गिरिडीह: एक बार फिर हुई माओवादियों द्वारा पोस्टरबाजी, लोगों की उड़ी नींद

गिरिडीह: गिरिडीह में फिर एक बार नक्सली इलाके पीरटांड़ में माओवादियों द्वारा पोस्टरबाजी किए जाने की बात बताई जा रही है।हालांकि इससे क्षेत्र में लोगों में भय की कही जा रही है।

यहां बता दें कि यह घटना ऐसे समय में सामने आई है जब राज्य सरकार द्वारा आहूत आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के शिविर पूरे प्रखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायतों में आयोजित किए जा रहे हैं।पिछले दिनों भी सरकार के मंत्रियों द्वारा सार्वजनिक रूप से ग्रामीणों को विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के तहत परिदंपतियों का वितरण किया गया था।बावजूद इसके यह घटना आश्चर्यचकित कर देने वाली है।

 बताया जाता है कि नक्सल प्रभावित क्षेत्र पीरटांड़ और मधुबन थाना क्षेत्र के आधा दर्जन इलाकों में बीती रात नक्सलियों ने पोस्टरबाजी करते हुए ग्रामीणों की नींद उड़ा दी।आज बुधवार की सुबह जब लोग सोकर उठे तो देखा कि दोनो थाना इलाके के मधुबन चौक, हरलाडीह, खरपोका और पालगंज़ में नक्सलियों ने पोस्ट लगाकर लोगों से नक्सली शहीद सप्ताह को सफल बनाने का आह्वान किया है। 

नक्सलियों ने पोस्टरबाजी के जरिए लोगो से क्रांतिकारी संगठन भाकपा माओवादी से भी जुड़ने की अपील की है।इधर नक्सलियों द्वारा किए गए पोस्टरबाजी से ग्रामीणों में जहां दहशत है वहीं सूचना मिलते ही संबंधित थाना की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पोस्टर को फाड़ दिया। विदित हो कि पीरटांड़, डुमरी और मधुबन थाना इलाके में सीआरपीएफ और जिला पुलिस बल के ज्वाइंट एंटी नक्सल ऑपरेशन ने नक्सलियों के कमर को तोड़ दिया है। हालांकि इन सबके बीच नक्सली भी पोस्टरबाजी कर सिर्फ अपनी मौजूदगी का अहसास कराते रहते है।वैसे इस घटना के इस इलाके में किसी की करतूत होने से भी इंकार नहीं किया जा सकता है।

फिलहाल गिरिडीह का प्रभार लेने के बाद एसपी दीपक कुमार शर्मा इलाके में सूचना तंत्र को मजबूत करने के साथ ही लोगों के बीच बेहतर रिलेशन बनाने पर खास फोकस करते हुए नक्सलियों को उनकी ही मांग में दुबके रहने को मजबूर कर रखा है।पोस्टरों पर सीपीआई माओस्ट लिखे थे।

गिरिडीह:विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई...

गिरिडीह:उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी, श्री नमन प्रियेश लकड़ा के निर्देशानुसार गिरिडीह प्रखंड के तेलोडीह और पतरोडीह पंचायत में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। 

कार्यक्रम के तहत जिला कृषि पदाधिकारी के द्वारा आमजनों को सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं जैसे पीएम आवास योजना, पीएम उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत योजना, जन धन योजना, वन धन योजना, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, स्किल इंडिया, स्टार्ट अप इंडिया, स्टैंड अप इंडिया, पीएम जीवन ज्योति योजना, पीएम मुद्रा योजना, स्वच्छ भारत मिशन, फसल बीमा योजना, पीएम कृषि सम्मान निधि योजना, जल जीवन मिशन, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, गरीब कल्याण योजना, खेलो इंडिया, नैनो फर्टीलाईजर, डिजिटल पेमेंट इंफ्रास्ट्रक्चर, पोषण अभियान, किसान क्रेडिट कार्ड योजना, जन औषधि योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, स्वायल हैल्थ कार्ड योजना, पीएम स्वनिधि योजना, सौभाग्य योजना, दीनदयाल अंत्योदय अन्न योजना व अन्य योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई तथा इसके लाभ के बारे में बताया गया।

 इस दौरान जिला कृषि पदाधिकारी ने कहा कि आमजनों के हित को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार द्वारा कई जनकल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। ताकि लोगों को इसका लाभ दिया जा सकें। उन्होंने कहा कि आपलोगो की जागरूक होकर सरकार की योजनाओं का लाभ लेना चाहिए। आगे उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र लाभुकों तक पहुंचाने के लिए सरकार ने अनेक स्तर पर प्रयास कर रही है। केंद्र सरकार की विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य अधिक से अधिक पात्र व्यक्ति को लाभ प्रदान कर जागरूक करना है।

गिरिडीह:स्विफ्ट डिजायर कार पेड़ से टकराई,2 महिलाओं की मौके पर हुई मौत


गिरिडीह:गिरिडीह-डुमरी मुख्य मार्ग पर मधुबन मोड़ के पास अनियंत्रित होकर एक स्विफ्ट डिजायर कार पेड़ से टकरा गई। इस घटना में दो महिलाओं की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। 

मृतकों की पहचान पटना की रहने वाली शोभा चटर्जी और अहमदाबाद के रहने वाले रेवा चटर्जी के रूप में की गई। जबकि घायलों में आशीष चटर्जी, डोली चटर्जी और तानी चटर्जी शामिल हैं। ये सभी परिवार के सदस्य कल गिरिडीह बारात में शामिल होने के लिए आए हुए थे। 

बारात में शामिल होने के बाद आज ये सभी पांचों सदस्य अपने स्विफ्ट डिजायर कार से चंद्रपुरा के लिए निकले थे।जैसे ही इनकी गाड़ी मधुबन मोड़ के समय पहुंची तो कार नियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई और शोभा चटर्जी और रेवा चटर्जी की घटनास्थल पर मौत हो गई। आनन-फानन में स्थानीय लोगों और मधुबन और पीरटांड़ थाना पुलिस के सहयोग से सभी को सदर अस्पताल गिरिडीह लाया गया। जहां घायलों का इलाज किया जा रहा है।

गिरिडीह: सऊदी अरब में फंसे मजदूरों ने लगाई वतन वापसी की गुहार।

गिरिडीह:गिरिडीह,हजारीबाग और बोकारो जिले के पांच मजदूरों ने सऊदी अरब से वीडियो प्रेषित करके भारत सरकार व झारखंड सरकार से वतन वापसी की गुहार लगाई है।वही मजदूरों के परिजनों ने भी केंद्र व राज्य सरकार से उनकी सुरक्षित घर वापसी सुनिश्चित कराने की मांग की हैं।

पांचों मजदूर कंपनी की ओर से पिछले आठ महीने का वेतन नहीं मिलने से दाने-दाने के लिए मोहताज हैं।

मजदूरों का वीजा की अवधि समाप्त हो गई है।इधर मजदूरों के हित में कार्य करनेवाले सिकन्दर अली ने केंद्र व राज्य सरकार से सऊदी अरब में फंसे मजदूरों को मदद करने की अपील की है।उन्होंने कहा है कि काम की तलाश में मजदूर विदेश जाते हैं,वहां उनको यातनाएं झेलनी पड़ती हैं।बड़ी मुश्किल से वे स्वदेश लौट पाते हैं।पहले भी कई ऐसे मामले सामने आए हैं।ऐसे में सरकार को इस पर ठोस कदम उठाने की जरुरत हैं।

सऊदी अरब में फंसे मजदूरों में गिरिडीह जिले के सरिया प्रखंड के कुसमाडीह पंचायत के जगदीश महतो,बोकारो जिले के पेंक नारायणपुर थाना क्षेत्र के पेंक पंचायत के जिवलाल महतो,विनोद महतो और हजारीबाग जिले के बिष्णुगढ थाना क्षेत्र अंतर्गत चानो पंचायत के चिंतामन महतो,विरेन्द्र महतो शामिल हैं।सभी मजदूर 28 मार्च 2023 को अल मुरब्बा अल हादी की कंपनी में ट्रांसमिशन के ओपीजी में काम करने के लिए सऊदी अरब गये थे।लेकिन पिछले आठ महीने से किसी भी मजदूर को वेतन नहीं मिला हैं।जिसकी वजह से सभी मजदूर खाने के लिए मोहताज हो गये हैं।

गिरिडीह: सभी प्रखण्डों के विभिन्न पंचायतों में आपकी-योजना आपकी-सरकार आपके-द्वार कार्यक्रम का किया गया आयोजन

गिरिडीह: गिरिडीह जिला अन्तर्गत आपकी-योजना आपकी-सरकार आपके-द्वार कार्यक्रम के विभिन्न पंचायतों में शिविर का आयोजन किया गया। 

इस दौरान वरीय अधिकारियों के साथ प्रतिनियुक्त नोडल अधिकारियों की उपस्थिति में आपकी-योजना आपकी-सरकार आपके-द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। साथ ही कार्यक्रम के दौरान अबुआ आवास योजना को लेकर अलग कैम्प लगाया है, ताकि लोगों को आवेदन जमा करने में कोई समस्या न हो। वही अबुआ आवास योजना को लेकर लोगों में काफी उत्सुकता देखी गई। कार्यक्रम के दौरान अबुआ आवास योजना, कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग, आपूर्ति, पंचायती राज, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, मनरेगा, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, कृषि सहकारिता पशुपालन एवं मत्स्य विभाग, राजस्व, ऊर्जा, स्वास्थ्य, जेएसएलपीएस विभागों द्वारा अपना-अपना स्टॉल लगाकर आमजनों को योजनाओं की जानकारी व लाभ से लाभान्वित किया गया। साथ ही आमजनों के समस्याओं का ऑन द स्पॉट समाधान किया गया। 

टेक्नोलॉजी का उपयोग करते हुए जिला स्तर से कार्यक्रम में मिलने वाले आवेदनों व शिकायतों की मॉनिटरिंग की जा रही है। इस हेतु ऑनलाईन सिस्टम के माध्यम से आपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान ही रोजाना मिलने वाले आवेदनों व शिकायतों की इंट्री किया जायेगा और आवेदक भी अपना आवेदन को ट्रैक कर सकते हैं और जिला स्तर की टीम द्वारा समस्याओं का समाधान व निष्पादन की गति की निगरानी करते हुए उपायुक्त कार्यालय को अवगत कराया जाएगा।

इसके अलावे आज के कार्यक्रम में अबुआ आवास योजना व गुरूजी स्टूडेन्ट क्रेडिट कार्ड योजना के आवेदन प्राप्त किये गये। वहीं बिरसा सिंचाई कूप, वन अधिकार पटटा का वितरण, साईकिल वितरण, भूमि से संबंधित मामलों का निपटारा, आयुष्मान कार्ड का वितरण, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, झारखण्ड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, सर्वजन पेंशन योजना, केसीसी व कम्बल का वितरण सुयोग्य लाभुकों के बीच किया गया। 

अबुआ आवास योजना के जानकारी व लाभ लेने के तरीकों से सभी को कराया गया अवगत....

अबुआ आवास योजना का लाभ लेने के लिए प्रत्येक शिविर में अलग से काउंटर बनाए गए है। इसके अलावा इस योजना का लाभ लेने हेतु आवेदक को झारखंड राज्य का निवासी होना चाहिए। इस योजना का लाभ केवल आवास विहीन परिवारों (जिनके पास एक भी पक्का मकान नहीं है) को दिया जाएगा। इसके अलावा पीएम आवास, इंदिरा आवास, बाबा साहब भीमराव अंबेडकर आवास योजना का लाभ जिन्हें नही मिला है उन्हें अबुआ आवास योजना का लाभ दिया जाएगा। साथ ही रैंकिंग के आधार पर प्रतीक्षा सूची बना कर सुयोग्य लाभुको को लाभान्वित किया जाएगा।

अबुआ आवास योजना के आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज...

● मनरेगा जॉब कार्ड

●आधार कार्ड

●बैंक खाता आधार से जुड़ा

● जमीन का कागजात (वैकल्पिक)

● मोबाइल नंबर

● महिला के नाम से पंजीकरण, महिला न होने की स्तिथि में 

घर के मुखिया द्वारा नामित सदस्य का नाम

■ जिला स्तर के अधिकारियों व विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल के माध्यम से जनकल्याणकारी योजनाओं की दी जानकारी....

इसके अलावे आपके अधिकार-आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जिला स्तर के अधिकारियों द्वारा सरकार की चल रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी से सभी को अवगत कराया गया। साथ ही विभिन्न विभागों द्वारा अपने-अपने विभाग के योजनाओं को प्रदर्शन करते हुए स्टॉल लगाया गया था, जहां योजनाओं से जुड़ी जानकारी के प्रचार-प्रसार हेतु पम्पलेट का वितरण भी लोगों के बीच किया गया।

गिरिडीह में मातृत्व योजना की राशि दिलाने के नाम पर ठगी,2 साइबर अपराधी गिरफ्तार


गिरिडीह: गिरिडीह में नित साइबर क्राइम के मामले सामने आ रहे हैं।गिरिडीह पुलिस की दबिश जारी है।जिले से साइबर अपराध का नामो निशान मिटाने की दिशा में पुलिस महकमा अग्रसर नजर आ रही है।

इसी क्रम में ज़िले के बेंगाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत गिरिडीह साइबर पुलिस ने एसपी दीपक शर्मा को मिले गुप्त सूचना के आधार पर साइबर डीएसपी संदीप सुमन के नेतृत्व में विशेष टीम ने छापेमारी करते हुए मातृत्व लाभ की राशि दिलाने के नाम पर ठगी करने के दो आरोपियों छोटू मंडल और अजय मंडल को गिरफ्तार किया है।

दोनों आरोपी बेंगाबाद थाना क्षेत्र के महदईया गांव के रहने वाले है। पुलिस ने इनलोगों के पास से दो मोबाइल और चार सिम बरामद किया है।

बताया गया कि ये दोनों अलग-अलग प्रकार के एप मोबाइल फोन में इंस्टॉल करवा कर ठगी की घटना को अंजाम देते थे। इन एप में एल्पेमिक्स, एनीडेस्क और टीमव्यू शामिल है।

गिरिडीह:निमियाघाट पुलिस ने फर्जी पेपर पर अवैध कोयला लोड 2 ट्रक पकड़ा,दोनों चालकों को भेजा जेल

गिरिडीह:जिले की निमियाघाट पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाकर सोमवार की रात जीटी रोड पर कुलगो टाॅल प्लाजा के समीप अवैध कोयला लदा दो ट्रकों को पकड़ा।मौके से पुलिस ने दोनों ट्रकों के चालकों को हिरासत में लिया।जिसे आज जेल भेज दिया।इस संबंध में खनन निरीक्षक के आवेदन पर ट्रक चालक,मालिक, अवैध उत्खनन व परिवहन में संलिप्त लोगों के विरूद्ध मामला दर्ज किया गया है।

उक्त दोनों ट्रकों में 45-45 टन स्टीम कोयला लदा है।बताया जाता है कि पुलिस थाना क्षेत्र में अवैध कोयला परिवहन की रोकथाम के लिए जांच अभियान चला रही थी।इसी दौरान पुलिस ने बीआर 06जीसी 9027 और जेएच 10सीएल 1593 नंबर की ट्रक को रोकने का प्रयास किया।परंतु चालक ट्रकों को तेज रफ्तार से भगाने लगा।पुलिस ने दोनों ट्रकों को पीछा कर कुलगो टाॅल प्लाजा के पास पकड़ा गया।

मांगे जाने पर चालकों ने कोयला से संबंधित जो कागजात प्रस्तुत किया उसकी जांच खनन निरीक्षक द्वारा कराया गया। जिसमें कागजात फर्जी पाया गया।इसके बाद पुलिस ने ट्रक चालक वैशाली जिला के बेलसार निवासी अजय राय और धनबाद के गोविंदपुर निवासी मो सहबान को हिरासत में ले लिया।आज मंगलवार को पुलिस ने दोनों चालकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

सीसीएल के सब स्टेशन में लगे ट्रांसफार्मर को चोरों ने किया चोरी का प्रयास,ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त

गिरीडीह:-सीसीएल गिरिडीह कोलियरी अवस्थित पावर सब स्टेशन में लगे 630 केभीए ट्रांसफार्मर को चोरों ने क्षतिग्रस्त कर दिया है. इस कारण सीसीएल क्षेत्र में बिजली-पानी की आपूर्ति ठप हो गयी है. 

इससे लगभग पांच हजार की आबादी प्रभावत है. इस संबंध में ई एंड एम विभाग के स्टाफ ऑफिसर एन के सिंह ने बताया कि चोरों द्वारा लगातार सब स्टेशन को निशाना बनाया जा रहा है.

गिरिडीह:व्हाट्सएप एस्कॉर्ट कर ठगी करने में युवती समेत दो गिरफ्तार


गिरिडीह:जिले में साइबर क्राइम पर गिरिडीह पुलिस मजबूती से सिकंजा कसती नजर आ रही है।जहां पिछले कुछ दिनों से साइबर अपराधियों की धर पकड़ तेज कर दी गई है।वहीं सोमवार को गिरिडीह साइबर थाना पुलिस ने व्हाट्सएप कॉल के माध्यम से अश्लील तस्वीरें भेज कर साइबर अपराध करने वाली एक महिला अपराधी समेत दो लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। 

पुलिस ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की।

बताया जाता है कि सरिया थाना क्षेत्र के केशवारी गांव में साइबर अपराधियों ने ठगी का अड्डा बना रखा है। साइबर अपराधी व्हाट्सएप कॉल कर लोगों को न्यूड तस्वीरें भेजने के बाद उसे ब्लैकमेल करने का काम करते थे।

गुप्त सूचना के आधार पर साइबर डीएसपी संदीप सुमन समदर्शी की अगुवाई में केशवारी गांव में छापेमारी करते हुए एक महिला समेत दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफल रही, जबकि एक अन्य अपराधी मौके का फायदा उठाकर भाग निकला।

गिरिडीह:अबरख फैक्ट्री में हुए हादसे में एक मजदूर की हुई मौत,परिजन मुआवजे पर अड़े

गिरिडीह: माइका फैक्ट्री में हुए हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई। बताया जाता है कि इस फैक्ट्री में एक पुरानी दीवार अचानक गिर गई। जिसके मलबे में दबने से एक मजदूर की मौत हो गई।जबकि दो अन्य मजदूर गंभीर रुप से घायल हो गए है,जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 

घटना नगर थाना क्षेत्र के विटी फील्ड के पास घटी है। जहां स्थित माइका फैक्टी की पुरानी दीवार अचानक से गिर गया।इस बीच फैक्ट्री में काम कर रहा तीन मजदूर दीवार के मलबे की चपेट में आ गया।हालांकि हादसे में एक मजदूर ढुल्लू दास उर्फ योगेंद्र दास की मौत हो गई है। जबकि गंभीर रूप से घायल दो मजदूरों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।इधर मृतक के परिजनों द्वारा मुआवजे की मांग की जा रही थी।