिला)

प्रथम स्थान पूनम (बहादुर यादव मेमोरियल पी०जी० कॉलेज भटनी, देवरिया)

द्वितीय स्थान- नाजिया निषाद (बहादुर यादव मेमोरियल पी०जी० कॉलेज भटनी, देवरिया।

तृतीय स्थान - निक्की गुप्ता (एस०एम०पी०जी० कॉलेज कुशीनगर)

गोला प्रक्षेपण (पुरुष)

प्रथम स्थान -रुद्र नारायण पाण्डेय (बहादुर यादव मेमोरियल पी०जी०कॉलेज भटनी,देवरिया)

द्वितीय स्थान- सत्यम राय ( बहादुर यादव मेमोरियल पी०जी० कॉलेज भटनी, देवरिया)

तृतीय स्थान- सुंदरम शर्मा (बी. डी .कॉलेज गीडा,गोरखपुर)

गोला प्रक्षेपण (महिला)

प्रथम स्थान - अंजली सिंह (एम०जी०पी०जी०कॉलेज गोरखपुर)

द्वितीय स्थान - बिंदु गुप्ता (बुद्ध पी०जी०कॉलेज कुशीनगर)

तृतीय स्थान- नेहा यादव (रामजी सहाय पी०जी० कॉलेज रुद्रपुर,देवरिया)

लम्बी कूद ( महिला)

प्रथम स्थान-कु० काजल राजभर (यू०एन०पी०जी कॉलेज पड़रौना,कुशीनगर)

द्वितीय स्थान- कु०रिशु चौरसिया(नेशनल पी०जी०कालेज बड़हलगंज, गोरखपुर)

तृतीय स्थान- संध्या निगम (आर०एस०डी०कॉलेज रुद्रपुर, देवरिया)

लंबी कूद (पुरुष)

प्रथम स्थान- रेशम राज (दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय,गोरखपुर)

द्वितीय स्थान- संदीप प्रसाद (एम०एम०एम०कॉलेज भाटपाररानी,देवरिया

तृतीय स्थान - विनय कुमार निषाद (आर०एम०कॉलेज इंदूपुर गौरी बाजार,देवरिया

200 मीटर दौड़ (पुरुष)

प्रथम स्थान- रवि राय (बहादुर यादव मेमोरियल पी०जी० कॉलेज भटनी देवरिया)

द्वितीय स्थान- गुरमीत सिंह (श्री गुरुकुल पी०जी०कॉलेज गोरखपुर)

तृतीय स्थान - हारून (बहादुर यादव मेमोरियल पी०जी० कॉलेज भटनी, देवरिया )

200मीटर दौड़ (महिला)

प्रथम स्थान- मौसमी राय (बहादुर यादव मेमोरियल पी०जी० कॉलेज भटनी,देवरिया)

द्वितीय स्थान - रिया सिंह गौतम (दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर)

तृतीय स्थान- काजल राजभर( यू०एन०पी०जी० कॉलेज पड़रौना,कुशीनगर)

5000 मीटर दौड़ (पुरुष)

प्रथम स्थान- बिट्टू (बहादुर यादव मेमोरियल पी०जी० कॉलेज भटनी,देवरिया)

द्वितीय स्थान- रवि चौधरी (बहादुर यादव मेमोरियल पी०जी०कॉलेज भटनी,देवरिया)

तृतीय स्थान- शिवा कुड्डू (दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय,गोरखपुर)

5000 मीटर दौड़ (महिला)

प्रथम स्थान- रूबी कश्यप (बहादुर यादव मेमोरियल पी०जी० कॉलेज भटनी, देवरिया)

द्वितीय स्थान- रंजना राजपूत (बहादुर यादव मेमोरियल पी०जी० कॉलेज भटनी, देवरिया)

तृतीय स्थान- मधुबाला यादव (नेशनल पी०जी० कॉलेज बड़हलगंज, गोरखपुर)

कल दिनांक 01/12/2023 23 को आयोजित होने वाली प्रतिस्पर्धाएं

20 किलोमीटर वॉक (महिला/पुरुष)

10000 मीटर रेस (महिला/पुरुष)

110 मीटर बाधा दौड़ (पुरुष)

100 मीटर बाधा दौड़ (महिला)

जैवलिन(भाला)थ्रो (पुरुष)

ट्रिपल जंप (महिला/पुरुष)

4×100मीटर रिले रेस (पुरुष)

4×100मीटर रिले रेस (महिला)

400मीटर रेस (महिला/पुरुष)

• हाई जंप (पुरुष/महिला)

• डिस्कस थ्रो(महिला /पुरुष)

• 100 मीटर रेस (महिला/पुरुष)

ब्रह्मलीन महंत अवैद्यनाथ जी महाराज पंचम अखिल भारतीय आमंत्रण प्राइजमनी पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता 1 से 4 दिसंबर तक


खेल निदेशक ने पत्रकार वार्ता कर दी जानकारी कहा, ब्रह्मलीन महंत अवैद्यनाथ जी महाराज पंचम अखिल भारतीय आमंत्रण प्राइजमनी पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता 1 से 4 दिसंबर तक

गोरखपुर। खेल विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा ब्रह्मलीन महंत अवैद्यनाथ जी महाराज पंचम अखिल भारतीय आमंत्रण प्राइजमनी पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन 1 से 4 दिसंबर तक रीजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम में किया जाएगा उक्त जानकारी रीजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम के सभागार में पत्रकार वार्ता कर खेल निदेशक आरपी सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीमों में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भाग लेंगे।

इस प्रतियोगिता में कुल 12 टीमें प्रतिभाग करेंगी। वही प्रतियोगिता का शुभारंभ उत्तर प्रदेश के खेल मंत्री व समापन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रमों द्वारा किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में आइटीबीपी नई दिल्ली, एसएसबी राजस्थान, सीआरपीएफ नई दिल्ली, आर्मी रेड नई दिल्ली, आर्मी ग्रीन नई दिल्ली, अरडेन्स फैक्ट्री महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, जेडी एकादश नई दिल्ली, के एस एस नैन एकादश बागपत की टीम में भाग ले रही है।

गोरखपुर क्लब की नई कार्यकारिणी का चुनाव संपन्न, निर्विरोध महासचिव बने डॉ संजीव गुलाटी, मतदान से जीते सचिव कल्चर अमित कुमार वर्मा

गोरखपुर। गोरखपुर क्लब की नई कार्यकारिणी का चुनाव बुधवार को संपन्न हुआ. जिसमें क्लब सदस्यों ने संजीव गुलाटी को निर्विरोध महासचिव चुना. 13 पदों पर चुनाव हुआ. जिसमें 8 निर्विरोध चुने गए. केवल पांच पदों के लिए ही मतदान हुए. डॉ संजीव गुलाटी महासचिव, शुभेंदु सचिव स्टोर, मृत्युंजय पांडे सचिव बैडमिंटन, अनुज अग्रवाल सचिव स्विमिंग एन्ड हेल्थ, संजीव निभानी सचिव कार्ड, रोहित अग्रवाल सचिव बिलियर्ड, नितिन श्रीवास्तव सचिव बिलियर्ड्स, रत्नेश रमन दास सचिव टेनिस और स्क्वैश के पद पर निर्विरोध चुने गए।

जिन पदों के लिए मतदान हुए उनमें 100 मतों से जीत कर विजय भाटिया संयुक्त सचिव, 100 मतों से जीतकर नीरज मातनहेलिया सचिन अकाउंट्स, 82 मतों से जीतकर नरेंद्र सिंह गंभीर बार सेक्रेटरी, 16 मतों से जीतकर सचिव कल्चर अमित कुमार वर्मा, 126 मतों से जीतकर सचिव लाइब्रेरी आशुतोष अग्रवाल शामिल रहे।

बता दे की क्लब के 780 सदस्यों में से 610 वैद्य मतदाता थे। उनमें से 436 में अपने मतदान के अधिकार का प्रयोग किया। विजयी प्रत्याशियों को सदस्यों ने फूलमालाओं के साथ बधाई दिया और क्लब को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की अपील की।

टीबी उन्मूलन का लिया संकल्प, अभियानों की सफलता के लिए हुआ मंथन

गोरखपुर। जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक जिला विकास अधिकारी राज मणि वर्मा की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में बुधवार को देर शाम तक चली । बैठक के दौरान जिले में चल रहे विभिन्न अभियानों को सफल बनाने का निर्देश दिया गया । जिला विकास अधिकारी ने जिले में आई विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं से अधिकाधिक लाभार्थियों को जोड़ने के लिए कहा ।

बैठक में पुरूष नसबंदी पखवाड़ा, पल्स पोलियो अभियान, पीएमएमवीवाई अभियान और तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम खासतौर पर चर्चा के केंद्र रहे । सबसे अहम मुद्दा टीबी उन्मूलन के लिए चलाए जा रहे सक्रिय क्षय रोगी खोजी (एसीएफ) अभियान का रहा ।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशुतोष कुमार दूबे ने सभी संबंधित अधिकारियों से कहा कि अभियान के दौरान कोई भी संभावित क्षय रोगी जांच व इलाज से वंचित न रह पाए।

जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ गणेश यादव ने बैठक शुरू होते ही अभियान के बारे में चर्चा शुरू की तो मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने वर्ष 2025 तक देश से टीबी उन्मूलन का लक्ष्य रखा है । इसमें जिले का योगदान भी अहम है। यह तभी संभव हो पाएगा जब कि अभियान के साथ साथ ओपीडी में आने वाले कुल मरीजों में से कम से कम पांच फीसदी मरीजों की टीबी जांच कराई जाए ।

अगर कोई भी टीबी मरीज जांच और इलाज से वंचित रहता है तो वह एक वर्ष में दस से पंद्रह लोगों को संक्रमित कर सकता है । अभियान के दौरान लगाई गई टीम की गतिविधियों की सभी अधीक्षक और प्रभारी चिकित्सा अधिकारी नियमित समीक्षा करें ।

आशा, एएनएम और सीएचओ की मदद से अधिकाधिक टीबी रोगियों की जांच की जाए । यह अभियान पांच दिसम्बर तक चलेगा और इस दौरान जिले की 20 फीसदी आबादी की टीबी स्क्रीनिंग सुनिश्चित होनी चाहिए।

पुरूष नसबंदी पखवाड़े के संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि प्रत्येक ब्लॉक में कम से कम दो पुरूष नसबंदी अवश्य हो। समुदाय में संदेश दिया जाए कि पुरूष नसबंदी सरल और सुरक्षित है । इसका कोई प्रतिकूल असर नहीं होता है।

प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के तहत प्रत्येक आशा कार्यकर्ता कम से कम दो लाभार्थियों का पंजीकरण कराएं । योजना के तहत पहली बार पात्र गर्भवती को दो किस्तों में 5000 रुपये, जबकि दूसरी गर्भावस्था के दौरान बेटी पैदा होने पर एक किस्त में 6000 रुपये खाते में देने का प्रावधान है ।

आगामी 10 दिसम्बर से प्रस्तावित पल्स पोलियो अभियान का माइक्रोप्लान भी तैयार करने को कहा गया और साथ ही नियमित टीकाकरण के प्रति उदासीन परिवारों को प्रेरित कर टीकाकरण का निर्देश दिया गया । नवजात शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम के बारे में चर्चा के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि संस्थागत प्रसव के लिए आने वाला कोई भी बच्चा टीके की वर्थ डोज से वंचित न रहे ।

तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम पर चर्चा के दौरान सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वह अपने परिसर को तम्बाकू मुक्त घोषित करें और धुम्रपान करने वालों पर जुर्माना भी लगाएं।

इस अवसर पर जिला अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ राजेंद्र ठाकुर, महिला अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ जय कुमार, बीआरडी मेडिकल कॉलेज के वित्त नियंत्रक अशोक सिंह, एसीएमओ डॉ एके चौधरी, डॉ नंदलाल कुशवाहा, डॉ गणेश यादव, स्वास्थ्य विभाग के वित्त नियंत्रक डॉ राजीव वर्मा, अधीक्षक डॉ अम्बुज श्रीवास्तव, जिला मलेरिया अधिकारी अंगद सिंह, डीडीएचईआईओ सुनीता पटेल, एनएचएम के मंडलीय समन्वयक अरविंद पांडेय, डीपीएम पंकज आनंद, डीसीपीएम रिपुंजय पांडेय, डीडीएम पवन कुमार गुप्ता, डैम पवन, क्वालिटी सेल से विजय श्रीवास्तव समेत डब्ल्यूएचओ, यूनिसेफ, यूपीटीएसयू और वर्ल्ड विजन इंडिया संस्थाओं के प्रतिनिधि और विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि अधिकारीगण मौजूद रहे ।

छेड़खानी की घटना में समझौते के लिए पहुंचे ग्रामप्रधान से मारपीट

खजनी गोरखपुर।थाना क्षेत्र के खुटहना गांव में एक लड़की के साथ छेड़खानी की घटना में लड़की की सूचना पर मौके पर बचाव के लिए पहुंचे उसके भाई को आरोपी युवकों ने घेर लिया और उनमें से मुख्य आरोपी युवक ने धमकी देते हुए उसके साथ मारपीट की। पीड़ितों ने घटना की जानकारी ग्रामप्रधान को देते हुए आरोपी युवकों के परिजनों से शिकायत और पुलिस को सूचना देकर कार्रवाई की मांग की थी।

उक्त मामले में मौके पर पहुंचे गांव के ग्रामप्रधान तथा ग्रामप्रधान संघ के जिला अध्यक्ष रूद्रप्रताप सिंह को भी उनके प्रतिपक्षियों ने घेर लिया, और मारपीट की। गांव में मारपीट की घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को थाने पर ले आई तथा केस दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है।

मामले में ग्रामप्रधान के समर्थन में खजनी तहसील और थाना परिसर में पहुंचे दर्जनों ग्रामवासियों, व्यापारियों,ग्रामप्रधानों ने आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने ग्रामप्रधान रूद्र प्रताप सिंह की तहरीर पर अनंत दीप सिंह उर्फ अंकुर चौधरी तथा अंकित चौधरी के खिलाफ मारपीट की धाराओं 323,504,506 के तहत केस दर्ज कर लिया है।

दूसरी ओर लड़की के भाई अंकित चौधरी की तहरीर पर पुलिस ने रोहन,विवेक और अंकित के खिलाफ छेड़खानी की धारा 354क,323,506 के तहत केस दर्ज कर मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है।

बता दें कि ग्रामप्रधान तथा ग्रामप्रधान संघ के जिला अध्यक्ष रूद्रप्रताप सिंह के साथ उनके चुनावी प्रतिद्वंद्वियों के द्वारा की गई मारपीट की घटना के विरोध में थाने और तहसील में पहुंचे ब्लॉक क्षेत्र के दर्जनों ग्रामप्रधानों,स्थानीय जन प्रतिनिधियों,व्यापारियों और ग्रामवासियों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए घेराव किया और सड़क पर उतर कर प्रदर्शन की चेतावनी दी।