अमेठी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाया संविधान दिवस
अमेठी।अमेठी संसदीय क्षेत्र के पांचो विधानसभा में संविधान दिवस मनाया गया कार्यकर्ताओ ने संविधान दिवस के निर्माता भारत रत्न डॉ भीमराव अम्बेडकर को याद करते हुए देश के प्रति उनके योगदान को अहम बताया
इस दौरान कार्यक्रम में वक्ताओं ने अपने विचार संविधान दिवस पर अपने अपने विचार प्रकट किये।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आवाहन पर पहले से सुनिश्चित कार्यक्रम दलित गौरव चौपाल आज संविधान दिवस के दिन गौरीगंज विधानसभा के मुसाफिरखाना ब्लाक अंतर्गत मुबारक़ पुर गांव में नवनियुत प्रदेश सचिव फरहान वारसी / जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंघल व ब्लॉक प्रमुख सदाशिव यादव की अगुवाई मे हुआ।
तिलोई विधानसभा के कमई विराज गांव में जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंघल व धर्मराज बहेलिया की अगुवाई में सैकड़ो वरिष्ठ सामाजिक एवं समाज को नई दिशा की ओर दलितों की आवाज बुलंद करने वाले नेताओ ने कांग्रेस दलित गौरव चौपाल के माध्यम से संविधान दिवस मनाया।
जगदीशपुर विधानसभा के रानीगंज में दलित गौरव सवाद चौपाल के माध्यम से संविधान दिवस को नवनियुक्त प्रदेश महासचिव योगेंद्र मिश्र की अगुवाई में रामेश्वर पासी, राजकुमार पासी, सत नरायण पासी व वरिष्ठ कॉग्रेस नेता कामता मिश्र ने दलित गौरव संवाद कार्यक्रम की अध्यक्षता की व गुरुप्रसाद त्रिपाठी सलाउद्दीन,अकमल, सतीश सिंहने डॉ भीमराव पर प्रकाश डाला।
अमेठी विधानसभा में विधानसभा प्रभारी बीरेंद्र मिश्र की अगुवाई में खाझा (वरियार शाह )में सैकड़ो संभ्रांत दलित नेताओं की मौजूदगी में सम्पन्न हुआ।
सलोन के गांव खम्भरिया पूरे कुशल में सर्वेश सिंह व अर्जुन पासी की अगुवाई मे दलित गौरव संवाद चौपाल में डॉ, वकील,प्रधान, शिक्षक सहित दर्जनों दलित नेताओं ने अपने-अपने विचार व्यक्त क़र संविधान दिवस मनाया।
Nov 28 2023, 16:09