*लापता किशोरी का बाग में मिला शव,हत्या की आशंका*


नसीराबाद ,रायबरेली रविवार की शाम से लापता किशोरी का शव सोमवार की सुबह गांव के बाहर आम के बाग में पेड़ के नीचे मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर एसपी, एएसपी,सीओ सलोन व नसीराबाद थाना प्रभारी ग्राम पूरे खारिन मजरे कांटा पहुंचे और तहकीकात की।

नसीराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम पूरे खारिन में रविवार की शाम 14 वर्षीय कविता पुत्री छोटे लाल घर से किसी काम से निकली थी जब वह रात में भी घर नहीं लौटी तो सवेरे उसके पिता उसे ढूंढने कई रिश्तेदारों के यहां गए।

सोमवार को कविता का शव गांव के लाल मोहम्मद के बाग में आम के पेड़ के नीचे मिला। घटना की सूचना मिलते ही एसपी आलोक प्रियदर्शी, एएसपी नवीन कुमार सिंह, सीओ सलोन वंदना सिंह व फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंची।

फॉरेंसिक टीम ने जांच के लिए कुछ साक्ष्य भी लिए। ग्रामीणों ने बताया कि मृतका कविता कंपोजिट विद्यालय कांता में कक्षा 8 की छात्रा थी और 6 भाई बहनों में सबसे छोटी थी। बहन की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत से भाई इन्द्रराज, अमरजीत, सुरजीत, बहन पूनम ,सविता मां इंद्र कला सदमे में हैं।

मामले में थाना प्रभारी राम लखन पटेल का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

*संदिग्ध परिस्थितियों में अधेड़ का मिला शव*

जगतपुर,रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र के गौरा उबरनी में संदिग्ध परिस्थितियों में एक बाग में अधेड़ का शव पाया गया है। शव की शिनाक्त राजघाट चौकी के अंतर्गत रहने वाले एक अधेड़ के रूप में हुई।

जगतपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत रविवार के शाम लगभग 5:30 बजे गौरा उबरनी गांव के पास एक बाग में एक अधेड़ का शव खून से लथपथ पडा था। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

इसके बाद पुलिस ने शव की शिनाक्त करने में जुट गई और जिसकी पहचान राजघाट चौकी के अंतर्गत दरीबा के रहने वाले जितेंद्र कुमार पुत्र शिव शंकर उम्र 40 वर्ष के रूप में हुई परिजनो ने शव की पहचान की।

परिजनों की माने तो जितेंद्र शनिवार की शाम बाइक लेकर घर से निकला था। और कल वापस न आने पर परिजनों ने राजघाट चौकी में गुमशुदगी दर्ज कराई तथा सोमवार को सुबह राजघाट चौकी के दरोगा द्वारा मृतक की फोटो दिखाई गई जिसकी पहचान उसके परिजनों ने की जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम कराया गया।

खबर लिखे जाने तक अभी तक मृतक के परिजनों ने जगतपुर कोतवाली में कोई तहरीर नहीं दी है। जबकि मृतक युवक की बाइक लापता है। परिजनों को माने तो भारतगंज के एक यादव के साथ उसे बाइक पर देखा गया था।

लेकिन उसका भी कुछ पता नहीं है। जगतपुर थानेदार बबीता पटेल ने बताया है कि उसकी गुमशुदगी राजघाट चौकी में दर्ज है। आगे की कार्यवाही वहीं से की जाएगी।

*अज्ञात अधेड़ का बाग में मिला शव मचा हड़कंप*

जगतपुर, रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र के उबरनी गंग नहर के निकट एक बाग में एक अधेड़ का शव मिलने से हड़कंप मच गया है।शव पर चोट के निशान हैं। लोगों का कहना है हत्या कर शव को फेका गया है। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है।

रविवार को जगतपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत उबरनी के गंग नहर के निकट रामखेलावन की बाग में एक 45 वर्ष अज्ञात अधेड़ का शव बाग में पड़ा दिखाई दिया ग्रामीणों ने इसकी सूचना ग्राम प्रधान महेंद्र बहादुर को दी ग्राम प्रधान ने पुलिस को सूचना दी।

मौके पर पहुंची पुलिस अज्ञात शव के शिनाक्त में जुटी लेकिन अभी तक अधेड़ के शव की शिनाक्त नहीं हो पायी। जब इस बाबात थानेदार बबीता पटेल से बात की गई तो उन्होंने बताया है कि अज्ञात अधेड़ का शव मिला है।शव का पंचनामा कराया जा रहा है। शव की शिनाक्त करने की प्रयास किए जा रहे हैं लेकिन अभी तक कोई पहचान नहीं हो पाई।

पूजन आरती के साथ शुरू हुआ कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर्व

 देवेश वर्मा

डलमऊ,रायबरेली।पतित पावनी मां गंगा के पावन तट पर ऐतिहासिक पौराणिक धर्मनगरी डलमऊ में लंबी तैयारियों के बाद विशाल कार्तिक पूर्णिमा का स्नान पर्व शुर हो गया है। डलमऊ के वीआईपी घाट स्थित आरती स्थल पर विधिवत पूजन के साथ राजकीय डलमऊ मेले की शुरुआत हो गयी है। 

डलमऊ में उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने जिलाधिकारी हर्षिता माथुर, पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी के साथ पूजन कर डलमऊ प्रांतीय कार्तिक मेला एवं डलमऊ महोत्सव तथा प्रदर्शनी की शुरुआत की। वीआईपी घाट पर विधि विधान और मंत्र उच्चारण के साथ गंगा पूजा और गंगा आरती के साथ कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान पर्व का आगाज किया गया और कार्यक्रम के दौरान गंगा तट के किनारे मौजूद क्षेत्रीय लोगों के साथ मौके पर मौजूद श्रद्धालुओं ने आतिशबाजी का लुप्त उठाया। 

मेला शुभारंभ कार्यक्रम में उपस्थित स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह के साथ जिलाधिकारी हर्षिता माथुर और पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी के साथ अधिकारियों का माल्यार्पण कर स्वागत भी किया गया।

चेयरमैन व ईओ के नेतृत्व में टीम नगर पंचायत ने झोंकी ताकत पौराणिक डलमऊ मेले को भव्य बनाने के लिए चैयरमैन बृजेश दत्त गौड़ व ईओ आरती श्रीवास्तव के नेतृत्व में डलमऊ नगर पंचायत की टीम ने पूरी ताकत झोंक रखी है। चेयरमैन प्रतिनिधि शुभम गौड़ ने बताया कि कई कर्मचारी महीनों से मेले की तैयारी में जुटे हुए हैं।

 वहीं विगत एक सप्ताह से निरंतर कार्य मे लगकर पूरी नगर पंचायत की टीम डलमऊ मेले को भव्य बनाने में जुटी है, नगर पंचायत के लिपिक सोहराब अली अपनी टीम के साथ कैम्प कार्यालय में।लगातार मौजूद हैं वहीं नगर पंचायत की पूरी टीम श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए ततपर है।

हवन पूजन के साथ डलमऊ महोत्सव व प्रदर्शनी का हुआ शुभारम्भ नगर पंचायत डलमऊ द्वारा प्रदर्शनी परिसर में पूजा पाठ के साथ हवन पूजन का कार्यक्रम आयोजित करते हुए डलमऊ महोत्सव और प्रदर्शनी का शुभारंभ किया गया और प्रदर्शनी में विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई स्टॉल का जिला अधिकारी हर्षिता माथुर के साथ राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने अवलोकन किया। 

इस मौके पर अपर जिला अधिकारी प्रशासन प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व पूजा मिश्रा, मुख्य विकास अधिकारी पूजा यादव, उपजिलाधिकारी डलमऊ अभिषेक वर्मा, तहसीलदार डलमऊ ध्रुव नारायण यादव, नायब तहसीलदार शिवम सिंह राठौर, क्षेत्राधिकारी डलमऊ अरुण कुमार नौहवार, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत आरती श्रीवास्तव, नगर पंचायत अध्यक्ष बृजेश दत्त गौड़, डलमऊ बड़ा मठ के महामंडलेश्वर स्वामी देवेन्द्रानंद गिरि जी महाराज, स्वामी दिव्यानन्द गिरी, स्वामी रामचैतन्य आदि के साथ हजारों की संख्या में क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।

मिट्टी से कर दी डामर रोड की पैचिंग, श्रद्धालुओं की सुरक्षा से खिलवाड़

रायबरेली- ऐतिहासिक पौराणिक राजकीय डलमऊ मेला आज से शुरू हो गया है। प्रतिवर्षों कि भांति इस वर्ष भी डलमऊ में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर भव्य मेले का आयोजन हो रहा है। डलमऊ में प्रतिवर्ष मेले में लाखों श्रद्धालु स्नान करने आते हैं। जिसके लिए लगातार डीएम ने बैठक व निरीक्षण करके खुद कमान संभाली।

एडीएम लगातार मेले की तैयारियां कराते रहे मगर डलमऊ फतेहपुर मार्ग से निकलकर सुरजीपुर मोड़ को जाने वाले सम्पर्क मार्ग में बड़ी गिट्टिया डालकर गढ्ढो को भरने का प्रयास किया गया। हद तो तब हो गयी जब मंडी समिति के अधिकारियों ने रोड में गिट्टी के ऊपर मिट्टी डालकर जेसीबी से समतल कराया और रोलर से मिट्टी दाबकर पैचिंग कर दी, स्थानीय राहगीर व निकलने वाला हर व्यक्ति विभाग के इस रोड बनाने के नए तरीके को देखकर हैरान था।

इसी रोड से लाखों की संख्या में स्नान करने श्रद्धालुओं को जाना है, गिट्टी के ऊपर की मिट्टी कितनी देर तक रूक पाएगी इसका अंदाजा उसको देखकर ही लगाया जा सकता है। फिलहाल मिट्टी से रोड पैचिंग करवाकर मंडी समिति विभाग ने जिला प्रशासन की जमकर किरकिरी कराई है।

कार्तिक मेले में ट्रैक्टर-ट्रॉली सहित अन्य माल वाहक वाहनों से न आये श्रद्धालु,लगी पाबंदी

रायबरेली।गोकना और डलमऊ गंगा तट पर लगने वाले कार्तिक पूर्णिमा मेला के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा के दृष्टिगत जिला प्रशासन ने माल वाहक वाहनों तथा ट्रैक्टर-ट्रॉली, पिक-अप लोडर, डाला, डम्पर आदि से सवारी ढोने पर पूर्णतया प्रतिबंध लगाने का निर्देश पुलिस ने निर्गत किया है।

जनपदवासियों और मेले में आने वाले दूर-दराज के श्रद्धालुओं से पुलिस ने अपील की है कि ट्रैक्टर-ट्रॉली, पिक-अप लोडर, डाला, डम्पर आदि से यात्रा न करें। ट्रैक्टर-ट्राली मे यात्रा करना खतरनाक है। अत: स्वयं अथवा मेले में आए दूसरे श्रद्धालु की जान जोखिम में न डालें।

पुलिस की मीडिया सेल द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि मेले में आग्नेयाश्त्र, ज्वलनशील पदार्थ, हथियार आदि लेकर आवागमन पूर्ण रुप से प्रतिबंधित रहेगा। यह निर्देश तत्काल प्रभाव से लागू होंगे तथा मेले के सकुशल सम्पन्न होने तक लागू रहेंगे। उक्त निर्देश अथवा निर्देश के किसी अंश का उल्लंघन करना भारतीय दण्ड विधान की धारा-188 के अन्तर्गत दण्डनीय अपराध है।

यदि कोई व्यक्ति उक्त निर्देश का उल्लंघन करता हुआ पाया जाएगा तो उसके विरुद्ध विधि-अनुकूल दंडात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी और यदि कोई माल वाहक वाहन पर सवारी ढोता पाया जायेगा तो प्रथम अपराध पर 10 हजार रुपये का शमन शुल्क तथा द्वितीय अथवा अनुवर्ती अपराध की दशा में 10 हजार रुपये का शमन शुल्क अधिरोपित किया जायेगा।

बंद सिनेमा घरों पर अब बनाए जा सकेंगे कांप्लेक्स,जिले के सिनेमाघरों की जमीन का हो सकेगा उपयोग

रायबरेली। अब बंद सिनेमा घरों कांप्लेक्स बनाए जा सकते हैं। इसके लिए राज्य कर विभाग की एनओसी लेना होगा और तय भू-उपयोग पर निर्माण की अनुमति मिलेगी। आवास विभाग ने सिनेमा हाल मालिकों को बड़ी राहत दी है। 

शहर एक ही सिनेमाघर मिलन संचालित हो रहा है बाकी दो सिनेमाघर मनिका और कैपिटल बंद पड़े हैं। उनका इस्तेमाल न के बराबर हो रहा है।

मनिका सहित कई सिनेमाघर शहर में प्राइम लोकेशन पर हैं। अब इन्हे 

बिजनेस काम्प्लेक्स, पार्किंग या अन्य इस्तेमाल से राहत मिलेगी। जिले में ऊंचाहार,बछरावा,लालगंज आदि कस्बों में भी ये सिनेमाघर हैं जो बंद पड़े हैं। जिनके मालिक अपने हिसाब से इनका उपयोग कर रहे है। अब शासन के इस फैसले से इन लोगों को काफी राहत मिलेगी। 

 जबकि कुछ बंद सिनेमा घरों ने इसके इतर उत्सव लान आदि बना लिया है अभी इसकी अनुमति भी नही ली है। इस फैसले से उन सभी को भी राहत मिलेगी और उसपर वह निर्माण कर सकेंगे।ऊंचाहार नगर का सिनेमाघर पिछले पंद्रह सालों से बंद है। जिससे सिनेमाघर मालिक का करोड़ों रुपए फंस कर रह गया है।  

 वहीं बंद रहने से इसका मेंटीनेंस भी नहीं हो पाता है। क्योंकि इससे कमाई की कौन कहे, लागत भी फंसी हुई है। सलोन निवासी अशोक कुमार मौर्य ने लाखों की लागत से नगर में विशाल सिनेमाघर बनवाया था। लेकिन कुछ वर्षों तक सिनेमाघर ठीकठाक चला। लेकिन टेलीविजन की चकाचौंध में सिनेमाहॉल पर ग्रहण लगना शुरू हुआ। 

आखिरकार कुछ वर्षों चलने के बाद इस सिनेमाघर में ताला लग गया। सिनेमाघर के तत्कालीन मैनेजर तारकेश्वर मिश्रा ने बताया कि वर्ष 1990 में इसका संचालन शुरू हुआ। लेकिन धीरे धीरे दर्शकों की संख्या घटने लगी और वर्ष 2008 सिनेमाहॉल को बंद करना पड़ा। करीब पंद्रह वर्षों से बंद रहने के चलते इसका मेंटीनेंस भी नहीं हो पा रहा है। उन्होंने बताया कि सरकार इसकी भूमि उपयोग बदलने की अनुमति देती है तो इसे काम्प्लेक्स या मैरिज लॉन में बदलाव कर आर्थिक भरपाई की जा सकती है।

क्या बोले जिम्मेदार

जिला कर एवं मनोरंजन अधिकारी अभिषेक तिवारी ने बताया की जिले के सिनेमाघर एक ही संचालित है बाकी लगभग बंद ही है। अभी तक उन्हें कोई इस तरह के कांप्लेक्स बनाने का कोई प्रपोजल नही मिला है।

क्या बोले सिनेमाघर संचालक

मिलन सिनेमा के मालिक आशीष मिश्रा ने बताया की उनका सिनेमा हॉल अभी संचालित है ठीक ठाक लोग आ जाते हैं अभी उनका उसे बंद करने या कांप्लेक्स बनाने का कोई विचार नहीं है।

कार्तिक पूर्णिमा के मेले में चाक-चौबंद होगी सुरक्षा व्यवस्था

रायबरेली।जनपद के दो प्रमुख गंगा घाटों डलमऊ और गोकना में होने वाले कार्तिक पूर्णिमा स्नान व चार दिवसीय मेले को लेकर जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। इन दोनों मेलों में करीब दस लाख लोगों के जुटने की उम्मीद है। 

अपर जिला अधिकारी प्रशासन प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी ने बताया है कि डलमऊ कार्तिक पूर्णिमा मेला का मुख्य स्नान 27 नवंबर को मनाया जाएगा। 26 नवंबर को सायंकाल में गंगा आरती का आयोजन होना है। 

मेले में श्रद्धालुओं का आगमन 26 नवंबर से ही प्रारंभ हो जाएगा। मेला/गंगा स्नान 26 नवंबर की मध्य रात्रि से शुरू होकर मुख्य मेला गंगा स्नान 27 नवंबर को होगा। मेला 28 नवंबर तक चलेगा। इसी तरह गोकना गंगा घाट पर भी आयोजन होगा। इस पर्व में गंगा स्नान के श्रद्धालुओं की भारी भीड़ होती है। 

पर्व में जनपद तथा अन्य जनपदों से काफी संख्या में लोग गंगा स्नान,पूजा-अर्चना के लिए यहां आते हैं और रात्रि में विश्राम करते हैं। मेला मुराई बाग से डलमऊ गंगा घाट तक तीन से चार किमी क्षेत्र में रहता है। जिसमें लगभग तीन से चार लाख श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए आते हैं।

प्रत्येक घाट पर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए मेले वाले दिन 26नवंबर शाम 5 बजे से 27 नवम्बर सुबह 5 बजे तक के लिए जोनल मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। जिनमें से जोन 1 के लिए ओमकार राणा, जिला विद्यालय निरीक्षक,जोन 2 के लिए नवीन सिंह, जिला पंचायती राज अधिकारी, जोन 3 के लिए अखिलेश पांडे, जिला कृषि अधिकारी को जोनल मजिस्ट्रेट बनाया गया है।

इसी प्रकार 27 नवंबर को प्रातः 5:00 बजे से गंगा स्नान/मेला समाप्ति तक के लिए जोन 1 के लिए नवीन शुक्ला, उप जिलाधिकारी न्यायिक सदर, जोन 2 के लिए सर्वेश यादव, उप जिलाधिकारी न्यायिक, ऊंचाहार, जोन 3 के लिए अभिनव पाठक, अतिरिक्त जिला अधिकारी को जोनल मजिस्ट्रेट बनाया गया है।

अस्थाई मेला कंट्रोल रूम स्थापित

कार्तिक पूर्णिमा स्नान व मेले को लेकर जिला स्तर पर कलेक्ट्रेट स्थित कोविड एकीकृत कंट्रोल रूम में अस्थाई रूप से कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। जिसका मोबाइल नंबर 9454418979 है, जो दिनांक 26 नवंबर से शाम 7 से प्रारंभ होकर 27 नवंबर शाम 7 बजे तक स्नान समाप्ति तक क्रियाशील रहेगा। कंट्रोल रूम में शरद कुमार त्रिपाठी,जिला कार्यक्रम अधिकारी को (मो08299710695) नोडल अधिकारी बनाया गया है तथा मेडीलाल, चकबंदी अधिकारी, सलोन(मो09450052722) को प्रभारी कंट्रोल रूम बनाया गया है। राकेश कुमार, चकबंदीकर्ता (मो09838531278), अनिल कुमार, लेखपाल चकबंदी विभाग (मो09838988062) को कंट्रोल रूम सहायक बनाया गया है।

लक्ष्यों को समय से हासिल करना ऊंचाहार परियोजना की कार्य संस्कृति : उज्ज्वल कांति भट्टाचार्य

ऊंचाहार।एनटीपीसी में निर्धारित समयावधि में लक्ष्यों को हासिल करना ऊंचाहार परियोजना की संस्कृति में समाहित है। एनटीपीसी ऊंचाहार ने कार्य-निष्पादन, विद्युत उत्पादन तथा प्रोजेक्ट निर्माण के सभी मानकों का अनुपालन करते हुए जिस तरह का परिणाम दिया है उससे एनटीपीसी के शीर्ष प्रबंधन की इस आशा को बल मिला है कि देश की ऊर्जा आवश्यकता को पूरा करने में देश की अग्रणी विद्युत संस्था एनटीपीसी अपने उद्देश्यों और सरकार की अपेक्षाओं पर खरा उतरते हुए पूरी क्षमता के साथ आगे बढ़ रही है।

उक्त विचार एनटीपीसी के निदेशक (परियोजनाएं) उज्ज्वल कांति भट्टाचार्य ने ऊंचाहार परियोजना में अपने भ्रमण के दौरान व्यक्त किए। श्री भट्टाचार्य ने एनटीपीसी ऊंचाहार का दौरा किया और इस दौरान उन्होंने परियोजना के चतुर्थ चरण विस्तार क्षेत्र में नवस्थापित वैगन टिपलर परिसर का उद्घाटन किया।परियोजना का भ्रमण करते हुए निदेशक ने एफजीडी कार्यप्रणाली का अवलोकन किया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए। श्री भट्टाचार्य ने विद्युत ग्रह के भ्रमण के पश्चात् वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।

इस बैठक में प्लांट की गतिविधियों तथा भावी योजनाओं पर वरिष्ठ अधिकारियों ने एक-दूसरे के साथ अपने-अपने विचार साझा किए। समीक्षा बैठक शुरू होने के पहले परियोजना प्रमुख मनदीप सिंह छाबड़ा ने निदेशक (परियोजनाएं) श्री भट्टाचार्य का अभिनंदन किया और अन्य महाप्रबंधकों की उपस्थिति में ऊंचाहार परियोजना की प्रगति में श्री भट्टाचार्य द्वारा समय-समय पर मिले सहयोग एवं मार्गदर्शन के लिए उनके प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की। महाप्रबंधक (परियोजना) स्वप्न कुमार मण्डल ने प्रोजेक्ट निर्माण की गतिविधियों से सभी को अवगत कराया।

अपनी यात्रा के दौरान श्री भट्टाचार्य ने वृक्षारोपण किया तथा यूनियन व एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ शिष्टाचार मुलाकात की। इस अवसर पर महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) आलोक कुमार त्रिपाठी, महाप्रबंधक (ईंधन प्रबंधन) के डी यादव, महाप्रबंधक (आॅप्रेशन) राजेश कुमार व सभी विभागाध्यक्ष एवं निर्माण कार्य से जुड़ी कंपनियों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

प्रेमी ने प्रेमिका के घर जाकर खुद को लगाई आग

ऊंचाहार-रायबरेली।कोतवाली क्षेत्र में प्रेमिका व युवक के परिजनों द्वारा शादी से इंकार करने से आहत युवक ने प्रेमिका के घर के पास ही पेट्रोल डालकर खुद को आग के हवाले कर दिया, युवक को जलता देख ग्रामीणों ने आग बुझाकर उसे एम्बुलेंस की मदद से सीएचसी भिजवाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है, पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

हरदोई जिले के कासिमपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सरेहरी छत्ता खेड़ा निवासी धीरज कुमार की 6 वर्ष पूर्व क्षेत्र के छतौना मरियानी गाँव निवासी एक युवती से रांग नम्बर के जरिये बातचीत शुरू हो गई, जिसके बाद दोनों में बातों के बीच प्यार उमड़ आया ,और दोंनो के परिजनों को भी मामले की जानकारी हो गई, इसी दौरान युवक व युवती ने एक दूसरे को अपना बनाने का फैसला भी कर लिया, लेकिन बताते हैं कि दोनों के परिजनों ने कुछ दिन पूर्व शादी से इंकार कर दिया और युवती से उसकी बातचीत भी बन्द हो गई।

बुधवार को इसी बात से आहत धीरज युवती के गांव छतौना मरियानी पहुंचा और उसके घर के पास ही खुद को पेट्रोल डालकर आग लगा ली, युवक को जलता देख ग्रामीणों ने आनन फानन आग बुझाकर उसे एम्बुलेंस की मदद से रोहनियां सीएचसी भिजवाया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

सीएचसी अधीक्षक डॉ अनवर ने बताया कि आग से झुलसने के बाद युवक को सीएचसी लाया गया था जो 35 फीसदी झुलसा था, प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।कोतवाल आदर्श कुमार सिंह ने बताया कि परिजनों द्वारा शादी से मना करने पर युवक ने आहत होकर खुद को आग लगा लिया है, जिसका जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है, तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जायेगी।