विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान की प्रगति को लेकर जिलाधिकारी ने की बैठक।
अमेठी। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर विगत 27 अक्टूबर से चलाए जा रहे विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान की प्रगति को लेकर जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में समस्त उपजिलाधिकारियों, तहसीलदारों एवं खंड विकास अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक किया।
बैठक में उन्होंने अभियान के दौरान अब तक बूथवार प्राप्त फॉर्मों की जानकारी ली एवं संबंधित अधिकारियों को बीएलओ के माध्यम से अधिक से अधिक फार्म भरवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे सभी युवाओं का फार्म भरवाया जाए इसके लिए ग्राम पंचायत के साथ-साथ विद्यालयों में भी अभियान चलाकर फॉर्म भरवाने की कार्यवाही की जाए साथ ही जो मृतक या शिफ्टेड हैं उनका नाम मतदाता सूची से हटाया जाए।
उन्होंने कहा कि सभी एसडीएम, तहसीलदार व बीडीओ स्वयं गांवों का भ्रमण करें एवं बूथों पर जाकर पुनरीक्षण कार्य की स्थिति को देंखे। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अर्पित गुप्ता, समस्त उपजिलाधिकारी, तहसीलदार एवं खंड विकास अधिकारी मौजूद रहे।
Nov 29 2023, 17:05