*एमएसआई इण्टर कॉलेज में वार्षिक जलसा व दीनी तालीमी नुमाइश 1 से 4 दिसंबर तक*

गोरखपुर। मियां साहब इस्लामिया (एमएसआई) इंटर कॉलेज बक्शीपुर का वार्षिक जलसा-ए-सीरतुन्नबी एक, दो, तीन व चार दिसंबर को कॉलेज प्रांगण में आयोजित किया जाएगा। इस दौरान दीनी तालीमी नुमाइश (धार्मिक शिक्षा प्रदर्शनी) भी लगाई जाएगी।

जलसे में प्रदेश स्तर के विद्यालयों, मदरसों, स्थानीय प्राइमरी विद्यालय एवं मकतब के विद्यार्थियों के बीच किरात, नात, भाषण (तकरीर), पेंटिंग, वाद-विवाद, विज्ञान क्विज़, इस्लामी क्विज के मुकाबले होंगे। चार दिसंबर को विजयी विद्यार्थियों में इनाम वितरित किए जाएंगे। 

कॉलेज के प्रधानाचार्य व जलसे के संयोजक जफर अहमद खां एवं सह संयोजक रिजवानुल हक ने बताया कि बस्ती, सिद्धार्थनगर, संतकबीरनगर, वाराणसी, महराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, मऊ, आजमगढ़, प्रयागराज, मेरठ, अलीगढ़, लखनऊ, बाराबंकी समेत 20 से ज्यादा जिलों के विद्यार्थी प्रतिभाग करेंगे।

उन्होंने बताया कि एक दिसंबर को शाम 6:00 बजे जलसा-ए-सीरतुन्नबी व दीनी तालीमी नुमाइश का उद्घाटन होगा।दो दिसंबर को मकतब व प्राइमरी ग्रुप (स्थानीय स्तर) और सान्वी व जूनियर ग्रुप का मुकाबला होगा। सुबह आठ व नौ बजे किरात (कुरआन पाठ) और इस्लामी क्विज का लिखित मुकाबला होगा। सुबह 10 व 11 बजे भाषण (तकरीर) प्रतियोगिता होगी। दोपहर 2:00 व 2:30 बजे इस्लामी क्विज व शाम 5:30 बजे नातिया मुकाबला होगा। 

इसी क्रम में तीन दिसंबर को प्रदेश स्तर पर मदारिसे अरबिया ग्रुप का मुकाबला होगा। सुबह आठ व नौ बजे किरात (कुरआन पाठ) का मुकाबला और दोपहर 1:30 बजे भाषण (तकरीर) प्रतियोगिता होगी। शाम 6:30 व आठ बजे नातिया मुकाबला होगा। इसी दिन स्कूल और कॉलेज ग्रुप के प्रदेश स्तर के मुकाबले होंगे।

चार दिसंबर को मदारिसे अरबिया स्कूल और कॉलेज ग्रुप व किरात (कुरआन पाठ) का मुकाबला होगा। सुबह नौ बजे साइंस क्विज व इस्लामी क्विज की लिखित और पेंटिंग प्रतियोगिता होगी। विज्ञान प्रदर्शनी भी लगेगी। सुबह 10 बजे 'सोशल मीडिया छात्रों के व्यक्तित्व विकास में बाधक' विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता होगी। दोपहर 1:30 बजे साइंस क्विज और दोपहर 2:30 व 3:30 बजे इस्लामी क्विज प्रतियोगिता होगी।

पीएम मोदी और सीएम योगी के नेतृत्व में साकार हो रहा खिलाड़ियों का सपना - रवि किशन

गोरखपुर ।जिले के महंत अवैद्यनाथ स्टेडियम जंगल कौड़ियां में सांसद खेल एवम सांस्कृतिक स्पर्धा प्रतियोगिता का आयोजन महंत अवैद्यनाथ जी महाराज स्टेडियम जंगल कौड़ियां गोरखपुर में किया गया।

जिसके मुख्य अतिथि गोरखपुर के सांसद रविकिशन शुक्ला रहे। इस कार्यक्रम में दौड़, कुश्ती, फुटबाल प्रतियोगिताएं हो रही है।

जिसमे अलग-अलग ब्लॉक स्तर फिर विधान सभा स्तर पर होगी। जिसमे सांसद खेल स्पर्धा के विजेता खिलाड़ियों और टीमों को प्रदेश के मुखिया द्वारा गोरखपुर महोत्सव के दौरान पदक दिया जाएगा।

उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पीएम मोदी की प्रेरणा और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में सांसद खेल एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। केंद्र की नरेंद्र मोदी और प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार की मंशा है कि खेलो इंडिया के तहत खेल की स्पर्धा गांव तक पहुंचाई जाए। सांसद खेल स्पर्धा का मुख्य उद्देश्य खेलों के प्रति युवाओं की रुचि बढ़ाना व उन्हें और अधिक प्रतिभावान बनाना है। जिससे आगे चलकर युवाओं को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल कौशल का प्रदर्शन करने का अवसर मिल सके।

आगे उन्होंने बताया कि पीएम मोदी और सीएम योगी का आभार व्यक्त करता हूं। उन्होंने कहा कि सरकार की इस पहल से गांव के बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिल रहा है। जिससे वह काफी खुश हैं।

सांसद ने कहा कि आज देश का युवा खिलाड़ी अपने सपनो को साकार कर रहा है। केंद्र व प्रदेश सरकार लगातार खिलाड़ियों के हित में कार्य कर रही है।

सांसद ने कहा कि अब खिलाड़ी देश ही नहीं विदेशी धरती पर भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे है। अब गोल्ड मेडल की संख्या बहुत बढ़ गई है। खिलाड़ियों की प्रतिभा में लगातार सुधार हो रहा है।

इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय महापौर मंगलेश श्रीवास्तव जिला अध्यक्ष yudhishthir Singh ब्लॉक प्रमुख जंगल कौड़िया बृजेश यादव, ब्लॉक प्रमुख कैंपियरगंज अश्वनी जायसवाल, अमित सिंह मोनू, क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी आले हैदर, अमित सिंह, रविंद्र मिश्रा, अनिल कुमार सिंह, डॉ.यशवंत सिंह,, लोक गायक राकेश श्रीवास्तव, प्रमोद यादव दर्पण, बबलू सिंह, मंडल अध्यक्ष पीपीगंज राकेश चौधरी, प्रधानाचार्य राजकीय महाविद्यालय प्रो.जेपी सिंह, रवि प्रताप सिंह, कौलवास सिंह आदि मौजूद रहे।

सीवर के गंदे पानी का नाला बनी मंदिर जाने वाली सड़क

खजनी गोरखपुर।कस्बे से होकर प्रसिद्ध कोटही माता मंदिर मार्ग पर स्थानीय निवासियों के द्वारा अपने घरों के बाथरूम और शौचालय के गंदे पानी बहाने के कारण जन आक्रोश सुलगता जा रहा है।

इस संपर्क मार्ग से गुजरने वाले दर्जनों लोगों ने बताया कि इस रास्ते से गुजरने वाले बाइक और अन्य वाहनों के छिंटे से पूरा शरीर अपवित्र हो जाता है। जबकि सुबह से लगायत शाम तक सैकड़ों की संख्या में इसी मार्ग से होकर श्रद्धालु कोटही माता मंदिर तक पूजा अर्चना के लिए जाते हैं।

बता दें कि खजनी कस्बे में जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है। कस्बे से कोटही माता मंदिर की ओर जाने वाले संपर्क मार्ग के किनारे बने घरों के निवासियों के द्वारा अपने घरों से निकलने वाले गंदे सीवर के पानी को सड़क पर बहा दिया जाता है। देर रात अथवा सुबह होने से पहले लोग मोटर लगा कर अंडर ग्राउंड टंकियों में जमा बदबूदार सीवर का गंदा पानी खुली सड़क पर बहा देते हैं।

स्थानीय लोगों में मालती शुक्ला, रामनेवाज तिवारी,दीपक,अजय सिंह,महेंद्र सिंह,पूनम दूबे,अनूप, रामप्रवेश, अतुल सिंह,राम सकल, अनिल तिवारी समेत दर्जनों राह गीरों ने बताया कि मंदिर जाने वाले मार्ग पर इस तरह से गंदगी फैला दी जाती है। गंदगी फैलाने वाले ऐसे लोगों को ईश्वर भी माफ नहीं करेंगे। आक्रोशित लोगों ने बताया कि सड़क पर पानी बहना बंद नहीं कराया गया तो स्थानीय प्रशासन से समस्या के समाधान की मांग की जाएगी लोगों ने सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है।

महायोगी गोरखनाथ विवि की राष्ट्रीय संगोष्ठी में देश के प्रतिष्ठित वैज्ञानिक करेंगे मंथन

गोरखपुर। महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय गोरखपुर द्वारा संचालित संबद्ध स्वास्थ्य विज्ञान संकाय व फार्मेसी संकाय के संयुक्त तत्वावधान एवं ट्रांसलेशन बायोमेडिकल रिसर्च सोसायटी के सहयोग से तीन दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन 15 दिसंबर से किया जाएगा।

संगोष्ठी में मंथन करने के लिए देश के कई प्रतिष्ठित वैज्ञानिक यहां आएंगे।

एडवांसेज एंड ऑपर्चुनिटीज इन ड्रग डिस्कवरी फ्रॉम नेचुरल प्रोडक्ट्स (बायोनेचर कॉन-2023) विषयक संगोष्ठी की तैयारियों की समीक्षा के लिए गुरुवार को कुलपति मेजर जनरल डॉ. अतुल वाजपेयी की अध्यक्षता में हुई।

इस अवसर पर कुलपति ने कहा कि यह संगोष्ठी राष्ट्रीय स्तर पर सभी के लिए सार्थक सिद्ध होगी। इसमें देश-दुनिया से प्रमुख वैज्ञानिकों द्वारा विचारो को साझा किया जाएगा जिससे सभी प्राकृतिक संसाधन से बन रहे औषधि के महत्व को जानेंगे।

बैठक में कुलसचिव डॉ प्रदीप कुमार राव ने बताया कि प्राकृतिक संसाधन जैसे आयुर्वेद एवं स्टेम सेल से डायबिटीज, कैंसर आदि जानलेवा बीमारियों से कैसे बचा जा सकता है, यह इस संगोष्ठी का केंद्र बिंदु रहेगा।

बैठक में राष्ट्रीय संगोष्ठी के लिए विभिन्न समितियां का गठन किया गया। पंजीकरण व अतिथि सत्कार के लिए डॉ. अमित कुमार दुबे, प्रबंधन एवं स्मारिका हेतु डॉ अनुपमा ओझा, शैक्षणिक कार्यक्रम हेतु प्रो. शशिकांत सिंह, स्टेज एवं स्थल सजावट के लिए डॉ अनिल कुमार, भोजन व आवास हेतु डॉ योगेंद्र सिंह तथा मीडिया समन्वय के लिए प्रभा शर्मा के नेतृत्व में समिति बनाई गई।

समूचे लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं का दीमक बनी सरकार

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश लोक निर्माण विभाग के वार्षिक लेखा परीक्षण रिपोर्ट का यदि अवलोकन किया जाए तो प्रतिवर्ष अरबों खरबों रुपए के गंभीर वित्तीय अनिमियता व आर्थिक अपराध को अंजाम देते हुए अभियंताओं द्वारा सरकारी धनराशि का बंदरबांट किया जा रहा है।

जिसकी पुष्टि मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग के खण्डीय कार्यालयों में सीएजी आधारित लगभग करोडों रुपए के कारित भ्रष्टाचार के विरुद्ध तीसरी आंख मानवाधिकार संगठन द्वारा 870 दिनों से प्रचलित सत्याग्रह संकल्प से किया जा सकता है।

परन्तु बड़े ही हैरत की बात है कि मुख्य मंत्री के गृह नगर में 870 दिनों से भ्रष्टाचार के विरुद्ध प्रचलित सत्याग्रह संकल्प पर सरकार के समूचे तंत्र कार्रवाई करने में अब तक विफल है, अब सवाल उठता है कि मुख्यमंत्री को आए दिन गोरखपुर आगमन पर भ्रष्टाचार के विरुद्ध प्रचलित सत्याग्रह संकल्प नहीं दिखता।

क्या सरकार के अन्वेषण विभाग द्वारा प्रेषित दैनिक रिपोर्ट के अनुरूप सत्याग्रह संकल्प संज्ञान में नहीं आता

क्या भ्रष्टाचार के विरुद्ध अहिंसात्मक सत्याग्रह संकल्प वैधानिक कार्यवाही के पात्र नहीं है।

ये सभी अनुउत्तरित सवाल कहीं न कहीं इस बात का इशारा करते हैं कि उत्तर प्रदेश लोक निर्माण विभाग में भ्रष्टाचार के प्रचलित व्यापार को सरकार और सरकार के करिंदों का संलिप्तता व संरक्षण है और शायद यही कारण है कि अभियंताओं द्वारा निरंकुश भ्रष्टाचार के व्यापार पर सरकार कार्रवाई करने में अक्षम है।

जिसके परिणाम स्वरूप मानवाधिकार कार्यकर्ताओं द्वारा भ्रष्टाचार के विरुद्ध प्रचलित सत्याग्रह संकल्प के बिंदुवार मांगों पर सरकार कार्रवाई करने में लाचार व बीमार है।

अगर यह कहा जाए की मानवाधिकार सत्याग्रहियों व संवैधानिक व्यवस्थाओं के साथ सरकार की कार्य प्रणाली दोयम दर्जे की है तो यह अतिशयोक्ति नहीं होगा।

उपरोक्त बातें सत्याग्रह पर बैठे सत्याग्रहियों ने बेवाक कही।

बीईओ ने किया स्कूलों का औचक निरीक्षण,शिक्षकों को दिए निर्देश

खजनी गोरखपुर।बीईओ खजनी राकेश कुमार पांडेय ने खजनी ब्लॉक क्षेत्र के भिटहां गांव के प्राथमिक विद्यालय तथा कंपोजिट विद्यालय सहसीं का औचक निरीक्षण किया तथा शिक्षकों को आवश्यक विभागीय दिशा निर्देश दिए।

सहसीं गांव के कंपोजिट स्कूल में निरीक्षण में पहुंचे बीईओ ने स्कूल परिसर के कायाकल्प और बच्चों तथा शिक्षकों की शैक्षणिक गतिविधियों का सामान्य औपचारिक परीक्षण किया। उन्होंने विद्यालय के अन्य कक्षों का कायाकल्प कराने कक्षाओं में टीएलएम के पोस्टर और चित्र लगवाने तथा निपुण अभियान के तहत बच्चों को शैक्षिक स्तर पर प्रवीण बनाने के सामान्य दिशा निर्देश दिए।

उन्होंने सभी शिक्षकों को नियमित नियत समय पर स्कूल पहुंचने का निर्देश दिया। साथ ही प्रधानाध्यापक प्रेम नारायण तिवारी और सहायक अध्यापक शांति भूषण राम तिवारी के प्रयासों से स्कूल के शैक्षिक वातावरण बच्चों के अनुकूल होने पर उनकी सराहना की। प्रधानाध्यापक के अनुरोध पर उन्होंने स्कूल परिसर में पौधरोपण भी किया।

इससे पूर्व आज सबेरे प्राथमिक विद्यालय भिटहां में बीईओ के पहुंचते ही खलबली मच गई। स्कूल में कार्यरत 3 सहायक अध्यापिकाओं में 2 संयोगी अवकाश पर अनुपस्थित मिलीं जबकि दो शिक्षामित्र और एक सहायक अध्यापिका द्वारा स्कूल में पठन-पाठन का कार्य चलता पाया गया। इस दौरान डायट से पहुंची टीम के द्वारा स्कूल के शैक्षणिक कार्यक्रमों के पड़ताल की जा रही थी।

बीईओ राकेश कुमार पांडेय ने बताया कि विभागीय निर्देशानुसार प्रतिदिन स्कूलों में पहुंच कर निरीक्षण और जांच का काम किया जाता है और उसकी विभागीय रिपोर्ट भी भेजी जाती है।

सांसद खेल एवं लोककला महाकुम्भ का उद्घाटन बुधवार को, सदर सांसद ने स्टेडियम व तैयारियों का लिया जायजा

गोरखपुर। बुधवार को सांसद खेल एवं लोककला महाकुम्भ का उद्घाटन अपराहन एक बजे सदर सांसद रवि किशन महंत अवेद्यनाथ जी महाराज स्टेडियम जंगल कौड़िया में करेगे। कार्यक्रम को सफ़ल बनाने के लिए सांसद ने अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ मंगलवार को बैठक कर स्टेडियम का निरीक्षण किया।

सांसद ने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संकल्प एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाराज के नेतृत्व में सांसद खेल एवं लोककला महाकुम्भ का आयोजन किया जा रहा है। इन्होंने कहा जो भी खिलाड़ी खेल में अच्छा प्रतिभा करेगा उसको वह ओलंपिक तक ले जाएंगे वहीं जो लोककला में अच्छा प्रतिभाग करेंगे उसको भोजपुरी से लेकर हिंदी फिल्म तक काम करने का मौका प्रदान किया जाएगा।

उक्त कार्यक्रम के दौरान ब्लॉक प्रमुख जंगल कौड़िया बृजेश यादव, क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी आले हैदर, जिला युवा कल्याण अधिकारी अमित सिंह, रविंद्र मिश्रा, अनिल कुमार सिंह, डॉ यशवंत सिंह, अमित सिंह मोनू, पवन दुबे, राकेश श्रीवास्तव, अश्वनी जायसवाल, प्रमोद यादव दर्पण, बबलू सिंह, राकेश चौधरी, प्रो जेपी सिंह, रवि प्रताप सिंह, कौलवास सिंह, अश्वनी जायसवाल, शैलेंद्र यादव आदि मौजूद रहे।

महान जाति विरोधी योद्धा ज्योतिबा फुले के स्मृति दिवस पर आयोजित हुई निबन्ध प्रतियोगिता, प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित

गोरखपुर। महान जाति विरोधी योद्धा ज्योतिबा फुले के स्मृति दिवस पर 'मुक्तिकामी छात्रों-युवाओं का आह्वान' पत्रिका की ओर से और दिशा छात्र संगठन के संयोजन में 'बेरोज़गारी की समस्या और निदान' विषय पर आयोजित निबन्ध प्रतियोगिता का परिणाम घोषित किया गया।

प्रतियोगियों को प्रमाणपत्र और पुरस्कार वितरित किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में आह्वान पत्रिका के सम्पादक प्रसेन और जनचेतना पुस्तक प्रतिष्ठान की रूबी उपस्थित रहीं।

निबन्ध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान काजल सिंह को मिला। अमन यादव दूसरे और माया तीसरे स्थान पर रहीं।

दिशा छात्र संगठन की अंजलि ने प्रतियोगिता के उद्देश्य पर बात रखते हुए बताया कि ऐसी प्रतियोगिताओं के आयोजन के पीछे मकसद यह है कि छात्रों-नौजवानों के बीच समाज के असली मुद्दों को रेखांकित किया जाये और आम छात्रों के सामाजिक मुद्दों पर राय साझा किया जा सके।

मुख्य अतिथि प्रसेन ने कहा कि भारत में बेरोज़गारी तेजी से बढ़ रही है। करोड़ों मज़दूर और पढ़े-लिखे नौजवान, जो शरीर और मन से दुरुस्त हैं और काम करने के लिए तैयार हैं, उन्हें काम के अवसर से वंचित कर दिया गया है और मरने, भीख माँगने या अपराधी बन जाने के लिए सड़कों पर धकेल दिया गया है।

आर्थिक संकट के गहराने के साथ हर दिन बेरोज़गारों की तादाद में बढ़ोत्तरी होती जा रही है। बहुत बड़ी आबादी ऐसे लोगों की है जिन्हें बेरोज़गारी के आँकड़ों में गिना ही नहीं जाता लेकिन वास्तव में उनके पास साल में कुछ दिन ही रोज़गार रहता है या फिर कई तरह के छोटे-मोटे काम करके भी वे मुश्किल से जीने लायक कमा पाते हैं।

हमारे देश में काम करने वालों की कमी नहीं है, प्राकृतिक संसाधनों की कोई कमी नहीं है, जीवन के हर क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं के विकास और रोज़गार के अवसर पैदा करने की अनन्त सम्भावनाएँ मौजूद हैं, फिर भी छात्र-नौजवान दर-दर की ठोकरे खाने को मजबूर हैं।

निबंध प्रतियोगिता में शामिल अन्य प्रतिभागियों साक्षी, रोशन,आराधना, शिवांगी, गरिमा, एकता पाल, आरती, निशा आदि शामिल हुईं।

प्रधानमंत्री आवास न बनाने पर लाभार्थियों के खिलाफ थाने में केस दर्ज करने के निर्देश

खजनी गोरखपुर।ब्लॉक क्षेत्र के दो गांवों के निवासी प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों ने आवास बनाने के लिए शासन से पहली किस्त मिलने के बाद भी आवास का निर्माण नहीं कराया है। दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए थाने में तहरीर दे दी गई है।

मिली जानकारी के अनुसार खजनी ब्लॉक के गोपालपुर गांव की निवासी प्रमोद सिंह की पत्नी पुष्पा तथा पिपरां गांव की निवासी धर्मपाल सिंह की पत्नी किरन देवी ने शासन द्वारा वर्ष 2022-23 में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास निर्माण के लिए बैंक खाते में डीबीटी के जरिए 40 हजार रुपए की पहली किस्त मिलने के बाद भी आवास का निर्माण नहीं कराया है।

ब्लॉक मुख्यालय द्वारा कई बार चेतावनी दिए जाने के बाद भी दोनों लाभार्थियों ने आवास बनाने में कोई रूचि नहीं ली। मामले में जिले पर हुई समीक्षा बैठक के बाद बीडीओ खजनी को निर्देशित पत्रांक संख्या-561 में परियोजना निदेशक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण द्वारा बांसगांव और खजनी थाने में लाभार्थियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए ग्राम पंचायत अधिकारी रामपाल और रामेश्वर प्रसाद के द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई है।

जिसके अनुसार लाभार्थियों द्वारा अभी भी प्राप्त धनराशि के सापेक्ष न ही निर्माण कार्य कराया गया न तो रुपया 40 हजार स्टेट नोडल खातें में वापस किया गया है। जिससे लाभार्थी के विरुद्ध शासकीय धन के दुरुपयोग गबन के सबंध में तत्कालीन ग्राम पंचायत सचिव एवं ग्राम प्रधान द्वारा लाभार्थी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने हेतु निर्देशित किया गया है।

इस संदर्भ में बीडीओ खजनी रमेश कुमार शुक्ला ने बताया कि एफआईआर दर्ज कराने के लिए पत्र दिया गया है। यदि शीघ्र आवास का निर्माण नहीं कराया गया तो सरकारी धन के गबन के आरोपी लाभार्थियों को जेल जाना पड़ेगा।

पिकप व बाइक की जोरदार टक्कर में बाइक सवार दोनों युवकों का पैर टूटा

गोरखपुर। गोला थाना क्षेत्र के गोला कौड़ीराम सड़क मार्ग पर मंगलवार को अपरान्ह पहाड़पुर के पास तीव्र गति से गोला से कौड़ीराम की तरफ जा रही पिकप ने बाइक को जबरदस्त टक्कर मार दिया ।जिससे बाइक पर सवार दोनों युवक का पैर टूट गया। अगल बगल के लोगो ने तत्काल इलाज के लिए सी एच सी गोला पर पहुचाया।

जहाँ डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार देकर स्थित नाजुक देखते हुए दोनों घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। सूत्रों के अनुसार पिकप भी गिरफ्त में आ गयी है।

प्राप्त जनकारी के अनुसार बेलघाट थाना क्षेत्र के रसूलपुर माफी गांव निवासी सतीश पुत्र रामप्रीत अपने बुवा के घर गगहा थाना क्षेत्र के अकुशी गांव आया था।आज अपने बुवा के लड़के राहुल पुत्र अनिल को पल्सर बाइक से लेकर अपरान्ह रसूलपुर माफी के लिए चल दिया।

गोला कौड़ीराम सड़क मार्ग पर पहाड़पुर के पास तेज गति से जा रही पिकप ने जोरदार टक्कर मार दिया।जिससे बाइक ओर सवार दोनों युवक गिर पड़े और दिनों के पैर की हड्डी टूट गयी और बुरी तरह घायल हो गए। इलाज के लिए सी एच सी गोला पर आए, जहाँ डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।