इनर व्हील क्लब चंदौसी सिटी स्टार द्वारा इको फ्रेंडली बैंच का निर्माण कराया गया

संभल।जनपद संभल की चंदौसी के गांधी पार्क में इनर व्हील क्लब चंदौसी सिटी स्टार द्वारा इको फ्रेंडली बैंच का निर्माण कराया गया।

जनपद संभल की चंदौसी में आज इनर व्हील क्लब चंदौसी सिटी स्टार के द्वारा गांधी पार्क में प्लास्टिक के वेस्ट से बनी इको ब्रिक्स के द्वारा एक बेंच का निर्माण कराया गया जिसका अनावरण नगर पालिकाअध्यक्षा लता वार्ष्णेय के कर कमल द्वारा किया गया ।

यह बेंच स्वच्छ भारत अभियान के तहत एक बड़ा कदम है जिसे क्लब मेंबर्स ने अपने घर के वेस्ट प्लास्टिक पैकेट को काटकर बोतल में भरा और उनसे इको ब्रिक्स बनाई जो ईट की भांति काम करती है और देखने मे बहुत सुंदर लगती है इस अवसर पर स्वाति अग्रवाल ,मनीला अग्रवाल ,रूपाली, शालिनी ,श्वेता ,उपमा, प्रियंका ,वंदना , चारु ,ममता आदि उपस्थित रहे।

*संभल की चंदौसी में युवा व्यापारियों ने श्रमिकों की सलामती के लिए प्रार्थना की*


संभल। आज अखिल भारतीय युवा उधोग व्यापार मंडल चन्दौसी के तत्वाधान में नगर अध्यक्ष अनुज वार्ष्णेय अन्नू के नेतृत्व में एक प्रार्थना सभा सीता रोड स्थित हनुमान मंदिर में आयोजित की गई।

जिसमें उत्तराखंड के सिलक्यारा सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों की सलामती के लिये ईश्वर से प्रार्थना की गई।नगर अध्यक्ष अनुज वार्ष्णेय अन्नू ने कहा कि आज पूरा देश सभी श्रमिकों की सलामती की प्रार्थना कर रहा है, सरकार को जल्द ही युद्ध स्तर पर बचाव कार्य करके उनके परिजन को राहत देनी चाहिए।

साथ ही सरकार को ऐसी दुर्घटना से बचने के लिये सख्त कदम भी उठाने चाहिए जिससे ऐसी घटना की पूर्णवर्ती कभी भी भविष्य में न होने पाए।

प्रार्थना के दौरान नगर महामंत्री शुभम अग्रवाल, डॉ० टीएस पाल, सभासद अमन कोरी,

तुषार क्रिस्टल, मयंक चिंकल, ग्रीश गुप्ता, लकी वार्ष्णेय, ऋतुपूर्ण आचार्य आदि मौजूद रहे।

लिटिल चैप्स प्रतियोगिता में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों को पुरस्कार देखकर Z.F.M मॉडर्न पब्लिक स्कूल में सम्मानित किया गया

संभल।टैलेंट सर्च प्रतियोगिता में चयनित किए गए एक दर्जन से अधिक छात्र-छात्रा को रविवार को पुरस्कृत किया गया। पुरस्कार पाकर छात्र-छात्रा के चेहरे खिल उठे, आप को बता दें जनपद संभल-में जीशान फातिमा मॉडर्न पब्लिक स्कूल में टीएमटी ट्रस्ट लखनऊ की ओर से सम्मान समारोह किया गया ।

जिसमें संस्था की ओर से पूर्व में हुई टैलेंट सर्च प्रतियोगिता के चयनितों को पुरस्कृत किया गया। इस दौरान संस्था के सचिव नजमुल हसन रिजवी ने कहा कि तालीमी शिक्षा से बड़ी कोई दौलत नहीं है। हमें इसे देने में कोई कमी नहीं करनी चाहिए। कार्यक्रम में निहाल रिजवी,(Rtd.Pcs.Officer) रिजवान रिजवी, मीसम हुसैन जैदी, मौलाना सरकार मेहंदी,आदि ने छात्र-छात्रा को आगे भी पूरी लगन के साथ पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया इस दौरान निहाल रिजवी(Rtd .Pcs.Officer) रिजवान रिजवी, मीसम हुसैन जैदी,नय्यर नाजीर, सविता यादव प्रिंसिपल ZFM मॉडर्न पब्लिक स्कूल,कासीर बाकरी, कृष्ण कुमार गुप्ता, गाज़ी अब्बास, जीशान हैदर, मौलाना मोहम्मद हैदर,अबू तालिब,मौलाना सरकार मेहंदी,मोहम्मद हैदर,अली हैदर, सिमीना ग्रेफी, प्रिंसिपल St. anthony school दुगवार,नईम हैदर,एवं छात्र-छात्राएं आदि उपस्थित रहे।

विश्व का महानतम ग्रंथ है हमारा संविधान:राखी शर्मा

संभल। चंदौसी-हमारा संविधान देश की शासन व्यवस्था का आधार और पथ प्रदर्शक होने के साथ ही दुनिया की सर्वाधिक आबादी की अभिलाषाओं और आकाक्षाओं का प्रतिनिधित्व करने के साथ ही देश की अनूठी सांस्कृतिक विविधिताओं को भी प्रतिबिम्बित करता है। अधिवक्ता परिषद ब्रज जिला इकाई संभल द्वारा आयोजित संविधान दिवस के अवसर पर अधिवक्ता ब्रज की प्रदेश महामंत्री राखी शर्मा ने भारतीय संविधान सर्वोत्तम बताया।

अधिवक्ता परिषद की जिला इकाई संभल द्वारा संविधान दिवस के अवसर पर चंदौसी बार एसोसिएशन के सभागार मे आयोजित कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि सिविल जज मयंक त्रिपाठी द्वारा कहा गया कि भारत गणराज्य को यह अद्वितीय दस्तावेज देने का मुख्य श्रेय डा. भीमराव अम्बेडकर को तो जाता ही है, जिसके लिए देश उनका ऋणी रहेगा। लेकिन इस महान उपलब्धि के पीछे कई हस्तियों का योगदान है। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्री सर्वेश शर्मा ने संविधान कि विशेषता हमारा संविधान देशवासियों की अभिलाषाओं को पूरा करने एवं समय के साथ कदमताल करने के लिए सबसे लचीला भी है।

कार्यक्रम मे समान नागरिक सहिंता नामक विषय पर वाद विवाद प्रीतियोगिता भी रखी गयी जिसमें कई महाविद्यालय के छात्रों ने हिस्सा लिया तथाउन्हें सम्मानित किया गया सभा मे पवन रस्तोगी,बार एसोसिएशन अध्यक्ष राजेश यादव सचिन गोयल, विष्णु शर्मा,श्री गोपाल शर्मा,प्रवीण गुप्ता,नागेंद्र सिंह राघव,सोनू कुमार गुप्ता,अखिलेश यादव,लवमोहनवार्ष्णेय,नीलम वार्ष्णेय, रजनी शर्मा,अमरीश अग्रवाल,योगेश शर्मा, व्यापारी नेता अरविन्द कुमार गुप्ता,शीनू गुप्ता,आदि उपस्थित रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता देवेंद्र वार्ष्णेय व संचालन सचिन गोयल ने किया।

संभल की चंदौसी के एसएम कॉलेज में टेबलेट व स्मार्टफोन का वितरण हुआ

संभल - जिले की चंदौसी में स्थित एसएम कॉलेज में आज सरकार की महत्वाकांक्षी स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत छात्र-छात्राओं को टेबलेट व स्मार्टफोन वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बदायूं सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता पहुंचे।छात्र-छात्राओं को टेबलेट व स्मार्टफोन वितरित करने के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों की स्किल्स बढ़ाने के लिए सरकार ने इस योजना का शुरुआत की है जिसका प्रयोग करके विद्यार्थी अपनी पढ़ाई में मदद ले सकते है और इसका लाभ उठा सकते हैं।

वृद्धाश्रम में बच्चों ने जाकर जाना उनका दुख दर्द, स्कूल संचालिका संगीता भार्गव ने वितरित की खाने की सामाग्री

संभल। ABC kidy school के बच्चों को वृद्धाश्रम का दौरा कराया गया। उद्देश्य बच्चों से बुजुर्गो के प्रति आवर और कर्तव्य आर को विकसित करना था। स्कूल संचालिका संगीता भार्गव ने स्कूल का निरीक्षण किया तथा सभी से बातचीत कर उनका दर्द जाना। तथा उनके दर्द का निवारण किया।

स्कूल की तरफ से ठंड आने के कारण वृद्धाश्रम के लोगों को हीटर व मनोरंजन के लिए कैरम, लुडो व खेन की सामग्री वितरित / की गयी। विद्यार्थियों ने वृद्धाश्रम जाकर बुजुर्गो को प्रसन्न रखने के लिए कैरम लूडो व विविध प्रकार के खेल भी खेले । इसी के साथ उन सब से आदरपूर्वक वात भी की।

वहाँ के बुजुर्गो ने भी बच्चों को शैक्षिक ज्ञान दिया। उन्होंने बताया कि हम सब मार्डन शिक्षा तो गृहका कर रहे है परंतु हम अपने सांस्कृतिक व नैतिक मूल्यों को कभी न भूले । तया शिक्षा के साथ खेलना भी जरूरी होता है। अन्त में स्कूल की तरफ से बुजुर्गो को भोजन तथा खाने की सामग्री वितरित की गयी। इस दौरे में नेहा, अर्शी, सोनल आदि सदन शिक्षिकाओ का सहयोग रहा।

*अयोध्या में मुख्यमंत्री के रिजर्व पुलिस लाइन्स अयोध्या कार्यक्रम के अवसर पर यातायात डायवर्जन/प्रतिबन्ध लागू*

अयोध्या।अयोध्या में आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन के मद्देनजर रूट परिवर्तन रहेगा । इस अवसर पर 

1. पुष्पराज चौराहे से फतेहगंज व मकबरा की ओर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।

2. जीआईसी ओवर बिज तिराहा से पुष्पराज की ओर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा ।

3. पुलिस लाइन तिराहा से पुष्पराज चौराहा की तरफ सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेगे। 

4. रिकाबगंज जीआइसी ओवर ब्रिज की तरफ सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।

5. मकबरा तिराहा से जीआईसी की तरफ आने वाले सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा।

6. पुराना भाजपा कार्यलय से जेल के पीछे आने वाले वाहनों का प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा।

पार्किग स्थल

1. जीआईसी जेल के पीछे व जीजीआईसी स्कूल का खाली मैदान ।

2. बहू बेगम मकबरा का खाली मैदान।

3. पशु चिकित्सालय परिसर का खाली मैदान ।

4. सदर तहसील के बगल स्काउट गाइड का खाली मैदान ।

अयोध्या धाम में यातायात डायवर्जन दिनांक 24.11.2022 को समय समयः 08.00 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक लागू रहेगा।

1. अयोध्या शहर की तरफ से अयोध्या धाम आने वाले कामर्शियल वाहन/आटो विकम वाहनों का उदया होटल से प्रवेश पूर्णतः वर्जित रहेगा व महोबरा चौराहा, आशिफ बाग चौराहा, से रामघाट चौराहा, तक ही जायेगें उसी रास्ते अयोध्या शहर ही तरफ जायेगें।

2. गोण्डा की तरफ से आने वाले सभी प्रकार के वाहनो को लकडमंडी से हाई-वे लोलपुर बस्ती की तरफ डायवर्ट किया जायेगा ।

3. वाह्य जनपदो से आने वाले सभी प्रकार के वाहन साकेत पेट्रोल पम्प बैरियर तक ही आयेंगे। 

4.रामघाट चौराहा से अयोध्या शहर की तरफ जाने वाले आटो/विक्रम, आशिफबाग, महोबरा चौराहा, गुप्ता होटल से जायेगें।

5. साकेत पेट्रोल पम्प बैरियर से नयाघाट की तरफ सभी प्रकार के वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगें।

6. दीनबन्धु अस्पताल से छोटी छावनी की तरफ सभी प्रकार के वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगें।

7. रामघाट चौराहे से हनुमानगढी एवं दीनबन्धु अस्पताल की तरफ सभी प्रकार के वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगें।

8. पोस्ट आफिस तिराहे से हनुमानगढ़ी/नयाघाट की तरफ सभी प्रकार के वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगें।

9. टेढ़ी बाजार से श्रीराम अस्पताल की तरफ सभी प्रकार के वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगें। 

10. छोटी छावनी से प्रमोद वन तिराहा की तरफ सभी प्रकार के वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगें।

*अयोध्या में आज होगा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आगमन*

अयोध्या।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का अयोध्या दौरा आज,लगभग 3 घंटे अयोध्या में रहेंगे ।सीएम, सुबह 10:20 पर पहुंचेंगे अयोध्या पुलिस लाइन, अयोध्या पुलिस लाइन में उतरेगा ।

मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर, 10:25 पर कंपोजिट विद्यालय पुलिस लाइन में हॉट कुक्ड मील योजना का करेंगे शुभारंभ, 11:20 पर कंपोजिट विद्यालय से पहुंचेंगे ।पुलिस लाइन हेलीपैड ,पुलिस लाइन हेलीपैड से 11:40 पर पहुंचेंगे राम कथा पार्क हैलीपैड, 11:45 पर हनुमानगढ़ी का करेंगे दर्शन, 12:00 बजे पहुंचेंगे ।

रामलला के दरबार, करेंगे राम लला की आरती, निर्माणाधीन मंदिर का करेंगे अवलोकन, 12:20 पर बड़ा भक्त मंदिर में आयोजित धार्मिक अनुष्ठान में लेंगे भाग, 1:00 बजे बड़ा भक्तमाल से मुख्यमंत्री लखनऊ के लिए होंगे रवाना, आगे का कार्यक्रम मुख्यमंत्री के सुविधा पर रहेगा आरक्षित।

*संभल के जुनावई थाना क्षेत्र में मुठभेड़ में 15000 रुपए का इनामी वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, दो फरार*

 संभल। जिले के जुनावई थाना क्षेत्र में पुलिस को एक बाइक पर तीन युवक आते हुए दिखाई दिए।जिन्हें रोकने की कोशिश की गई तो उन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी ।

जिसके जवाब में पुलिस टीम द्वारा की गई फायरिंग में एक अभियुक्त असद पैर में गोली लगने से हो गया जोकि संभल थाना क्षेत्र का निवासी हैं जबकि चंदौसी कोतवाली से 15000 का इनामी व वांछित अभियुक्त है को गिरफ्तार किया गया है जबकि उसके दो साथी मौके से भागने में कामयाब रहे।

मुठभेड़ की जानकारी मिलते ही घटना स्थल पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक श्रीशचंद ने जानकारी देते हुए बताया कि गौकश अपराधियों को पकड़ने के लिए चलाए जा रहे बैरियर के दौरान पुलिस को एक बाइक पर तीन युवक आते हुए दिखाई दिए जिन्होंने रुकने का इशारा करने पर पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी।

 जिसके जवाब में पुलिस टीम द्वारा की फायरिंग में संभल थाना क्षेत्र निवासी व चंदौसी कोतवाली से 15000 का इनामी व वांछित अभियुक्त असद पैर में गोली लगने से घायल हो गया जबकि उसके दो साथी मौके से भागने में कामयाब रहे जिनकी तलाश के लिए काम्बिंग जारी है।

चंदौसी में स्थित एसएम इंटर कॉलेज में जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का हुआ आयोजन

सम्भल । छात्रों की विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ाने के उद्देश्य से जनपद संभल की चंदौसी में स्थित एसएम इंटर कॉलेज में आज एक विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन जिलाधिकारी मनीष बंसल ने किया।

इस दौरान उन्होंने वहां पर छात्रों के द्वारा बनाए गए विभिन्न मॉडल भी देखें तथा मॉडल के विषय में छात्रों से जानकारी भी प्राप्त की इस दौरान डीएम के साथ जिला विद्यालय निरीक्षक वेदराम भी मौजूद रहे। इसके विषय में मीडिया को जानकारी देते हुए जिलाधिकारी ने बताया कि यहां पर एक विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है।

जिसमें यहां के छात्रों ने विभिन्न मॉडल बनाकर अपनी प्रतिभा को दिखाया है,साथ ही कुछ बच्चों ने अपने आसपास की समस्याओं का सॉल्यूशन निकालने की कोशिश की है साथ ही बच्चों की मॉडल बनाने में मदद करने वाले शिक्षकों को भी धन्यवाद दिया।