भाजपा के मंडल अध्यक्ष समेत परिवार पर जानलेवा हमला
![]()
गोरखपुर। भारतीय जनता पार्टी गोरक्ष नगर मंडल के पूर्व मंडल अध्यक्ष रहे रोहित लाल शर्मा समेत उनके परिजनों पर मनबढ़ो ने प्राणघातक जानलेवा हमला किया। मनबढ़ो द्वारा की गई मारपीट में कई लोगों के सिर फट गए व हाथ टूट गए।
इसकी जानकारी पीड़ित ने स्थानीय थाने पर दी है। तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मनबढ़ो की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी कर रही है।
जानकारी के अनुसार गोरखनाथ थाना क्षेत्र के रसूलपुर निकट कैलेंडर मशीन निवासी घनश्याम शर्मा पुत्र स्वर्गीय राम रतन लाल शर्मा की सुपुत्री श्वेता शर्मा की शादी 24 नवंबर को अंधियारी बाग स्थित शहनाई मैरिज लॉन में हो रही थी।
शादी में बिना बुलाए निखिल उर्फ़ नितिन चौहान पुत्र अज्ञात पहुंच गया था और भोजन के दौरान उससे घराती से कुछ कहासुनी हो गयी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कर दिया था।
उसी दिन से खुन्नस खाएं निखिल उर्फ़ नितिन चौहान और उसके दोस्तों में आनंद शर्मा पुत्र वीरेंद्र शर्मा, अशोक चौहान पुत्र नंदलाल चौहान, संदीप चौहान, रितिक चौहान पुत्रगण सुरेश चौहान, राजेश चौहान पुत्र स्वर्गीय सरयू, अभिषेक चौहान, विवेक चौहान पुत्रगण वीरेंद्र चौहान, हर्ष चौहान पुत्र सुरेंद्र चौहान, अजय पासवान, राजकुमार पासवान पुत्र भोला पासवान, अर्शलान पुत्र अफजाल निवासीगण रसूलपुर कैलेंडर मशीन, गोरखनाथ, गोरखपुर आदि अज्ञात दर्जन भर लोगों ने भाजपा नेता रोहित लाल शर्मा पुत्र स्वर्गीय रामरतन लाल शर्मा निवासी रसूलपुर कैलेंडर मशीन गोरखनाथ गोरखपुर, के घर पर चढ़कर जाति सूचक शब्दों का प्रयोग एवं भद्दी भद्दी गालियां देने लगे।
विरोध एवं मना करने पर वह मारपीट करने लगे जिसमें भाजपा नेता समेत घनश्याम शर्मा पुत्र स्व राम रतन लाल शर्मा मालती शर्मा पत्नी रोहित लाल शर्मा रंजना शर्मा पत्नी रितेश शर्मा अंकित शर्मा पुत्र स्वर्गीय राजित निवासीगण रसूलपुर कैलेंडर मशीन गोरखनाथ गोरखपुर, के सिर फट गए व हाथ टूट गया।
इसके अलावा प्रियंका शर्मा पत्नी उपेंद्र शर्मा उपेंद्र शर्मा पत्नी ज्ञानेंद्र शर्मा निवासिनी मदरहवा सुबा बाजार खोराबार गोरखपुर के सिर भी फट गए।पीड़ितों की माने तो इसके बाद भी अभी अभिषेक चौहान पुत्र वीरेंद्र चौहान, रितिक चौहान पुत्र सुरेश चौहान निवासीगण रसूलपुर कैलेंडर मशीन गोरखनाथ गोरखपुर, जान मारने व घर जलाने की धमकी दे रहे हैं।
पीड़ितों का कहना है कि उक्त दबंग एवं मनबढ़ कभी भी उनके साथ कोई अप्रिय घटना कर सकते हैं। पीड़ितों ने न्याय एवं सुरक्षा की गुहार लगाई है। हालांकि पीड़ितों की तहरीर पर स्थानीय पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और उनकी गिरफ्तारी हेतु दबीस दी जा रही है।














Nov 28 2023, 19:42
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
18.9k