साहिबगंज एसपी नौशाद आलम हाजिर हुए ईडी ऑफिस, आज ईडी करेगी पूछताछ
रांची : साहिबगंज के एसपी नौशाद आलम आज पहुंचे है प्रवर्तन निदेशालय। बता दें कि इससे पहले बीते 22 नवंबर को ईडी ने एसपी नौशाद आलम को पूछताछ के लिए उपस्थित होने को कहा था। लेकिन एसपी नौशाद आलम के द्वारा ईडी को पत्र भेज कर उपस्थित होने के लिए दूसरी तारीख की मांग की थी। जिसके बाद ईडी ने दूसरा समन भेजकर 28 नवंबर को नौशाद आलम को उपस्थित होने को कहा था।
साहिबगंज के एसपी नौशाद आलम पर अवैध खनन के मामले में गवाहों को प्रभावित करने के आरोप मे प्रवर्तन निदेशालय के द्वारा समन जारी किया गया था। नौशाद ईडी दफ्तर जाने से पूर्व नौशाद आलम झारखंड पुलिस मुख्यालय गये और अधिकारियों को पूरे मामले की जानकारी दी और अपने साथ ले गये डॉक्यूमेंट भी उन्होंने अधिकारियों को दिखाये।
जानकारी के अनुसार नौशाद आलम ने ईडी के गवाह रहे विजय हांसदा मामले में अपनी कोई भी गलत भूमिका होने से इनकार किया है। पुलिस मुख्यालय को नौशाद आलम के द्वारा यह बताया गया है कि साहिबगंज पुलिस ने विजय हांसदा को कोर्ट के निर्देश के बाद बॉडीगार्ड उपलब्ध करवाया था। जब नौशाद आलम ने साहिबगंज एसपी का पदभार ग्रहण किया, उसके बाद विजय हांसदा ने सुप्रीम कोर्ट में एक केस के सिलसिले बॉडीगार्ड के साथ दिल्ली जाने को लेकर आवेदन दिया था।
Nov 28 2023, 12:38