प्रधानमंत्री आवास न बनाने पर लाभार्थियों के खिलाफ थाने में केस दर्ज करने के निर्देश
खजनी गोरखपुर।ब्लॉक क्षेत्र के दो गांवों के निवासी प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों ने आवास बनाने के लिए शासन से पहली किस्त मिलने के बाद भी आवास का निर्माण नहीं कराया है। दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए थाने में तहरीर दे दी गई है।
मिली जानकारी के अनुसार खजनी ब्लॉक के गोपालपुर गांव की निवासी प्रमोद सिंह की पत्नी पुष्पा तथा पिपरां गांव की निवासी धर्मपाल सिंह की पत्नी किरन देवी ने शासन द्वारा वर्ष 2022-23 में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास निर्माण के लिए बैंक खाते में डीबीटी के जरिए 40 हजार रुपए की पहली किस्त मिलने के बाद भी आवास का निर्माण नहीं कराया है।
ब्लॉक मुख्यालय द्वारा कई बार चेतावनी दिए जाने के बाद भी दोनों लाभार्थियों ने आवास बनाने में कोई रूचि नहीं ली। मामले में जिले पर हुई समीक्षा बैठक के बाद बीडीओ खजनी को निर्देशित पत्रांक संख्या-561 में परियोजना निदेशक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण द्वारा बांसगांव और खजनी थाने में लाभार्थियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए ग्राम पंचायत अधिकारी रामपाल और रामेश्वर प्रसाद के द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई है।
जिसके अनुसार लाभार्थियों द्वारा अभी भी प्राप्त धनराशि के सापेक्ष न ही निर्माण कार्य कराया गया न तो रुपया 40 हजार स्टेट नोडल खातें में वापस किया गया है। जिससे लाभार्थी के विरुद्ध शासकीय धन के दुरुपयोग गबन के सबंध में तत्कालीन ग्राम पंचायत सचिव एवं ग्राम प्रधान द्वारा लाभार्थी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने हेतु निर्देशित किया गया है।
इस संदर्भ में बीडीओ खजनी रमेश कुमार शुक्ला ने बताया कि एफआईआर दर्ज कराने के लिए पत्र दिया गया है। यदि शीघ्र आवास का निर्माण नहीं कराया गया तो सरकारी धन के गबन के आरोपी लाभार्थियों को जेल जाना पड़ेगा।
Nov 28 2023, 19:48