हिंदू महासभा अध्यक्ष पुत्र पर हमला करने वाले को पुलिस ने दबोचा
फर्रुखाबाद l हिंदू महासभा के युवा प्रदेश अध्यक्ष के पुत्र के ऊपर जानलेवा हमला किया था l पुलिस ने हमला करने वाले युवक को दबिश देकर दबोच लिया है l दबंग युवकों ने हिंदूवादी नेता के पुत्र को धार धार हथियार से लहू लुहान करने पर बेहोश हो गया l लोगो ने एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है l
![]()
पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए दबिश दी थी lसदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बजरिया निहालचंद निवासी विमलेश मिश्रा के पुत्र विमलेश मिश्रा परिजनों के साथ एक साथ शादी में गए हुए थे l
वापस आते समय तिरुपति गेस्ट हाउस के पास विमलेश मिश्रा के चचेरे भाई व बहन के ऊपर अराजक युवक ने थूक दिया । बहन को घर छोड़ने के बाद विमलेश मिश्रा चचेरे भाई पुष्पित के साथ मौके पर गए । थूकने वाले युवक ने माफी मांगी लेकिन उसके साथी ने पीछे से विमलेश मिश्रा के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया ।
पुलिस ने एक नामजद केशव कश्यप समेत दर्जन भर आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है l








Nov 30 2023, 19:11
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k