सड़क हादसे में तीन घायल, एक रेफर

मीरजापुर/ राजगढ़ थाना क्षेत्र के भीटी गांव के पास बुद्धवार की शाम लगभग साढ़े बजे बाइक सवार युवकों ने पैदल जा रहे अधेड़ को पीछे से धक्का मारते हुए सड़क पर गिर गए।

जिससे तीनो गम्भीर रूप से जख्मी हो गए।सभी घायलों को एम्बुलेंस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में भर्ती किया गया।जहा एक कि हालत गंभीर देख जिला अस्पताल मिर्जापुर रेफर कर दिया गया। थाना क्षेत्र के रामपुर 38 गांव निवासी संजय 22 वर्ष अपने रिश्तेदार बिमलेश 23 वर्ष निवासी बागपोखर सोनभद्र को बाइक से लेकर राजगढ़ बाजार से अपने घर रामपुर 38 जा रहा था।कि भीटी गांव के पास पैदल जा रहे दरवान गांव निवासी शंकर 50 वर्ष को पीछे से टक्कर मार दिए।जिससे सड़क पर गिरने से तीनों घायल हो गये।

सभी घायलों को एम्बुलेंस द्वारा सीएचसी राजगढ़ में भर्ती किया गया।जहा शंकर की हालत गंभीर देख डॉ सर्वेश पांडेय ने जिला अस्पताल मिर्जापुर रेफर कर दिए।

मुख्यमंत्री डैशबोर्ड मंडल अनुश्रवण के तहत विकास कार्यो की मण्डलायुक्त द्वारा की गयी समीक्षा

मीरजापुर मण्डलायुक्त विन्ध्याचल मण्डल डाॅ0 मुथुकुमार स्वामी बी0 ने आज आयुक्त कार्यालय सभागार में सभी मण्डलीय अधिकारियों के साथ बैठक कर मा0 मुख्यमंत्री डैशबोर्ड से प्राप्त मण्डल के जनपदो में विकास से सम्बन्धित तथा राजस्व व कर करेत्तर तथा कानून व्यवस्था की समीक्षा की गयी।

समीक्षा के दौरान उप पुलिस महानिरीक्षक आर0पी0 सिंह, जिलाधिकारी सोनभद्र चन्द्र विजय सिंह, प्रभारी जिलाधिकारी /मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस, पुलिस अधीक्षक सोनभद्र एवं पुलिस अधीक्षक मीरजापुर अभिनन्दन, मुख्य विकास अधिकारी धकारी सोनभद्र सौरभ गंगवार, भदोही, वन संरक्षक, संयुक्त विकास आयुक्त सुरेश चन्द्र, अपर आयुक्त प्रशासन अभय पाण्डेय के अलावा सभी मण्डलीय अधिकारी उपस्थित रहें।

विकास कार्यो के प्रगति के दौरान मण्डल के विभिन्न जनपदों मिलाकर कुल 37 मदो में ए प्लस श्रेणी प्राप्त कर उपलब्धी हासिल की गयी हैं।

जिसमें प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण जनपद मीरजापुर व सोनभद्र को ए प्लस, मुख्यमंत्री आवास ग्रामीण में भदोही व सोनभद्र ए प्लस, मनरेगा में तीनो जनपदो को ए प्लस श्रेणी, एम्बुलेंस 102 में तीनो जनपदो को ए प्लस श्रेणी, एम्बुलेंस 108 में भदोही व सोनभद्र को ए प्लस, दवाओं की उपलब्घता में सोनभद्र को ए प्लस श्रेणी, प्रधानमंत्री राष्ट्रीय डायलिसस कार्यक्रम तथ वायो मेडिकल उपकरण रखरखान में तीनो जनपदो को ए प्लस श्रेणी

वायो मेडिकल यूनिट में तीनो जनपद ए प्लस श्रेणी, सिटी स्कैन में जनपद सोनभद्र ए प्लस श्रेणी, दूग्ध मुल्य भुगतान की स्थिति में तीनो जनपद ए प्लस श्रेणी, दिव्यांग पेंशन में तीनो जनपद ए प्लस श्रेणी, दिव्यांग पेंशन आधार सीडिंग में तीनो जनपदो को ए प्लस श्रेणी, जल जीवन मिशन हर घर नल योजना में जनपद मीरजापुर को ए प्लस श्रेणी।

सामाजिक वनीकरण तीनो जनपद ए प्लस श्रेणी, आपरेश कायाकल्प में जनपद मीरजापुर व भदोही ए प्लस श्रेणी, पी0एम0 पोषण विद्यालय निरीक्षण भदोही व सोनभद्र ए प्लस, निराश्रित गौवंश संरक्षण में तीनो जनपदो को ए प्लस श्रेणी, पशु टीकाकरण में तीनो जनपदो को ए प्लस श्रेणी, संरक्षित निराश्रित गौवंश सुपुर्दगी में तीनो जनपदो को ए प्लस श्रेणी, प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा में तीनो जनपद ए प्लस श्रेणी, मुख्यमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना में तीनो जनपद ए प्लस श्रेणी,।

निराश्रित महिला पेंशन आधार सीडिंग में तीनो जनपदो को ए प्लस श्रेणी, पति के मृत्यु के उपरान्त निराश्रित महिला पेंशन में तीनो जनपदो को ए प्लस श्रेणी, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना भदोही व सोनभद्र को ए प्लस श्रेणी, कन्या विवाह सहायता योजना तीनो जनपदो को ए प्लस श्रेणी, मातृत्व शिशु एवं बालिका मद्द योजना में तीनो जनपदो को ए प्लस श्रेणी, मुख्यमंत्री युवा स्वारोजागर योजना में जनपद भदोही को ए प्लस श्रेणी, भूतपूर्व सैनिको हेतु परिचय हेतु आनलाइन सेवाए में मीरजापुर व भदोही को ए प्लस व सोनभद्र को ए श्रेणी, राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन में तीनो जनपदो को ए प्लस श्रेणी, जिला सहकारी बैंक अल्पकालीन ऋण वितरण एवं वसूली में भदोही व सोनभद्र को ए प्लस श्रेणी प्राप्त हुयी हैं।

पी एम पोषणयोजना के तहत विद्यालयों का औचक निरीक्षण में अनुपस्थित शिक्षको के विरूद्ध उचित कार्यवाही न किये जाने से जनपद मीरजापुर को सी श्रेणी में आने पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मीरजापुर को प्रतिकूल प्रविष्टि देने का निर्देश संयुक्त विकास आयुक्त को दिया गया।

इसी प्रकार उप निदेशक मण्डी को बैठक में अनुपस्थित होने पर स्पष्टीकरण की मांग की गयी। नई सड़को के निर्माण में जनपद मीरजापुर व भेदाही ई श्रेणी तथा सोनभद्र को डी0 श्रेणी प्राप्त होने पर मण्डलायुक्त द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये मुख्य अभियन्ता लोक निर्माण विभाग से स्पष्टीकरण की मांग की गयी।

इसी प्रकार कार्यो में अपेक्षित प्रगति न लाये जाने पर उपायुक्त एन आर एल एम मीरजापुर व सोनभद्र, तथा परियोजना निदेशक डी आर डी ए भदोही, अपर निदेशक स्वास्थ्य, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी मीरजापुर व भदोही, सहायक पर्यटन अधिकारी मीरजापुर, उप निदेशक पंचायत तथा अधिशासी अभियन्ता जल निगम से स्पष्टीकरण की मांग करते हुये अगले माह तक प्रत्येक मदो में ए प्लस श्रेणी लाने का निर्देश दिया गया।

इसी प्रकार कर एवं करेत्तर, राजस्व वसूली की समीक्षा के दौरान खराब प्रगति उप निदेशक आबकारी, मण्डलीय बाट माप अधिकारी, उप निदेशक मण्डी तथा उपायुक्त खाद्य एवं सुरक्षा से स्पष्टीकरण की मांग करते हुये अगले माह तक लक्ष्य पूर्ति के निर्देश दिये गये। कानून व्यवस्था की समीक्षा के दौरान मण्डलायुक्त ने पाक्सो एक्ट एवं महिला उत्पीड़न के मामलो में प्रभावी कार्यवाही करने का निर्देश देते हुये महिला उत्पीड़न में जनपद मीरजापुर की निस्तारण प्रगति कम होेने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये अधिक से अधिक दोषियो को सजा दिलाने का निर्देश दिया गया।

उन्होने कहा कि शासकीय अधिवक्ता यह प्रयास करे कि दोषियो को कड़ी से कड़ी सजा मिल सकें। विभिन्न मुकदमों में गवाहो की उपस्थिति में मण्डलायुक्त ने कहा कि मुदकमा तिथि एक या दो दिन पूर्व गवाहो की उपस्थिति के लिये सम्बन्धित थाने को अवगत कराते हुये उपस्थित किया जाय तथा गवाही दिलायी जाय।

कानून व्यवस्था की समीक्षा के दौरान घरेलू हिंसा, गैंगेस्टर, गुण्डा एक्ट, जिला बदर, अपहरण आदि बिन्दुओं पर समीक्षा की गयी तथा विभिन्न प्रकरणो में लम्बित विवेचनाओं के सम्बन्ध में भी निस्तारण के निर्देश दिये गये। 05 वर्ष से अधिक मुकदमों तथा तीन माह से अधिक एवं दो वर्ष से कम निस्तारण मुकदमो पर भी समीक्षा की गयी।

गौशालाओं के निरीक्षण के सम्बन्ध में उप निदेशक पशु पालन को निर्देशित करते हुये कहा कि तीनो जनपदो के गौशालाओं का निरीक्षण करते हुये कृत कार्यवाही से अवगत करायें। राजस्व वसूली के सम्बन्ध में मण्डलायुक्त ने कहा कि विभिन्न मदो में अभियान चलाकर वसूली की जाय ताकि लक्ष्य की पूर्ति समयान्तर्गत सुनिश्चित किया जा सकें। महिला सुरक्षा के नियमों के बारे में प्रचार प्रसार कराते हुये लोगो को जागरूक करने का भी निर्देश दिया गया।

बैठक में औद्योगिक विकास, ग्रामीण अभियंत्रण, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, दुग्ध विकास, पंचायती राज, पर्यटन, प्राथमिक शिक्षा एवं पशु पालन, महिला एवं बाल विकास, माध्यमिक शिक्षा, श्रम एवं सेवा योजना, व्यवसायिक शिक्षा, सूक्ष्म एवं लघु मघ्यम उद्यम, सैनिक कल्याण, लोक शिकायत, आई जी आर एस एवं सेतुओं का निर्माण सहित सभी बिन्दुओं पर बिन्दुवार समीक्षा की गयी।

बैठक में अपर जिलाधिकारी वि /रा मीरजापुर शिव प्रताप शुक्ल, सोनभद्र व भदोही के अलावा सभी सम्बन्धित मण्डलीय व जनपदीय अधिकारी उपस्थित रहें।

मार्बल की दीवार गिरने से महिला समेत दो की मौत मचा हड़कंप

मीरजापुर। शहर के थाना कोतवाली के कटरा क्षेत्रांतर्गत शास्त्री पुल के पास मसाले की फैक्ट्री में काम करते समय मार्बल की दीवार गिरने से महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई है। जिससे मौके पर हड़कंप मचने के साथ ही साथ लोगों की भीड़ जुट गई थी।

 जानकारी के अनुसार शास्त्री पुल के पास विशाल सोनकर की मसाले की फैक्ट्री है जहां काम करने वाले दो मजदूरों शाहजहां पत्नी अशफाक निवासी गणेशगंज थाना कोतवाली कटरा उम्र लगभग 40 वर्ष व राकेश वर्मा पुत्र अर्जुन वर्मा निवासी घंटाघर थाना कोतवाली शहर उम्र लगभग 30 वर्ष की सेलवान मार्वल की दीवार गिरने से मृत्यु हो गयी।

 सूचना पर पुलिस के उच्चाधिकारीगण व फील्ड यूनिट सहित थाना कटरा पुलिस मौके पर मौजूद है। थाना कोतवाली कटरा पुलिस द्वारा मृतकों के शव को कब्जे में लेकर नियमानुसार आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जी रही है।

थ्रेसर से धान की मडा़ई करते समय किशोर का कटा हांथ, मंडलीय चिकित्सालय रेफर

हलिया (मिर्जापुर)।हलिया थाना क्षेत्र के पुरवा औसान सिंह गांव में बुधवार की सुबह थ्रेसर से धान की मडा़ई करते समय एक किशोर का हाथ कटने से किशोर घायल हो गया। परिजनों ने आनन आनन में उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर लेकर आये ज़हां पर चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखकर मंडलीय चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया है।

हलिया थाना क्षेत्र के पुरवा औसान सिंह गांव निवासी संतोष का 14 वर्षीय पुत्र हरिओम अपने घर के पास थ्रेसर से धान की मडा़ई करवा रहा था कि अचानक किशोर का दाहिना हांथ थ्रेसर में चला गया और किशोर का हांथ कट गया जिससे किशोर गंभीर रूप से जख्मी हो गया ‌। 

किशोर की चीख पुकार सुनकर परिजनों ने ट्रैक्टर को बंद कर आनन फानन में किशोर को उपचार के लिए परिजन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया में भर्ती कराया जहां प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ अवधेश कुमार ने प्राथमिक उपचार कर किशोर की हालत गंभीर देखकर मंडलीय चिकित्सालय रेफर कर दिया।

जिस पर परिजन किशोर को मंडलीय चिकित्सालय लेकर चले गए हैं।इस संबंध में प्रभारी चिकित्साधिकारी डाक्टर अवधेश कुमार ने बताया कि ट्रैक्टर के थ्रेसर से धान की मड़ाई करते समय किशोर का दाहिना हांथ जख्मी होकर उपचार के लिए आया था प्राथमिक उपचार के बाद मंडलीय चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया है।

सड़क दुर्घटना में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत

राजगढ़,मिर्जापुर। राजगढ़ थाना क्षेत्र के सातौहा गांव के मोड़ के समीप शुक्रवार की रात्रि खड़ी पिकअप में बाइक सवारों ने पीछे से टक्कर मार दिया था। जिसमें बाइक पर सवार तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इलाज के दौरान एक बाइक सवार की मंगलवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। 

 जानकारी के अनुसार राजगढ़ थाना क्षेत्र के सातौहा गांव के मोड़ के समीप शुक्रवार की रात्रि एक खड़ी पिकअप में बाइक सवारों ने पीछे से टक्कर मार दिया था, जिसमें तीनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

 बिशनपुरा गांव निवासी एक ही बाइक पर सवार विकास 18 वर्ष,अभिषेक 21 वर्ष, तथा रोहित 20 वर्ष शुक्रवार की रात्रि करीब 9:45 बजे पटेल नगर बाजार से अपने घर बिशनपुरा जा रहे थे। जैसे ही मिर्जापुर- सोनभद्र मार्ग पर सातौहा मोड़ के पास पहुंचे कि सामने से आ रही वाहन की रोशनी आंख पर पड़ने से बाइक चालक चकाचौंध हो गया और सड़क के किनारे खड़ी पिकअप दिखाई नहीं दी, जिसमें खड़ी पिकअप में पीछे से टक्कर मार दिए।

 पिकअप में टकराने से बाइक सवार तीनों युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घायल तीनों बाइक सवारों को राजगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया था।

 हालत गंभीर होते देख तीनों घायलों को अन्यत्र रेफर कर दिया गया था। जहां इलाज के दौरान अभिषेक (21) पुत्र अमित निवासी बिशनपुरा की वाराणसी के एक निजी चिकित्सालय में इलाज के दौरान मंगलवार रात्रि करीब 1:00 बजे मौत हो गई।

 खबर लिखे जाने तक मृतक के परिजनों द्वारा थाने पर कोई तहरीर नहीं दिया गया था।

पीआरबी वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो हुए गंभीर रूप से घायल

मीरजापुर। कछवां थाना क्षेत्र अंतर्गत बिहड़ा गांव के समीप हाइवे पर पीआरबी वाहन 112 नंबर ने बाइक में टक्कर मार दिया जिससे बाइक सवार दो युवक घायल हो गए। जिन्हें घायलावस्था में पीआरबी वाहन से ही कछवां स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को बेहतर उपचार के लिए मुख्यालय स्थित ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है।

जानकारी के अनुसार पीआरबी वाहन वाराणसी की ओर से आ रहा था जबकि बाइक सवार अनुप शुक्ला 35, अनुभव 25 जो जिगना थाना क्षेत्र अंतर्गत निवासी बताते जा रहें हैं गंभीर रूप से घायल हो गए। हाथ पैर फैक्चर होना बताया जा रहा है।

दोनों घायलों को कछवां अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए ट्रामा सेंटर मिर्ज़ापुर के लिए रेफर कर दिया गया है।

*सिंचाई के लिए लगाए गए पम्पसेट को चोरों ने दिनदहाड़े चुराया*

मीरजापुर। राजगढ़ थाना क्षेत्र के रामपुर 38 गांव की पोखरी में सिंचाई के लिए किसान द्वारा लगाया गया पंप सेट को सोमवार को दिनदहाड़े हौसला बुलंद कर चुरा ले गए।

थाना क्षेत्र के चौखड़ा गांव निवासी श्री प्रकाश अपने घर से लगभग 2 किलोमीटर दूर रामपुर 38 गांव में जंगल के समीप सिवान में टमाटर व सरसों की खेती किए हुए हैं। जिसकी सिंचाई करने के लिए पोखरी में पंपसेट लगाए हुए थे।

सोमवार की सुबह किसान श्री प्रकाश अपने घर भोजन करने के लिए गए थे।कि इसी दौरान अज्ञात चोरों ने सिंचाई के लिए लगाई गई पंपसेट पर हाथ साफ कर दिया। भोजन करने के बाद किसान जब खेत पर पहुंचा तो पंपसेट गायब देख उसके होश उड़ गए

।पम्पसेट चुराकर ले जाने वाले चोरों के पैरों की निसान देख किसान चोरी हुई पम्पसेट को खोजते हुए जंगल की तरफ गया,तो लगभग सौ मीटर दूर पम्पसेट एक झाड़ी में मिला।चोर पम्पसेट का कुछ छोटा पार्ट खोलकर उठा ले गए थे और पम्पसेट का भारी पार्ट रात में ले जाने के उद्देश्य से वही छुपा दिए थे।

इस संबंध में राजगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक विजय शंकर सिंह पटेल ने बताया कि चोरी की कोई भी तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

चाइल्ड न्यूट्रीशन अवेयरनेस प्रोग्राम और मिलेट रेसिपी कंपटीशन का आयोजन

मीरजापुर। जनपद मीरजापुर में पहली बार विंध्य फाउंडेशन ट्रस्ट और IAPEN इंडिया वाराणसी के संयुक्त तत्वावधान में चाइल्ड न्यूट्रीशन अवेयरनेस प्रोग्राम और मिलेट रेसिपी कंपटीशन का आयोजन नगर के कृष्णा हॉस्पिटल प्रांगण में किया गया। जिसमे बतौर मुख्य अतिथि डॉक्टर मृदुला जायसवाल उपस्थित रहीं। कार्यक्रम संयोजक डायटिशियन ज्योति सिंह द्वारा यह बताया गया की इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य मोटे अनाज को मुख्य रूप से नए स्वाद में कैसे प्रयोग किया जाए और उनसे क्या नए नए खाद्य पदार्थ बनाएं जा सकते है।

मुख्य अतिथि डॉक्टर मृदुला जायसवाल के द्वारा बताया गया की बच्चो को जन्म से पांच वर्ष तक कैसे और क्या सही पोषण मिले, मोटे अनाज में क्या खाना अच्छा होता है इस सब विषय पर खुल कर चर्चा की गई। इस कार्यक्रम में कुल 8 महिला प्रतियोगियों ने अपने पाक कला का प्रदर्शन करते हुए मोटे अनाज से बने हुए इडली, हलवा, माफिन केक, और अन्य बेहतरीन खाद्य पदार्थ के साथ उपस्थित हो कर के कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। जिसमे प्रथम पुरस्कार श्रीमती स्वाति मिश्रा, द्वितीय पुरस्कार मधु, तृतीय पुरस्कार श्रीमती पूनम कसेरा को मिला।

प्रतिकभागिता अलका अग्रहरि, आराधना वर्मा, नेहा सिंह रही। कार्यक्रम में विंध्य फाउंडेशन ट्रस्ट के संरक्षक डॉक्टर सी बी जायसवाल, डॉक्टर जे के जायसवाल, प्रवि कसेरा

IAPEN इंडिया वाराणसी के सचिव मंजरी वाजपेई, डायटिशियन मनसा, निशा के साथ विंध्य फाउंडेशन ट्रस्ट के सचिव अभिषेक साहू , उपाध्यक्ष आशुतोष, सह सचिव दीपक गुप्ता, ट्रस्ट सदस्य विनय, मोहित, हर्षित, शशांक, अक्षत, शिवा, रौनक सहित अन्य लोग उपस्थित रहें ।

मिर्जापुर के नगर पालिका के सीईओ अंगद गुप्ता हटाए गए

मिर्जापुर* ।मिर्जापुर के नगर पालिका के सीईओ अंगद गुप्ता हटाए गए, कार्य में लापरवाही को लेकर हटाए गए अंगद गुप्ता, लंबे समय से सभासद कर रहे थे शिकायत, बोर्ड की बैठक में भी नगर पालिका अध्यक्ष ने सभासदों को दिया था ईओ को हटाने का आश्वासन।

डीएम ने शासन को लिखा था ईओ को हटाने के लिए पत्र, पत्र का संज्ञान लेकर शासन ने नगर पालिका मिर्जापुर के सीईओ अंगद गुप्ता को हटाकर भेजा वेटिंग लिस्ट में, नहीं दी गई कहीं पोस्टिंग।

मिर्जापुर में शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद का आगमन

मिर्जापुर। बद्रिकाश्रम के शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद का आगमन पहली बार विंध्य क्षेत्र में 5 दिसम्बर को होगा। उनके आगमन पर भव्य नागरिक अभिनंदन किया जायेगा। इसके लिए प्रबुद्ध जनों की बैठक में आयोजन समिति का गठन किया गया।

जिसमें विश्वनाथ अग्रवाल को अध्यक्ष एवं संयोजक का दायित्व मनोज श्रीवास्तव सह संयोजक संतोष गोयल,रवि शंकर साहू को मंत्री पंकज दुबे सह मंत्री उदय गुप्ता को मीडिया प्रभारी की जिमेदारी सौंपा गया। बैठक में डा. एस एन पाठक, संतोष गोयल, ओ पी गुप्ता एवं ज्ञान चंद पांडेय संतोष सिंह संतु, राजेश श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।