प्रधानमंत्री के बयान के खिलाफ कांग्रेसियों ने खोला मोर्चा
देश।देश के कई राज्यों में चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गैस सिलेंडर के दाम कम करने के दिये जा रहे बयान के खिलाफ अमेठी में कांग्रेसी आज सड़क पर उतर आये।गौरीगंज कांग्रेस कार्यालय से सैकड़ो की संख्या में निकले कांग्रेसियों ने जमकर प्रदर्शन करते हुए राज्यपाल को संबोधित ग्योण अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को सौंपा।
कांग्रेसियों का आरोप था प्रधानमंत्री चुनावी रैली में जुमलेबाजी कर रहे है और सिलेंडर को पांच सौ रुपए में देने की बात कर रहे है जबकि जिन रज्यो में उनकी सरकार है वहाँ सिलेंडर महंगे दामो पर मिल रहा है।
दरअसल अभी हाल ही में कांग्रेस शासित राजस्थान और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव सम्पन्न हुए।चुनाव प्रचार कब दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन प्रदेशों में भाजपा सरकार आने पर 450- से 500 रुपए में सिलेंडर मिलने की बात कही।प्रधानमंत्री के इसी बयान को लेकर कांग्रेसी आज कांग्रेसी सड़क पर उतर आए।
हाथों में तख्ती बैनर लेकर गौरीगंज कांग्रेस कार्यालय से निकले कांग्रेसियों ने पूरे कस्बे के भ्रमण करते हुए कलेक्ट्रेट जाकर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट प्रतीक्षा पांडेय को ज्ञापन सौंपा।
प्रदेश सचिव ने कहा कांग्रेस के प्रदेश सचिव योगेंद्र मिश्र ने कहा कि प्रधानमंत्री राजस्थान और छत्तीसगढ़ में चुनाव प्रचार के दौरान जुमलेबाजी कर रहे है और 500 रुपए में सिलेंडर देने की बात कर रहे है जबकि उत्तर प्रदेश में डबल इंजन की सरकार लेकिन यहां एक हजार रुपए से ज्यादा का सिलेंडर मिल रहा है।यूपी में भी सिलेंडर के दाम पांच सौ रुपए होने चाहिए।
जिला अद्यक्ष ने कहा वही कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंघल ने कहा कि कांग्रेस शासित रज्यो में प्रधानमंत्री सिलेंडर पांच सौ रुपए मव देने की बात कर रहे है जबकि प्रदेश में भी उन्हीं की सरकार है तो यहां भी पांच सौ रुपए में सिलेंडर देना चाहिए।
आज इसी को लेकर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौपा गया है।
Nov 30 2023, 20:09