थ्रेसर से धान की मडा़ई करते समय किशोर का कटा हांथ, मंडलीय चिकित्सालय रेफर

हलिया (मिर्जापुर)।हलिया थाना क्षेत्र के पुरवा औसान सिंह गांव में बुधवार की सुबह थ्रेसर से धान की मडा़ई करते समय एक किशोर का हाथ कटने से किशोर घायल हो गया। परिजनों ने आनन आनन में उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर लेकर आये ज़हां पर चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखकर मंडलीय चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया है।

हलिया थाना क्षेत्र के पुरवा औसान सिंह गांव निवासी संतोष का 14 वर्षीय पुत्र हरिओम अपने घर के पास थ्रेसर से धान की मडा़ई करवा रहा था कि अचानक किशोर का दाहिना हांथ थ्रेसर में चला गया और किशोर का हांथ कट गया जिससे किशोर गंभीर रूप से जख्मी हो गया ‌। 

किशोर की चीख पुकार सुनकर परिजनों ने ट्रैक्टर को बंद कर आनन फानन में किशोर को उपचार के लिए परिजन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया में भर्ती कराया जहां प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ अवधेश कुमार ने प्राथमिक उपचार कर किशोर की हालत गंभीर देखकर मंडलीय चिकित्सालय रेफर कर दिया।

जिस पर परिजन किशोर को मंडलीय चिकित्सालय लेकर चले गए हैं।इस संबंध में प्रभारी चिकित्साधिकारी डाक्टर अवधेश कुमार ने बताया कि ट्रैक्टर के थ्रेसर से धान की मड़ाई करते समय किशोर का दाहिना हांथ जख्मी होकर उपचार के लिए आया था प्राथमिक उपचार के बाद मंडलीय चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया है।

सड़क दुर्घटना में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत

राजगढ़,मिर्जापुर। राजगढ़ थाना क्षेत्र के सातौहा गांव के मोड़ के समीप शुक्रवार की रात्रि खड़ी पिकअप में बाइक सवारों ने पीछे से टक्कर मार दिया था। जिसमें बाइक पर सवार तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इलाज के दौरान एक बाइक सवार की मंगलवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। 

 जानकारी के अनुसार राजगढ़ थाना क्षेत्र के सातौहा गांव के मोड़ के समीप शुक्रवार की रात्रि एक खड़ी पिकअप में बाइक सवारों ने पीछे से टक्कर मार दिया था, जिसमें तीनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

 बिशनपुरा गांव निवासी एक ही बाइक पर सवार विकास 18 वर्ष,अभिषेक 21 वर्ष, तथा रोहित 20 वर्ष शुक्रवार की रात्रि करीब 9:45 बजे पटेल नगर बाजार से अपने घर बिशनपुरा जा रहे थे। जैसे ही मिर्जापुर- सोनभद्र मार्ग पर सातौहा मोड़ के पास पहुंचे कि सामने से आ रही वाहन की रोशनी आंख पर पड़ने से बाइक चालक चकाचौंध हो गया और सड़क के किनारे खड़ी पिकअप दिखाई नहीं दी, जिसमें खड़ी पिकअप में पीछे से टक्कर मार दिए।

 पिकअप में टकराने से बाइक सवार तीनों युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घायल तीनों बाइक सवारों को राजगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया था।

 हालत गंभीर होते देख तीनों घायलों को अन्यत्र रेफर कर दिया गया था। जहां इलाज के दौरान अभिषेक (21) पुत्र अमित निवासी बिशनपुरा की वाराणसी के एक निजी चिकित्सालय में इलाज के दौरान मंगलवार रात्रि करीब 1:00 बजे मौत हो गई।

 खबर लिखे जाने तक मृतक के परिजनों द्वारा थाने पर कोई तहरीर नहीं दिया गया था।

पीआरबी वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो हुए गंभीर रूप से घायल

मीरजापुर। कछवां थाना क्षेत्र अंतर्गत बिहड़ा गांव के समीप हाइवे पर पीआरबी वाहन 112 नंबर ने बाइक में टक्कर मार दिया जिससे बाइक सवार दो युवक घायल हो गए। जिन्हें घायलावस्था में पीआरबी वाहन से ही कछवां स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को बेहतर उपचार के लिए मुख्यालय स्थित ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है।

जानकारी के अनुसार पीआरबी वाहन वाराणसी की ओर से आ रहा था जबकि बाइक सवार अनुप शुक्ला 35, अनुभव 25 जो जिगना थाना क्षेत्र अंतर्गत निवासी बताते जा रहें हैं गंभीर रूप से घायल हो गए। हाथ पैर फैक्चर होना बताया जा रहा है।

दोनों घायलों को कछवां अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए ट्रामा सेंटर मिर्ज़ापुर के लिए रेफर कर दिया गया है।

*सिंचाई के लिए लगाए गए पम्पसेट को चोरों ने दिनदहाड़े चुराया*

मीरजापुर। राजगढ़ थाना क्षेत्र के रामपुर 38 गांव की पोखरी में सिंचाई के लिए किसान द्वारा लगाया गया पंप सेट को सोमवार को दिनदहाड़े हौसला बुलंद कर चुरा ले गए।

थाना क्षेत्र के चौखड़ा गांव निवासी श्री प्रकाश अपने घर से लगभग 2 किलोमीटर दूर रामपुर 38 गांव में जंगल के समीप सिवान में टमाटर व सरसों की खेती किए हुए हैं। जिसकी सिंचाई करने के लिए पोखरी में पंपसेट लगाए हुए थे।

सोमवार की सुबह किसान श्री प्रकाश अपने घर भोजन करने के लिए गए थे।कि इसी दौरान अज्ञात चोरों ने सिंचाई के लिए लगाई गई पंपसेट पर हाथ साफ कर दिया। भोजन करने के बाद किसान जब खेत पर पहुंचा तो पंपसेट गायब देख उसके होश उड़ गए

।पम्पसेट चुराकर ले जाने वाले चोरों के पैरों की निसान देख किसान चोरी हुई पम्पसेट को खोजते हुए जंगल की तरफ गया,तो लगभग सौ मीटर दूर पम्पसेट एक झाड़ी में मिला।चोर पम्पसेट का कुछ छोटा पार्ट खोलकर उठा ले गए थे और पम्पसेट का भारी पार्ट रात में ले जाने के उद्देश्य से वही छुपा दिए थे।

इस संबंध में राजगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक विजय शंकर सिंह पटेल ने बताया कि चोरी की कोई भी तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

चाइल्ड न्यूट्रीशन अवेयरनेस प्रोग्राम और मिलेट रेसिपी कंपटीशन का आयोजन

मीरजापुर। जनपद मीरजापुर में पहली बार विंध्य फाउंडेशन ट्रस्ट और IAPEN इंडिया वाराणसी के संयुक्त तत्वावधान में चाइल्ड न्यूट्रीशन अवेयरनेस प्रोग्राम और मिलेट रेसिपी कंपटीशन का आयोजन नगर के कृष्णा हॉस्पिटल प्रांगण में किया गया। जिसमे बतौर मुख्य अतिथि डॉक्टर मृदुला जायसवाल उपस्थित रहीं। कार्यक्रम संयोजक डायटिशियन ज्योति सिंह द्वारा यह बताया गया की इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य मोटे अनाज को मुख्य रूप से नए स्वाद में कैसे प्रयोग किया जाए और उनसे क्या नए नए खाद्य पदार्थ बनाएं जा सकते है।

मुख्य अतिथि डॉक्टर मृदुला जायसवाल के द्वारा बताया गया की बच्चो को जन्म से पांच वर्ष तक कैसे और क्या सही पोषण मिले, मोटे अनाज में क्या खाना अच्छा होता है इस सब विषय पर खुल कर चर्चा की गई। इस कार्यक्रम में कुल 8 महिला प्रतियोगियों ने अपने पाक कला का प्रदर्शन करते हुए मोटे अनाज से बने हुए इडली, हलवा, माफिन केक, और अन्य बेहतरीन खाद्य पदार्थ के साथ उपस्थित हो कर के कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। जिसमे प्रथम पुरस्कार श्रीमती स्वाति मिश्रा, द्वितीय पुरस्कार मधु, तृतीय पुरस्कार श्रीमती पूनम कसेरा को मिला।

प्रतिकभागिता अलका अग्रहरि, आराधना वर्मा, नेहा सिंह रही। कार्यक्रम में विंध्य फाउंडेशन ट्रस्ट के संरक्षक डॉक्टर सी बी जायसवाल, डॉक्टर जे के जायसवाल, प्रवि कसेरा

IAPEN इंडिया वाराणसी के सचिव मंजरी वाजपेई, डायटिशियन मनसा, निशा के साथ विंध्य फाउंडेशन ट्रस्ट के सचिव अभिषेक साहू , उपाध्यक्ष आशुतोष, सह सचिव दीपक गुप्ता, ट्रस्ट सदस्य विनय, मोहित, हर्षित, शशांक, अक्षत, शिवा, रौनक सहित अन्य लोग उपस्थित रहें ।

मिर्जापुर के नगर पालिका के सीईओ अंगद गुप्ता हटाए गए

मिर्जापुर* ।मिर्जापुर के नगर पालिका के सीईओ अंगद गुप्ता हटाए गए, कार्य में लापरवाही को लेकर हटाए गए अंगद गुप्ता, लंबे समय से सभासद कर रहे थे शिकायत, बोर्ड की बैठक में भी नगर पालिका अध्यक्ष ने सभासदों को दिया था ईओ को हटाने का आश्वासन।

डीएम ने शासन को लिखा था ईओ को हटाने के लिए पत्र, पत्र का संज्ञान लेकर शासन ने नगर पालिका मिर्जापुर के सीईओ अंगद गुप्ता को हटाकर भेजा वेटिंग लिस्ट में, नहीं दी गई कहीं पोस्टिंग।

मिर्जापुर में शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद का आगमन

मिर्जापुर। बद्रिकाश्रम के शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद का आगमन पहली बार विंध्य क्षेत्र में 5 दिसम्बर को होगा। उनके आगमन पर भव्य नागरिक अभिनंदन किया जायेगा। इसके लिए प्रबुद्ध जनों की बैठक में आयोजन समिति का गठन किया गया।

जिसमें विश्वनाथ अग्रवाल को अध्यक्ष एवं संयोजक का दायित्व मनोज श्रीवास्तव सह संयोजक संतोष गोयल,रवि शंकर साहू को मंत्री पंकज दुबे सह मंत्री उदय गुप्ता को मीडिया प्रभारी की जिमेदारी सौंपा गया। बैठक में डा. एस एन पाठक, संतोष गोयल, ओ पी गुप्ता एवं ज्ञान चंद पांडेय संतोष सिंह संतु, राजेश श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

मीरजापुर: चुनार में पुलिया से जल निकासी बंदकर किया अवैध कब्जा

मिर्जापुर। जिले के चुनार तहसील के ऐबकपुर मोहाना स्थित पंचायत भवन के समीप पक्की रोड पर बने सरकारी पुलिया को बंद कर कब्जा एवं जल निकासी को अवरूद्ध करने के प्रयास किया जा रहा है। स्थानीय लेखपाल के मना करने के बाद भी दबंग अतिक्रमणकारियों पर न तो शासन सत्ता का खौफ है ना ही कोई फर्क पडं रहा है। 

जल निकासी समस्या की जद में आने वाले किसानों ने डीएम एसपी से कार्रवाई की मांग की है। 

उच्चाधिकारियों को प्रेषित शिकायत पत्र में कहा गया है कि ग्राम ऐबकपुर अंतर्गत चुनार से जलालपुर माफी मार्ग पर स्थित पंचायत भवन के समीप, रोड के नीचे पूरब एवं पश्चिम दिशा की स्थिति में कई दशक पूर्व से सरकारी पुलिया निर्मित है, जिसमें से रोड के पश्चिमी एवं उत्तर तथा दक्षिण दिशा के लगभग 600 बीघा खेतों के बरसात एवं बाढ़ के समय का पानी पूरब दिशा के खेतों से होते हुए नदी में जाता रहा है।

  आरोप है कि उक्त पुलिया के पूरब सटे खेत मालिक दूसरे समुदाय के तथा अन्य निवासी रामनगर जिला चंदौली द्वारा अपने खेत में भारी मात्रा में मिट्टी गिरवाते हुए उपरोक्त सरकारी पुलिया का मुंह पूरब दिशा में अवरुद्ध कर दिया गया। साथ ही इनके द्वारा सड़क से सेट कई लठ्ठे चौड़ी एवं लंबी जमीन को अपने खेत में अवैध रूप से मिलाकर कब्जा कर लिया गया है।

 दबंगई का आलम यह है कि हाल में ही राष्ट्रीय योजना के तहत निर्मित हर घर जल योजना का पानी जो उक्त पुलिया से होकर नदी में जाने हैं उसे भी इनके द्वारा रोक दिया गया है।

इस स्थिति को देखते हुए उच्चाधिकारीयों से अनुरोध किया गया है कि नसीम एवं फिरोज द्वारा किए गए अवैध कब्जे को अति शीघ्र मुक्त कराए, ।

जिससे कि क्षेत्र के किसानों के खेतों एवं घरों का पानी पूर्व की भांति नदी में सूचारु रुप से जाता रहे। दबंगों द्वारा किए गए इस अवैध कब्जे को आप द्वारा तत्काल मुक्त कराते हुए उनके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही अवश्य की जाय, जिससे इनके द्वारा ऐसे दुर्व्यवहारों की पुनरावृत्ति ना हो सके।

 शिकायतकर्ताओ मे शीतल सोनकर, माचू सोनकर, राजेश कुमार, मुनेंद्र पांडे, सतीश शंकर यादव, संतोष कुमार यादव, अजय शेखर पांडे, हीरा, जीतू सोनकर, पुष्प लता, रोशन सोनकर आदि शामिल है।

केंद्र एवं प्रदेश कि बीजेपी सरकार गरीब विरोधी सरकार है सत्यवीर सिंह

मिर्जापुर ।उत्तरप्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर चलाये जा रहे दलित गौरव संवाद अभियान के कार्यक्रम में आज मझवा विधानसभा ब्लॉक पहाड़ी के ग्राम अघवार में आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त सचिव एवं मिर्जापुर के प्रभारी सत्यवीर सिंह ने चौपाल लगाकर दलित अधिकार मांग पत्र भरवाते हुए कहां की जब से केंद्र एवं प्रदेश में बीजेपी की सरकार आई है सभी वर्ग के लोगों एवं व्यापारी परेशान हो रहे हैं ।

श्री सत्यवीर ने कहा की बीजेपी सरकार मैं सिर्फ उद्योगपतियों को बढ़ावा मिल रहा है जनता अब होने वाले 2024 के लोकसभा चुनाव मे जनता कांग्रेस पार्टी की सरकार बनाएगी विशिष्ट अतिथि उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी पूर्व उपाध्यक्ष पूर्व विधायक भगवती भगवती प्रसाद चौधरी ने कहा कि बीजेपी सरकार किसान एवं गरीब विरोधी सरकार है।

बीजेपी सरकार में नौजवान बेरोजगार हुआ है केंद्र एवं प्रदेश कि भाजपा सरकार के गलत नीतियों के कारण दलित एवं अल्पसंख्यक वर्ग के लोग परेशान हो रहे हैंकार्यक्रम का अध्यक्षता करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ शिव कुमार पटेल ने संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र एवं प्रदेश की बीजेपी सरकार जनता को धोखा देकर सरकार बनाई है ।

श्री पटेल ने कहा कि विकास ठप हुआ है नौजवान बेरोजगार है महंगाई आसमान छू रही है गरीब जनता बीजेपी की केंद्र एवं प्रदेश सरकार से ऊब चुकी है अब जनता का झुको कांग्रेस पार्टी की तरफ बढ़ रहा है

इस कार्यक्रम की आयोजन प्रधान अभय गौतम ने किया।

कार्यक्रम का संचालन अशोक धरकार ने किया कार्यक्रम में उपस्थित जिला पंचायत सदस्य शिव शंकर चौबे शहर काग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजन पाठक पीसीसी सदस्य एवं मीडिया प्रभारी छोटे खान सरोज देवी गुलाब पांडे इश्तियाक अंसारी जनार्दन पाठक जदीश्व दुबे शाश्वत पांडेय राजेश मिश्रा ज्योति राजेंद्र विश्वकर्मा अनुज मिश्रा कुंज बिहारी उपाध्याय डॉ दिनेश चौधरी नरेंद्र भारती गंगाराम बन्ना देवी रमेश चमार रामादेवी सविता देवी जमीला देवी सरकार लक्ष्मी।

मिर्जापुर पूर्वांचल बेंच प्रेस एवं पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप का आयोजन वाराणसी में

मिर्जापुर ।टीम ने कोच कमलापति त्रिपाठी के कुशल निर्देशन में शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन गोल्ड मेडल, दो सिल्वर मेडल एवं एक ब्रांच मेडल पर कब्जा जमाया। महिला जूनियर 43 kg भार वर्ग में सुशीला ने गोल्ड मेडल, 47kg भार वर्ग में रेणुका गौतम ने गोल्ड मेडल एवं सब जूनियर 76 kg भार वर्ग में डिंपल सोनकर गोल्ड मेडल जीती।

वहीं पुरुष वर्ग में सब जूनियर 74 केजी भार वर्ग में कलीम खान ने रजत पदक पर कब्जा जमाया। जूनियर 105 केजी भार वर्ग में नीरज कुमार सिल्वर मेडल, जूनियर 83 केजी भार वर्ग में दीनबंधु ने भी ब्रॉन्ज मेडल अपनी झोली में डाला है। आदित्य जायसवाल चौथे स्थान पर रहे।

विवेक शुक्ला, अरुण कुमार कुशवाहा एवं विजय कुमार मौर्या को पांचवे स्थान से संतोष करना पड़ा। सभी खिलाड़ी राष्ट्रीय कोच कमलापति त्रिपाठी से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। सभी खिलाड़ियों की उपलब्धि पर पावर लिफ्टिंग संघ की संरक्षिका श्रीमती रत्नावली सिंह एवं पावरलिफ्टिंग संघ के अध्यक्ष डॉ प्रेम शंकर सिंह, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी निधि सिंह पटेल, वीरेंद्र सिंह मरकाम, डॉ एचपी सिंह, ब्रह्मांड राज, विवेक कुमार, नितेश सिंह, मनोज सेठ, दीपक मालवीय, भीमेश्वर मौर्य आदि लोगों ने सभी खिलाड़ियों की उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी है।