सीवर के गंदे पानी का नाला बनी मंदिर जाने वाली सड़क
खजनी गोरखपुर।कस्बे से होकर प्रसिद्ध कोटही माता मंदिर मार्ग पर स्थानीय निवासियों के द्वारा अपने घरों के बाथरूम और शौचालय के गंदे पानी बहाने के कारण जन आक्रोश सुलगता जा रहा है।
इस संपर्क मार्ग से गुजरने वाले दर्जनों लोगों ने बताया कि इस रास्ते से गुजरने वाले बाइक और अन्य वाहनों के छिंटे से पूरा शरीर अपवित्र हो जाता है। जबकि सुबह से लगायत शाम तक सैकड़ों की संख्या में इसी मार्ग से होकर श्रद्धालु कोटही माता मंदिर तक पूजा अर्चना के लिए जाते हैं।
बता दें कि खजनी कस्बे में जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है। कस्बे से कोटही माता मंदिर की ओर जाने वाले संपर्क मार्ग के किनारे बने घरों के निवासियों के द्वारा अपने घरों से निकलने वाले गंदे सीवर के पानी को सड़क पर बहा दिया जाता है। देर रात अथवा सुबह होने से पहले लोग मोटर लगा कर अंडर ग्राउंड टंकियों में जमा बदबूदार सीवर का गंदा पानी खुली सड़क पर बहा देते हैं।
स्थानीय लोगों में मालती शुक्ला, रामनेवाज तिवारी,दीपक,अजय सिंह,महेंद्र सिंह,पूनम दूबे,अनूप, रामप्रवेश, अतुल सिंह,राम सकल, अनिल तिवारी समेत दर्जनों राह गीरों ने बताया कि मंदिर जाने वाले मार्ग पर इस तरह से गंदगी फैला दी जाती है। गंदगी फैलाने वाले ऐसे लोगों को ईश्वर भी माफ नहीं करेंगे। आक्रोशित लोगों ने बताया कि सड़क पर पानी बहना बंद नहीं कराया गया तो स्थानीय प्रशासन से समस्या के समाधान की मांग की जाएगी लोगों ने सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है।
Nov 29 2023, 18:45