*सिंचाई के लिए लगाए गए पम्पसेट को चोरों ने दिनदहाड़े चुराया*
मीरजापुर। राजगढ़ थाना क्षेत्र के रामपुर 38 गांव की पोखरी में सिंचाई के लिए किसान द्वारा लगाया गया पंप सेट को सोमवार को दिनदहाड़े हौसला बुलंद कर चुरा ले गए।
थाना क्षेत्र के चौखड़ा गांव निवासी श्री प्रकाश अपने घर से लगभग 2 किलोमीटर दूर रामपुर 38 गांव में जंगल के समीप सिवान में टमाटर व सरसों की खेती किए हुए हैं। जिसकी सिंचाई करने के लिए पोखरी में पंपसेट लगाए हुए थे।
सोमवार की सुबह किसान श्री प्रकाश अपने घर भोजन करने के लिए गए थे।कि इसी दौरान अज्ञात चोरों ने सिंचाई के लिए लगाई गई पंपसेट पर हाथ साफ कर दिया। भोजन करने के बाद किसान जब खेत पर पहुंचा तो पंपसेट गायब देख उसके होश उड़ गए
।पम्पसेट चुराकर ले जाने वाले चोरों के पैरों की निसान देख किसान चोरी हुई पम्पसेट को खोजते हुए जंगल की तरफ गया,तो लगभग सौ मीटर दूर पम्पसेट एक झाड़ी में मिला।चोर पम्पसेट का कुछ छोटा पार्ट खोलकर उठा ले गए थे और पम्पसेट का भारी पार्ट रात में ले जाने के उद्देश्य से वही छुपा दिए थे।
इस संबंध में राजगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक विजय शंकर सिंह पटेल ने बताया कि चोरी की कोई भी तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
Nov 28 2023, 15:39