महायोगी गोरखनाथ विवि की राष्ट्रीय संगोष्ठी में देश के प्रतिष्ठित वैज्ञानिक करेंगे मंथन
गोरखपुर। महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय गोरखपुर द्वारा संचालित संबद्ध स्वास्थ्य विज्ञान संकाय व फार्मेसी संकाय के संयुक्त तत्वावधान एवं ट्रांसलेशन बायोमेडिकल रिसर्च सोसायटी के सहयोग से तीन दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन 15 दिसंबर से किया जाएगा।
संगोष्ठी में मंथन करने के लिए देश के कई प्रतिष्ठित वैज्ञानिक यहां आएंगे।
एडवांसेज एंड ऑपर्चुनिटीज इन ड्रग डिस्कवरी फ्रॉम नेचुरल प्रोडक्ट्स (बायोनेचर कॉन-2023) विषयक संगोष्ठी की तैयारियों की समीक्षा के लिए गुरुवार को कुलपति मेजर जनरल डॉ. अतुल वाजपेयी की अध्यक्षता में हुई।
इस अवसर पर कुलपति ने कहा कि यह संगोष्ठी राष्ट्रीय स्तर पर सभी के लिए सार्थक सिद्ध होगी। इसमें देश-दुनिया से प्रमुख वैज्ञानिकों द्वारा विचारो को साझा किया जाएगा जिससे सभी प्राकृतिक संसाधन से बन रहे औषधि के महत्व को जानेंगे।
बैठक में कुलसचिव डॉ प्रदीप कुमार राव ने बताया कि प्राकृतिक संसाधन जैसे आयुर्वेद एवं स्टेम सेल से डायबिटीज, कैंसर आदि जानलेवा बीमारियों से कैसे बचा जा सकता है, यह इस संगोष्ठी का केंद्र बिंदु रहेगा।
बैठक में राष्ट्रीय संगोष्ठी के लिए विभिन्न समितियां का गठन किया गया। पंजीकरण व अतिथि सत्कार के लिए डॉ. अमित कुमार दुबे, प्रबंधन एवं स्मारिका हेतु डॉ अनुपमा ओझा, शैक्षणिक कार्यक्रम हेतु प्रो. शशिकांत सिंह, स्टेज एवं स्थल सजावट के लिए डॉ अनिल कुमार, भोजन व आवास हेतु डॉ योगेंद्र सिंह तथा मीडिया समन्वय के लिए प्रभा शर्मा के नेतृत्व में समिति बनाई गई।
Nov 29 2023, 18:43