उद्यान विभाग अनुदान पर उपलब्ध करायेगा संकर प्रजाति के सब्जी बीज
अमेठी।सब्जी क्षेत्र में विस्तार कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद को प्राप्त लक्ष्य शिमला मिर्च 10 हेक्टेयर, संकर टमाटर - 40 हेक्टेयर, संकर पत्ता गोभी - 30 हेक्टेयर, संकर फूल गोभी - 40 हेक्टेयर, संकर कद्दूवर्गीय - 55 हेक्टेयर के सापेक्ष कुल 426 कृषकों का पंजीकरण कराया जा चुका है।
नवीन शासनादेश के अनुसार उद्यान निदेशालय से कुल 6 कम्पनियों में कलश सीड्स प्रा लि, मे बापना सीड्स प्रा लि, मे नामधारी सीड्स प्रा लि, मे इण्डो-अमेरिकन हाइब्रिड सीड्स (इण्डिया) प्रा लि, एडवाण्टा इण्टरप्राइजेज लि एवं मे नामदेव उमाजी एग्रीटेक (इण्डिया) प्रा लि को इम्पैनल्ड किया गया।
कृषको द्वारा इम्पैनल्ड कम्पनियों को जिनसे वे बीज क्रय कर रहे है, उन्हें बैंक के माध्यम से ही भुगतान किया जायेगा। तदोपरान्त बीज क्रय की रसीद कार्यालय में जमा कर डी बी टी के माध्यम से अनुदान का भुगतान कृषक के खाते में किया जायेगा।
इस प्रकार कृषकों को उन्नत प्रजाति के संकर शाकभाजी का बीज उद्यान विभाग से साब्सडी पर प्राप्त करने में सहायता मिलेगी और कृषकों की आय में वृद्धि होगी।संजय यादव, जिला उद्यान अधिकारी', अमेठी - 66 कृषक कार्यालय में जिस कम्पनी का बीज क्रय करना हो उसके नाम से चेक अंकित कर जमा करने के उपरान्त एक सप्ताह में बीज प्राप्त कर सकते है।
प्रमोद कुमार यादव, प्रभारी राष्ट्रीय कृषि विकास योजना ने कहा कि कृषक अपना पंजीकरण कराने के उपरान्त कार्यालय में इम्पैनल्ड कम्पनियों से बीज क्रम की रसीद / बिल जमा करने के उपरान्त डी बी टी के माध्यम से अनुदान की धनराशि अपने खाते में प्राप्त कर सकते है।
Nov 30 2023, 17:49